Monday, February 3, 2020

एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोंस का इस्तेमाल कर गूगल को भटकाया, खाली रास्ते पर भारी जाम दिखाया February 03, 2020 at 03:32AM

बर्लिन (जर्मनी). आमतौर पर गूगल मैप का इस्तेमाल हम शहर के व्यस्तम सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति पता करने के लिए करते हैं। इस पर विश्वास कर अपना प्लान भी बना लेते हैं, लेकिन क्या वाकई तकनीक फूलप्रूफ होती है। इसका जवाब शायद न है। जर्मनी के आर्टिस्ट सिमोन वेकर्ट ने बर्लिन की सड़कों पर वर्चुअल ट्रैफिक जाम क्रिएट कर गूगल मैपको बेवकूफ बना दिया।सिमन ने यूट्यूब पर एक वीडियो डालकर बताया कि उसने कैसे गूगल मैप्स को ऐसा करने के लिए मजबूर किया।

सिमोन ने इसके लिए 99 स्मार्टफोन्स की मदद ली। यानी बर्लिन की जिस सड़क पर वह चल रहा था, वहां ट्रैफिक नहीं था, वहां भी इस व्यक्ति ने रेड सिग्नल दिखा दिया। इसके लिए न तो उसने कोई सॉफ्टवेयर यूज किया और न ही ट्रैफिक या गूगल का कोई अकाउंट हैक किया। वीडियो के मुताबिक, उसने सभी फोन को एक कार्ट में रखा। उन सड़कों से गुजरने लगा जहां ट्रैफिक न के बराबर था। उसने इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल मैप को ऑन रखा और अलग-अलग रास्तों से गुजरने लगा। इस दौरान गूगल मैप पर ट्रैफिक की स्थिति बदलती गई और मैप ग्रीन से रेड होता गया।

गूगल भ्रमित कैसे हुआ?
दरअसल, गूगल मैप किसी भी जगह के ट्रैफिक की स्थिति दिखाने के लिए उस इलाके में मौजूद स्मार्टफोन्स की लोकेशन का यूज करता है। साथ ही यह अन्य स्मार्टफोन के डेटा का भी उपयोग करता है। फिर रफ्तार, लोकेशन और अन्य क्राउडसोर्स डेटा का एनालिसिस कर गूगल इलाके या रोड का लाइव ट्रैफिक मैप जनरेट करता है। यही यूजर तक पहुंचता है और वहां के ट्रैफिक की स्थिति पता चलती है। जैसे सिमोन ने कार्ट को इन रास्तों से गुजारा गूगल ने इन सारे स्मार्टफोन की लोकेशन एक ही जगह पाई और मैप पर यह दिखाने लगा कि वहां ट्रैफिक ज्यादा है।

इंजीनियर ने बताया यह संभव है
गूगल ने सिमोन के इस प्रयोग पर कोई आधिकारिक कमेंट्स तो नहीं किया, लेकिन गूगल मैप्स के सीनियर सॉफ्टरवेयर इंजीनियर ने ट्वीट कर बताया कि इस तरह के स्टंट कर इसे संभव बनाया जा सकता है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One person mislead Google using 99 smartphones, showed heavy jams on empty road

इलेक्ट्रिक के बाद अब एमजी ZS का पेट्रोल वैरिएंट भारत में करेगा डेब्यू, 16 लाख रुपए तक होगी कीमत February 02, 2020 at 08:35PM

गैजेट डेस्क. एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद मिलेबेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब इसके पेट्रोल वैरिएंट बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 1.0 लीटर के डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो 111 हॉर्स पावर की ताकत और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 180 किमी. प्रति घंटाकी टॉप स्पीड मिलेगी, इसे 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.4 सेकंड का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

मिलेगा पहले से बेहतर इंटीरियर

उम्मीद की जा रही है कि ZS पेट्रोल अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इलेक्ट्रिक कि तुलना में इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यह पहले से ज्यादा स्पोर्टियर और बेहतर इंटीरियर से लैस होगी। इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए तक हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After electric, now the MG ZS petrol variant will debut in India, the price will be up to 16 lakh rupees

हुंडई क्रेटा और टक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन होगा पेश, फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर भी जोर February 02, 2020 at 06:48PM

नई दिल्ली. नई ह्युंडई क्रेटा और ह्युंडई टक्सन फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। नई क्रेटा 6 फरवरी, जबकि टक्सन फेसलिफ्ट 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में ह्यूंडई कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं।

ऑटो एक्सपो में ह्युंडई की थीम ‘फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी’ है। इस थीम के तहत कंपनी 13 कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन करेगी। इस मोटर शो में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।

नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा: नई क्रेटा का डिजाइन स्केच रिलीज किया है। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Creta and Tucson SUV to be facelift version showcase at auto expo 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...