Saturday, October 24, 2020

सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, इन टिप्स को करें फॉलो; कार के साथ आप भी सेफ रहेंगे October 24, 2020 at 12:55AM

मौसम बदलने की शुरुआत होने लगी है। गुलाबी सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। घूमने-फिरने के लिए इस मौसम को सबसे अच्छा माना जाता है। देशभर में अब कोविड महामारी का असर कम हो रहा है। ऐसे में इस विंटर सीजन में कई लोग कार से ट्रैवलिंग का प्लान कर सकते हैं।

आप भी कार से घूमने का प्लान बना रहे हैं तब कार और ड्राइव दोनों की सेफ्टी के बारे में आपको पता होना चाहिए। यूट्यूबर ऑटो एक्सपर्ट अमित खरे (आस्क कारगुरु) ने विंटर में कार और ड्राइविंग की सेफ्टी से जुड़ी 10 जरूरी बातें बताई हैं।

1. कार के फॉग लैम्प सही रखें
यदि आपकी कार के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहे हैं तब उन्हें सही करवा लें। यदि कार में फॉग लैम्प नहीं हैं तब उसे फिक्स करवा लें। सर्दी के मौसम में जब धुंध होती है तब फॉग लैम्प बेहद काम के साबित होते हैं।

2. वाइपर को चेक करें
यदि आपकी कार के वाइपर की रबड़ थोड़ी सी भी खराब हो रही है, तब उसे भी बदल डालें। कार वाइपर की कीमत 200 रुपए के करीब से शुरू हो जाती है। सर्दी के मौसम में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करने का काम करते हैं।

3. डिफॉगर का इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में यदि बाहर धुंध ज्यादा है और आपकी कार में डीफॉगर दिया है, तब उसका इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार रियर ग्लास पर मॉयश्चर आ जाता है, ऐसे में डीफॉगर की मदद से उसे जल्दी साफ कर सकते हैं। डीफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे मॉयश्चर खत्म हो जाता है।

4. टायरों में प्रेशर ओवर नहीं हो
सर्दी के मौसम में टायर का प्रेशर का सही रहना काफी जरूरी हो जाता है। खासकर हवा ज्यादा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती। ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा है और अचानक से ब्रेक लगाने पड़े तब कार के स्किड होना का खतरा रहता है। सर्दी में टायरों की रबर थोड़ी सिकुड़ जाती है।

5. इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचें
बारिश के मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से बचना चाहिए। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि गाड़ी मोड़ते वक्त आप इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में पीछे या आगे से आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने खतरा बन जाता है। इसकी जगह हेडलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।

6. इंजन का गर्म होने दें
जब भी आप सर्दी के मौसम में कार को स्टार्ट करते हैं, तब 5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें। इस दौरान आप एक्सीलेटर का इस्तेमाल नहीं करें। एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने से कार के इंजन पर असर होता है। खासकर, आपकी गाड़ी में डीजल इंजन है तब उसे 5 मिनट तक स्टार्ट रखना जरूरी हो जाता है।

7. बैटरी का चार्ज करते रहें
जिन कार की बैटरी पुरानी हो चुकी है वे सर्दी के मौसम में प्रॉब्लम करने लगती हैं। ऐसे में बैटरी को सही करना सबसे जरूरी हो जाता है, क्योंकि कार का स्टार्ट होना बैटरी से जुड़ा होता है। ऐसे में यदि आप अपनी कार को डेली यूज नहीं करते हैं तब हर 3 दिन में कार को 5 से 6 किलोमीटर जरूर चलाएं।

8. एंटी फॉगिंग एलिमेंट का इस्तेमाल
सर्दी के दिनों में कार के अंदर फॉग आना आम बात है। इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो कपड़े की छोटी पोटली में चावल भरकर भी रख सकते हैं। इससे कार के अंदर फॉग की प्रॉब्लम काफी दूर होगी।

9. एसी का इस्तेमाल
बात थोड़ी अजीब है लेकिन विंडशील्ड के मॉयश्चर को हटाने का ये सबसे बेस्ट तरीका होता है। यदि आपकी कार में ज्यादा लोग हैं तब उनकी बॉडी टेम्प्रेचर से कार के अंदर का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। ऐसे में यदि कार के बाहर का टेम्प्रेचर 8 से 10 डिग्री है तब आप एसी का टेम्प्रेचर 18 से 20 डिग्री तक कर सकते हैं। भाप हटाने के लिए हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

10. लो विस्कोसिटी ऑयल का इस्तेमाल
यदि आपके एरिया में सर्दी ज्यादा है तब आपको लो विस्कोसिटी इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर पहाड़ों में रहने वाले लोगों को 5W-30 या 0w-30 इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ऑयल इंजन का काफी स्मूद रखते हैं। पहाड़ों में रहने वालों को गाड़ी का इंजन गर्म जरूर करना चाहिए, ये ब्रेक के लिए भी जरूरी होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Driving in the Winters; Expert Tips for Drivers and Car Care | Car Maintenance in Winters Season

एडवांस सर्च से लेकर ऑलवेज म्यूट तक इस महीने आए 4 नए फीचर, अब लैपटॉप से भी होगी वीडियो कॉलिंग October 23, 2020 at 09:28PM

वॉट्सऐप हमेशा यूजर्स की जरूरत के हिसाब से फीचर्स अपडेट करता है। इस महीने अब तक इस ऐप में कई फीचर्स आ चुके हैं। ऐसे में यदि आपने अब तक अपने वॉट्सऐप को अपडेट नहीं किया है, तब इसे जल्दी से अपडेट कर लें। हालांकि, कई फीचर्स अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए हैं।

कौन से फीचर्स आए?

1. ऑलवेज म्यूट फीचर
यदि आप वॉट्सऐप पर लगातार मैसेज आने वाले ग्रुप या कॉन्टैक्ट से परेशान हैं। उन्हें ब्लॉक भी नहीं करना चाहते और उनके मैसेज से परेशान भी नहीं होना चाहते, तब ये फीचर आपके लिए हैं। अब ऐप पर आप किसी ग्रुप या कॉन्टैक्ट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
जिस वॉट्सऐप ग्रुप या चैट म्यूट करना चाहते हैं, उसे टैप करें
जब ग्रुप या चैट सिलेक्ट हो जाए तब ऊपर की तफ वॉल्यूम आईकॉन पर टैब करें
अब 8 hours, 1 week और Always में से किसी एक को सिलेक्ट कर लें

2. कंपनी सॉल्व करेगी प्रॉब्लम
वॉट्सऐप को लेकर आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तब कंपनी उसे डायरेक्ट सॉल्व करेगी। कंपनी नया इन-ऐप सपोर्ट फीचर पेश किया है। इसकी मदद से वॉट्सऐप में आने वाले बग या दूसरी प्रॉब्लम की रिपोर्ट डायरेक्ट कंपनी को कर पाएंगे। कंपनी ने बीटा वर्जन पर इस फीचर को रोलआउट कर दिया है।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
यूजर्स को अपनी शिकायत भेजने के लिए Settings => Help => Contact us में जाना होगा। यहां पर यूजर को अपनी शिकायत टाइप करने और प्रॉब्लम से जुड़े फोटो अटैच करने का ऑप्शन मिलेगा। पूरी जानकारी देने के बाद उसे सेंड कर देना है।

3. वॉट्सऐप का एडवांस सर्च
वॉट्सऐप में नया एडवांस सर्च फीचर आ चुका है। इस फीचर के तहत कंपनी ने सर्च को ऑर्गनाइज किया है। अब वॉट्सऐप सर्च में पर टैप करते ही आपको अलग अलग कैटेगरी दिखाई देंगी।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
जैसे ही वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर आप सर्च पर टैब करेंगे। यहां फोटोज, जिफ्स, वीडियोज, डॉक्युमेंट्स और ऑडियो का आइकॉन दिखेगा। यानी आप इन सभी कैटेगरी का कंटेंट अलग-अलग सर्च कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको उस आइकॉन को सिलेक्ट करना है, फिर नाम डालकर सर्च करना है।

4. नए इमोजी और स्टीकर्स
इसी साल अगस्त में सामने आया था कि वॉट्सऐप में यूजर्स को 138 नए इमोजी दिए जाएंगे। ऐप में आए नए इमोजी में व्हीलचेयर पर बैठे लोग, कृत्रिम हाथ, टेंपल, नई क्लोदिंग, ऑटो, स्कंक जैसे जानवर, योग करते लोग, LGBTQ कपल्स और कुछ साइन-लैंग्वेज सिंबल्स भी शामिल हैं।

कौन से फीचर्स आने वाले हैं?

1. बिजनेस ऐप से होगी शॉपिंग
वॉट्सऐप अपने बिजनेस ऐप पर जल्द ही ग्राहकों को शॉपिंग करने का मौका देगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है। ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है। वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी।

2. वॉट्सऐप वेब से वीडियो कॉलिंग
कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप वेब यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रही है। इस फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। सबकुछ सही रहा तब इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सिलेक्टेड यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp New Features Updated in Month of October 2020; Know How to Use These Features

8999 रुपए में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स हॉट 10; इसमें 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 4 रियर कैमरा मिलेंगे October 23, 2020 at 06:52PM

चीनी कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में इनफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन का लो बजट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फोन में 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। कंपनी इसके 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। यानी इस फोन में 5,200mAh की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

इनफिनिक्स हॉट 10 की बिक्री और ऑफर

  • इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 अक्टूबर, गुरुवार को 12PM पर शुरू होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। फोन को अंबर रेड, मूनलाइट जेड, ओब्सीडियन ब्लैक और ओशन वेव कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।
  • फोन को कोटक बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत, HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा। वहीं, इसे 750 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे।

इनफिनिक्स हॉट 10 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.78-इंच HD+ (720x1,640 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ये एंड्रॉयड 10 के साथ XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ ARM माली-G52 GPU दिया है। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • फोन में क्वाड-कोर रियर कैमरा दिया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (f/1.85), 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एक लो लाइट लेंस दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है।
  • फोन में 5,200mAh बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। फोन का डायमेंशन 171.1x77.6x8.88mm और वजन 204 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टफोन को 750 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे

इस हफ्ते मिलेगा कपड़े-गैजेट्स-स्मार्टफोन और कार कम दाम में खरीदने का मौका, पढ़ें ये बेहतरीन डील्स October 23, 2020 at 05:00PM

नवरात्रि चल रही है और दिवाली भी नजदीक है, फेस्टिव सीजन को देखते हुए टेक और ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लोगों भी जमकर खरीदारी करने में व्यस्त है। कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी सेल्स चल रही है, जहां कपड़े, होम अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात कर लेते हैं टेक सेगमेंट की...

1. फ्लिपकार्ट पर दशहरा स्पेशल सेल चल रही है। सेल 22 अक्टूबर से शुरू हुई है और 28 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान टीवी समेत अन्य अप्लायंसेस पर 75% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कोटक और HSBC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। नीचे देखिए कैटेगरी वाइज इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट...

प्रोडक्ट ऑफर प्राइस डिस्काउंट
1. iFFALCON 43 इंच अल्ट्रा-एचडी (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 29999 रु. 64%
2. ओनिडा 5.5Kg 5-स्टार फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 9390 रु. 50%
3. Haier 565L साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 52990 रु. 49%
4. MarQ 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट डुअल इनवर्टर एसी विद वाई-फाई कनेक्ट 27999 रु. 50%
5. कुर्ता, साड़ी, फुटवियर समेत कई अन्य फैशन प्रोडक्ट पर 80% तक

स्मार्टफोन्स की डील

मॉडल ऑफर प्राइस एक्सचेंज बोनस
सैमसंग गैलेक्सी F41(6+64GB) 15499 रु. 14950 रु. तक
रियलमी C3(3+32GB) 7999 रु. 7350 रु. तक
रियलमी 7i(4+64GB) 11999 रु. 11400 रु. तक
पोको M2(6+64GB) 10499 रु. 9850 रु. तक
रियलमी 7(6+64GB) 14999 रु. 14050 रु. तक
रियलमी नारजो 20 प्रो (6+64GB) 14999 रु. 14350 रु. तक
पोको C3(3+32GB) 7999 रु. 7350 रु. तक
ओप्पो रेनो2 F (6+256GB) 16990 रु. 16400 रु. तक
नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर तय होगी।

2. अमेजन पर इस समय ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में HDFC कार्ड से खरीदी करने पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा साइट पर एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, टोटल डैमेज प्रोटेक्शन, पहले ऑर्डर पर फ्री होम डिलिवरी जैसे सुविधाएं भी दी जा रही हैं। नीचे देखें कैटेगरी वाइज डिस्काउंट लिस्ट..

कैटेगरी डिस्काउंट
मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
बुक्स और अन्य 50% तक

सेल के दौरान स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये ऑफर

मॉडल ऑफर प्राइस अन्य ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी M21 (4+64GB) 12499 रु. 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
रेडमी 9 प्राइम (4+128GB) 10999 रु. 1000 रु. का एक्स्ट्रा कैशबैक
वनप्लस 8 (12+256GB) 44999 रु. 5000 रु. तक का ऑफ, 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
पावर बैंक (एमआई, सिस्का, एंब्रेन और अन्य) 70% तक की छूट
स्मार्टफोन केस 70% तक की छूट
हेडसेट 70% तक की छूट

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन 3 मॉडल्स पर दे रही है 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा(V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. बजाज दे रही 3000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, तो सुजुकी लाई मारुति स्विफ्ट जीतने का मौका; देखें टू-व्हीलर कंपनियों के ऑफर्स की पूरी लिस्ट

2. कार खरीदने का है प्लान लेकिन मैनुअल-ऑटोमैटिक में है कंफ्यूजन, तो एक्सपर्ट से समझिए कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर

3. एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This week a great chance to buy clothes, gadgets and phones cheaply, see these great This Week A Great Chance To Buy Clothes, Gadgets and Smartphones At Cheapest Price, Check Offer List
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...