Tuesday, February 18, 2020

वैज्ञानिकों ने बनाया स्मार्ट ब्रेसलेट, यह अमेजन एलेक्सा और एपल सिरी स्मार्ट स्पीकर्स को मालिक की जासूसी करने से रोकेगा February 18, 2020 at 02:44AM

गैजेट डेस्क. एपल सिरी और अमेजन एलेक्सा से लैस स्मार्ट स्पीकर उस समय विवादों में आ गए जब इनपर अपने मालिक की बातें लीक करने के आरोप लगे। पिछले साल खुद अमेजन ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास सैकड़ों लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग है, जिन्हें उनके स्टाफ द्वारा सुना जाता है। इसी समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने ऐसा ब्रेसलेट तैयार किया है जो स्मार्ट स्पीकर्स में लगे माइक्रोफोन को जाम कर देगा ताकि वे अपने मालिक की बातें नहीं सुन सके। फिलहाल इसे प्रोटोटाइप मॉडल के तौर पर डिजाइन किया गया है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसे बनाने की में सिर्फ 1400 रुपए की लागत आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scientists create smart bracelet, this will prevent Amazon Alexa and Apple Siri smart speakers from spying on the owner

भारत में 11,990 रुपए होगी सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत, ऑफिशियल साइट पर प्री-बुकिंग शुरू February 18, 2020 at 12:58AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग इंडिया ने आखिरकार ऑफिशियल साइट पर गैलेक्सी बड्स प्लस वायरलेस ईयरबड्स की कीमत को जारी कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11,990 रुपए होगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है इसके साथ ही ग्राहकों को ईएमआई सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। साउथ कोरियाई कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस20 सीरीज स्मार्टफोन के साथ नए ईयरबड्स को ग्लोबली लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि इन ईयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ समेत बेहतर साउंड आउटपुट मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Buds plus india price revealed | Samsung Galaxy Buds plus Available in 3 colour options at Price is Rs 11,990 rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

बीएस 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,600 रुपए, बीएस4 मॉडल से 6 हजार रुपए महंगा हुआ February 17, 2020 at 11:58PM

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hero Splendor Plus Price | BS6 Hero Splendor Plus Launched; Priced At 59,600 rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश February 17, 2020 at 10:23PM

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hero Passion Pro and BS6 Glamour FI 125 Price | BS6 Hero Passion Pro: BS6 Glamour FI 125 Launched; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures, BS6 Hero Xtreme 160R Unveiled
बीएस6 हीरो पैशन प्रो
बीएस6 ग्लैमर एफआई 125
ऑल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160 आर

आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा February 17, 2020 at 08:10PM

गैजेट डेस्क. आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Itel Vision 1 With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery Launched in India know latest updates Price, Specifications and features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...