Thursday, August 20, 2020

जल्द ही शाओमी स्मार्टफोन से हटा सकेंगे बैन हो चुके प्री-इंस्टॉल चीनी ऐप्स, जानें किन डिवाइसेस में सबसे पहले मिलेगी सुविधा August 20, 2020 at 03:26AM

अब शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल से बैन हो चुकीं चीनी ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकेंगे। हाल ही में शाओमी ने एमआई ब्राउजर को लेकर एक नोटिस पोस्ट किया है जिसमें ऐसे रेडमी, पोको और एमआई फोन की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें सबसे पहले MIUI अपडेट मिलेगा। इस नए अपडेट से यूजर प्री-इंस्टॉल ऐप के तौर पर मिले एमआई ब्राउजर, एमआई ब्राउजर प्रो और मिंट ब्राउजर को अनइंस्टॉल किया जा सकेगा।
बता दें कि भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही चीनी ऐप्स पर बड़े स्तर पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें शाओमी की ब्राउजिंग ऐप्स भी शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें एक नए MIUI वर्जन को जारी करने की पुष्टि की गई थी। शाओमी ने यह भी दावा किया कि भारतीय यूजर्स का डेटा 100 प्रतिशत देश में रहता है।

इन डिवाइसों में मिलेगा अपडेट
एमआई ब्राउजर पर दिए गए नोटिस के अनुसार, शाओमी इस महीने के शुरू में कथित तौर पर जारी सरकारी आदेश का पालन करने के लिए अपने ब्राउजर ऐप को अनइंस्टॉल करने की अनुमति देने वाला MIUI अपडेट को रोल आउट करेगा। अपडेट एमआई मिक्स 2, रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6A, रेडमी 7, रेडमी 7A, रेडमी 8, रेडमी 8A, रेडमी 8A डुअल, रेडमी गो, रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो, रेडमी Y2, रेडमी Y3, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7S, रेडमी नोट 8 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 9, पोको F1, पोको X2, और पोको M2 प्रो तक पहुंचा जाएगा।

कब रोल आउट होगा इसके लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी

  • शाओमी ने अभी भी अपडेट पर एक सटीक टाइमलाइन प्रदान नहीं की है, हालांकि यह बताया है कि इसे "शीघ्र ही" रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा, सूची में पहले के कई रेडमी और एमआई डिवाइस शामिल नहीं हैं।
  • चुनिंदा मॉडलों को लिस्टिंग करने के अलावा, शाओमी ने नोटिस में कहा कि उसने सरकार के आदेश का अनुपालन किया है और एमआई ब्राउजर पर सभी ऑनलाइन कंटेंट फ़ीड को डिसेबल कर दिया है, जिसमें उसकी न्यूज सर्विस और गेम सेंटर भी शामिल है। हालांकि, मिंट ब्राउजर के यूजर्स अभी भी गेम्स और अन्य कंटेंट तक पहुंच सकते हैं।
  • उन यूजर्स के लिए, जिनके पास रेडमी, एमआई या पोको डिवाइस नहीं है, लेकिन उन्होंने एमआई ब्राउजर, एमआई ब्राउजर प्रो, या मिंट ब्राउजर इंस्टॉल किए हैं, शाओमी उनके लिए एक अलग नोटिस प्रदान की है जो उन्हें ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

रियलमी भी करेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
शाओमी की तरह, रियलमी ने भी पिछले महीने एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने का वादा किया था जो अपने डिवाइस से संबंधित "क्लीन अप स्टोरेज" फीचर को हटा देगा। यह सुविधा चीता मोबाइल द्वारा संचालित है और क्लीन मास्टर ऐप पर आधारित है जो जून के अंत में सरकार द्वारा प्रतिबंधित शुरुआती 59 ऐप में से एक था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए MIUI अपडेट से यूजर प्री-इंस्टॉल ऐप के तौर पर मिले एमआई ब्राउजर, एमआई ब्राउजर प्रो और मिंट ब्राउजर को अनइंस्टॉल कर सकेंगे।

टेक्नो ने उतारा 1TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, लावा लाया ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसर से लैस पहला फीचर फोन, फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नोकिया मीडिया स्ट्रीमर August 20, 2020 at 02:00AM

लॉकडाउन खुलते ही स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने प्रोडक्ट बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। हाल ही में टेक्नो में 50 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया, इसे सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने स्पार्क 6 एयर का 3 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया। लावा भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसर से लैस फीचर फोन लॉन्च किया। वहीं फ्लिपकार्ट ने शाओमी के एमआई टीवी स्टीक को चुनौती देने के लिए नोकिया मीडिया स्ट्रीमर बाजार में उतारा है।

टेक्नो स्पार्क 6 एयर (3GB): 1TB तक बढ़ा सकेंगे इसका इंटरनल स्टोरेज

  • कंपनी ने हाल में भी भारत में 50 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया। सेलिब्रेशन के तौर पर कंपनी ने बाजार में स्पार्क 6 एयर का 3 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया, इसके पुराने वर्जन में 2 जीबी रैम मिलती थी।
  • नए फोन में 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन की कीमत 8499 रुपए है। यह 27 अगस्त से अमेजन और सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन में 6000 एमएएच बैटरी, 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा विद क्वाड फ्लैश और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके साथ डुअल फ्रंट फ्लैश मिलेंगे। इसमें 120 fps के साथ स्लो मोशन वीडियो, डॉक्युमेंट स्कैन फीचर, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस, एआर मोड और बोकेह मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं जो फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव देंगे।
  • सबसे खास बात यह है कि इसके यूनिक ऑडियो शेयरिंग फीचर की मदद से यूजर इसे एक समय पर दो ब्लूटूथ इयरफोन और तीन ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट कर सकते हैं।

लावा पल्स: पहला फीचर फोन जो हार्ट रेट और ब्लड-प्रेशर सेंसर से लैस है

  • लावा भी भारतीय बाजार में दोबारा अपनी पैठ बनानी की लगातार कोशिश कर रही है। कंपनी ने गुरुवार को नया लावा पल्स फीचर फोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1949 रुपए है।
  • खास बात यह है कि सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर मिलेगा। इसके बैक पैनल पर सेंसर लगा है, जिसपर उंगली रखना है यूजर को हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर की जानकारी मिलेगी, जिसे डॉक्टर को दिखाने के लिए सेव किया जा सकता है।
  • इसमें 1800 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 6 दिन तक चलती है। यह नंबर टॉकर फंक्शैनिलिटी से लैस है, यानी हर नंबर को दबाने पर ये उसे बोलकर बताएगा।
  • इसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत देशभर के 100 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह सिर्फ सिंगर रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
  • इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है, यूजर इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी भाषाओं में टाइप कर सकेंगे।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर: बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और डोल्बी ऑडियो सपोर्ट मिलेगा

  • फ्लिपकार्ट ने नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को लॉन्च किया है। यह टीवी के लिए नया एंड्रॉयड बेस्ड स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जिसकी कीमत 3499 रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला 2799 रुपए की एमआई टीवी स्टीक से है। इसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।
  • यह एंड्रॉयड 9 ओएस पर काम करता है, इसमें डेडिकेटेड रिमोट मिलता है और यह फुल एचडी रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। इसे HDMI पोर्ट के जरिए टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और डोल्बी-ऑडियो साउंड सपोर्ट मिलता है। रिमोट में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ नेटफ्लिक्स और जी5 की हॉट-की मिल जाती है।
  • ऐप्स और डेटा स्टोर करने के लिए इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है। यह गूगल प्ले स्टोर समेत कई ऐप्स को सपोर्ट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेक्नो स्पार्क 6 एयर को 27 अगस्त को अमेजन से और नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को 28 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा

वर्क फ्रॉम होम के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में कैसे हो सुधार? ट्राई ने मांगे सुझाव August 20, 2020 at 01:09AM

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भारत समेत पूरी दुनिया ने लॉकडाउन का सामना किया है। लॉकडाउन के दौरान कंपनियों ने अपने अधिकांश कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) कराया है। हालांकि, इस दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या रही है। अब कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम को न्यू नॉर्मल बना लिया है और भविष्य में भी वर्क फ्रॉम होम कराने पर विचार कर रही हैं। ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान करने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) सामने आया है। ट्राई ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और इंटरनेट संबंधी सेवाओं में सुधार के लिए एक कंसलटेशन पेपर जारी कर सुझाव मांगे हैं।

इंटरनेट स्पीड 50 एमबीपीएस तक ले जाने के लिए मांगा रोडमैप

ट्राई ने सभी हित-धारकों से कहा है कि वे ग्राहकों की संख्या बढ़ने आधार पर ब्रॉडबैंड नेटवर्क का प्रदर्शन और इससे निपटने को लेकर सुझाव दें। साथ ही ट्राई ने हित-धारकों से कहा है कि वे नेशनल डिजिटल कम्युनिकेशंस पॉलिसी (एनडीसीपी) 2018 के उद्देश्यों के मुताबिक, इंटरनेट स्पीड को 50 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) तक ले जाने के लिए रोडमैप भी पेश करें।

इन चार मुद्दों पर भी मांगे सुझाव

  • 1- फिक्स्ड एंड मोबाइल ब्रॉडबैंक की परिभाषा।
  • 2- इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण के लिए इनोवेटिव अप्रोच।
  • 3- ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को प्रमोट करना।
  • 4- ब्रॉडबैंड स्पीड को बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदम।

21 सितंबर तक दे सकते हैं सुझाव

ट्राई के कंसलटेशन पेपर के मुताबिक, सभी हितधारक अपने सुझाव 21 सितंबर तक दे सकते हैं। काउंटर सुझावों के लिए 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (डीओटी) ने ट्राई से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को लेकर सिफारिशें मांगी हैं। इसके बाद ही ट्राई ने सभी हित-धारकों को सुझाव देने के लिए कंसलटेशन पेपर जारी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान भारत समेत पूरी दुनिया में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या रही है।

भारत में असेंबली प्लांट बंद करेगी हार्ले डेविडसन, अब थाइलैंड से बाइक होगी इम्पोर्ट; 50 हजार रुपए तक बढ़ सकती है कीमत August 20, 2020 at 01:06AM

हार्ले डेविडसन बाइक को पंसद करने वालों के लिए एक बेड न्यूज आई है। दरअसल, ये अमेरिकन कंपनी अब भारत में अपने असेंबली प्लांट को बंद कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने ये फैसला घटती सेल्स के चलते लिया है। हालांकि, वो भारतीय बाजार में बाइक की बिक्री जारी रखेगी।

कंपनी ने एडवाइजर्स के माध्यम से कुछ ऑटोमोबाइल निर्मताओं को हरियाणा के बावल में स्थित लीज पर लिए गए असेंबली प्लांट के उपयोग के लिए एक संभावित आउटसोर्सिंग व्यवस्था के लिए कुछ लोगों को भेजा है। असेंबली बंद करने का फैसला उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के उन हिस्सों में लिया गया है, जहां पर कंपनी की गाड़ियों के सेल्स डाउन हुई है।

कंपनी से मिली ये जानकारी
इस बारे में कंपनी से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि कंपनी सिर्फ अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर रही है। बाइक की मार्केटिंग और सेल्स जारी रहेगी। अब भारत में बाइक को थाइलैंड से इम्पोर्ट किया जाएगा। ऐसे में बाइक की कीमत 40 से 50 हजार रुपए बढ़ सकती है। बता दें कि देश भर में कंपनी के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी बाइक पर 70 हजार रुपए का बड़ा डिस्काउंट भी दे रही है।

पिछले फाइनेंशियल ईयर में 2500 भी नहीं बेचीं
जुलाई में दूसरी तिमाही के रिजल्ट के साथ एक बयान में हार्ले- डेविडसन ने कहा था कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना का मूल्यांकन कर रही है, जहां प्रोडक्शन और लाभ फ्यूचर की रणनीति के अनुरूप निरंतर निवेश का समर्थन नहीं करते हैं। कंपनी ने भारत में पिछले फाइनेंशियल ईयर में 2,500 से कम यूनिट बेची थीं।

भारत में मिलने वाले हार्ले-डेविडसन के मॉडल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब भारत में बाइक को थाइलैंड से इम्पोर्ट किया जाएगा

किस तरह सर्विसिंग के दौरान आपका बिल बढ़ाया जाता है, आप कैसे बच सकते हैं August 19, 2020 at 11:41PM

कार सर्विस को लेकर हमेशा लोगों में मन में संशय रहता है कि सर्विस सेंटर पर कराई जाए या लोकल मैकेनिक से कराई जाएं। फ्री सर्विस खत्म होने के बाद कुछ लोग लोकल मैकेनिक के पास पहुंच जाते हैं तो कुछ सर्विस सेंटर को ही प्राथमिकता देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सर्विसिंग के नाम पर किस तरह से आपकी जेब खाली की जाती है। नाम ना छापने की शर्त पर एक्सपर्ट ने कुछ अहम बातें बताईं...

पहला: ऑयल काला हो गया है चेंज करना पड़ेगा

  • आमतौर पर यह कहकर ऑयल चेंज करवा लिया जाता है कि ऑयल काला हो गया है लेकिन यह बिल्कुल गलत है। एक्सपर्ट ने बताया कि कितना भी अच्छा ऑयल हो इंजन में जाने के बाद काला हो ही जाता है। खासतौर से डीजल गाड़ियों की बात करें तो नया ऑयल भी जल्दी काला हो जाता है। ऐसे में आपको अनुभव है तो घर पर ही आप ऑयल डिप से ऑयल कि विस्कॉसिटी, क्वालिटी, टैक्सचर देख कर उसकी क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
  • अगर अनुभव नहीं हो तो सबसे सरल तरीका यह है कि सर्विस रिकॉर्ड के हिसाब से ऑयल चेंज करवाएं। एक साल कम्पलीट होने पर या 10 हजार किमी. या उससे ज्यादा चला लेने पर सर्विस जरूर कराएं, जिसमें ऑयल चेंज हो। क्योंकि सेमी सिंथेटिक ऑयल की नॉर्मल लाइफ 10 हजार किमी. होती है, मिनरल ऑयल की लाइफ इस भी कम होती है। फुल सिंथेटिक ऑयल की लाइफ 15 हजार किमी. तक होती है लेकिन उसमें भी यह सलाह दी जाती है कि 10 हजार किमी. तक एक बार टॉप-अप के लिए चेक करा लें क्योंकि हीट होने पर ऑयल थोड़ा वाष्प बनकर उड़ जाता है। लोकल मैकेनिक हो या अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर ऑयल सामने चेंज करवाएं तो बेहतर होगा।

दूसरा: फुल सिंथेटिक ऑयल डलवा लो, गाड़ी की लाइफ बढ़ जाएगी

  • यह सही है कि फुल सिंथेटिक ऑयल से इंजन की लाइफ बढ़ती है लेकिन इसे डलवाना चाहिए या नहीं ये गाड़ी की रनिंग पर निर्भर करता है। लेकिन मैकेनिक पैसे कमाने के चक्कर में महंगा ऑयल डलवाने के लिए कह देते हैं। सिंथेटिक ऑयल की कीमत नॉर्मल ऑयल से तीन गुना अधिक तक होती है। सबको यह ऑयल डलवाने की जरूरत नहीं है। हां, अगर आपकी रनिंग ज्यादा है या आपकी गाड़ी ट्रैवल्स के में लगी है तो आपको फुल सिंथेटिक ऑयल डलवा सकते हैं।
  • एक्सपर्ट ने बताया कि सेमी सिंथेटिक और फुल सिंथेटिक ऑयल का सीधा असर गाड़ी के इंजन स्मूदनेस, रनिंग और वियर-एंड-टियर पर पड़ता है। जिनकी हाई रनिंग होती है उन लोगों को अपनी गाड़ी में फुल सिंथेटिक ऑयल ही डलवाना चाहिए खासतौर से डीजल इंजन में, इससे वियर-एंड-टियर कम होता है।
  • फुल सिंथेटिक में इंजन का परफॉर्मेंस अच्छा मिलेगा। ठंड के मौसम में भी सिंथेटिक ऑयल इंजन में जल्दी फैल जाता है, जामता नहीं है, तो अगर आप किसी बर्फीले इलाके में या ऐसी जगह रह रहे हैं जहां तापमान बेहद काम या माइनस में चला जाता है तो आप सिंथेटिक ऑयल ही यूज करें। नॉर्मल रनिंग है तो कम से कम सेमी सिंथेटिक ऑयल डलवाएं।

तीसरा: व्हील अलाइनमेंट-बैलेंसिंग करना पड़ेगा

  • बिल बढ़ाने के लिए आपसे फिजूल में व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट कराने के लिए कहा जा सकता है। लेकिन आप टायरों की कंडिशन इसका पता लगा सकते है कि क्या वाकई में इसकी जरूरत है भी या नहीं। अगर आगे के टायर अनियमित तरह से घिस रहे हैं, जैसे की अंदर की तरफ ग्रिप है लेकिन बाहर से घिस रहे हों या बाहर ग्रिप अच्छी है लेकिन अंदर की तरफ से घिस रहे हों तो व्हील अलाइनमेंट की बिल्कुल जरूरत है।
  • यदि हाई स्पीड (लगभग 80 किमी. प्रतिघंटा) पर यदि स्टीयरिंग व्हील में जर्क आ रहा है या वाइब्रेशन आ रहा है, तो बैलेंसिंग की जरूरत है। अगर इनमें से कोई परेशानी नहीं दिख रही है, तो वे वजह पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बाकी प्रॉपर शेड्यूलिंग की बात करें तो हर 5 हजार किमी. पर बैलेंसिंग और अलाइनमेंट कर लेना चाहिए और 10 हजार किमी.पर व्हील रोटेशन करना चाहिए।

चौथा: कूलिंग नहीं हो रही, एसी फिल्टर चेंज होगा

  • ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि एसी फिल्टर कब चेंज कराना चाहिए और इसी बात का फायदा मैकेनिक उठाते हैं और फिजूल में एसी फिल्टर चेंज करवा लेते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि एसी फिल्टर हर 20 हजार किमी. पर बदला जाता है।
  • बेहतर होगी कि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले एक बार एसी चेक करा लें क्योंकि गर्मियों में ज्यादातर लोगों को शिकायत रहती है कि एसी कूलिंग नहीं कर रहा लेकिन होता है कि फ्रेश एयर एसी फिल्टर में जाम होने की वजह से अच्छी तरह से फ्लो नहीं होता। इसलिए गर्मी आने से पहले एक बार फिल्टर जरूर चेक करा लें।

पांचवा: बैटरी चेंज करवानी पड़ेगी, खराब हो गई है

  • बैटरी खराब हो रही है, ज्यादा दिन नहीं चलेगी, नई लगवा लो। यह कहकर भी कई मैकेनिक जबरन का बिल बढ़ा देते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि अगर बैटरी लेवल मेनटेन रहेगा और गाड़ी प्रोपर चलती रहेगी तो बैटरी में कोई समस्या नहीं आएगी और लंबे समय तक सर्विस दे जाएगी। इसलिए साल में दो बार बैटरी वॉटर टॉप-अप करा लें।
  • अगर बैटरी डिसचार्ज भी हो रही है जो एक-दो बार चार्ज करवा लें, जिसका खर्च बहुत मामूली होता है, अल्टीनेटर चेक करा लें, क्योंकि हो सकता है कि अल्टीनेटर खराब होने की वजह से भी बैटरी ड्रेन हो रही हो। अगर इन सब के बाद भी समस्या बनी हुई है, तो नई बैटरी लगवाना का डिसीजन लिया जा सकता है।

छठवां: एयर-ऑयल फिल्टर खराब हो गए हैं, नया लगाना पड़ेगा

फिल्टर खराब हो गए हैं, चेंज करना पड़ेगा और उस समय ग्राहक के पास हां कहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता। लोकल मैकेनिक फिल्टर में काफी बड़ी धांधली करते हैं, लोकल फिल्टर को ओरिजनल बता कर लगा देते हैं और अनुभव न होने के कारण हम उसकी पहचान भी नहीं कर पाते। इसलिए अगर फिल्टर्स चेंज भी करवाना पड़े तो अथॉराइज्ड सेंटर पर भरोसा किया जा सकता है।

सातवां: एसी गैस लीक हो गई है

  • यह कारण बता कर भी अच्छे खासे पैसे वसूले जा सकते हैं। कई बार एसी कूलिंग कम करता है और मैकेनिक हमें कारण बताता है कि एसी गैस खत्म हो गई है। आम आदमी को इसकी ज्यादा नॉलेज नहीं होती और यह मैकेनिक को अच्छी तरह पता होता है। एक्सपर्ट ने बताया कि अक्सर यह कारण बता कर लंबा बिल थमा दिया जाते है। हर कंपनी अलग अलग तरह की एसी गैस यूज करती है, इसी के जरिए एसी कूलिंग करता है। यह लाइफ टाइम के लिए होती है। बिना लीकेज गैस खत्म नहीं हो सकती है।
  • हालांकि आम आदमी के पास एसी गैस खत्म हुई है या नहीं इसे चेक करने का कोई तरीका नहीं होता। गाड़ी के साइज के अनुसार 250 ग्राम से 600 ग्राम तक एसी गैस डलती है, अगर वो कम होगी तो एसी अंदर परफॉर्म करेगा। अगर मैकेनिक मशीन से गैस निकाल कर बताएं कि इतनी गैस निकली है तब तो ठीक है वरना इसमें भी घपला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...
जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी; देखें आपके बजट में कौनसी है

क्लच, गियर और ब्रेक भी आपकी कार की उम्र कम कर सकते हैं, ड्राइविंग के दौरान कभी न करें ये 10 गलतियां

कार चोरी नहीं होने देंगे ये 10 गैजेट्स और एक्सेसरीज, खतरा होने पर तुरंत मालिक को करते हैं अलर्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑयल के काला होने पर उसे चेंज कराने की जरूरत नहीं होती, बल्कि यह इस बात से तय किया जाता है कि उसे भरवाए कितना हुआ है या गाड़ी कितनी चली है।

गूगल मीट ऐप की मदद से टीवी पर कर पाएंगे वीडियो चैटिंग, कंपनी ने क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया August 19, 2020 at 11:08PM

एक तरफ जहां दुनियाभर में गूगल के कई एप्लिकेशन में प्रॉब्लम आ रही है, तो दूसरी तरफ कंपनी ने गूगल मीट में क्रोमकास्ट का सपोर्ट दे दिया है। यानी अब इस ऐप की मदद से यूजर्स टीवी पर वीडियो चैटिंग को स्ट्रीम कर पाएंगे।

क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ यूजर्स मीटिंग, वीडियो कॉल चैटिंग, ऑनलाइन लैक्चर और क्लासेस अपने घर की टीवी पर अटैंड कर पाएंगे। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से वीडियो चैटिंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट का फीचर बिल्ट-इन आता है। आपके टीवी में क्रोमकास्ट नहीं दिया तब ये फीचर काम नहीं करेगा। स्मार्टफोन में गूगल क्रोमकास्ट नहीं होने पर उसका ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन का सपोर्ट होगा जरूरी
क्रोमकास्ट की मदद से आपके स्मार्टफोन का आउटपुट टीवी पर नजर आएगा, लेकिन कैमरा और माइक्रोफोन के लिए आपको स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करना होगा। गूगल ने जून के आखिर में गूगल मीट और गूगल डुओ पर ग्रुप कॉल सर्विस शुरू की थी।

गूगल मीट का क्रोमकास्ट पर इस्तेमाल

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में या गूगल कैलेंडर ऐप में गूगल कैलेंडर को ओपन करें
  • अब यहां प्लस आइकॉन पर क्लिक करके मोर ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  • यहां इवेंट क्रिएट करके उससे जुड़ी इन्फॉर्मेशन की जानकारी देनी होगी
  • मीटिंग का डेट और टाइम भी यहां पर दिया जाएगा, जो यूजर्स को नोटिफाई करेगा
  • अब आप जिन लोगों के साथ वीडियो चैट करना चाहते हैं उनके जोड़ लें
  • आप एक बार में 250 लोगों को वीडियो चैटिंग के लिए जोड़ सकते हैं
  • अब मीट ऐप या गूगल कैलेंडर पर मीटिंग ओपन करें और फिर 'Cast this meeting' को चुनें
  • Cast टैब में उस कास्ट अनेबल डिवाइस का सिलेक्शन करें, जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं
  • मीटिंग के दौरान कास्टिंग में स्विच करने के लिए नीचे आ रहे 3 डॉट्स मैन्यू पर टैप करें और Cast this meeting का सिलेक्शन करें।

गूगल मीट का क्रोमकास्ट पर इस्तेमाल करने से पहले आपके इस्तेमाल में आने वाले सभी ऐप्स को अपडेट करना होगा। यदि ऐप्स अपडेट नहीं होंगे तब इस फीचर नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट का फीचर बिल्ट-इन आता है

जीमेल और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हुई, मेल पर अटैचमेंट और यू्ट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं हो रहा August 19, 2020 at 09:00PM

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई हैं। कंपनी की जीमेल सर्विस और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई है। जिसके चलते यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जीमेल पर फाइल अटैचमेंट की सबसे ज्यादा समस्या सामने आ रही है।

गूगल की इन दोनों सर्विस में समस्या डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी आ रही है। कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक घंटे में हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है।

अटैचमेंट की समस्या

बुधवार, 19 अगस्त से ही जीमेल पर फाइल अटैच नहीं हो रही। यह बार-बार जंप कर रही है और फिर से अटैच होने लगती है। यह समस्या आज भी बनी हुई है।

गूगल ने जांच शुरू की
इधर, कंपनी ने इस समस्या की जांच शुरू कर दी है। उसने बताया कि गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर आ रही परेशानियों के आधार पर अपडेट शुरू कर दिया गया है। उधर, कई यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं होने की शिकायत भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्विटर पर पिछले एक घंटे में इस समस्या को लेकर हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है

टीवीएस से लेकर बजाज और होंडा तक, 1 लीटर पेट्रोल में 95km तक दौड़ती हैं ये 5 बाइक; कीमत दूसरी बाइक्स की तुलना में कम August 19, 2020 at 06:41PM

महंगाई के इस दौर में हर कोई ऐसी बाइक चाहता है जिसका माइलेज ज्यादा से ज्यादा हो। यानी एक लीटर पेट्रोल में ये 100 किलोमीटर तक दौड़ जाएं। कई ऑटो कंपनियां इस बात का दावा भी करती हैं कि उनकी बाइक 90 से 95 किलोमीटर का माइलेज देती हैं। हम यहां आपको देश की ऐसी ही 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं।

इन बाइक के इंजन का पावर होता है कम

जिन बाइक्स का माइलेज ज्यादा होता है उनके इंजन का पावर थोड़ा सा कम होता है। यानी इनमें 100cc से 110cc तक का इंजन मिलता है। इंजन का पावर कम होने से फ्यूल कंजप्शन कम होता है। जिसके चलते माइलेज बेहतर हो जाता है। इन बाइक की कीमत 43 हजार से लेकर 63 हजार रुपए तक की रेंज में है। वहीं, दूसरी स्पोर्ट बाइक या सुपर बाइक की कीमत 70 से 75 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती हैं। यानी ये उन बाइक्स की तुलना में सस्ती भी हैं। तो चलिए जल्दी से जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...

TVS स्पोर्ट: माइलेज की कैटेगरी में सबसे ऊपर टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का नाम शामिल है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 95kmpl है। बाइक में 100cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। जिसका पावर 7.4bhp और पीक टॉर्क 7.3Nm है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53,700 रुपए है।

बजाज प्लेटिना 100: मोस्ट माइलेज बाइक में दूसरा नाम बजाज प्लेटिना 100 का है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 90kmpl है। बाइक में 102cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 7.9bhp है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपए है। इस बाइक को डिस्क ब्रेक वैरिएंट में भी खरीदा जा सकता है।

बजाज CT 100: माइलेज कैटेगरी में अगला नाम भी बजाज की बाइक का ही है। इस बार नंबर आया है बजाज CT 100 का। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 89kmpl है। बाइक में 99.28cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8.1bhp और टॉर्क 8.05Nm है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 43,994 रुपए है। इस बाइक को चार कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

TVS स्टार सिटी प्लस: जब बात देश की मोस्ट माइलेज बाइक की होती है तब टीवीएस की स्टार सिटी प्लस का नाम भी आता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 86kmpl है। बाइक में 109.7cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8.30bhp है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63,384 रुपए है।

होंडा ड्रीम युगा: इस कैटेगरी में पांचवें नंबर पर होंडा ड्रीम युगा का नाम है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक का माइलेज 84kmpl है। बाइक में 109.19cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 4 स्पीड-गियर बॉक्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,233 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From TVS to Bajaj and Honda, these 5 bikes run up to 95km in 1 liter petrol; Price lower than other bikes
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...