Thursday, January 9, 2020

भारतीय कंपनी अमानी ने लॉन्च किए ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक म्यूजिक चलेगा January 09, 2020 at 03:06AM

गैजेट डेस्क. अमानी ब्रांड ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल वायरलेस ASP TWS 615 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत 999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि सिगंल चार्ज पर इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये HD स्टीरियो साउंड क्वालिटी का आउटपुट देते हैं। इन्हें सभी तरह के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। ग्राहक इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

प्रोडक्ट के लॉन्चिंग इवेंट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण भूटानी ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो वायर ईयरफोन से म्यूजिक का मजा लेते थे, उनके लिए हमने वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ये वायर की झंझट को खत्म कर देता है। वहीं, म्यूजिक की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है।

ASP TWS 615 के फीचर्स

इस ईयरबड्स को ब्लैक-गोल्डन कलर दिया गया है। इस कलर कॉम्बिनेशन से ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इसमें 950mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। वहीं, ईयरफोन में 65mAh की इनबिल्ट बैटरी है। इससे सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक होता है। ये ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। ईयरबड्स का वजन 150 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AMANI ASP TWS 615 wireless earbuds launched for Rs. 999

कीवी कंपनी ने लॉन्च की पानी में चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, एक घंटे में 19km तक चलेगी January 09, 2020 at 02:33AM

गैजेट डेस्क. न्यूजीलैंड की कंपनी मंटा (Manta) ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पानी के ऊपर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम मंटा 5 हाइड्रोफॉयलर XE-1 है। इस बाइक की खास बात है कि इसके कुछ पार्ट्स को अलग किया जा सकता है। जिसके चलते इसे पानी वाली जगह पर ले जाना आसान हो जाता है। ये पानी की सतह से करीब 1 फीट ऊंचाई पर चलती है।

इसमें एक हेंडल दिया है, जिसकी मदद से पानी में उसे मोड़ा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जिसके चलते पैडल मारने में आसानी होती है। इसमें लो, मीडियम और हाई के तीन राइडिंग मोड दिए हैं। लो मोड में ह्यूमन को पैडल मारने में ज्यादा एनर्जी लगाना पड़ती है। वहीं, मीडियम में मशीन और ह्यूमन बराबर एनर्जी लगाता हैं। जबकि, हाई मोड में ह्यूमन की एनर्जी कम लगती है। इस बाइक से पानी में एक घंटे के अंदर 19 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इसकी कीमत 7,490 डॉलर (लगभग 5,30,000 रुपए) है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Manta 5 Hydrofoiler XE-1 electric bike rides on water

सैमसंग ने नई पोर्टेबल SSD T7 लॉन्च की, डेटा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया January 09, 2020 at 12:28AM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर वाली पोर्टेबल सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) लॉन्च की है। इसका मॉडल नंबर SSD T7 टच है। इस SSD का डेटा पूरी तरह सिक्योर रहेगा, क्योंकि इसे फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने के बाद ही एक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी इसे अगले महीने भारत में भी लॉन्च कर देगी।

पोर्टेबल SSD T7 टच की कीमत

  • 500GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए
  • 1TB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए
  • 2TB वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपए

SSD की डेटा ट्रांसफर स्पीड

> सैमसंग पोर्टेबल SSD T7 टच की रीडिंग स्पीड 1,050MBps और राइटिंग स्पीड 1,000MBps है। कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल SSD T5 की तुलना में इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 540MBps है। डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें सेकंड जनरेशन का USB 3.2 पोर्ट दिया है। हार्ड डिस्क पर कंपनी 3 साल की वारंटी देगी।

> डेटा सिक्योरिटी के लिए इसमें जो फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, उसमें AES 256-बिट हार्डवेयर एनक्रिप्शन और पासवर्ड प्रोटेक्शन फंक्शन दिया है। इसमें ब्लू कलर की मोशन LED दी है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के आसपास दी है। जैसे ही इसे किसी पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट किया जाता है ये LED ऑन हो जाती है। जो इस बात का इंडीकेशन है कि SSD इस्तेमाल की जा सकती है।

> सैमसंग पोर्टेबल SSD T7 टच को एल्युमिनियम कैशिंग दी गई है। इसका वजन 58 ग्राम है। ये UASP मोड सपोर्ट, USB Type-C टू C और USB Type-C टू A कनेक्टिविटी और RoHS2 को सपोर्ट करती है। ये ब्लैक और सिल्वर कलर्स में मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Launches Portable SSD T7 Touch With Fingerprint Sensor at CES 2020, Arrives Next Month in India

6299 रु. का टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल के अंदर स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी January 08, 2020 at 11:54PM

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही हैजिसकी कीमत 799 रुपए है।

इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Spark Go Plus Launched in india at price 6299 rupees, know features, price and specifications

डेमन मोटरसाइकिल ने पेश की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी January 08, 2020 at 10:38PM

ऑटो डेस्क. डेमन मोटरसाइकिल ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कए एडवांस फीचर्स दिए हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल बाइक

ये बैटरी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज पर 200 माइल्स (320 किलोमीटर) से भी ज्यादा का चलेगी। ये हाईवे और सिटी दोनों जगहों पर इतने किलोमीटर चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 200mph (320 किलोमीटर प्रति घंटा) है। ये 200hp पावर और 200nm टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। इसमें कोपायलट एडवांस वार्निंग सिस्टम दिया है।

3 घंटे में फुल चार्ज

ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।

हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के स्पेसिफिकेशन

इसमें स्पीडोमीटर की जगह बड़ी स्क्रीन दी है, जिसमें बाइक से जुड़ी सभी डिटेल दिखती हैं। बाइक के आगे और पीछे फुल HD रेजोल्यूशन वाले कैमरे दिए हैं। जिसका प्रिव्यू स्क्रीन पर दिखाई देता है। ये 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। बाइक में एडजेस्टेबल विंडशील्ड दी है। इसकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Damon Motorcycles HyperSport Electric Superbike Revealed; 200hp, 200Nm, 200 miles

मीडिया में छाया जेएनयू लेकिन गूगल पर यूजर्स ईरान को ज्यादा सर्च कर रहे, बीते 7 दिनों के आंकड़ों से हुआ खुलासा January 08, 2020 at 09:50PM

सोशल मीडिया डेस्क. पिछले चार दिनों से देशभर में जेएनयू चर्चा में है। रविवार रात यहां हुई हिंसा के बाद से ही सोशल मीडिया पर जेएनयू छाया हुआ है। वहीं वर्ल्ड मीडिया में ईरान सुर्खियों में बना हुआ है। हमने गूगल ट्रेंड्स के बीते सात दिनों के आंकड़े खंगाले तो पता चला कि देश में जेएनयू से ज्यादा सर्चिंग ईरान को लेकर की गई। बीते सात दिनों में भारत में जहां ईरान की सर्चिंग 31 पॉइंट हुई तो वहीं जेएनयू की सर्चिंग 13 पॉइंट ही रही।

बीते सात दिनों में ईरान 31 पॉइंट और जेएनयू 13 पॉइंट सर्च हुआ।

6 जनवरी को सबसे ज्यादा सर्च हुआ जेएनयू

  • गूगल पर जेएनयू 5 जनवरी को रात 12.30 बजे सबसे ज्यादा 89 पॉइंट सर्च हुआ। बता दें कि, 5 जनवरी की रात ही जेएनयू में नाकाबपोशों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला किया था। जिसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोषा चोटिल हो गईं थीं। घोष ने आरोप लगाया था कि हमला सुनियोजित था। 6 जनवरी के बाद से जेएनयू को लेकर सर्चिंग गूगल पर लगातार कम हो रही है। जबकि मीडिया में यह मुद्दा छाया हुआ है।
5 जनवरी को रात 12.30 बजे जेएनयू की सर्चिंट टॉप पर रही।

ईरान की सर्चिंग भी 5 जनवरी से बढ़ी

  • गूगल पर ईरान को लेकर सर्चिंग भी 5 जनवरी से बढ़ना शुरू हुई। अमेरिका ने बीते शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान के कुद्स बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था। इसके बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच जंगी हालात बने हुए हैं। 8 जनवरी को ईरानी को लेकर सर्चिंग हाईएस्ट 100 पॉइंट पर पहुंच गई।
  • मंगलवार 7 जनवरी देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि, इस हमले से 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई। हालांकि अमेरिका ने कहा कि, एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया।
8 जनवरी को रात 9.30 बजे ईरान की सर्चिंग 100 पॉइंट पर रही।


ईरान को लेकर भारत में सबसे ज्यादा सर्चिंग कहां हो रही

  • भारत में ईरान को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग मणिपुर में हो रही है। इसके बाद मिजोरम, जम्मू और कश्मीर, तमिलनाडु और फिर नागालैंड में सर्चिंग हुई। वहीं जेएनयू को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग दिल्ली में हुई।
  • इसके बाद पश्चिम बंगाल, छत्तसीगढ़, झारखंड और फिर असम में जेएनयू को सर्च किया गया।
  • ईरान को लेकर क्या सर्च कर रहे यूजर्स ईरान को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग कासिम सुलेमानी को लेकर हो रही है। यूजर्स उनके बारे में पढ़ रहे हैं।
  • सुलेमानी, ईरान जनरल सुलेमानी, सुलेमानी ईरान जैसे कीवर्ड्स से उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं ईरानी और अमेरिका करंट न्यूज लिखकर भी सर्चिंग की जा रही है।

दुनिया में जेएनयू को सर्च ही नहीं किया गया

  • वहीं जब हमने ईरान और जेएनयू की तुलना करते हुए वर्ल्डवाइड ट्रेंड्स पता किए तो पता चला कि दुनिया में जेएनयू को कहीं सर्च ही नहीं किया गया। ईरान को लेकर ही सर्चिंग घटती-बढ़ती गई।
दुनिया में जेएनयू को लेकर बीते सात दिनों में गूगल पर कोई खास सर्चिंग नहीं हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social Media Trends On JNU protests, Iran News

कूलपैड ने CES में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 48MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा January 08, 2020 at 08:36PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी कूलपैड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री वेस्टर्न मार्केट में सबसे पहले की जाएगी। इसकी कीमत 400 डॉलर (करीब 29,000 रुपए) अंदर होगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कूलपैड लिगेसी 5G के स्पेसिफिकेशन

> इस फोन में सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसमें कंपनी का वनीला ओएस भी मिलेगा। फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है।

> फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम मिलेगा। इसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेट मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

> फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया है।

> फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Coolpad Legacy 5G Phone With 48-Megapixel Camera, 18W Fast Charging Launched

डीजल ब्रांड की ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगी January 08, 2020 at 07:54PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में फॉसिल वॉच के सब-ब्रांड डीजल ने नई स्मार्टवॉच फेडलाइट लॉन्च कीहै। ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस वॉच की खास बात है कि ये ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आती है। साथ ही, इसमें मल्टीकलर फनी लुक वाले स्ट्रिप दिए हैं। इन वॉच में स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर और नए ग्राफिक्स दिए हैं।

डीजल फेडलाइट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जिस गूगल द्वारा तैयार किया गया है। इसे क्वालकॉम कंपनी के स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वॉच में 43mm का डायल दिया है। ये चार कलर्स वैरिएंट रेड-ब्लैक, ब्लैक टू क्लियर, ब्लू टू क्लियर और ऑल क्लियर में आती है। वॉच का क्राउन रोटेड होता है। इसमें एक बटन भी दिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बात से परदा नहीं हुआ कि इसका डिस्प्ले टचस्क्रीन है या नहीं।

फेडलाइट वाटरप्रूफ वॉच है। इसमें हार्टरेट ट्रेकिंग, एक्टिविटी मॉनिटरिंग, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें गूगल अस्सिटेंट फीचर भी दिया है। साथ ही, ये गूगल प्ले पे और गूगल फिट को भी सपोर्ट करती है। इसमें स्पॉटिफाई म्यूजिक ऐप प्री-इन्स्टॉल मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 275 डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) है। इसकी बिक्री मार्च 2020 से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Diesel On Fadelite Wear OS Smartwatch With Snapdragon Wear 3100, Transparent Design Launched

दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो में नई टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ज्यादा प्राइवेसी पर जोर January 08, 2020 at 06:44PM

लास वेगास. अमेरिका के लास वेगास में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2020 (सीईएस) चल रहा है। सीईएस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सबसे ज्यादा धूम है। इससे तकनीक से संबंधित रोबोट से लेकर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आकर्षण के केंद्र हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सीईएस-2020 में जो खास बात है, वह है कई बड़ी तकनीकी कंपनियों द्वारा प्राइवेसी पर ज्यादा जोर देना। उपभोक्ताओं और रेगुलेटर्स द्वारा पर्सनल डेटा को लेकर जांच पड़ताल और जागरूकता की वजह से कंपनियों पर प्राइवेसी को लेकर दबाव बढ़ा है। लिहाजा इस शो में प्राइवेसी हॉट टॉपिक बनी हुई है।

गूगल ने मंगलवार को प्राइवेसी को लेकर नई घोषणा की। कंपनी ने अपने वॉइस असिस्टेंट के यूज में प्राइवेसी पर बेहतर कंट्रोल के लिए दो नए वॉइस कमांड की घोषणा की। उदाहरण के तौर अगर आपसे गूगल का वॉ00इस असिस्टेंट गलती से एक्टिवेट हो गया है तो आप उससे बोल सकते हैं कि 'हाय गूगल, अभी जो तुमने सुना उसे भूल जाओ। ये तुम्हारे लिए नहीं था।' आप गूगल से पूछ सकते हैं कि, 'हाय गूगल, क्या तुम मेरा ऑडियो डेटा सेव कर रहे हो'? साथ ही कंपनी ये भी आप्शन दे रही है कि आप गूगल को वाइस कमांड दे सकत हैं कि 'इस सप्ताह जो तुमने सुना उसे भूल जाओ।'

सोमवार को फेसबुक ने भी अपने प्राइवेसी चेकअप का नया वर्जन लॉन्च किया। फेसबुक द्वारा डेटा चोरी कर दूसरे कंपनियों को बेचने के मामले के बाद दुनिया भर में डेटा प्राइवेसी को लेकर बहस तेज हो गई है। शो में प्राइवेसी को लेकर 'ह्वाट डू कंज्यूमर वांट' नाम से शीर्ष कंपनियों के चीफ प्राइवेसी अफसरों की राउंड-टेबल मीटिंग हुई। इस राउंड-टेबल में एपल, फेसबुक, गूगल जैसी कई बड़ी कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए। डेटा प्राइवेसी विवाद को लेकर फेसबुक पर 500 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाने वाले फेडरल ट्रेड कमीशन के कमिश्नर भी इस राउंड-टेबल में शामिल थे।

रिसर्च फर्म ई-मार्केटर की प्रिंसिपल एनालिस्ट विक्टोरिया पेट्रोक ने कहा कि अब कंज्यूमर ज्यादा जागरुक और सावधान हो गए हैं। लिहाजा टेक कंपनियां यह साबित करना चाहती हैं कि वह डेटा प्राइवेसी को गंभीरता से ले रही हैं। यह एक रक्षात्मक कदम है क्योंकि कंपनियों को पता है कि अगर वो ऐसा खुद नहीं करेगी तो हैवी रेगुलेशन का खतरा है। जो उनके लिए इससे बड़ी समस्या साबित होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: New technology and artificial intelligence most discussion at the world's largest electronic show
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...