Thursday, January 23, 2020

फोनपे ने लॉन्च किया ATM फीचर, नजदीकी स्टोर पर जाकर एक हजार रु. तक कैश विड्रॉल कर सकेंगे यूजर January 23, 2020 at 03:32AM

गैजेट डेस्क. डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोनपे ने गुरुवार को यूनिक फीचर फोनपे एटीएम लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए फोनपे एटीएम की सुविधा मुहैया करा रहे मार्चेंट पार्टनर पर जाकर से यूजर एक हजार रुपए तक का कैश ले सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। शुरुआती तौर पर यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर में ही दी जा रही है।

कंपनी के ऑफलाइन बिजनेस डेवलपमेंट हेड विवेक लोकैब ने बताया कि अब कैश की जरूरत होने पर यूजर एटीएम जाने की बजाए निकटतम स्टोर से भी फोनपे एटीएम के जरिए कैश कलेक्ट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को यह सुविधा मुहैया करा रहे स्टोर पर जाकर विड्रॉल बटन पर क्लिक कर उस स्टोर पर उतना अमाउंट ट्रांसफर करना होगा जितना कैश उसे चाहिए। अमाउंट ट्रांसफर होने पर मर्चेंट कस्टमर को उतना ही अमाउंट कैश के रूप में दे देगा। इससे न सिर्फ कस्टमर को बिना किसी परेशानी के कैश मिल जाएगा और मर्चेंट को भी अतिरिक्त कैश जमा करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे।

इसे सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर और मर्चेंट से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। फोनपे एटीएम की विड्रॉल लिमिट भी अन्य बैंकों की तरह ही होगी। कंपनी की इस पहल के जरिए नजदीकी दुकानों को भी एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जिनके घरों आसपास कोई एटीएम नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PhonePe ATM | Digital payments platform PhonePe Digital ATM Feature Launched Today Latest News and Updates On PhonePe UPI ATM Service

कुरियर ब्वॉय के पीछे पालतू जानवर की तरह चलने वाली कार्गोबाइक, पंक्चर होने पर सर्विस सेंटर को करती है अलर्ट January 23, 2020 at 02:32AM

गैजेट डेस्क. इंजीनियरिंग कंपनी IAV ने स्मार्ट कार्गोबाइक डिजाइन की है। यह डिलीवरी के दौरान कुरियर को ठीक वैसे ही फोलो करती है जैसे कोई पालतू जानवर अपने मालिक के पीछे घूमता है। यह एक ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ही बताए गए एड्रेस पर सामान डिलीवर करने निकल पड़ती है। यह फुली इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिल्कुल भी कार्बन उत्सर्जन नहीं करती, यानी इससे पर्यावरण को कोई खरता नहीं है। इन सब खूबियों के कारण इसे भविष्य में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर भी देखा जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक को लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में भी शोकेस किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smart Cargo Bike; IAV Smart E-Cargo Bike Latest Updates On Specifications, Features, Speed

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39,999 रुपए, 4 फरवरी से शुरू होगी बिक्री January 22, 2020 at 10:06PM

गैजेट डेस्क. टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)

MG ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक ZS EV लॉन्च की, सिंगल चार्ज पर 340 किमी है रेंज January 22, 2020 at 09:48PM

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। इसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपए है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें एक लाख का फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि प्री-बुकिंग 17 जनवरी की रात को बंद हो चुकी है। कंपनी इस कीमत में होम माउंटेड एसी चार्जर और पावर केबल दे रही है।

MG ZS EV की कीमतें

वैरिएंट कीमत
एक्साइट 20,88,000रुपए
एक्सक्लूसिव 23,58,000 रुपए

एक्साइट में एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत में 2,70,000 रुपए का अंतर है। एक्सक्लूसिव वैरिएंट में रूफ रेल्स, लेदर सीट्स, डुअल-पेन सनरूफ, PM2.5 एयर फिल्टर, सिक्स-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स और आईस्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड फीचर्स ज्यादा मिलेंगे।

MG ZS EV का इंजन

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

MG ZS EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Launched in India at Rs 20.88 Lakh, Gets 340 Km All-Electric Range

BS6 स्टार सिटी प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 62034 रु; मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया January 22, 2020 at 08:53PM

ऑटो डेस्क. टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक स्टार सिटी प्लस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 62,034 रुपए है। इसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। जिसके लिए 500 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। बाइक में 110cc का इंजन मिलेगा। जो पुराने मॉडल के जिनता ही पावरफुल होगा।

इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो 8.08hp पर 7,350rpm का पावर और 8.7Nm पर 5,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये BS4 इंजन की तुलना में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचाता है।

इस बाइक में नए एलईडी हेडलैम्प और बिकिनी फेयरिंग दिया है। इससे बाइक का फ्रंट लुक ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आता है। इसकी सीट भी डुअल टोन कलर में आ रही है। बाइक की बॉडी पर नए ग्राफिक्स मिलेंगे। ये पुराने डिजाइन से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 TVS Star City+ Launched In India; Prices Start At Rs. 62,034

अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरबॉड्स, सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत 4,999 रु. January 22, 2020 at 08:45PM

गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने भारतीय बाजार में अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स X10 लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 4,999 रुपए है। इसकी खासियत कि इसे 30 फीट की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है, यानी यह स्वेट रेजिस्टेंट है। इसे वर्कआउट करते समय बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking
MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking
MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking

अब वॉट्सऐप से कर पाएंगे फ्लाइट की बुकिंग, ईजीमायट्रिप को करना होगा मैसेज January 22, 2020 at 07:48PM

गैजेट डेस्क. अब आपको फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए किसी वेबसाइट या ऐप पर नहीं जाना होगा। आप वॉट्सऐप के जरिए फ्लाइट की टिकट बुक कर सकेंगे। दरअसल, ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (ईजी माइट्रिप) ने फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए वॉट्सऐप मैसेंजर पर एकीकरण की घोषणा की है। जिसके बाद ग्राहक वॉट्सऐप के माध्यम से फ्लाइट की टिकट बुक करा सकेंगे।

9990330330 पर करना होगा मैसेज

ऑनलाइन एयर टिकट बुकिंग में भारत में अपने बाजार को और अधिक विकसित करने के लिए EaseMyTrip के लिए वॉट्सऐप का यह सहयोग महत्वपूर्ण है। स्वायत्त इंटरैक्टिव कार्यक्रम को सक्रिय करने के लिए ग्राहकों को अपने नंबर से 9990330330 पर वॉट्सऐप करना होगा या लिंक https://wa.me/919990330330 पर क्लिक करना होगा और अपने अनुरोधों को साझा करना शुरू करना होगा। वॉट्सऐप पर सर्च किए गए उड़ान से संबंधित मूल्य ड्रॉप / वृद्धि की सूचना भी ग्राहकों को मिलते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now, book flights right from WhatsApp, EaseMyTrip brings this new facility

टोयोटा और होंडा ने 61 लाख गाड़ियां वापस बुलाईं, दुर्घटना में एयरबैग के न खुलने की थी आशंका January 22, 2020 at 06:30PM

ऑटो डेस्क. जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा और होंडा ने दुनियाभर से 60 लाख कार को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन कारों में एयरबैग से जुड़ी अलग-अलग तरह की खामी मौजूद है और इससे गाड़ी में सवार लोगों की जान को खतरा होने की आशंका थी। टोयोटा ने दुनियाभर से 34 लाख कार रिकॉल करने का फैसला किया। इनमें से 29 लाख गाड़ियां अमेरिका से रिकॉल की जा रही हैं। टोयोटा की गाड़ियों में साल 2011 से 2019 तक बिकी कोरोला गाड़ी के कुछ मॉडल, 2011 से 2013 तक बिकी मैट्रिक्स, 2012 से 2018 तक बिकी एवलॉन और 2013 से 2018 तक बिकी एवलॉन हाइब्रिड कारें शामिल हैं। टोयोटा की गाड़ियों में जेडएफ-टीआरडब्ल्यू द्वारा बनाए गए एयरबैग लगे हैं। इसके इलेक्ट्रिकल इंटरफेस में खामी है। इस खामी की वजह से दुर्घटना होने पर एयरबैग या तो पूरी तरह नहीं खुलेंगे या बिल्कुल ही नहीं खुलेंगे।

रिकॉल की गईं ज्यादातर गाड़ियां अमेरिका में चल रही थीं, फेल हो रहे एयरबैग

होंडा ने अमेरिका और कनाडा से 27 लाख गाड़ियां बुलाईं, इनमें ज्यादातर सेडान कारें शामिल हैं
होंडा मोटर्स ने अमेरिका और कनाडा के बाजार से 27 लाख गाड़ियां रिकॉल की हैं। इनमें टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर लगे थे। हालांकि, यह एयरबैग का वह मॉडल नहीं है जिनमें खामी की वजह से दुनियाभर में हुए अलग-अलग हादसों में 25 लोगों की मौत हुई थी। होंडा और टोयोटा दोनों ने ही 21 जनवरी को डिफेक्टेड एयरबैग वाली गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया। रिकॉल होंडा गाड़ियों में 1998-2000 की एकॉर्ड कोप और सेडान, 1996-2000 की सिविक कोप और सेडान, 1997-2001 की सीआरवी1, 1998-2001 की ओडिसी और 1997-1998 की ईवी प्लस शामिल हैं।

ह्युंडई, किया और फिएट पहले ही गाड़ियां रिकॉल कर चुकी हैं, 1.23 करोड़ कारें जांच के घेरे में
एयरबैग में खामी की वजह से ह्युंडई, किया और फिएट क्रिसलर पहले ही गाड़ियां रिकॉल कर चुकी हैं। एयरबैग न खुलने के कथित मामलों में चार मौत ह्युंडई-किया वाहनों के और तीन मौत फिएट क्रिसलर गाड़ियों के एक्सीडेंट में हुई थी। 2017 के मार्च में अमेरिका की नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने जेडएफ-टीआरडब्ल्यू एयरबैग की जांच शुरू कर दी थी। पिछले साल अप्रैल में जांच का दायरा बढ़ाकर 1.23 करोड़ गाड़ियों तक कर दिया गया था। इनमें अलग-अलग कंपनियों की 2010 से 2019 तक बनी कुछ गाड़ियों के मॉडल शामिल थे।

होंडा ने कहा- जोखिम काफी कम फिर भी रिस्क नहीं लेंगे
इस बारे में होंडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरबैग के परफॉर्म न करने का खतरा काफी कम है। इसके बावजूद कंपनी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। लिहाजा खास मॉडल वाले एयरबैग जिन गाड़ियों में लगी हैं उन्हें रिकॉल किया जा रहा है। कार मालिकों को इस बारे में मार्च के मध्य में नोटिफाई किया जाएगा। हालांकि, यह खबर भी आ रही है कि रिप्लेसमेंट पार्ट्स एक साल तक उपलब्ध नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota and Honda recall over 60 lakh vehicles due to glitches in air bag
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...