Wednesday, May 13, 2020

आईफोन 12 सीरीज में लॉन्च होंगे चार मॉडल, बेस मॉडल में मिलेगी 4GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज, जानें वैरिएंट वाइस कीमत May 12, 2020 at 11:57PM

एपल की अपकमिंग आईफोन 12 सीरीज के नए लीक डिटेल सामने आ गई हैं। इन लीक की डिटेल्स जॉन पॉसेर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जिन्हेंने इससे पहले आईफोन SE(2020) के बारे में सही और सटीक जानकारी दी थी। पॉसेर ने दावा किया है अब इसके बाद आईफोन 12 सीरीज के बारे में और कुछ जानना बाकी नहीं रह जाएगा। उन्होंने न सिर्फ मॉडल्स की स्पेसिफिकेशन बताई बल्कि हर मॉडल की कीमत के जानकारी भी दी।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल अपनी अपकमिंग आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स (या प्लस), आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स। कंपनी इसे 2021 में लॉन्च करेगी।

आईफोन 12

  • यह सीरीज का सबसे छोटा डिवाइस होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।

  • इसमें 4 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में एल्युमिनियम बॉडी मिलेगी।
  • इसमें A14 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $649 (लगभग 48800 रुपए) और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56400 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 मैक्स (या प्लस)

  • जैसा की नाम से पता चल रहा है कि यह आईफोन 12 से बढ़ा वर्जन होगा।
  • इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। बाकी की फीचर्स आईफोन 12 जैसे ही होंगे।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56400 रुपए) और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $849 (लगभग 63900 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 प्रो

  • इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें प्रो मोशन सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले में 10 बिट कलर डेप्थ मिलेगा।
  • प्रो लाइनअप में 6 जीबी रैम से लैस होगी। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $999 (लगभग 75200 रुपए), 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1099 (लगभग 82700 रुपए) और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1299 (लगभग 97800 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स

  • इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। जो अन्य किसी भी आईफोन की तुलना में बड़ा होगा। इसके स्पेसिफिकेशन आईफोन 12 प्रो जैसे ही होंगे।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1099 (लगभग 82700 रुपए), 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1199 (लगभग 90300 रुपए) और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1399 (लगभग 10,5000 रुपए) तक होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन लीक की डिटेल्स जॉन पॉसेर ने जारी की है, जिन्हेंने इससे पर आईफोन SE(2020) के बारे में सही और सटीक डिटेल्स लीक की थीं

अब 25 कमेंट एक साथ डिलीट कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स, पोस्ट में कौन टैग कर सकेगा यह सुनिश्चित करने के भी सुविधा मिलेगी May 12, 2020 at 11:02PM

साइबर बुलिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने कई फीचर और अपडेट्स जारी किए हैं। कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा कि हम कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट रिपोर्ट का पांचवा एडिशन जारी कर रहे हैं, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखने के हमारी प्रगति को ट्रैक करता है। इसी के साथ कंपनी ने कई सारे फीचर्स जारी किए जो यूजर को और बेहतर अनुभव देंगे।

डिलीट कमेंट इन बल्क:

इस फीचर के जरिए यूजर एक साथ लगभग 25 कमेंट डिलीट कर सकेगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनकी काफी सारे फॉलोअर्स हैं, ऐसे में वे अकाउंट पर पॉजिटिव एनवायरनमेंट बना सकेंगे। आईओएस में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए कमेंट में जाकर डोटेट आइकन पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलेगा। इसमें इसमें मैनेज कमेंट में जाकर यूजर एक साथ 25 कमेंट चुन कर डिलीट कर सकेगा।

ब्लॉक कमेंट्स और अकाउंट्स:

कमेंट में बल्क में डिलीट करने के अलावा, यूजर किसी कमेंट पर ब्लॉक या प्रतिबंध लगा सकेगा। इसके लिए आईओएस डिवाइस यूजर को ब्लॉक किए जाने वाले कमेंट को सिलेक्ट कर मैनेज कमेंट में जाना होगा। इसका अलावा अकाउंट को बल्क में ब्लॉक करने के लिए More ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एंड्ऱॉयड यूजर को कमेंट पर प्रेस और होल्ड करना होगा, इसके बाद डोटेड (Dotted) आइकन पर जाकर ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा।

यूजर चुन सकेगा कि उसे कौन टैग कर सके:

एंटी बुलिंग के लिए एक और फायदेमंद फीचर कंपनी ने जारी किया है। इसमें यूजर खुद तय कर सकेंगे कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कौन से यूजर उन्हें टैग और मेंशन कर सके। इसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे “Everyone," “Only People You Follow," और “No One"। यूजर इसमें से किसी एक को चुन सकता है।

पिन्नड (Pinned) कमेंट:

पॉजिटिव एक्सपीरियंस को प्रोमेट करने के लिए इंस्टाग्राम पिन्नड कमेंट फीचर पर भी काम कर रही है। इसमें यूजर ऐप को अपने पसंदीदा कमेंट्स को पिन कर टॉप पर रख सकेंगे। एक बार जब यह फीचर रिलीज हो जाता है, तो यह यूजर को "अपने अकाउंट के लिए टोन सेट करने और अपने कम्युनिटी के साथ इंगेज करने का एक तरीका देगा, जिसमें यूजर एक चुनिंदा संख्या में टॉप पर कमेंट पिन कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनकी काफी सारे फॉलोअर्स हैं, ऐसे में वे अकाउंट पर पॉजिटिव एनवायरनमेंट बना सकेंगे

पॉपअप कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस पोको F2 प्रो फोन लॉन्च, यूरोपीय बाजार में शुरुआती कीमत 40700 रुपए May 12, 2020 at 09:34PM

चीनी कंपनी शाओमी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको F2 प्रो को ग्लोबली लॉन्च किया। इसे रेडमी K30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। फोन में पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा साथ ही इसमें चार रियर कैमरे हैं, जो राउंड शेप डिजाइन में हैं। फोन अबतक के सबसे दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 से लैस है। इसमें ग्रेडिएंट बैक पैनल मिलेगा। फोन में लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

पोको F2 प्रो स्मार्टफोन: कीमत और उपलब्धता

  • फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत EUR 499 यानी लगभग 40700 रुपए है, जो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत है।
  • वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत EUR 599 यानी लगभग 49,000 रुपए है।
  • यह चार कलर ऑप्शन- सायबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, निऑन ब्लू और फैंटम व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  • ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री गियरबेस्ट और अलीबाबा एक्सप्रेस के जरिए शुरू हो चुकी है। जहां ये 37900 रुपए में बिक रहा है।
  • फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन इसे जल्द ही भारत में उतारा जाएगा क्योंकि इसके पुराने मॉडल पोको F1 को यहां काफी पसंद किया गया था।
  • पोको F2 प्रो को रेडमी K30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। रेडमी K30 प्रो की चीन में कीमत 31900 रुपए है, जो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है।

पोको F2 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा। यह पोको के लिए बने MIUI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
  • इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) HDR10 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • 8 जीबी तक की रैम से लैस यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, जो बाजार में उपलब्ध अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो शूटर, 13 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा है।
  • इसमें 256 जीबी का UFS 3.1 स्टोरेज है, इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा।
  • फोन में 4,700mAh बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-मोड 5G (NSA SA), 4G LTE, वाई-पाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोको F2 प्रो को रेडमी K30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। रेडमी K30 प्रो की चीन में शुरुआती कीमत 31900 रुपए है

फेसबुक से यूजर्स के डेटा की जानकारी लेने में भारत दूसरे नंबर पर, सरकार ने कंपनी को 2019 में 49 हजार लीगल और इमरजेंसी रिक्वेस्ट भेजी May 12, 2020 at 08:14PM

मंगलवार को फेसबुक ने अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की। इसमें 2019 में दुनियाभर से यूजर डेटा के लिए आईं रिक्वेस्ट की जानकारी सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स डेटा के लिए सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट भेजने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर रहा जबकि सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट अमेरिका ने भेजी। भारत सरकार ने फेसबुक को 49 हजार लीगल और इमजरेंसी रिक्वेस्ट भेजी। साल 2018 में यह आंकड़ा 37 हजार था। कंपनी ने बताया कि 2019 की दूसरी छमाही में दुनियाभर की सरकारों द्वारा यूजर डेटा रिक्वेस्ट में 9.5 फीसदी बढ़ोतरी हुई।

फेसबुक के वीपी और डिप्टी जनरल काउंसिल क्रिस सोनडरबी का कहना है कि, 2019 की आखिरी 6 महीनों में सरकार द्वारा यूजर डेटा के लिए रिक्वेस्ट भेजने का आंकड़ा 9.5 फीसदी बढ़ी, जो 1,28,617 से बढ़कर 1,40,875 तक पहुंच गया। इसमें सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट अमेरिका द्वारा भेजी गई जिसके बाद भारत, यूके, जर्मनी और फ्रांस का नंबर आता है।

भारत ने भेजी 49,000 बार रिक्वेस्ट भेजी

  • 2019 की पहली छमाही में भारत ने यूजर्स की जानकारी मांगने के लिए 22,684 रिक्वेस्ट भेजी, जबकि दूसरी छमाही में भारत सरकार ने 26,698 बार रिक्वेस्ट भेजी। हालांकि फेसबुक ने सिर्फ 15,206 अकाउंट का डेटा प्रोड्यूस किया था। 2018 में भारत सरकार ने सिर्फ 37000 रिक्वेस्ट भेजी थीं।
  • दूसरी छमाही में भेजी गई कुल रिक्वेस्ट में से 24,944 लीगल रिक्वेस्ट थीं, जबकि 1,754 इमरजेंसी रिक्वेस्ट थीं। लीगल रिक्वेस्ट कानूनी प्रक्रिया जैसे सर्च वारंट के लिए भेजी जाती है बल्कि इमरजेंसी रिक्वेस्ट किसी प्रकार का रिस्क होने पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भेजी जाती हैं।

इमरजेंसी में बिना कानूनी प्रक्रिया के रिक्वेस्ट भेज सकते हैं
फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आपात स्थिति में, कानून प्रवर्तन कानूनी प्रक्रिया के बिना रिक्वेस्ट भेज सकता है। परिस्थितियों के आधार पर, हम कानून प्रवर्तन के लिए स्वेच्छा से जानकारी का खुलासा कर सकते हैं जहां हमारे पास यह विश्वास करने का एक अच्छा विश्वास कारण है कि इस मामले में गंभीर शारीरिक चोट या मृत्यु का आसन्न जोखिम शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लीगल रिक्वेस्ट कानूनी प्रक्रिया जैसे सर्च वारंट के लिए भेजी जाती है बल्कि इमरजेंसी रिक्वेस्ट किसी प्रकार का रिस्क होने पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भेजी जाती हैं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...