Friday, June 5, 2020

रिमूव होने के दो दिन बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर हुई Mitron ऐप की वापसी, ऐप पर लगा था पॉलिसी उल्लंघन का आरोप June 05, 2020 at 02:22AM

टिकटॉक का क्लोन कहे जाने वाले मित्रों ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर एक बार फिर वापसी हो गई है। पॉलिसी उल्लंघन के चलते गूगल ने इसे प्ले स्टोर से सप्ताह के प्रारंभ में हटा दिया गया था। गूगस ने ऐप पर अपनी 'स्पैम और न्यूनतम कार्यक्षमता' पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप लगाया था लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि तकनीकी दिग्गज ऐप के डेवलपर के साथ काम कर रहे थे ताकि उन्हें मुद्दों को ठीक करने में मदद मिल सके। अब, उस स्पष्टीकरण के ठीक एक दिन बाद, ऐप गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है। हटाए जाने से पहले, मित्रों ऐप 50 लाख डाउनलोड को पार करने में कामयाब रहा था।

टिकटॉक से मिलता है इंटरफेस
मित्रों ऐप के लिए गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग एक बार फिर लाइव है। ऐप खुद को बेंगलुरु बेस्ड 'फ्री शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म' कहता है, और इसका यूजर इंटरफेस काफी हद तक टिकटॉक जैसा ही है।

2 जून को प्ले स्टोर से हटाया गया था
गूगल ने 2 जून को गूगल प्ले स्टोर से मित्रों को यह दावा करते हुए हटाया था कि उसकी नीति ऐसे ऐप्स की अनुमति नहीं देती हैं जो प्ले स्टोर पर पहले से मौजूद अन्य एप्लिकेशन के समान ही अनुभव प्रदान करते हैं। ' नीति के मुताबिक, "ऐप्स को यूनिक कंटेंट क्रिएशन या सर्विस के माध्यम से यूजर को बेहतर मूल्य प्रदान करना चाहिए।" इसमें यह भी कहा गया है कि ऐप को "बेसिक डिग्री ऑफ फंक्शनैलिटी और एक सम्मानजनक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहिए।"

ऐप में मिल चुकी है खामी
मित्रों को दो महीने से भी कम समय पहले गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया था और यह देश में चल रही चीन विरोधी और एंटी-टिकटॉक भावनाओं के कारण यह कम समय में ही प़ॉपुलर हो गया था। पिछले महीने, ऐप में एक खामी होने की सूचना दी गई थी जो एक हमलावर को यूजर खातों से समझौता करने और किसी विशिष्ट उपयोगकर्ता की ओर से संदेश भेजने की अनुमति दे सकती थी। यह खानी किसी भी हैकर को ईमेल आईडी जैसी व्यक्तिगत जानकारी को चोरी करने की अनुमति नहीं देता है, जिसका उपयोग यूजर ने मित्रों ऐप पर साइन अप करने के लिए किया था। यह स्पष्ट नहीं है कि डेवलपर ने नए संस्करण में सुरक्षा दोष तय किया है या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मित्रों को दो महीने से भी कम समय पहले गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया था

बैंकॉक के मॉल में घूम-घूमकर लोगों को हैंड सैनिटाइज कर रहा रोबोट डॉग, तापमान भी कर रहा चेक June 05, 2020 at 01:58AM

कोरोनावायरस से बचने के लिए थाइलैंड वालों ने अनोखा तरीका खोजा है। यहां रोबोटिक डॉग की मदद से लोगों के हैंड सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इस रोबोटिक डॉग का नाम 'के नाइन' है।

डॉग को बैंकॉक के सेंटर वर्ल्ड मॉल में रखा गया है। डॉग के ऊपर सैनिटाइजर लगा हुआ है। ये लोगों के पास जाकर उनके हैंड सैनिटाइज करने का काम कर रहा है। ये डॉग 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करता है।


लोगों का तापमान भी चेक कर रहा
ये रोबोट एक कस्टमर सर्विस रोबोट है। इसे लेकर एक मोबाइल ऑपरेटर कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर पेट्रा ने बताया कि रोबोट हमें अस्सिट करने के लिए होते हैं ना कि रिप्लेस करने के लिए। ये डॉग हैंड सैनिटाइज करने में मदद करता है। साथ ही, मॉल में घूम रहे लोगों का तापमान भी चेक कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये डॉग लोगों के पास जाकर उनके हैंड सैनिटाइज करने का काम कर रहा है

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2019-20 में बेचे कुल 1,06,443 CNG वाहन, एकल वित्त वर्ष में एक लाख से ज्यादा CNG वाहन बेचने वाली पहली कंपनी बनी June 05, 2020 at 01:07AM

सीएनजी व्हीकल्स की बिक्री में मारुति सुजुकी ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में देश में कुल 1,06,443 सीएनजी वाहन बेचे हैं। जिसके बाद मारुति सुजुकी एकल वित्तीय वर्ष में एक लाख से ज्यादा सीएनजी वाहन बेचने वाली पहली कंपनी बना गई है। कंपनी ने 2010 में CNG सेगमेंट में एंट्री की थी जबकि 2015 में कंपनी ने डोमेस्टिक लाइनअप में अपनी पहला स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल लॉन्च किया था।
मारुति सुजुकी के स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल के वर्तमान पोर्टफोलियो में अर्टिगा, सियाज, S-क्रॉस, बलेनो, XL6 और नई विटारा ब्रेजा शामिल हैं। दूसरी ओर, फैक्ट्री फिटेड CNG लाइन अप में अल्टो, वैगन-आर, ईको, टूर एस, अर्टिगा और सूपर कैरी जैसे वाहनों पर पेश किया जाता है।
कंपनी अब अपने मिशन ग्रीन मिलियन पहल के तहत तेज गति से एक मिलियन वाहनों को बेचने का इरादा रखती है, जिसमें कंपनी अपने स्मार्ट हाइब्रिड और एस-सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दे रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि-
सीएनजी वाहनों की वृद्धि भारत सरकार के तेल आयात को कम करने और 2030 तक देश की एनर्जी बास्केट में प्राकृतिक गैस का हिस्सा 6.2% से 15% तक बढ़ाने के दृष्टिकोण को पूरा करती है। सरकार देश में सीएनजी ईंधन पंप नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने के लिए काम कर रही है। पिछले छह वर्षों में सीएनजी स्टेशनों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और पिछले वर्ष अकेले 50% से अधिक विकास हुआ है। सरकार के स्पष्ट ध्यान के साथ, सीएनजी स्टेशनों का प्रसार महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा है। मारुति सुजुकी अपने सीएनजी उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत और विस्तारित करके सरकार के दृष्टिकोण के साथ संरेखित है।
उन्होंने यह भी कहा, 'हम सीएनजी को एक ऐसी तकनीक के रूप में देखते हैं जिसने हरे रंग की ईंधन गतिशीलता में एक नया मानदंड स्थापित किया है। कारखाने में लगे एस-सीएनजी वाहनों को इष्टतम प्रदर्शन, सुरक्षा, इंजन स्थायित्व, सुविधा और लाभ देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम मिशन ग्रीन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे ग्राहकों के लिए अधिक उन्नत, सस्ती और ईंधन कुशल पावरट्रेन तकनीक लाने की दिशा में प्रयास करें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने ‘Mission Green Million’ पहल को इस साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अनाउंट किया था

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट, 30 हजार रुपए तक हो सकती है कीमत, एस पेन सपोर्ट मिलेगा June 04, 2020 at 11:31PM

सैमसंग अपने गैलेक्सी टैब S6 लाइट को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। इसे अप्रैल में इंडोनेशिया में उतारा जा चुका है, जहां ये 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। गैलेक्सी टैब S6 लाइट में एस-पेन सपोर्ट और बैक पैनल पर सिंगल कैमरा मिलेगा। इसमें 7040mAh की बड़ी बैटरी है।
इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध 59,900 रुपए कीमत के vanilla गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है। इसकी कीमत 30 हजार रुपए के लगभग हो सकती है। चीन में इसके वाई-फाई ओनली (4GB रैम+64GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत RMB 2,799 यानी लगभग 30 हजार रुपए है जबकि LTE (128GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत RMB 3,399 की कीमत लगभग 36 हजार रुपए है।

ट्विटर पर जारी किया वीडियो टीजर

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के आने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। टीज़र वीडियो टैबलेट के एक मामूली हिस्से को दिखाता है, जो पुष्टि करता है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट जल्द ही भारत में लॉन्च हो रहा है। फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कंपनी आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर सकती है।
  • वीडियो कैप्शन के साथ आता है 'See what the future holds. A super carryable note-taking companion coming soon'। कंपनी का कहना है कि टैबलेट हल्का होगा। टीजर में कंफर्म किया गया है कि इसमें एस पेन सपोर्ट मिलेगा।
  • एस-पेन रिटेल बॉक्स के साथ आता है या नहीं यह लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी शुरुआती कीमत 59,900 है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट की कीमत वनीला मॉडल से कम होनी चाहिए।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। यह एंड्रॉइड 10 ओएस पर बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1200x2000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 4 जीबी रैम से लैस है। गैलेक्सी टैब S6 लाइट 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जो डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैक पैनल पर, ऑटो-फ़ोकस से लैस एक सिंगल 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा 1080p@30fps में वीडियो शूट कर सकता है। डिज़ाइन के संदर्भ में, फ्रंट पैनल में गैलेक्सी टैब S6 के समान मोटी बेजल्स हैं और पंच होल कट आउट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
  • टैब में 7040mAh की बैटरी है, और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध vanilla गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है

हीरो इलेक्ट्रिक ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा, हर 50वें ग्राहक को बुक किया गया प्रोडक्ट फ्री मिलेगा; ऑफर सिर्फ 20 जून तक June 04, 2020 at 09:28PM

देशव्यापी लॉकडाउन के परिणामस्वरूप देश में वायु प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आई है। हीरो इलेक्ट्रिक इसी बात को अपने ‘Keep your air as clean as this’ अभियान के जरिए भुनाना चाह रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। इस सर्विस का उपयोग करने वाले हर 50वें ग्राहक को बुक किया गया प्रोडक्ट फ्री में दिया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को 3,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

20 जून तक मान्य है ऑफर
अभियान के तहत, हीरो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा मुहैया करा रही है, कंपनी को उम्मीद है कि इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को अपनाने में तेजी आएगी। वहीं इस सुविधा का उपयोग करने वालों ग्राहकों को कंपनी कई तरह के लाभ और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लैश E2 लीड-एसिड, ग्लाइड और वेलोसिटी को छोड़कर ये ऑनलाइन बुकिंग ऑफ़र 20 जून तक सभी मॉडलों पर मान्य हैं।

ऑफर्स एंड बेनेफिट्स
पहला बेनेफिट काफी आकर्षक है। इसमें हर 50वें ग्राहक को बुक किया गया प्रोडक्ट फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा ई-स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने वाले सभी ग्राहक को 3,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा, साथ ही वे 10 ग्लाइड पुश-स्कूटर के लिए लकी ड्रा के लिए भी पात्र होंगे।
हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसके सभी मॉडलों की बुकिंग राशि 2,999 रुपए है और रेफरल के जरिए बिक्री होने पर ग्राहक को 1,000 रुपए का वाउचर भी मिलेगा। कंपनी तीन दिन की 'no questions asked return policy' भी पेश कर रही है। कंपनी ने बताया कि लगभग 300 डीलरशिप ने कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है। उनमें से कुछ होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी तीन दिन की 'no questions asked return policy' भी पेश कर रही है

वित्त वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हो सकता है 75,000 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान, मुनाफा 40% घटने की आशंका June 04, 2020 at 08:27PM

चालू वित्त वर्ष (2020-21) में ऑटो सेक्टर को राजस्व और मुनाफे के मोर्चे पर बड़ा झटका लग सकता है। ईटीआईजी के एक अनुमान के मुताबिक, इस साल ऑटो इंडस्ट्री के राजस्व में औसतन 20 फीसदी की कमी आ सकती है। इससे इंडस्ट्री को करीब 75 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 40 फीसदी या 15 हजार करोड़ रुपए घट सकता है।

फैक्ट्रियों के कम उपयोग के कारण होगा नुकसान

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। इस कारण ऑटो कंपनियां अपनी फैक्ट्रियों का पूरी क्षमता के साथ संचालन नहीं कर पा रही हैं। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल फैक्ट्रियां अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। इस कारण ऑटो कंपनियों का मार्जिन 2 से 5 फीसदी तक घट सकता है। फैक्ट्रियों के कम उपयोग के कारण कंपनियों को यह नुकसान झेलना होगा।

वित्त वर्ष 2020 में 3.7 लाख करोड़ के आसपास रहा राजस्व

वॉल्यूम और औसत बिक्री प्राइस के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2002 में ऑटो कंपनियों का कुल राजस्व 3.5 से 3.7 लाख करोड़ रुपए के करीब रहा है। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38 हजार करोड़ से लेकर 42 हजार करोड़ रुपए के मध्य रहा है।

पिछले वर्षों में कंपनियों ने बढ़ाई अपनी क्षमता

पिछले कुछ वर्षों में सुजुकी मोटर गुजरात, पीएसए और किआ जैसी पैसेंजर व्हीकल कंपनियों ने अपनी उत्पादन क्षमता में 1.2 मिलियन यूनिट्स की बढ़ोतरी की है। वहीं देश की पांच टॉप मोटरबाइक निर्माता कंपनियों ने 3 लाख नए दोपहिया वाहन की क्षमता बढ़ाई है।

इस साल 2010 के स्तर तक गिर सकता है ऑटो बाजार

रिपोर्ट में कहा गया है ऑटो बाजार पहले ही एक निश्चित स्तर तक गिर चुका है। वित्त वर्ष 2020 के अंत में यह गिरकर वित्त वर्ष 2016 के स्तर पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2020 के अंत तक यह गिरकर वित्त वर्ष 2010 के स्तर तक जा सकता है।

पैसेंजर कार कंपनियों की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 45% घटने की आशंका

क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में पैसेंजर कार कंपनियों की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 45 फीसदी तक घट सकती है। इसी प्रकार से कमर्शियल व्हीकल कंपनियों की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 39 फीसदी और दोपहिया निर्माता कंपनियों की 50 फीसदी घटने की आशंका जताई गई है। हालांकि, ओवलरऑल यूटिलाइजेशन ब्रेक लेवल से कुछ पॉइंट ज्यादा है। ऐसे में कोरोना से पहला मामूली मार्जिन वाली कंपनियों को कोरोना के बाद ऑपरेटिंग नुकसान हो सकता है।

नकारात्मक हो सकता है कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री का मार्जिन

क्रिसिल रिसर्च की डायरेक्टर हेतल गांधी का कहना है कि दोपहिया और कारों के मुकाबले कमर्शियल व्हीकल का ऑपरेटिंग मार्जिन कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में 39 फीसदी की कमी के कारण वित्त वर्ष 2020 में कमर्शियल व्हीकल इंस्ट्री का मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट तक गिरकर पिछले साल के 3.1 फीसगी के मुकाबले -2.9 फीसदी पर पहुंच सकता है। वित्त वर्ष 2021 में इस सेगमेंट में नुकसान दर्ज किया जाएगा।

2020 में गिरा कंपनियों का ऑपरेटिंग मार्जिन

वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड का ऑपरेटिंग मार्जिन 470 बेसिस पॉइंट गिरकर 5.6 फीसदी रहा है। वहीं वॉल्यूम में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.2 फीसदी गिरा है। वॉल्यूम में 24 फीसदी की गिरावट के कारण ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 940 बेसिस पॉइंट की कमी दर्ज की गई है।

नए एमिशन नॉर्म्स से भी घटेगा मार्जिन

हेतल गांधी का कहना है कि नए एमिशन नॉर्म्स से भी ऑटो कंपनियों का मार्जिन घटेगा। गांधी के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों पर पड़ेगा। नए नॉर्म्स की वजह से एंट्री लेवल बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इन बाइक्स की कीमत काफी सेंसेटिव होती है। इसका असर यह होगा कि कंपनियों के मार्जिन में अतिरिक्त 100 बेसिस पॉइंट की कमी होगी।

सरकार से मदद की गुहार

लंबे समय से मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहा है। हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई। विक्रम ने कहा कि मेरे लिए यह कल्पना करना कठिन है कि इस समय कोई नई कार या बाइक खरीदना चाहता होगा। उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत आशावादी हूं। लेकिन इस समय मैं थोड़ा असहज महसूस कर रहा हूं। हालांकि, जीएसटी में कटौती और स्कैपेज पॉलिसी जैसे प्रोत्साहन का स्वागत रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Automobile industry may post an aggregate drop of Rupees 75,000 crore in revenue this fiscal year

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई एमआई नोटबुक की बैटरी क्षमता, सिंगल चार्ज में 12 घंटे की बैटरी लाइफ; 11 जून को लॉन्च होगा June 04, 2020 at 07:33PM

Mi नोटबुक 11 जून को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बैटरी क्षमता को लेकर टीजर जारी किया है। जिसके मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 12 घंटे का बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि भारत में Mi नोटबुक स्लिम बेज़ल्स और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो के साथ आएगा। कंपनी इसे लॉन्च कर मौजूदा पीसी ब्रांड्स जैसे Acer, Asus, Dell, HP और Lenovo को चुनौती देने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का पहला लैपटॉप होगा, हालांकि रेडमी और Mi सीरीज के लैपटॉप को काफी समय तक चीन में उपलब्ध है।

ट्विटर पर जारी किया वीडियो टीजर

शाओमी ने ट्विटर पर सात सेकंड का एक टीज़र वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि Mi नोटबुक में 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। वीडियो में एक घड़ी दिखाई गई है जो आगामी नोटबुक की सम्मोहक बैटरी का सुझाव देने के लिए 12 घंटे चलती है। यह अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो रहा है।

टीज़र में यह भी कहा गया है कि एमआई नोटबुक में 'Epic' बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। हालांकि, यह उजागर करना महत्वपूर्ण है कि ऐप्पल और डेल सहित कंपनियां पहले से ही अपने लैपटॉप पर 12 घंटे की बैटरी जीवन की पेशकश कर रही हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, शाओमी ने एक और टीज़र जारी किया जिसमें सुझाव दिया गया था कि आने वाले नए नोटबुक मॉडल पर "उच्चतम" स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा।

सस्ते फोन के लिए पॉपुलर है कंपनी
शाओमी भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन बेचने के लिए लोकप्रिय है। हालांकि, कंपनी ने इस धारण को पिछले महीने एमआई 10 की लॉन्चिंग के साथ बदल दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 49999 रुपए है। इस प्रकार, यह देखना दिलचस्प है कि क्या Mi नोटबुक जनता को आकर्षित करने के लिए एक किफायती नोटबुक विकल्प के रूप में शुरुआत करेगा या प्रीमियम विंडोज-आधारित अल्ट्राबुक और पहले मैकबुक एयर मॉडल के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मॉडल होगा।
चीन में, शाओमी के पास अलग अलग सेगमेंट को पूरा करने के लिए एमआई लैपटॉप और रेडमीबुक विकल्पों की एक श्रृंखला है। हालांकि, कंपनी भारत में अपना लैपटॉप व्यवसाय सिंगल एमाई नोटबुक मॉडल के साथ शुरू करने की योजना बना रही है जो भारत के लिए बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी ने ट्विटर पर सात सेकंड का एक वीडियो टीज़र जारी किया है, जिसमें इसकी बैटरी लाइफ उजागर की गई
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...