Saturday, January 18, 2020

15 सेफ्टी फीचर्स से लैस है जावेद-शबाना की टाटा सफारी स्ट्रॉम, लेकिन शबाना से हो गई शायद ये गलती January 18, 2020 at 04:16AM

ऑटो डेस्क. गीतकार जावेद अख्तर और पत्नी शबाना आजमी की कार का मुंबई से खंडाला के रास्ते पर एक्सीडेंट हो गया। जिसमें शबाना गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जावेद-शबाना की टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी के ड्राइवर ने दूसरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान एसयूवी पीछे से ट्रक में टकरा गई। वैसे, टाटा सफारी स्ट्रॉर्म सुरक्षित एसयूवी में शामिल है। ऐसे में शबाना को चोट लगने का मतलब ये होता है कि शायद उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया हो।

कितनी सेफ टाटा सफारी स्ट्रॉर्म

टाटा सफारी स्ट्रॉर्म के चार वैरिएंट आते हैं। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया है। जो 156 PS का पावर 400 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जावेद-शबाना के पास सफारी स्ट्रॉर्म VX 4x2 वैरिएंट है। जिसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 14,79,574 रुपए है। क्योंकि ये कार का टॉप वैरिएंट भी है, इस वजह से इसमें सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इससे ऊपर जो वैरिएंट आता है वो फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। टाटा सफारी स्ट्रॉर्म VX 4x2 वैरिएंट में 15 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

1. डुअल एयरबैग्स (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर)

2. एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)

3. साइड इम्पेक्ट बार्स

4. क्रूम्पल जोन

5. इंजन इमोबिलाइजर

6. ट्यूबलेस टायर्स

7. अल्ट्रासोनिक रिवर्स गाइड सिस्टम के साथ ग्राफिक्सल डिस्प्ले म्यूजिक सिस्टम LCD स्क्रीन

8. क्लियर लेंस फ्रंट फॉक लैम्प्स

9. रियर फॉग लैम्प के साथ रिफलेक्स रिफलेक्टर

10. मोटोराइज्ड हेड लैम्प एडजेस्टमेंट

11. सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक

12. एंटीग्लेयर रियर व्यू मिरर

13. सीट बेल्ट अन्फासन्ड वार्निंग

14. डोर ओपन वार्निंग

15. की-आउट वार्निंग फॉर हेडलैम्प ऑन

शायद शबाना ने की होगी ये गलती

टाटा सफारी स्ट्रॉर्म VX में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग्स दिए हैं। ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई और जावेद अख्तर भी सुरक्षित है। इससे ये साफ होता है कि एयरबैग्स ने अपना काम पूरी तरह किया। शबाना कार में सेकंड रो में बैठी थीं। ऐसे में ये माना जा सकता है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया होगा। कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाला वार्निंग फीचर भी दिया है, जो 1 मिनट तक अलर्ट भी देता है। ऐसे में जब उनकी कार ट्रक से टकराई होगी तब वे कार के डैशबोर्ड या ग्लास से टकराई होंगी। जिसके चलते उनके सिर और चेहर पर गंभीर चोट आईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar and Shabana Azmi Injured in a Accident, Tata Safari Storme VX 4x2 2.2l Diesel Safety Features

5731 मीटर ऊंचाई पर ड्राइव होकर कोना इलेक्ट्रिक का नाम गिनीज बुक में दर्ज, 452 किमी है रेंज January 18, 2020 at 03:14AM

ऑटो डेस्क. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसे हाईजेस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन एन इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में जगह मिली है। दरअसल, कोना को तिब्बत के सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। इतनी ऊंचाई पर ड्राइव होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसी वजह से इसका नाम रिकॉर्ड में शामिल हुआ।

फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंज

कोना में 39.2 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी है। जो नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह कार 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इस कार को एक बार में 452 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये सबसे ज्यादा रेंज वाली कार है।

कोना में दी गई मोटर भी बेहद पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

हुंडई कोना के स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसमें ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं।

> सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा।

> इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक रूफ वाला डुअल-टोन कलर भी मिलेगा। इसके लिए 20,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

> कंपनी का कहना है कि भारत के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर इसे चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप पर भी इसे चार्ज करने का ऑप्शन देगी। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और बैटरी 1.6 लाख किलोमीटर या 8 साल तक वारंटी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Kona Electric makes it to the Guinness world records for reach 5,731-metre altitude

एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेंगे एनिमेडेट स्टीकर्स, जल्द अपडेट किया जाएगा फीचर January 18, 2020 at 01:25AM

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर यूजर्स को जल्द ही एनिमेटेड स्टीकर्स देखने के मिलेंगे। नए अपडेट में ऐसे स्टीकर्स का पूरा पैक मिलेगा। यानी यूजर्स की चैटिंग अब पहले से ज्यादा मजेदार होने वाली है।

वॉट्सऐप के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एनिमेटेड स्टीकर्स को स्पॉट किया गया है। ये अपडेट पहले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। WABetaInfo ने ट्वीट किया, "वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.10 में नया क्या मिलने वाला है। सभी स्टीकर्स पैक्स को वॉट्सऐप के सर्वर साइड अपडेट के साथ रिवाइज्ड किया गया है। वॉट्सऐप ओपने करने के बाद Chat > Stickers button > Plus icon पर जाकर अपडेट करना होगा।"

बीते दिनों एंड्रॉयड वॉट्सऐप के वर्जन 2.19.275 में 'डिस्पेयरिंग मैसेजेस' का फीचर देखा गया था। इस फीचर को क्लीनिंग टूल की तरह तैयार किया गया है। इस फीचर की मदद से मैसेज को 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधि में डिलीट किया जा सकेगा। यूजर चाहे तो इस फीचर को ऑफ भी रख सकता है। इस फीचर का राइट ग्रुप एडमिन के पास होगा। फीचर ऑन करने की सेटिंग...

Group setting => Delete messages => Off / Time => OK

यूजर यहां से किसी मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का टाइम सिलेक्ट कर सकता है। यहां पर 1 घंटा, 1 दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का टाइम दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Android users will get animator stickers, feature will be updated soon

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कल से मिलेगा 80% तक डिस्काउंट, बैंक बेनिफिट्स अलग मिलेंगे January 18, 2020 at 12:01AM

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन पर रविवार, 19 जनवरी से साल की पहली सेल शुरू हो रही है। 4 दिन तक चलने वाली इस सेल को फ्लिपकार्ट ने 'द रिपब्लिक डे सेल' और अमेजन ने 'ग्रेट इंडियन सेल' नाम दिया है। दोनों कंपनियां सेल में 80 प्रतिशत तक की बचत करने का मौका दे रही हैं। साथ ही, इनके एक्सक्लुसिव प्रोडक्ट भी सेल से खरीद पाएंगे। ऐसे में हम यहां आपको इन सेल से जुड़ी सभी जरूरी बातें बता रहे हैं।

इन बैंक के कार्ड पर ज्यादा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट : यहां ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

अमेजन : यहां ग्राहकों को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

प्राइम मेंबर्स को पहले फायदा

अमेजन की सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 18 जनवरी को 12 AM पर शुरू हो चुकी है। यदि इस सेल में कोई ग्राहक शामिल होना चाहता है तब उसे प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी। इसका मंथली चार्ज 129 रुपए है। कंपनी प्राइम ग्राहकों को फास्ट और फ्री डिलिवरी के साथ वीडियो, म्यूजिक जैसी सर्विसेज भी फ्री दे रही है।

दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल 18 जनवरी को 8 PM पर शुरू हो जाएगी। इन ग्राहकों को फ्री और फास्ट डिलिवरी के साथ कॉइन अर्न और एक्सचेंज करने, सुपीरियर कस्टमर सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।

किन प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट अमेजन
स्मार्टफोन 40% 40%
इलेक्ट्रॉनिक्स 80% 60%
होम अप्लायंस 80% 80%
टेलीविजन 75% 60%
किचन अप्लायंस 80% 80%
फैशन 80% 80%
डेली प्रोडक्ट 80% 70%

सेल के अन्य बेनिफिट्स

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ग्राहकों को नो कोस्ट EMI, डेबिट कार्ड EMI और बजाज फिनसर्व के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। जैसे, अमेजन डेबिट कार्ड EMI के साथ ग्राहकों को 1 लाख तक की क्रेडिट लिमिट भी दे रही है। इस लिमिट को वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। बजाज फिनसर्व के कार्ड पर नोट कोस्ट EMI मिलेगी। वहीं, अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लेने पर 500 रुपए का बेनिफिट मिलेगा। अमेजन की ऐप से शॉपिंग करने पर 5 लाख रुपए तक के प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।

दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट अपनी सपोर्टिंग वेबसाइट 2गुड पर 85 प्रतिशत का का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, यहां पर प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 99 रुपए है। 2गुड पर कंपनी पुराने प्रोडक्ट को बेहतर कंडीशन और वारंटी सर्टिफिकेट के साथ सेल करती है। साथ ही, नए प्रोडक्ट को भी सेल करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Flipkart Sale Deal 2020 | Amazon Great Indian Sale Vs Flipkart Republic Day Sale Deals Offers 2020 January Updates; Mobile Smartphone, Laptop, and Coolest New Tech Gadget and Electronics Offers

ऐसा दिखता है होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर, अब बाहर मिलेगा पेट्रोल टैंक January 17, 2020 at 09:11PM

ऑटो डेस्क. होंडा ने अपना न्यू जनेरेशन स्कूटर एक्टिवा 6G लॉन्च कर दिया है। पहली बार इसमें BS6 नॉर्म्स वाला 110cc का इंजन दिया है। इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। न्यू एक्टिवा में सीट और फ्यूल टैंक को खोलने के लिए अलग से बटन दिया है। कंपनी ने इसमें पेट्रोल टैंक का लिड बाहर दिया है। इंजन को स्टोर्ट करने के लिए नया स्विच मिलेगा, जैसे कई बाइक्स में होता है। पहली बार इसमें हाई और लो बीम के साथ पास का स्विच मिलेगा। कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील को 10 इंच से 12 इंच का कर दिया है। बैक व्हील 10 इंच का ही होगा। एक्टिवा के डीलक्स वर्जन में LED हेडलैम्प मिलेगा। वहीं, कुछ मॉडल के फ्रंट में सामान के लिए ग्रिल मिलेगी। एक्टिवा 6G की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G Scooter Video | Honda Activa 6G BSVI Scooter Launch India Review [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage

BS6 इंजन के साथ ईको लॉन्च, CNG मॉडल का माइलेज 21.8 किमी; शुरुआती कीमत 3.81 लाख रु January 17, 2020 at 08:48PM

गैजेट डेस्क. मारुति सुजुकी ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.81 लाख रुपए है। ईको में BS6 इंजन देने के साथ मारुति ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि ईको को वो बंद नहीं करेगी। इसे 5 और 7 सीटर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसका इंटीरियर डुअल-टोन कलर में आएगा।

21.8 किमी का माइलेज

नए इंजन वाली ईको में 1.2-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 73 bhp का पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसे सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जो 21.94 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।

ईको BS6 के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ही अपने ग्राहकों को आसान मोबेलिटी सॉल्यूशन देती रही है। हम ईको को BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाले इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो पर्यावरण को साफ रखेगी। यूनिक डिजाइन और मेटेनेंस में कम लागत के चलते ये एक दशक के बाद भी ग्राहकों का पसंदीदा कार बनी है। इसके लिए हम ग्राहकों का धन्यवाद भी करते हैं।

ईको के सभी वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
ईको 5 STR STD 3,80,800 रुपए
टूर V 5 STR STD 3,83,800 रुपए
ईको कारगो पेट्रोल 3,91,500 रुपए
टूर V 7 STR STD 4,03,500 रुपए
ईको 7 STR STD 4,09,800 रुपए
टूर V 5 STR AC 4,18,300 रुपए
ईको 5 STR AC 4,21,500 रुपए
ईको कारगो CNG 4,41,840 रुपए
ईको 5 STR AC CNG 4,75,715 रुपए
टूर V 5 STR AC CNG 4,76,057 रुपए
ईको कारगोCNG AC 4,58,938 रुपए
ईको एंबुलेंस 6,84,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eco launch with BS6 engine, CNG model mileage 21.8 km; Starting Price Rs 3.81 Lakh

8K टीवी खरीदने के बारे में अभी मत सोचिए, 4K ही बेहतर विकल्प January 17, 2020 at 08:00PM

रवि शर्मा, पुणे. पिछले हफ्ते लास वेगस में हुए सीईएस 2020 में जिस कदर 8K टीवी को तवज्जो मिली है, उससे किसी को भी ऐसा लग सकता है कि ये साल 4K टीवी के लिए नहीं है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है, जानिए...

8K के मायने
फुल एचडी का चार गुना रेजॉल्यूशन मिलता है एक 4K अल्ट्रा एचडी में। 4K अल्ट्रा एचडी की तुलना में आप 8K अल्ट्रा एचडी में दो गुना बेहतर रेसॉल्यूशन पाते हैं। लेकिन फर्क केवल इतना है कि 4K और 8K टीवी को साथ रखा जाए तो ही आप इसे आंक सकते हैं, वो भी रंगों में दिखते फर्क के कारण। अगर इन दोनों टीवी को अलग रखा जाए तो फर्क कर पाना लगभग असंभव है।

8K कंटेक्ट की मौजूदगी
दुनिया में बेहद कम कैमरे हैं जो 8K में फिल्मा सकते हैं। इनका एक दिन का किराया लाखों डॉलर्स होता है। टीवी और फिल्मी दुनिया को 4K कंटेंट के लिए तैयार होने में ही कई साल लग गए, अभी भी इसे स्टैंडर्ड फॉर्मेट नहीं कहा जा सकता है। नेटफ्लिक्स ने साल-डेढ़ साल पहले अल्ट्रा एचडी पर इन्वेस्ट करना शुरू किया है। अभी तो 8K टीवी के प्रमोशन के लिए फिल्माई गई प्राकृतिक सौंदर्य की कुछ क्लिप्स की मौजूदगी ही इस फॉर्मेट में दिखाई दे रही हैं।

इन वजहों से भी 4K टीवी खरीदना ही सही

  • 8K बेहद महंगे हैं, भारत में एक अच्छा 8K टीवी 13 लाख रुपए के आस-पास मिलता है जबकि 40 इंच का 4K टीवी 40 हजार रुपए में ही मिल सकता है।
  • 8K टीवी की उपयोगिता तब है जब इसका कंटेंट उपलब्ध है। कुछ साल में कंटेंट आ भी गया तो इसकी स्ट्रीमिंग के लिए बेहद ताकतवर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत होगी, 4K को ही कम से कम 35एमबीपीएस स्पीड के कनेक्शन की जरूरत होती है।
  • इंसानी आंखों 8K और 4K के फर्क को समझना काफी मुश्किल है, इसलिए क्वालिटी का अंतर ना के बराबर है, ऐसे में 8K खरीदना एक बड़ी रकम को बेवजह उलझाना है।

यह भी जानिए

  • एक भी फिल्म या टीवी सीरीज अभी तक 8K में नहीं है और शायद ही अगले साल भी आए।
  • 2019 में करीब नौ लाख 8K टीवी दुनियाभर में बिके हैं, इनमें से आधे तो चीनियों ने खरीदे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8K TVs Are More Awesome Than 4K Models, don't just think about buying 8K TV, 4K is the better option
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...