रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 हिमालयन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जनवरी 2020 में अपनी इस एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था, तब इसकी शुरुआती कीमत 1,86,811 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) थी। अब लॉन्चिंग के चार महीने बाद कंपनी ने इसके सभी 6 कलर वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
कलर वैरिएंट के अनुसार बढ़ी हुई कीमत
- बढ़ोतरी के बाद बीएस6 हिमायलन के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर मॉडल की कीमत 1,89,565 रुपए हो गई है। लॉन्चिंग के समय इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,86,811 रुपए थी, यानी कीमत में लगभग 2754 रुपए की इजाफा हुआ है।
- इसी तरह इसके स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे कलर वैरिएंट की कीमत को बढ़ाकर 1,89,565 से 1,92,318 रुपए कर दी गई है, यानी इसकी कीमत में भी 2753 रुपए का इजाफा हुआ है।
- वहीं बाइक के लेक ब्लू कलर और रॉक रेड कलर की कीमत लॉन्चिंग के समय 1,91,401 रुपए थी, जो अब 1,94,154 रुपए हो गई है। यानी 2753 रुपए अधिक। यानी कहा जा सकता है कि कंपनी ने बीएस6 हिमालयन की कीमत में 2753 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
24.3 हार्स पावर जनरेट करता है इंजन
- बीएस6 रॉयल एनफील्ड हिमायलन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 24.3 हॉर्स पावर की ताकत और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- बीएस 4 मॉडल की तरह बीएस 6 मॉडल में भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। नए मॉडल में स्विचेबल एबीएस, हजार्ड लैंप्स और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today