Tuesday, May 5, 2020

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप पर एपल-गूगल का नया फैसला, यूजर की लोकेशन ट्रैक नहीं करेंगे May 05, 2020 at 03:08AM

टेक कंपनी एपल और गूगल ने सोमवार को बताया कि वे अपने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। दोनों ही कंपनियां मिलकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमित को ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। कंप​नियों को मानना है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आजकल कई ट्रैकिंग ऐप्स बनाए जा रहे हैं और इनके इस्तेमाल की वजह से यूजर्स के प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 99 फीसदी स्मार्टफोन गूगल और एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। गूगल ने पिछले महीने कहा था कि दोनों मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं जो कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के आस पास या उससे मिलने जुलने वाले लोगों को अलर्ट करेगा। कंपनी ने कहा था कि सिर्फ पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी को ही इस तकनीक को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।

यूजर के प्राइवेसी हमारी प्राथमिकता: गूगल-एपल
दोनों कंपनियों का कहना था कि प्राइवेसी और सरकार द्वारा लोगों के डेटा को इस्तेमाल करने के बचाना ही हमारी प्राथमिकता है। यह सिस्टम ब्लूटूथ सिग्नल के जरिए काम करेगा और संक्रमितों की पहचान करने के लिए न जीपीएस लोकेशन इस्तेमाल करेगा न स्टोर करेगा। लेकिन ऐप के डेवलपर्स का कहना था कि यह जरूरी है कि हमें यूजर के जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने की अनुमति दी जाए ताकि कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ऐप के जरिए यह ट्रैक किया जाएगा कि वायरस कहां फैल रहा है साथ ही हॉटस्पॉट की पहचान की जा सके।

लोकेशन ट्रैकिंग में होती है बैटरी की ज्यादा खपत
एपल-गूगल के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में जीपीएस लोकेशन इस्तेमाल न करने के फैसला लिया है क्योंकि उनका मानना है कि ये अनस्टेबल है और इससे बैटरी की खपल ज्यादा होगी। लेकिन पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी इसी के भरोसे हैं ताकि वे अपने लोगों को ट्रैक कर सके। इसके अलावा यह खामियां भी सामने आई कि एपल और गूगल के डिवाइस कुछ समय बाद बैटरी सेव करने और अन्य कारणों से ब्लूटूथ बंद देते हैं, फिर इन्हें यूजर को ही दोबारा ऑन करना होता है।

गूगल-एपल के सिस्टम हमारे अनुकूल नहीं- सॉफ्टवेयर कंपनी ट्वेंटी
कुछ ऐप्स अपने दृष्टिकोण पर ही अड़ी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ट्वेंटी जिसने उताह हेल्दी टूगेदर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बनाई है का कहना है कि हमारी ऐप ब्लूटूथ और जीपीएस दोनों पर काम करती है। और एपल-गूगल के नए टूल के बगैर भी बेहतर तरीके से काम कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि अगर उनके अप्रोट हमसे से ज्यादा बेहतर होती तो हम उनके फीचर को अपनी ऐप में जरूर शामिल करते। कनाडा की कंपनी अल्बर्टा प्रांत के कहा कि जीपीएस डेटा नहीं कलेक्ट करते और कभी भी एपल-गूगल सिस्टम को अपनी एबीट्रेसटूगेगदर ऐप में इस्तेमाल नहीं करेंगे।

डेटा लीक यूजर को नुकसान पहुंचा सकता है- एक्सपर्ट
प्राइवेसी एक्सपर्ट ने बताया कि किसी यूजर के स्वास्थ्य संबंधित लोकेशन डेटा लीक हो जाए तो उससे यूजर को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। एपल-गूगल ने कहा कि वे कॉन्टैक्ट सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए हर देश के लिए अलग ऐप तैयार करेगा ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वे उन देशों का समर्थन करेंगे जो राज्य या क्षेत्रीय दृष्टिकोण का विकल्प चुनते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि कोरोना के खत्म होने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सिस्टम को भी बंद कर दिया जाएगा।

8 मई को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल से लैस 5G फोन Mi 10, प्री-बुकिंग करने पर फ्री मिलेगा 2500 रु. का वायरलेस पावरबैंक May 05, 2020 at 12:09AM

शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन 8 नई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में हुई ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया। भारत में इस लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसकी डिटेल कंपनी जल्द ही जारी करेगी। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेनकैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्तमिलेगा।

31 मार्च को होना था लॉन्च, लॉकडाउन के कारण इवेंट टला

  • पहले इसे 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के वजह इसे टाल दिया गया था। हाल ही में सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में ई-कॉमर्स साइटों को गैर-जरूरी सामान बेचने की छूट दी जिसके बाद श्याओमी ने इसे 8 मई को लॉन्च करने का फैसला लिया। कंपनी इसे फरवरी में चीन में एमाई 10 प्रो के साथ लॉन्च कर चुकी है। वहीं मार्च में इसे इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों में उतारा जा चुका है।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। शाओमी हेड मनु जैन बता चुके हैं कि डायरेक्ट इम्पोर्ट, हाई जीएसटी रेट और रुपए में उतार-चढ़ाव के कारण इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगी। चीन में इसकी कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 42400 रुपए है।

एमआई 10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा।
  • यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी चीन में इसे लॉन्च कर चुकी है, जहां इसकी कीमत 42400 रुपए है।

इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क ने पेश किया वॉट्सऐप चैट बॉट, कोरोना से जुड़ी अफवाहों की सही जानकारी देगा, नजदीकी फैक्ट-चेकिंग संस्थानों से भी संपर्क कराएगा May 04, 2020 at 09:51PM

कोरोना से जुड़ी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने वॉट्सऐप चैट बॉट पेश किया है। चैट बॉट में लगभग 4 हजार खारीज अफावाहों का डेटाबेस हैं। बॉट न सिर्फ यूजर को सही जानकारी मुहैया कराता है बल्कि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी अफवाह के सही-गलत होने की पुष्टि भी करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इसकी मदद से यूजर न सिर्फ फेक न्यूज की पहचान कर सकें बल्कि उन्हें फैलने से रोक सकें। इससे पहले भी वॉट्सऐप फेक न्यूज को रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना चुका है। हाल ही में कंपनी ने मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट को 5 से घटाकर 1 कर दिया था, कंपनी ने बताया कि इससे मैसेज फॉर्वर्ड करने में 70 फीसदी की कमी आई है।

फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही कर सकेंगे इस्तेमाल
वर्तमान में चैट बॉट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में काम करता है, जल्दी ही इसमें हिंदी, स्पैनिश जैसी भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। IFCN चैट बॉट में 74 देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट-चैकिंग संस्थानों का डेटा है। इन संस्थानों ने मिलकर कोरोना से जुड़ी लगभग 4000 अफवाहों की पुष्टि कर उनका डेटाबेस तैयार किया, जो रोजाना अपडेट होता रहता है।

IFCN चैट बॉट सभी यूजर्स के लिए फ्री अवेलेबल है। इसे इस्तेमाल करने किए यूजर को कॉन्टैक्ट में +1 (727) 2912606 नंबर सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद चैट पर हाई (Hi) भेजना होगा, जिसके बाद तुरंत बाद यूजर को ऑटोमैटेड मैसेज मिलेगा। चैट पर आए मैसेज में यह दावा किया गया है कि यह सर्विस 24x7 अवेलेबल है, इसमें किसी भी वक्त कोविड-19 से जुड़ी अवफाह और उसकी सत्यता की पुष्टि की जा सकेगी।

चैट बॉट में मिलेंगे ये 6 ऑप्शन्स
1. सर्च फोर फैक्ट चैक
2. लेटेस्ट फैक्ट चैक
3. टिप्स टू फाइट मिस इंफॉर्मेशन
4. फाइंड फैक्ट चेकर नीयर मी
5. अबाउट अस
6. प्राइवेसी

ऊपर बताए गए ऑप्शन्स इस्तेमाल करने के लिए उसके सामने दिए गए नंबर को चैट पर भेजना होगा। उदाहरण के तौर पर...

  • अगर 1 टाइप करते हैं तो बॉट आपसे छोटा वाक्य भेजने के लिए कहेगा जिसका फैक्ट चैक करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर गार्लिक के लिए बारे में बहुत सी अफावाहें सुनी हैं, तो गार्लिक टाइप करें या छोटा वाक्य भेजें, जैसे- क्या गार्लिक खाने से कोरोना ठीक हो सकता है? एक बार यह टाइप करने पर IFCN अपने डेटाबेस में इससे जुड़ें सभी टॉपिक को रिजल्ट के रूप में दर्शाएगा।
  • उसी तरह अगर 3 टाइप करेंगे तो यह अफवाहों से निपटने के लिए टिस्प मुहैया कराएगा। इसमें सोर्स चेक करने के लिए कहेगा या गूगल रिवर्स इमेज जैसे टूल्स इस्तेमाल करने की सलाह देगा।
  • वहीं 4 टाइप करने पर देश के फैक्ट चेकर की लिस्ट सामने आ जाएगी। यह सिस्टम यूजर के मोबाइल कंट्री कोड के जरिए उसके देश की पहचान करने में सक्षम है। ऐसे में यह यूजर को आस पास के फैक्ट चेक ऑर्गनाइजेशन की जानकारी मिलेगी। भारत के लिए इसमें 12 ऑर्गनाइजेशन्स की लिस्ट सामने आती है। जिसमें न्यूमोबाइल, न्यूजचेकर, इंडिया टूडे समेत कई संस्थान शामिल हैं। यूजर फैक्ट चेक के लिए सीधे इन्हें जानकारी भेज सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाल ही में वॉट्सऐप ने मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट को 5 से घटाकर 1 कर दिया था, कंपनी ने बताया कि इससे मैसेज फॉर्वर्ड करने में 70 फीसदी की कमी आई है।

आज से खरीद सकेंगे रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन के ग्राहक फोन ऑर्डर कर सकेंगे May 04, 2020 at 08:04PM

नए रेडमी नोट 9 प्रो की पहली सेल मंगलवार से शुरू होने जा रही है। सरकार के ऑरेंज और ग्रीन जोन में लॉकडाउन में ढील देने के बाद शाओमी इन जगहों पर अपना कामकाज शुरू कर रही है। फोन को अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। ऑफर के तहत ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ऑप्शन से खरीदी करने पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। श्याओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन के ग्राहक ही फोन ऑर्डर कर सकेंगे। रेड जोन में पाबंदी के चलते फोन ऑर्डर नहीं किए जा सकेंगे।

श्याओमी इंडिया के हेड मनु जैन का ट्वीट

कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया था फोन

  • कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फोन को ऑनलाइन इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया था। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और चार रियर कैमरे दिए गए हैं।
  • भारत में इसके दो वैरिएंट अवेलेबल है। इसके 4GB+64GB वैरिएंट 13999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट 16999 रुपए है।
  • सेल 12 बजे से शुरू होगी। इसे अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन

  • फोन MIUI 11 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10 पर रन करता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें एड्रिनो 618 जीपीयू दिया गया है।
  • फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल लेंस और मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है जो एआई बेस्ड है।
  • इसमें 5020 एमएएच बैटरी है जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 128GB
रियर कैमरा 48MP(सैमसंग GM1 सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड सेंसर)+2MP(डेप्थ लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5020 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फोन को ऑनलाइन इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...