Thursday, March 19, 2020

31 मार्च को लॉन्च होगा एमआई 10 स्मार्टफोन, 30W का वायर्ड/वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, चीन में कीमत 42400 रु. March 19, 2020 at 02:02AM

गैजेट डेस्क. श्याओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 10 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया कि इसे 31 मार्च को बाजार में उतारा जाएगा और इसकी प्री-बुकिंग्स 31 मार्च से शुरू होगी। फोन की खासियत यह है कि इसमें फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। कंपनी 27 मार्च को इसे ग्लोबली लॉन्च करेगी।

एमआई 10: लॉन्चिंग ऑफर में मिलेगी 2500 रुपए तक की छूट

  • ट्वीट के मुताबिक, फोन की लॉन्चिंग लाइव स्ट्रीम के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इसका डेडिकेटेड पेज भी जारी किया है जिसमें फोन के खास फीचर्स की झलक देखने को मिलती है।
  • पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लॉन्चिंग ऑफर के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेने पर 2500 रुपए की छूट और डेबिट कार्ड से ईएमआई लेने पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।

एमआई 10: कितनी हो सकती है कीमत

  • फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन चीन में इसकी शुरुआती कीमत 42400 रुपए है यानी उम्मीद की जा सकती है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।

एमआई 10: यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

  • फोन में एमआईयूआई 11 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। यह कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 90 हार्ट्ज होगा।
  • इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, जो सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।
  • इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर भी मिलेगा, जिससे बिना शेक और ब्लर के रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
  • इसमें 4780mAh बैटरी मिलेगी, जिसमें वायर्ड और वायरलेस 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

श्याओमी एमआई 10 का डेडिकेटेड पेज

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 price| Mi 10 to be launched in India on 31 March, know todays update Pre-Order Date, features snad full specifications

सोशल मीडिया यूजर्स बोले - तुम लोगों को मरना ही है चाहे फांसी से मरो या कोरोना से March 18, 2020 at 10:36PM

सोशल मीडिया डेस्क. निर्भया के दुष्कर्मियों को कल सुबह 5.30 बजे फांसी लगना लगभग तय है। गुरुवार को जैसे ही कोर्ट ने एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की, वैसे ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए। खासतौर से ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। कर कोई निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकता देखना चाहता है। फांसी के एक दिन पहले देखिए ट्विटर पर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nirbhaya Rapists Hanging Reaction | Delhi Gang Rape And Murder Case Convicts Latest Today Social Media Reaction On Twitter

20 मार्च को लॉन्च होगा गैलेक्सी Z-फ्लिप का मिरर गोल्ड वैरिएंट, पहली सेल के दौरान चंद मिनटों में हो गया था ऑउट ऑफ स्टॉक March 19, 2020 at 12:02AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग के फोल्डबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप में जल्द ही गोल्ड कलर वैरिएंट जुड़ने वाला है। कंपनी 20 मार्च को इसे भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसकी कीमत पहले से ज्यादा होगी या यह पहले जितनी कीमत में ही उपलब्ध होगा। अभी तक यह भारतीय बाजार में मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल कलर में अवेलेबल है। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलता है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फोन में वायर्ड चार्जिंग समेत वायलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 1080x2636 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

1.25 लाख रु. कीमत का मोटो रेजर (2019) लॉन्च, 128GB स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा; गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा मुकाबला

गैलेक्सी Z-फ्लिप लॉन्च, कीमत 1.10 लाख रुपए, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले

गैलेक्सी Z-फ्लिप को चुनौती देने मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजर 2019

  • कंपनी ने इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। अपनी पहली और दूसरी सेल के दौरान ही चंद मिनटों में इसके यूनिट्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे।
  • इसे चुनौती देने के लिए हाल ही में मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है बावजूद इसके यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में काफी पीछे है।
  • ग्लोबल मार्केट में इसका थॉम ब्रॉउन एडिशन नाम से स्पेशल एडिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 1.86 लाख रुपए है यानी यह स्टैंडर्ड वैरिएंट से 77 हजार रुपए तक महंगा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy Z Flip price| Samsung Galaxy Z Flip Mirror Gold Variant to be launched in India on March 20 todays update price, features and specifications

लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग तकनीक से लैस है एपल का आईपैड प्रो टैबलेट, स्कैन कर ऑब्जेक्ट का सटीक डायमेंशन बताएगा March 18, 2020 at 07:57PM

कैलीफोर्निया. टेक कंपनी एपल ने नया आईपैड प्रो को लॉन्च किया। यह A12 बायोनिक चिप से लैस है, कंपनी का दावा है कि आईपैड प्रो, विंडोज के पीसी और लैपटॉप में कहीं ज्यादा पावरफुल है। इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है साथ ही यह एपल का पहला मोबाइल डिवाइस है जो लेज़र स्कैनिंग तकनीक लीडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग) से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप की मदद करेगा। लीडार तकनीक से किसी भी ऑब्जेक्ट के शेप और साइज का पता लगाया जा सकता है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण कंपनी ने लाइव इवेंट की बजाए प्रेस रिलीज के जरिए इसकी घोषणा की है।

मिलेगा 1TB तक का स्टोरेज
कंपनी का कहना है कि इसमें इस्तेमाल की गई लीडार टेक्नोलॉजी को मेज़रमेंट ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे किसी व्यक्ति की हाइट की सटीक और सही जानकारी ली जा सकती है। इस तकनीक से किसी ऑब्जेक्ट की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की भी सटीक जानकारी मापी जा सकती है। ये ग्राफिक्स और रियल वर्ल्ड व्यू के जरिए चीजों के डायमेंशन की गणना करता है। यह 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 71,900 रुपए से 1,03,900 रुपए तक है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें सबसे एडवांस्ड कैमरा है, जो अबतक किसी भी टैबलेट में नहीं मिला है। यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

वैरिएंट वाइस कीमत

आईपैड प्रो कीमत
11 इंच (वाई-फाई मॉडल) 71,900 रुपए
11 इंच (वाई-फाई+सेलुलर मॉडल) 85,900 रुपए
12 इंच (वाई-फाई मॉडल) 89,900 रुपए
12 इंच (वाई-फाई+सेलुलर मॉडल) 1,03,900 रुपए

इसमें प्रो कैमरा सिस्टम लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है, जिससे बेहतरीन फोटो और 4K वीडियो शूट किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है।

मैजिक की-बोर्ड की शुरुआती कीमत 27,900 रुपए

आईपैड प्रो के साथ कंपनी ने डिटेचेबल की-बोर्ड 'मैजिक की-बोर्ड' भी लॉन्च किया है। इसे आईपैड प्रो के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसकी बिक्री मई में शुरू होगी। इसके 11 इंच वर्जन की कीमत 27,900 हजार रुपए और 12.9 इंच वर्जन की कीमत 31,900 हजार रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple iPad Pro price| Apple unveils new iPad Pro with LiDAR Scanner at starting price 71900 rupees todays update price, features and specifications
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...