Sunday, June 14, 2020

19 जून को लॉन्च होगी ट्रायम्फ टाइगर 900 मोटरसाइकिल, देश भर के डीलरशिप 50 हजार रुपए में कर रहे बुकिंग June 14, 2020 at 02:42AM

ट्रायम्फ की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल टाइगर 900 को भारत में 19 जून को लॉन्च किया जाएगा, हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की। इसे तीन वैरिएंट्स में उतारा जाएगा जिसमें जीटी, रैली और रैली प्रो शामिल हैं। देश भर में कंपनी की डीलरशिप ने डेडिकेटेड वेबसाइट स्थापित कर 50,000 रुपए में बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए के लगभग होगी। पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में इसमें 10 प्रतिशत अधिक टॉर्क मिलेगा। पहले इसे मई में लॉन्च किया जाना था लेकिन महामारी के कारण इसकी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।

14 लाख रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

  • कंपनी ने पहले इसे सिर्फ रैली प्रो वैरिएंट में लॉन्च करने का प्लान किया था और फिर बाद में जीटी और रैली वैरिएंट को रेंज में शामिल किया। यह कंपनी की रणनीति के अनुसार पहली बार मिड-रेंज और एंट्री-लेवल वैरिएंट के बाद टॉप वैरिएंट को लॉन्च करने की थी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के तीनों वैरिएंट एक साथ लॉन्च करेगी।
  • ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमतें टाइगर 800 की तुलना में 4 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं, और भारत में भी यही देखने को मिल सकता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर अंतरराष्ट्रीय बढ़ोतरी से कुछ होता है, तो हम उम्मीद की जा सकती है कि टाइगर 900 रैली प्रो की कीमत 15.75 लाख रुपए से 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। जीटी की कीमतें 14 लाख से 14.35 लाख रुपए के बीच हो सकती हैं, जबकि रैली की कीमत 14.60 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।

नया 888 सीसी का इंजन मिलेगा
टाइगर 900 के पॉवर की बात करें तो इसमें नया 888cc 12-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन है, जो 95.2PS की पावर और 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ का कहना है कि इसका पावर आउटपुट पिछले जनरेशन मिड-रेंज मॉडल की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है, जबकि टॉर्क आउटपुट पिछले जनरेशन की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। नए इंजन में एक नया क्रैंकशाफ्ट है, जो कैरेक्टर और साउंड में सुधार करता है।

पुराने मॉडल की 5 किलोग्राम हल्की है मोटरसाइकिल
टाइगर 900 की चेसिस के नए डिजाइन का मेन हाइलाइट है, इसका लाइट वेट कंट्रक्शन। नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 5 किलोग्राम हल्का है, और यह एक नए हल्के मॉड्यूलर चेसिस के साथ हासिल किया गया है जिसमें एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम है जिसमें बोल्ट-ऑन एल्यूमीनियम रियर सबफ़्रेम और बोल्ट-ऑन हैंगर, नया हल्का वजन इंजन और हाई स्पेसिफिकेशन सस्पेंशन और ब्रेक्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाइगर 900 के पॉवर की बात करें तो इसमें नया 888cc 12-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन है, जो 95.2PS की पावर और 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

BS6 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड पर मिल रहा है 59500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर June 14, 2020 at 01:27AM

हार्ले-डेविडसन दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है। भारत में यह एक अल्ट्रा-प्रीमियम ब्रांड के रूप में जाना जाता है, जहां इसकी रेंज 5.34 लाख रुपए की स्ट्रीट 750 से शुरू होकर 49.99 लाख रुपए की फ्लैगशिप CVO लिमिटेड मोटरसाइकिल तक जाती है। स्ट्रीट रॉड भारत में कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और अब कंपनी इस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पहले इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6,55,500 रुपए थी। लेकिन अब इसे 5,99,000 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यानी बाइक पर 59500 रुपए की बचत हो रही है। यह छूट सिर्फ विविड ब्लैक कलर ऑप्शन पर ही मान्य है।

ऑफर का लाभ देशभर के सभी हार्ले डेविडसन शोरूम पर मिलेगा

देशभर के हार्ले डिलपशिप पर मिलेगा ऑफर
स्ट्रीट रॉड चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। जिसमें रिवर रॉक ग्रे डेनिम, स्टोन वॉश्ड व्हाइट पर्ल, परफॉरमेंस ऑरेंज और विविड ब्लैक शामिल हैं। हालांकि यह डिस्काउंट सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर ही दिया जा रहा है, अन्य किसी भी कलर ऑप्शन को चुनने पर 68,500 रुपए की अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कीमत में कटौती किसी डीलरशिप की तरफ से दी जा रही छूट नहीं है बल्कि देशभर के हार्ले-डेविडसन शोरूम के लिए मान्य है।

स्ट्रीट रॉड और स्ट्रीट 750 में एक जैसा प्लेटफार्म
स्ट्रीट रॉड, स्ट्रीट 750 के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें कुछ बदलाव हैं जो इसे अधिक स्पोर्टियर बनाते हैं। स्ट्रीट 750 की तुलना में, स्ट्रीट रॉड में एक बड़ा हेडलैंप काउल, बार-एंड मिरर और छोटी पूंछ अनुभाग के साथ एक विस्तृत और सीधा हैंडलबार है। इसके अलावा, स्ट्रीट रॉड भी उल्टे फ्रंट फोर्क्स और 17 इंच के बड़े पहिए से लैस है, जबकि स्ट्रीट 750 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

65 एनएम का टॉर्क मिलता है
हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड में 749 सीसी, वी-ट्विन रेवोल्यूशन एक्स इंजन है जो स्ट्रीट 750 में भी मिलता है। हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल के पावर के आंकड़े नहीं बताती है, लेकिन हम जानते हैं कि बाइक पीक टॉर्क आउटपुट 65 एनएम, जो 4,000 आरपीएम पर उपलब्ध है। स्ट्रीट 750 की तुलना में टॉर्क आउटपुट 6 एनएम ज्यादा है। भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और कावासाकी वल्कन एस से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इसकी रेंज 5.34 लाख रुपए की स्ट्रीट 750 से शुरू होकर 49.99 लाख रुपए की फ्लैगशिप CVO लिमिटेड मोटरसाइकिल तक जाती है

कोविड-19 के कारण ऑटो डीलरशिप से 2 लाख से ज्यादा नौकरियां खत्म होंगी, पिछले साल से ज्यादा खराब हालात June 13, 2020 at 11:54PM

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण डीलरशिप से जुड़ी नौकरियों के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खराब हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लंबी आर्थिक मंदी के कारण पिछले साल डीलरशिप से जुड़ी करीब दो लाख नौकरियां खत्म हो गई थीं।

इस महीने के बाद सामने आएंगे असली हालात

फाडा का कहना है कि डीलरशिप से जुड़ीनौकरियों पर पड़ने वाले असर की असलियत इस महीने के बाद ही सामने आ पाएगी। कोविड-19 के असर को लेकर फाडा इस महीने के अंत में एक सर्वे करेगी। इस सर्वे में डीलर्स की ओर से आउटलेट बंद करने और वर्कफोर्स में कमी करने की योजना के बारे में जानकारी ली जाएगी। फाडा के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले ने कहा कि यदि मांग में तेजी नहीं आती है तो कोविड-19 के कारण डीलरशिप नौकरियों पर ज्यादा असर होगा।

पिछले साल आर्थिक मंदी के कारण 2 लाख नौकरियां खत्म हुई थीं

हर्षराज काले ने बताया कि आर्थिक मंदी के कारण पिछले साल मई से जुलाई के मध्य देशभर के डीलरशिप से जुड़ी करीब 2 लाख नौकरियां खत्म हुई थीं। हालांकि, काले ने कहा कि कोविड-19 के कारण किस प्रकार की नौकरियों पर असर पड़ेगा, इसकी असली तस्वीर अगले इस महीने के बाद ही सामने आएगी। काले ने कहा कि अप्रैल और मई महीना पूरी तरह से लॉकडाउन में बीता है। ऐसे में मांग की वास्तविक स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

नौकरियों में कटौती करना अंतिम विकल्प

काले ने कहा कि कर्मचारियों में कमी करना हमारे लिए आसान नहीं है। यह कर्मचारी हमारे लिए काफी मूल्यवान रिसोर्सेज होते हैं। हम इनको सालों तक प्रशिक्षित करते हैं और वे हमारे संस्थान के साथ ग्रोथ करते हैं। हालांकि, काले ने स्वीकार किया कि संकट के हालातों से निपटने के लिए नौकरियों में कटौती करना ही ऑटोमोबाइल डीलर्स के पास अंतिम विकल्प होता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में कटौती का फैसला कारोबार सामान्य होने के 1 महीने के बाद लिया जाएगा। यदि मांग में तेजी नहीं आती है तो हमें नौकरियों में कटौती के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

अभी तक कोई डीलरशिप बंद नहीं हुई

फाडा प्रेसीडेंट ने बताया कि अभी तक कोई भी डीलरशिप बंद नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में ऐसा कड़ा निर्णय अचानक नहीं लिया जा सकता है। काले ने कहा कि अच्छी बात यह है कि सर्विस कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। काले ने कहा कि नौकरियों में कटौती और अन्य फैसलों के संकेत जुलाई में मिलने शुरू होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
COVID-19 may result in job losses in dealerships worse than last year's auto sector slowdown: FADA

रियलमी X2, पोको X2 समेत 20 हजार रु. से कम कीमत के ये 7 स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh तक की बैटरी और 128GB तक का स्टोरेज June 13, 2020 at 11:46PM

20 हजार से कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो अप्रैल 2020 की तुलना में इस महीनेइस प्राइस ब्रैकेट में कई बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं, क्योंकि पिछले दिनों कई मॉडलों की कीमतों में बदलाव हुआ है।यहां तक कि यदिआप 20,000 रुपए खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो 18,000 रुपए में भी आपको कई सक्षम स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आज हमारी लिस्ट में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, पोको X2, सैमसंग गैलेक्सी M31 और रियलमी 6 समेत कुछ अन्य थोड़े पुराने स्मार्टफोन भी हैं, जो आपको अपनी कीमत के हिसाब से कई बेहतरीन हार्डवेयर का अनुभव कराएंगे।

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, शुरुआती कीमत 16499 रुपए

  • रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को कम 20,000 रुपए से कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपए थी लेकिन जीएसटी दर में बढ़ोतरी के कारण अब कीमतें बढ़ गई हैं। फोन में 6.67-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे हैं और फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। फोन में 5020mAh बैटरी है। इसके बॉक्स में एक 33W चार्जर दिया है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है।
  • इसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपए, 17,999 रुपए और 19,999 रुपए है।

पोको X2, शुरुआती कीमत 17499 रुपए

  • पोको X2 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.67-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसका पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इस रेंज में आम बात नहीं है। पोको एक्स2 में आगे की तरफ एक डुअल-कैमरा पंच-होल है, और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी पर काम करता है, जो एक दमदार चिपसेट है।
  • पोको X2 के कई वैरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। पोको X2 की कीमतें इसके लॉन्च के बाद से बढ़ गई हैं और अब इन तीनों वैरिएंट की कीमत क्रमश: 17,499 रुपए, 18,499 रुपए और 20,999 रुपए है। फोन में 4500mAh बैटरी दी है और बॉक्स में 27W का चार्जर भी मिलता है।

रियलमी 6 प्रो, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • रियलमी 6 प्रो डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा और 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है।
  • 202 ग्राम वज़नी रियलमी 6 प्रो की एक खासियत इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो फोन को तेज़ी से अनलॉक कर सकता है।
  • रियलमी 6 प्रो में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपए, 18,999 और 19,999 रुपए है। रियलमी 6 प्रो में 4300mAh की बैटरी है, जिसमें बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी M31, शुरुआती कीमत 16499 रुपए

  • गैलेक्सी M31 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो विविड रंग और बहुत अच्छे व्यूइंग एंगल के साथ आता है। 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप है। यह एक बड़ी 6000mAh की बैटरी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक्सीनोस 9611 चिपसेट के साथ आता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M31 में 6 जीबी रैम और दो स्टोरेज विकल्प, 64 जीबी और 128 जीबी उपलब्ध है। इन दोनों वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए और 18,999 रुपए है। एक्सीनोस 9611 चिपसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी जितना पावरफुल नहीं है, जो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रियलमी 6 प्रो को पॉवर देता है, लेकिन यह रोजमर्रा के कामों के लिए बढ़िया है।

रियलमी X2, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • रियलमी X2 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पोको X2 की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर चलता है।
  • फोन में 4000mAh की बैटरी दी है और बॉक्स में 30W फास्ट चार्जर दिया है जो चार्जिंग को तेज बनाता है। रियलमी X2 दिन-प्रतिदिन के कार्यों और गेमिंग को बहुत आसानी से संभाल सकता है, और इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक चलती है।
  • इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,999 रुपए और 20,999 रुपए है।

पोको F1, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • पोको एफ1 इस लिस्ट में सबसे पुराने डिवाइसों में से एक है, लेकिन कीमत के हिसाब से इसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। यह 2018 के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। इस डिवाइस ने कई कीमतों में कटौती देखी है। आप अभी पोको F1 के सभी वैरिएंट को 20,000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।
  • पोको एफ1 में एक बड़ा नॉच है और यह 6.18-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह 4000mAh बैटरी से लैस आता है, जो बहुत अच्छी बैटरी लाइफ देती है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत फिलहाल 17,999 रुपए है।
  • क्योंकि पोको F1 एक पुराना मॉडल है, इसलिए डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कम रोशनी वाली तस्वीरें औसत थी, जबकि डेलाइट कैमरा का प्रदर्शन बेहतर था। पोको एफ1 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है लेकिन केवल 8 मिनट तक।


आसुस ज़ेनफोन 5Z, शुरुआती कीमत 16999 रुपए

  • इस लिस्ट का आखिरी फोन आसुस ज़ेनफोन 5Z है और यह भी एक पुराना मॉडल है। यह स्मार्टफोन भी 2018 फ्लैगशिप है और आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ मिलता है। क्योंकि ज़ेनफोन 5Z एक फ्लैगशिप था, इसलिए इस लिस्ट में कुछ अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में इसकी क्वालिटी बेहतर है। यह अच्छा ऑल-राउंड कैमरा प्रदर्शन भी देता है।
  • ज़ेनफोन 5Z के तीन वैरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इन तीनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,999 रुपए, 18,999 रुपए है। ज़ेनफोन 5Z में 3300mAh की बैटरी है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अप्रैल 2020 की तुलना में कीमतों में हुए उतार-चढ़ाव के कारण इस महीने 20 हजार से कम कीमत में कई सारे बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं

पिछले एक महीने में महंगे हुए पोको X2, गैलेक्सी M21, रेडमी 8 समेत ये 6 स्मार्टफोन, रियलमी C3 खरीदने के लिए अब 7999 रु. खर्च करने होंगे June 13, 2020 at 09:34PM

पोको X2, सैमसंग गैलेक्सी M21, रेडमी नोट 8, रेडमी 8, रेडमी 8A डुअल और रियलमी C3 उन छह स्मार्टफोन में से हैं, जिनकी कीमत में पिछले एक महीने में बढ़ोतरी हुई है। इसमें से कुछ मामलों में, स्मार्टफोन कंपनियों ने पुष्टि की है कि इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कोरोनोवायरस महामारी के कारण आपूर्ति की कमी है। हालांकि, आपको यह जानना भी ज़रूरी है कि इस साल अप्रैल में लागू हुए GST दर में बढ़ोतरी ने भी फोन कंपनियों को अपने स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने में मजबूर किया है।

पोको X2
पिछले हफ्ते ही पोको X2 की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। फोन जो पहले 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध था। अब ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। पोको X2 के बेस मॉडल में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 17,499 रुपए है। इसी तरह, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भी 17,999 रुपए से बढ़ कर 18,499 रुपए हो गई है। पोको X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह मॉडल अभी भी 20,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी M21
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर के मुताबिक, सभी वैरिएंट की कीमतों में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 से बढ़ कर 13,999 रुपए हो गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी M21 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल अब 15,499 के बजाय 15,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

रेडमी नोट 8
शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में भी बदलाव किया है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 से बढ़ कर 11,999 रुपए हो गई है। रेडमी नोट 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 14,499 के बजाय 14,999 रुपए हो गई है। लॉन्चिंग के बाद से इस फोन की कीमत कुल 2,000 रुपए बढ़ चुकी है। पहले इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए थी तो अब 11,999 रुपए हो गई है।

रेडमी 8
रेडमी 8 की कीमत में 200 रुपए बढ़ाए गए हैं। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब 9,299 रुपए के बजाय 9,499 रुपए खर्च करने होंगे। फोन को पिछले साल अक्टूबर में 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो इसके 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत थी लेकिन कंपनी अब इसे बंद कर चुकी है।

रियलमी C3
पिछले महीने रियलमी C3 की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 7,999 रुपए हो गई है। यह पहले 7,499 रुपए में बेचा जा रहा था। फोन को 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अप्रैल में GST दर में बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमत में 500 रुपए का इजाफा हुआ है।

रेडमी 8A डुअल
रेडमी 8A डुअल के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,299 रुपए से बढ़ कर 7,499 रुपए हो गई है। हालांकि रेडमी 8A डुअल के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी 7,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। शाओमी ने शुक्रवार को इसका 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भी पेश किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। देखा जाए तो रेडमी 8A डुअल के फरवरी में लॉन्च होने के बाद से अबतक इसकी कीमत में कुल 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ मामलों में स्मार्टफोन कंपनियों ने पुष्टि की है कि इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कोरोनोवायरस महामारी के कारण आपूर्ति की कमी है

मंगलवार को भारत में लॉन्च होगा नोकिया 5310 फीचर फोन, बॉडी पर मिलेंगी डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल बटन June 13, 2020 at 07:56PM

16 जून को HMD ग्लोबल अपने पॉपुलर फीचर फोन नोकिया 5310 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। इस फीचर फोन को मार्च महीने में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। यह 2007 में आए नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक का रिफ्रेश्ड वर्ज़न है। नए नोकिया 5310 फोन मल्टी-कलर्ड डिज़ाइन और फिजिकल प्लेबैक कंट्रोल्स मिलेंगे।

नोकिया 5310 फीचर फोन: लॉन्चिंग डेट

  • नोकिया मोबाइल्स इंडिया के ट्विटर हैंडल पर नया टीज़र ज़ारी किया गया है, जिससे नोकिया 5310 के लॉन्चिंग डेट को उजागर किया गया है।
  • टीज़र के मुताबिक, नोकिया के इस फीचर फोन को पांच दिनों में पेश कर दिया जाएगा। यानी इसे 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। एचएमडी ग्लोबल ने अपनी वेबसाइट पर फोन के लिए रजिस्ट्रेशन का शुरू कर दिए हैं। यह व्हाइट/ रेड और ब्लैक/ रेड कलर में उपलब्ध होगा।


नोकिया 5310 फीचर फोन: स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 5310 कई नए अपग्रेड के साथ आया है। हालांकि, एचएमडी ग्लोबल ने इस बात पर ज्यादा ज़ोर दिया कि यह फोन अपने पिछले फोन की तरह खासतौर पर 'संगीत प्रेमियों' के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और फिजिकल कीपैड दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन डुअल सिम और सिंगल सिम ऑप्शन के साथ आता है।
  • इसके साथ ही नोकिया 5310 फोन में मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर और 8MB रैम है। यह फोन नोकिया सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16MB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें 1,200 एमएएच की रीमूवल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें 7.5 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है।
  • नोकिया 5310 में VGA कैमरा के साथ फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा इसमें MP3 प्लेयर और FM रेडियो का भी सपोर्ट मिलेगा। इसका डायमेंशन 123.7x52.4x13.1 एमएम है और यह सिर्फ 88.2 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया मोबाइल्स इंडिया के ट्विटर हैंडल पर नया टीज़र ज़ारी किया गया है, जिससे नोकिया 5310 के लॉन्चिंग डेट को उजागर किया गया है

एयरटेल के इन प्लान्स में रोजाना 3 जीबी हाई स्पीड डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा June 13, 2020 at 07:35PM

अगर आप वर्क फ्रॉम कर रहे हैं या आपको किसी दूसरे काम के लिए रोजाना ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ती है तो एयरटेल के ऐसे कई प्लान हैं जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ ज्यादा डाटा की सुविधा भी मिलेगी। इन प्लान्स में आपको 3 जीबी हाई स्पीड डाटा रोजाना मिलेगा। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।


398 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको 3 जीबी डाटा रोजाना मिलता है। इसमें यूजर्स को जी5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जरूर मिलता है।


401 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। इस प्लान के साथ Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको 3 जीबी डाटा रोजाना मिलता है।


558 रुपए का प्लान
इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा के साथ अलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती हैं। इसमें यूजर्स को जी5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
401 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। इस प्लान के साथ Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...