Monday, August 10, 2020

अब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर एचडी क्वालिटी में देख सकेंगे अपनी पसंदीदा मूवी, स्पाइसजेट ने लॉन्च किया स्पाइसस्क्रीन सिस्टम August 10, 2020 at 03:11AM

अब 35000 फीट की ऊंचाई पर भी पैसेंजर्स अपने फेवरेट कंटेंट का मजा ले सकेंगे। सोमवार को स्पाइसजेट ने स्पाइसस्क्रीन सुविधा को लॉन्च किया। यह एयरलाइन्स की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री सुविधा है।
कंपनी का कहना है कि स्पाइसस्क्रीन अपनी तरह का पहला, लाइट-इन-वेट, वायरलेस एंटरटेनमेंट सिस्टम जिसमें सफर के दौरान पैसेंजर्स तक वाई-फाई कनेक्शन के माध्मय उनके पर्सनल डिवाइस पर बड़ी तादाद में कंटेंट मुहैया कराया जाएगा ताकि उन्हें सफर का बेहतरीन अनुभव मिले।

सभी स्पाइस जेट उड़ानों में मिलेगा स्पाइसस्क्रीन की सुविधा
पारंपरिक इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टमों के विपरीत, कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर, ऑन-बोर्ड वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट होकर, यात्री आसानी से अपने किसी भी पर्सनल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर स्पाइसस्क्रीन का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा स्पाइस जेट की सभी उड़ानों में उपलब्ध है।

फोन करता है वाई-फाई सर्वस औक कंटेंट हब का काम
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने बताया कि - इनोवेशन और स्पाइसजेट साथ-साथ चलते हैं। जबकि हम अपने यात्रियों को नई और सबसे अच्छी ब्लॉकबस्टर कंटेंट प्रदान करने वाली अपनी इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम को लॉन्च करते हुए बेहद खुश हैं, जो मुझे विशेष रूप से खुश और गर्वित करता है कि स्पाइसस्क्रीन में इस्तेमाल की जाने वाली अधिकांश तकनीक 'मेड इन इंडिया' है, जिसे स्वदेशी रूप से हमारी टीम द्वारा एक स्थानीय स्टार्टअप के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। लगभग 200 ग्राम वजनी एंड्रॉयड फोन को वाई-फाई सर्वर और कंटेंट हब की दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार करना एक बड़ी उपलब्धि है और इसकी लागत का लगभग 1% है जो हम विदेशी सेवा प्रदाताओं को पहले भुगतान कर रहे थे। आगे बढ़ते हुए, हम अपने ग्राहकों को अतिरिक्त ऑन-बोर्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थानीय वाई-फाई का उपयोग करेंगे। यह हमारी यात्रा में एक और मजबूत और आत्मनिर्भर एयरलाइन की ओर एक और कदम है।

भारत में बना है सिस्टम, पूरी तरह से सुरक्षित है
स्थानीय स्टार्टअप के साथ स्पाइसजेट का सहयोग मेक इन इंडिया के विचार में दृढ़ विश्वास द्वारा समर्थित है। इस विश्वास ने हमें 35,000 फीट पर इन-फ्लाइट मनोरंजन के लिए हाई क्वालिटी, कम लागत वाले स्वदेशी समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह तकनीक हमें कॉस्ट इफेक्टिव एंड्रॉयड मोबाइल फोन को वाई-फाई सर्वर और राउटर के साथ-साथ कंटेंट हब और सर्वर के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनाती है। मोबाइल फोन हमारे विशेष सॉफ्टवेयर से भरे होते हैं और इसमें सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है और प्रत्येक मोबाइल फोन लगभग एक साथ 40 अन्य कनेक्शनों की सेवा दे सकता है। इस तरह के दो मोबाइल फोन के साथ, हम हर यात्री को सहज हाई क्वालिटी वाली फिल्म देखने का अनुभव देने के लिए तैयार हैं। पूरी प्रणाली कठोर सुरक्षा जांचों से गुजरती है जिसमें नियामकों द्वारा लाइव होने के लिए प्रमाणित होने से पहले व्यापक सुरक्षा और रेडियो इंयरफेयरेंल टेस्ट शामिल हैं। आने वाले महीनों में, फूड और बेवरेज मीनू और ड्यूटी फ्री आइटम यात्री के मोबाइल पर उपलब्ध होंगे और डिवाइस के माध्यम से ऑन-बोर्ड ऑर्डर किए जा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पाइसस्क्रीन अपनी तरह का पहला, लाइट-इन-वेट, वायरलेस एंटरटेनमेंट सिस्टम है, जो सफर के दौरान पैसेंजर्स तक वाई-फाई कनेक्शन के माध्मय उनके पर्सनल डिवाइस पर कंटेंट मुहैया कराता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

जब लॉकडाउन ने बढ़ाई दूरी तब कपल ने डेटिंग के लिए लिया ऐप का सहारा; क्वेक-क्वेक पर 1 करोड़ यूजर्स बढ़े तो टिंडर का रेवेन्यू पहुंचा 1900 करोड़ के पार August 10, 2020 at 03:03AM

लॉकडाउन के दौरान डेटिंग ऐप ने प्रेमियों के बीच की दूरी को कम करने का काम किया है। ज्यादातर लोग डेटिंग ऐप पर समय बिता रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के दौरान डेटिंग ऐप के यूजर बेस में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। देसी डेटिंग ऐप क्वेक-क्वेक (QuackQuack) ने एक करोड़ भारतीय यूजर के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक क्वेक-क्वेक प्लेटफॉर्म पर पिछले 2 माह में करीब 10 लाख नए यूजर्स मिले हैं।

डेली 30 लाख लोगों ने विजिट किया है प्रोफाइल

लॉकडाउन के दौर में हर दिन कम से कम 10 लाख लोगों ने एक दूसरे को क्वेक-क्वेक ऐप पर लाइक किया। वही, डेली के हिसाब से करीब 30 लाख लोगों ने प्रोफाइल विजिट किया है। QuackQuack के फाउंडर रवि मित्तल ने कहा कि हमने इस ऐप को भारतीय सिंगल्स के लिए शुरू किया था। अब इसके करीब एक करोड़ यूजर हो गए हैं। बता दें कि देसी डेटिंग ऐप ने अपनी पिछली रिपोर्ट्स में कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर रोजाना करीब 3.50 लाख से लेकर 5 लाख चैट होते हैं। वही कंपनी के एक अन्य दावे के मुताबिक उनके प्लेटफॉर्म पर प्रतिमाह के हिसाब से करीब 150 लाख चैट किए जाते हैं।

क्वेक-क्वेक प्लेटफॉर्म पर 25 प्रतिशत छात्र

क्वेक-क्वेक प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग लोग 50 फीसदी, बिजनेस के 25 फीसदी और 25 प्रतिशत छात्र जुड़ रहे हैं। रवि मित्तल के मुताबिक उनके प्लेटफॉर्म पर रोजाना नए यूजर बेस में 80 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में करीब 20 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई है। QuackQuack प्लेटफॉर्म भारत का सबसे तेजी से ग्रोथ दर्ज करने वाला डेटिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी की मानें, तो Quack Quack डेटिंग ऐप पर लॉकडाउन के कुछ खास नए फीचर जोड़े गए थे, जिससे उस प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। QuackQuack का इस्तेमाल पहले के मुकाबले करीब 30-35 फीसदी बढ़ा है।

टिंडर ऐप पर बातचीत में औसतन 39 फीसदी की बढ़ोतरी

लाॅकडाउन में टिंडर ऐप पर बातचीत में औसतन 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बातचीत के समय में 28 फीसदी की वृद्धि हुई है। टिंडर के मुताबिक, उसका रेवेन्यू 1900 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। देश में टिंडर डेटिंग ऐप के जनरल मैनेजर तरु कपूर कहते हैं कि लॉकडाउन से पहले के मुकाबले तीसरे लॉकडाउन की घोषणा तक ऐप से जुड़े जेनरेशन-z (1995-2010 के बीच जन्में युवा) के बीच होने वाली बातचीत के आंकड़ों में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।

टिंडर के वैश्विक स्तर पर 5.7 करोड़ यूजर्स

सामान्य दिनों के मुकाबले बातचीत करने के आंकड़ों मे आया यह उछाल 39 फीसदी ज्यादा है। टिंडर पर ग्लोबली 57 मिलियन यूजर्स हैं। यह ऐप 190 देशों में 40 भाषाओं में उपलब्ध है। इस ऐप पर प्रति सप्ताह एक मिलियन से ज्यादा लोग डेट करते हैं। नीलसन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप पर 50 फीसदी से ज्यादा यूजर्स रात के 9 बजे के बाद आते हैं। इस समय दिन में चार गुना ज्यादा यूजर्स एक्टिव रहते हैं।

लाॅकडाउन में बम्बल ऐप पर 19 प्रतिशत मैसेज ज्यादा भेजे गए हैं

बम्बल ऐप में वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेटेजी) प्रीति जोशी के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हमारे ऐप द्वारा पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत मैसेज ज्यादा भेजे गए। इतना ही नहीं वीडियो कॉल और फोन कॉल का औसत समय प्रति व्यक्ति18 मिनट से ज्यादा रहा। प्रीति कहती हैं, सामान्यतया यह समय 10-12 मिनट के आसपास रहता है।

पार्टी फीचर डेटिंग ऐप ने कराया कपल को साथ होने का एहसास

लॉकडाउन के दौरान पार्टी फीचर डेटिंग ऐप सिंगल्स के बीच काफी पसंद किया गया है। इस फीचर के जरिए पसंदीदा गानों या फिल्मों की सूची बनाकर तैयार की जाती है। फिर डेट करने वाले दोनों व्यक्ति इसे साथ-साथ सुन सकते हैं। दोनों व्यक्ति अपने घर में पसंद के अनुसार ड्रेसअप होकर 'मनोरंजन' का पूरा आनंद उठाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में साथ-साथ होने का एहसास भी डेटिंग ऐप दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौर में हर दिन कम से कम 10 लाख लोगों ने एक दूसरे को क्वेक-क्वेक ऐप पर लाइक किया। वही, डेली के हिसाब से करीब 30 लाख लोगों ने प्रोफाइल विजिट किया है।

3 साल में लखपति बना देंगी ये 10 ई-स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से भी कम; फुल चार्ज में 60 किमी. तक चलेगी August 10, 2020 at 12:23AM

महामारी से बचने के लिए लोग अब सफर करने के लिए खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं। बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के कारण महंगे हुए पेट्रोल/डीजल व्हीकल की बजाए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ सस्ते है बल्कि इन्हें ज्यादा मेंटनेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का विचार कर रहे हैं तो हमने 10 ऐसे ई-स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जो 40 हजार या उसस कम बजट में बाजार में उपलब्ध हैं...

क्यों खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसे समझें पूरा गणित..

पेट्रोल स्कूटर VS इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज और औसत खर्च)
खर्च पेट्रोल स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर बचत
गाड़ी की कीमत लगभग 75 हजार 40 हजार 35 हजार
माइलेज 45 किमी 55 किमी
पेट्रोल/बिजली करीब 80-85 रुपए करीब 7 रुपए/यूनिट(फुल चार्ज होने में लगे 2 यूनिट)
प्रति किमी कॉस्ट लगभग 2 रुपए 25 पैसे 1 रुपए 75 पैसे
औसत रनिंग 50 किमी. 50 किमी.
प्रति दिन खर्चा 100 रुपए 12.50 रुपए 87.50 रुपए प्रति दिन
महीने का खर्चा 3000 रुपए का पेट्रोल 375 रुपए की बिजली 2625 रुपए
सालाना खर्च 36 हजार 4500 रुपए 31500 रुपए
मेनटेंस (3 साल) 3000 रुपए (1000 रु./साल) - -
3 साल का कुल खर्च

36 हजारx3(साल)+3000 रुपए(मेंटनेंस कॉस्ट)

= 1,11,000 रुपए

13 हजार 98000 रुपए
2 साल बाद बैटरी चेंज - 12000 रुपए

(98000-12000)

=86000 रुपए

3 साल की सेविंग -

86000+35000 रुपए

= 1,21,000 रुपए

इन 10 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 60 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज

1. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश
कीमत: 39,990 रुपए*

रेंज: 50 किमी प्रति चार्ज

40 हजार से कम बजट में इसके हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश लेड-एसिड (LA) बैटरी मॉडल मिलेगा, जिसकी ऑन-रोड कीमत 39990 रुपए है। हालांकि लिथियम आयन (LI) बैटरी मॉडल खरीदने के लिए 52990 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। LA मॉडल को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 50 किमी. तक चलती है। कंपनी की तरफ से 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। इसमें 25Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

2. एम्पीयर V48
कीमत: 36,000 रुपए*
रेंज: 55-60Kmph

एम्पीयर V48 के स्टैंडर्ड मॉडल में 55 से 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है जबकि इसके लिथियम आयन बैटरी में 55 से 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है। लिथियम आयन बैटरी की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है जबकि लेड एसिड वैरिएंट को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस पर दो साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसमें भी 25Kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है।

3. प्लाटिनो एंजल
कीमत: 34,999 रुपए*

रेंज: 60 किमी. प्रति चार्ज

प्लाटिनो एंजल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 40 हजार रुपए के बजट में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 60 किमी. की रेंज मिलती है। स्कूटर में 250 वॉट की मोटर लगी है, जिससे 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीज मिलती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

4. प्लाटिनो सनशाइन
कीमत: 35999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

40 हजार के बजट में प्लाटिनो का सनशाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध हैं। हालांकि इसमें भी एंजल की तरह ही 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इसमें भी 250 वॉट की मोटर लगी है, जिसकी मदद से इसमें 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है। इसमें 48 वोल्ट चार्जर मिलती है, जिसकी मदद से इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

5. प्लाटिनो प्रिंसेस
कीमत: 35999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

प्लाटिनो प्रिसेंस में ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं। प्लाटिनो के अन्य मॉडल की तरह इसमें भी 250 वॉट की मोटर लगी है। इसमें 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। 48 वोल्ट चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

6. प्लाटिनो स्पाइकर
कीमत: 37999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

लुक्स के अलावा स्पाइकर में मोटर, रेंज और टॉप स्पीड प्लाटिनो के अन्य मॉडल की तरह ही है। अंतर बस इतना है कि इसमें डी-डिस्क ड्रम ब्रेक मिलते हैं, शायद इसी वजह से बाइक थोड़ी महंगी हो गई है। इसमें 250 वॉट BLDC मोटर लगी है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है, इसलिए इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

7. प्लाटिनो रेयान
कीमत: 38999 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

दिखने में प्लाटिनो का रेयान मॉडल एम80 की तरह लगता है। इसमें आगे की तरफ लगेज कैरियर है। हालांकि मोटर, रेंज की बात करें, तो कंपनी के सभी मॉडल में लगभग एक जैसा ही पावर आउटपुट है। 230 किलो मैक्सिमम ग्रॉस वेट के साथ यह थोड़ा वजनी जरूर है। इसमें भी 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है।

8. ओकिनावा रेज़
कीमत 39990 रुपए*
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

ओकिनावा ब्रांड भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इसमें VRLA बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है। इसमें 25 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलेगी।

9. उजस एनर्जी eGO
कीमत: 34,880 - 39,880 रुपए
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

एनर्जी eGO में लेड-एसिड बैटरी मिलती है। इसमें 48 वोल्ट और 60 वोल्ट के दो वैरिएंट ऑप्शन मिल जाते हैं। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे तक का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर इसमें 60 किमी तक की रेंज मिलती है।

10. उजस एनर्जी eZy
कीमत: 31880 रुपए
रेंज: 60 किमी प्रति चार्ज

उजस का यह स्कूटर भी 40 हजार के बजट में खरीदा जा सकता है। इसमें लेड एसिड बैटरी लगी है इसलिए यह भी लो स्पीड व्हीकल है। इसमें 250 वॉट मोटर है। बैटरी को चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसमें 8 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी बी मिल जाती है। खास बात यह है कि इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स गियर जैसे फीचर मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्राइस बैंड में ज्यादातर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा। इनमें लेड-एसिड बैटरी मिलती है, जिस कारण इसमें 25kmph तक की ही टॉप-स्पीड मिलती है

एपल अपने ऐप स्टोर पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक के गेमिंग ऐप्स को नहीं दे रही स्पेस; कंपनी ने गाइडलाइन फॉलो नहीं करने का कारण बताया August 09, 2020 at 10:51PM

दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में इन दिनों गेमिंग ऐप्स को लेकर कोल्ड वॉर शुरू हो चुका है। दरअसल, एपल ने आईफोन और आईपैड के प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक के पॉपुलर गेमिंग ऐप्स को जगह देने से इनकार कर दिया है। यानी इन सभी कंपनियों के गेमिंग ऐप्स, ऐप स्टोर के बिना यूजर्स तक नहीं पहुंच पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट का गेम पास, गूगल का स्टेडिया और फेसबुक के गेमिंग ऐप, सभी को एपल ऐप स्टोर पर पब्लिशिंग की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी इन कंपनियों के प्रमुख गेमिंग ऐप्स हैं।

गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रही कंपनियां: एपल
ऐपल द्वारा इन गेम को ऐप स्टोर पर स्पेस नहीं देने का कारण ये माना जा रहा है कि कंपनियां अपने हर व्यक्तिगत गेम का एपल से रिव्यू नहीं करना चाहतीं और वे कंपनी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती हैं।

इस मामले को लेकर एपल के प्रवक्ता ने बताया कि एपल ऐप स्टोर को ग्राहकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया गया है, जहां से ले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। जब भी किसी ऐप को स्टोर पर डाला जाता है तो सबसे पहले उसका तय गाइडलाइन के हिसाब से रिव्यू किया जाता है। ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे।"

उन्होंने बताया कि सभी कंपनियां हर गेम को रिव्यू के लिए सबमिट नहीं कर रही है, ऐसे में एपल उन गमिंग ऐप्स को ब्लॉक कर रही है और यूजर्स उस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

एपल ने एक बयान में कहा कि हमारे यूजर्स लाखों डेवलपर्स से ऐप और गेम का मजा लेते हैं। सभी डेवलपर्स अपनी गेमिंग सर्विस को ऐप स्टोर पर लॉन्च कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें इससे जुड़ी गाइडलाइन फॉलो करनी होगी। इसके लिए पर्सनली गेम को रिव्यू के लिए सबमिट करना और चार्ट में दिखाई देना शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक ने जताई नारजगी
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि एपल लगातार गेमिंग ऐप्स से अलग तरह का व्यवहार करती है, नॉन-गेमिंग ऐप्स के लिए कंपनी के लिए लिबरल रूल्स हैं। कंपनी अभी भी आईओएस प्लेटफॉर्म के एक्सबॉक्स गेम पास अल्टिमेट के साथ क्लाउड गेमिंग लाने के लिए एक रास्ता खोजने के लिए प्रतिबद्ध है।

इधर, फेसबुक ने अपने स्पेशल गेमिंग ऐप गेमिंग ऐप को एपल के एप स्टोर पर बिना मिनी गेम सेक्शन के रिलीज कर दिया। इसी मिनी गेम सेक्शन की वजह से एपल ने फेसबुक के इस ऐप को कई बार एप स्टोर से रिजेक्ट किया था। फेसबुक गेमिंग ऐप एक लाइवस्ट्रीम गेमिंग ऐप है।

फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा, "दुर्भाग्य से हमें स्टैंडअलोन फेसबुक गेमिंग ऐप पर एपल की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए गेमप्ले को पूरी तरह से हटाना पड़ा। इसका मतलब है कि आईओएस यूजर्स को एंड्रॉयड का उपयोग करने वालों के मुकाबले कम एक्सपेरियंस मिलेगा। हम उन 380 मिलियन से अधिक लोगों के लिए फोकस कर रहे हैं जो हर महीने फेसबुक पर गेम खेलते हैं, भले ही ऐप स्पेशल गेमिंग ऐप के लिए मंजूरी दे या नहीं।"

गेमिंग ऐप्स को स्पेस नहीं देने की वजह हो सकती है एपल आर्केड सर्विस

एपल ने बीते साल सितंबर 2019 में अपनी वीडियो गेमिंस सर्विस एपल आर्केड शुरू की थी। ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जो आईओएस, आईपैड ओएस, टीवी ओएस और मैक ओएस वाले सभी डिवासेज पर काम करती है। कंपनी इसके लिए हर महीने 5 डॉलर (करीब 370 रुपए) और ईयरली 50 डॉलर (करीब 2800) लेती है। एपल ने 2020 में 12 मिलियन (1.2 करोड़) यूजर्स तक इस सर्विस को पहुंचाने का लक्ष्य तय की था।

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक की गेमिंग सर्विस से एपल आर्केड को नुकसान पहुंच सकता है। शायद इस वजह से एपल अपने ऐप स्टोर से इन कंपनियों के गेमिंग ऐप्स स्पेस नहीं दे रही हो।

एपल स्टोर पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक के कौन से ऐप्स मौजूद

गूगल ऐप्स की लिस्ट: एपल स्टोर पर गूगल के ऐप्स आईपैड एंड आईफोन, आईफोन, एपल वॉच और एपल टीवी की चार कैटेगरी में हैं। इसमें आईपैड एंड आईफोन कैटेगरी में 63 ऐप्स हैं, जिसमें सिर्फ एक MechaHamster गेमिंग ऐप है। आईफोन कैटेगरी में 17 ऐप्स, एपल वॉच में एक ऐप और एपल टीवी में 2 ऐप्स शामिल हैं। इस तरह से गूगल के कुल 83 ऐप्स एपल स्टोर पर हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स की लिस्ट: एपल स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स आईपैड एंड आईफोन, आईफोन, आईपैड, एपल वॉच और मैक की 5 कैटेगरी में हैं। आईपैड एंड आईफोन में माइक्रोसॉफ्ट के कुल 65 ऐप्स हैं, जिसमें 6 गेमिंग ऐप्स हैं। आईफोन कैटेगरी में 19 ऐप्स, आईपैड कैटेगरी में 5 ऐप्स, एपल वॉच कैटेगरी में 6 ऐप्स और मैक कैटेगरी में 9 ऐप्स शामिल हैं। इस तरह से माइक्रोसॉफ्ट के कुल 104 ऐप्स एपल स्टोर पर हैं।

फेसबुक ऐप्स की लिस्ट: एपल स्टोर पर फेसबुक के ऐप्स आईपैड एंड आईफोन, आईफोन, एपल वॉच, एपल टीवी और मैक की 5 कैटेगरी में हैं। आईपैड एंड आईफोन में फेसबुक के 12 ऐप्स, आईफोन कैटेगरी में 2 ऐप्स, एपल वॉच कैटेगरी में 1 ऐप, एपल टीवी कैटेगरी में 1 एप और मैक कैटेगरी में भी 1 ऐप शामिल हैं। इस तरह से फेसबुक के कुल 17 ऐप्स एपल स्टोर पर हैं।

एपल प्ले स्टोर का कारोबार

एपल ने बीते साल यानी 2019 में ऐप स्टोर से ग्लोबली 519 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 39 लाख करोड़ रुपए) का करोबार किया था। इसमें सबसे ज्यादा मोबाइल कॉमर्स ऐप्स, डिजिटल गुड्स एंड सर्विस ऐप्स का योगदान रहा। एपल का यह डिजिटल कारोबार दुनियाभर के कुल 175 देशों में फैला है।

मोबाइल गेमिंग ऐप पर एडवर्टाइजिंग के जरिए 45 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ। वहीं, राइड हैंडलिंग सॉफ्टवेयर जैसे कि फूड डिलीवरी ऐप्स से लेकर रिटेल शॉप्स के ऐप्स से 413 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ। कंपनी ने बताया कि उसके कुल कारोबार में से 61 बिलियन डॉलर में डिजिटल आइटम्स का प्रोडक्शन होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक की गेमिंग सर्विस से एपल आर्केड को नुकसान पहुंच सकता है

भारत के 10 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, इनके साथ स्वीमिंग भी कर पाएंगे; पानी में फोटोग्राफी के लिए मिलेगा पावरफुल कैमरा August 09, 2020 at 03:30PM

बारिश के मौसम में हमें कई बार ऐसा लगता है कि काश हमारा स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ होता। यानी फोन को बारिश की वजह से छिपाने या बचाने की जरूरत नहीं होती। बारिश में भी फोटो और वीडियो आसानी से बना पाते। ऐसे में यदि आप अपने लिए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां ऐसे 10 फोन के बारे में बता रह हैं।

वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में IP68, IP67 रेटिंग को देखना चाहिए हैं। इन्ही रेटिंग से फोन के वाटरप्रूफ होने का पता चलता है। जैसे, आपके स्मार्टफोन को IP68 या IP67 सर्टिफिकेशन दिया है। तो पहले 6 डिजिट का मतलब है कि आपका फोन डस्ट, मिट्टी और रेत से सुरक्षित है।

दूसरा डिजिट यानी 7 या 8 वॉटरप्रूफ के लिए होता है। 7 रेटिंग बताती है कि फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 8 रेटिंग बताती है कि स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल हो सकता है।

टॉप-10 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मॉडल और कीमत

वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.1-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
कैमरा रियर 12+12 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 12 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 4GB रैम, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज
प्रोसेसर एपल A13 बायोनिक हेक्सा-कोर
ओएस आईओएस 13
बैटरी 3110 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.5-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
कैमरा रियर 12+12+12 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 12 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 4GB रैम, 64GB/256GB/512GB स्टोरेज
प्रोसेसर एपल A13 बायोनिक हेक्सा-कोर
ओएस आईओएस 13
बैटरी 3969 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.9-इंच डायनामिक एमोलेड
कैमरा रियर 108+48+12+0.3 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 40 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 12GB रैम, 128GB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 10
बैटरी 5000 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.78-इंच फ्लॉयड एमोलेड
कैमरा रियर 48+8+48+5 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 16 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 12GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 10
बैटरी 4510 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.8-इंच डायनामिक एमोलेड
कैमरा रियर 12+12+16+0.3 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 10 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 12GB रैम, 256GB/512GB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 9.0 पाई
बैटरी 4300 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.4-इंच डायनामिक एमोलेड
कैमरा रियर 12+12+16 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 10+8 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 8GB/12GB रैम, 128GB/512GB/1TB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 9.0 पाई
बैटरी 4100 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.47-इंच डायनामिक एमोलेड
कैमरा रियर 40+8+20+TOF मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 32 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 6GB/8GB रैम, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज
प्रोसेसर किरीन 980 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 9.0 पाई
बैटरी 4200 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP67
स्क्रीन 6.1-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
कैमरा रियर 12 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 12 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 3GB रैम, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज
प्रोसेसर एपल A12 बायोनिक हेक्सा-कोर
ओएस आईओएस 12
बैटरी 2942 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 5.7-इंच P-OLED
कैमरा रियर 12+16 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 8 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 6GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 10
बैटरी 2800 mAh
वाटरप्रूफ रेटिंग IP68
स्क्रीन 6.7-इंच एमोलेड
कैमरा रियर 48+13+12 मेगापिक्सल
कैमरा फ्रंट 32 मेगापिक्सल
रैम और स्टोरेज 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ​​​​​​​ऑक्टा-कोर
ओएस एंड्रॉयड 10
बैटरी 4200 mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple iPhone 11 to Samsung Galaxy S20 Ultra; Top-10 Best Waterproof Smartphones In India 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...