Tuesday, November 24, 2020

नई कार खरीद रहे हैं तो काम आएगा ये डेटा, देखें पिछले महीने किन 10 कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा November 24, 2020 at 01:36AM

अक्टूबर त्यौहारों का महीना था और इस दौरान पैसेंजर्स व्हीकल (PV) सेगमेंट में सालाना आधार (YoY) पर 14.19 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,10,294 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसका श्रेय देशभर में अपने डीलरों पर वॉल्यूम बढ़ाने वाले निर्माताओं को भी जाता है।

अगर आप इसे महीने कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अक्टूबर का सेल्स डेटा आपके काफी काम आ सकता है, ताकि आप यह सुनिश्चित कर सके कि लोगों का रुझान किस तरफ है। नीचे देखे अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट...

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 24,589 यूनिट्स

  • मारुति स्विफ्ट का माह-दर-माह उपभोक्ताओं का लुभाना जारी है, और अक्टूबर में इसने तीन अन्य हैचबैक से आगे बढ़कर लगभग 25,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। बिक्री बढ़ाने के लिए 19 अक्टूबर को कंपनी ने स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया।
  • 5.44 लाख रुपए कीमत का यह मॉडल अनिवार्य रूप से एक एक्सेसरीज पैकेज है, जिसके केबिन के बाहर और अंदर कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह पैक स्विफ्ट के सभी चार वैरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है।

सस्ती सेंट्रो से लेकर प्रीमियम एलांट्रा तक, हुंडई की इन 6 कारों पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट

2. मारुति सुजुकी बलेनो: 21,971 यूनिट्स

  • इस प्रीमियम हैचबैक की पिछले महीने 21,971 यूनिट्स के साथ अच्छी बिक्री हुई, जो अप्रैल-अक्टूबर 2020 की टैली से 69,604 यूनिट्स तक ले गई। बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे बड़ी हैचबैक है, जो मारुति के प्रीमियम नेक्सा आउटलेट से बेची जाती है। खरीदारों को स्मार्टली-आउट-बलेनो के लिए सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसके स्पेशियस केबिन, जो कई महंगी सेडान की तुलना में अधिक स्पेस प्रदान करता है। इसमें बूट स्पेस भी अच्छा-खासा मिल जाता है।
  • बलेनो का स्टैंडर्ड 83 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, रिफाइंड और एफिशियंट है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। शहर में चलाने वाले ड्राइवर को CVT ऑटो वैरिएंट में एफिशियंट और सुविधा का एक अच्छा कॉम्बिनेशन मिलेगा। 90 एचपी बलेनो स्मार्ट हाइब्रिड स्टैंडर्ड पेट्रोल संस्करण की तुलना में काफी महत्वपूर्ण है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और इकॉनोमी का वादा करता है।

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

3. मारुति सुजुकी वैगनआर: 18,703 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी का टॉल बॉय हैचबैक भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 18,703 यूनिट्स (6,766 सीएनजी वैरिएंट और 11,937 पेट्रोल वैरिएंट्स) में यह लोकप्रिय हैचबैक टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। मारुति वैगनआर ने अपने लिए एक समझदार, विशाल, कुशल और उचित मूल्य वाली सिटी हैचबैक के रूप में एक शानदार प्रतिष्ठा का निर्माण किया है। तीसरा-जीन वैगनआर कहानी को आगे ले जाता है।
  • इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट और अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल शामिल हैं। दोनों इंजन मैनुअल और एएमटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ आते हैं। वैगनआर 1.0 एक फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है।

4. मारुति सुजुकी अल्टो: 17,850 यूनिट्स

  • इस एंट्री-लेवल हैचबैक की निरंतर मांग बढ़ रही है, और यह भारत में सबसे सस्ती कारों में से एक है। मारुति अल्टो टॉप 10 की लिस्ट में हमेशा से ही शामिल रही है। छोटी कार अपेक्षाकृत कम पैसे में मारुति का पीस-ऑफ-माइंड ऑनरशिप एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
  • अक्टूबर में, इसके कुल 17,850 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें 731 सीएनजी और 17,119 पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं। अप्रैल-अक्टूबर 2020 के आंकड़े 72,951 यूनिट्स हैं, जिसमें 2,820 सीएनजी और 70,131 पेट्रोल वैरिएंट्स शामिल हैं।

SUV की 11000 रु में हो रही बुकिंग, 5 लाख हो सकती है कीमत; 360 डिग्री कैमरा वाली सेगमेंट की पहली कार

5. मारुति सुजुकी डिजायर: 17,675 यूनिट्स

  • अब अपनी तीसरी पीढ़ी में, मारुति सुजुकी डिजायर भारत में आसानी से सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है। एक विशाल और अच्छी तरह से सुसज्जित केबिन, साथ ही एक अच्छा डिजाइन। डिजायर एक पेट्रोल-ओनली मॉडल है और इसे मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी ऑटो के साथ जोड़ा गया है।
  • एक साल पहले पीवी बाजार में लीडर रही डिजायर, अब छोटी कारों की मांग में तेजी आने के कारण इस समय पांचवें स्थान पर हैं। इसकी एक वजह मारुति सुजुकी के डीजल की दौड़ से बाहर होने भी माना जा रहा है। डीजल से चलने वाली डिजायर बाजार में हमेशा लोकप्रिय विकल्प रही है।
  • अक्टूबर में, डिजायर ने 17,675 यूनिट्स बेची, जिसमें 793 सीएनजी और 16,882 पेट्रोल यूनिट्स शामिल है। जो अप्रैल-अक्टूबर 2020 में इसके कुल 62,387 यूनिट्स बिके थे, जिसमें 3,633 सीएनजी और 58,754 पेट्रोल वैरिएंट शामिल थे।

6. हुंडई क्रेटा: 14,023 यूनिट्स

  • इस साल 16 मार्च को लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा लिस्ट में छठवें स्थान पर है। अक्टूबर 2020 में इसकी कुल 14,023 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें 7,614 डीजल और 6,409 पेट्रोल वैरिएंट शामिल थे। यह इस वित्त वर्ष में इसका सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है; अप्रैल-अक्टूबर में कुल क्रेटा की बिक्री 60,074 यूनिट है, जिसमें 35,326 डीजल और 24,748 पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं। इससे डीजल के पक्ष में 59:41 प्रतिशत विभाजन हुआ, जो दर्शाता है कि कोरियाई कार निर्माता की डीजल पर तेजी बनी रहने की रणनीति भुगतान कर रही है। हुंडई की कुल यूवी सेल्स 98,261 यूनिट्स में से क्रेटा में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है - एक 1.5-लीटर पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल या 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल। स्पष्ट रूप से, नई बीएस 6 डीजल मोटर बाजार में खींचतान की स्थिति में आ गई है।

7. हुंडई ग्रैंड i10: 14,003 यूनिट्स

  • इस सूची में दूसरी हुंडई कार, ग्रैंड i10 है, जिसकी पिछले महीने कुल 14,003 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिसमें 1,061 सीएनजी, 221 डीजल और 12,721 पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं। अप्रैल-अक्टूबर 2020 की टैली 47,257 यूनिट्स है - जिसमें 3,194 सीएनजी, 783 डीजल और 43,280 पेट्रोल यूनिट्स हैं।

8. मारुति सुजुकी ईको: 13,009 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी ईको पांच या अधिक लोगों और उनके सामान को ले जाने के सबसे सस्ती कार में से एक है। यह बुनियादी परिवहन है और इसे केवल ऐसे ही देखा जाना चाहिए। ईको पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है और 5- और 7-सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 2019 के अपडेट में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस जैसे सुरक्षा सुरक्षा अनिवार्य रूप से जोड़े गए हैं।
  • अक्टूबर 2020 की इसकी कुल बिक्री 13,009 यूनिट्स थी, जिसमें 2,490 सीएनजी और 10,819 पेट्रोल यूनिट्स शामिल हैं। अब तक के वित्तीय वर्ष में कुल 47,565 ईको का स्वामित्व देखा गया है, जिसमें 8,183 सीएनजी और 39,382 पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं।

9. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा: 12,087 यूनिट्स

  • मारुति विटारा ब्रेजा, जो अब केवल पेट्रोल में उपलब्ध है की अक्टूबर में कुल 12,087 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अप्रैल-अक्टूबर 2020 में इसके कुल 41,064 यूनिट्स बिके थे।
  • विटारा ब्रेजा अपने 105 एचपी और 138 एनएम, 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन को मारुति की अन्य कारों जैसे सियाज, अर्टिगा और XL6 के साथ शेयर करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शनल के रूप में उपलब्ध है।
  • दिलचस्प बात यह है कि सुजुकी की SHVS स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक केवल कॉम्पैक्ट एसयूवी के ऑटोमैटिक वैरिएंट्स के लिए के लिए आरक्षित है। ARAI द्वारा रेटेड माइलेज के आंकड़ों की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल में 17.03kpl और ऑटोमैटिक और माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में 18.76kpl माइलेज मिलता है।

10. किआ सोनेट: 11,721 यूनिट्स

  • किआ मोटर्स इंडिया भी धीरे-धीरे घरेलू बाजार में दबदबा बना रही है। भारतीय बाजार में कंपनी को बमुश्किल 14 महीने हुए हैं और कंपनी ने पहले ही 1.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी - द सोनेट, आने वाले महीनों में इसे और अधिक गति देगी।
  • किआ सोनेट को आधिकारिक तौर पर 18 सितंबर को 6.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। क्रॉसओवर छह ट्रिम लेवल्स में आती है, जो टेक लाइन और जीटी लाइन वैरिएंट में फैला हुआ है, और डीजल ट्रिम्स की कीमत 8.05-11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, टर्बो-पेट्रोल की कीमत 9.49-10.49 लाख रुपए तक है।
  • पिछले दो महीनों से, सोनेट ने अपने भाई, सेल्टोस की बिक्री बेहतर की है। सितंबर में, सोनेट की 9,266 यूनिट्स और सेल्टोस की 9,079 यूनिट्स बिकी थीं, और अक्टूबर में, सेल्टोस की 8,900 यूनिट्स की तुलना में, सोनेट की 11,721 यूनिट्स बिकीं।

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

मॉडल यूनिट्स
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 24,589
2. मारुति सुजुकी बलेनो 21,971
3. मारुति सुजुकी वैगनआ 18,703
4. मारुति सुजुकी अल्टो 17,850
5. मारुति सुजुकी डिजायर 17,675
6. हुंडई क्रेटा 14,023
7. हुंडई ग्रैंड i10 14,003
8. मारुति सुजुकी ईको 13,009
9. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,087
10. किआ सोनेट 11,721


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 bestselling cars in October 2020: Maruti Swift ranks highest

स्नैपचेट ने रोलआउट किया टिकटॉक जैसा फीचर स्पॉटलाइट, शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं यूजर November 24, 2020 at 01:33AM

अमेरिकी मल्टीमीडिया ऐप स्नैपचेट की पैरेंट कंपनी स्नैप इंक ने सोमवार को स्पॉटलाइट नाम का फीचर रोलआउट कर दिया। इस फीचर के जरिए यूजर स्नैपचेट ऐप पर शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह फीचर बायडांस के टिकटॉक और इंस्टाग्राम के रील्स जैसा है।

सीधे दोस्तों को शेयर कर सकते हैं शॉर्ट वीडियो

स्नैप इंक ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जो यूजर पहले दोस्तों को स्नैप और स्टोरी शेयर कर सकते थे, वे अब उन्हें सीधे स्पॉटलाइट शेयर कर सकते हैं। इससे यूजर्स को ज्यादा फॉलोअर जोड़ने में मदद मिलेगी।

यूजर्स को हर रोज 1 मिलियन डॉलर देगी कंपनी

स्नैप इंक ने कहा है कि 2020 के शेष दिनों में कंपनी यूजर्स को 1 मिलियन डॉलर प्रतिदिन देगी। यह राशि उन यूजर्स को दी जाएगी, जिनकी स्नैप प्लेटफॉर्म पर टॉप पर होगी। स्पॉटलाइट फीचर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी यह योजना लेकर आई है।

फेसबुक इसी साल लाई थी इंस्टाग्राम रील्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने इसी साल इंस्टाग्राम रील्स फीचर लॉन्च किया था। यह भी टिकटॉक जैसा फीचर है। इंस्टाग्राम रील्स के जरिए यूजर मोबाइल फ्रेंडली वीडियो शूट और शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा रील्स पर यूजर्स को वीडियो में स्पेशल इफेक्ट और साउंड लगाने की सुविधा मिलती है।

टिकटॉक पर भारत में लग चुका है बैन

लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने चीन के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर बैन लगा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा लिया था। कोरोनाकाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए फीचर के जरिए यूजर स्नैपचैट ऐप पर शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं।

सभी कीबोर्ड में होती हैं 12 फंक्शन Key, जानिए F1 से F12 तक के बटन किस काम में आते हैं? November 24, 2020 at 12:41AM

एक फुल साइज कीबोर्ड में 101 से लेकर 105 तक की (Key) होती है। हालांकि, कॉम्पैक्ट सिस्टम या लैपटॉप में इन Key की संख्या कम होती जा रही है। कीबोर्ड कितना भी छोटा हो उसमें अल्फाबेट के साथ फंक्शन Key जरूर होती है। ये 12 फंक्शन Key F1 से लेकर F12 तक होती है। हम आपको इन्ही फंक्शन Key के काम के बारे में बता रहे हैं।

कीबोर्ड की फंक्शन Key की डिटेल

F1 : जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है, उस वक्त इस बटन को दबाने पर सिस्टम के सेटअप में पहुंच जाते हैं। यहां से बूट प्रॉसेस या दूसरे सेटिंग्स को चेंज किया जा सकता है।

F2 : इस Key की मदद से आप किसी भी फाइल को रीनेम कर सकते हैं। खास बात है कि बहुत सारी फाइल का एक जैसा नाम करना हो तब सभी को सिलेक्ट करके इस की तो दबाने से नाम बदल सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं।

F3 : विंडोज में इस Key के इस्तेमाल से सर्च बॉक्स ओपन किया जाता है। यानी आप किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। MS DOS में इसे प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।

F4 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा।

F5 : कम्प्यूटर को रिफ्रेश करने के काम आता है। इससे फाइल ऑटो अरेंज हो जाती है। पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो शुरू होता है।

F6 : इसको प्रेस करने से विंडोज में खुले फोल्डर्स के कंटेंट दिखने लगते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुले कई सारे डॉक्युमेंट्स को एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 का इस्तेमाल किया जाता है।

F7 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अगर इस Key को प्रेस करने के बाद कुछ भी टाइप करेंगे तो उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी।

F8 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।

F9 : माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है। कई लैपटॉप में इसकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

F10 : किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस Key को दबाते ही मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक का काम करता है।

F11 : इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।

F12 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key प्रेस करने से Savs As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 प्रेस करने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keyboard Function Keys F1 to F12 Explaine; Know All Keys Uses

ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, जानिए अपडेटेड मॉडल में क्या नया मिलेगा November 23, 2020 at 11:25PM

टोयोटा ने भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में फेसलिफ्ट मॉडल वैरिएंट वाइज 60-70 हजार रुपए तक महंगा है। हम आपको बताते हैं कि अपडेटेड 2021 टोयोटा में क्या नया मिलेगा।

2021 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट: कीमत और वैरिएंट डिटेल्स

  • अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा लाइन-अप अब एंट्री-लेवल GX वैरिएंट के लिए 16.26 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के लिए 24.33 लाख रुपए तक जाती है। मॉडल को तीन वैरिएंट - GX, VX और फुली लोडेड ZX के साथ बेचा जाएगा। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत)
  • आउटगोइंग मॉडल की तुलना में, एंट्री-लेवल GX पेट्रोल के लिए कीमतों में 60,000 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि टॉप-स्पेक ZX डीजल-ऑटोमैटिक अब 70,000 रुपए महंगा है।

भारत में जनवरी 2021 तक लॉन्च करेगी अपना पहला ई-स्कूटर, पहले साल ही 10 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य

2021 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट: इंटीरियर और डिजाइन

  • भारत में अपडेट की गई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को लगभग उसी तरह के स्टाइल में बदलाव मिलते हैं जो पिछले महीने सामने आए इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल पर देखे गए थे।
  • नई इनोवा क्रिस्टा को मोटे क्रोम सराउंड के साथ थोड़ा लेगर ग्रिल मिलता है और पहले की तुलना में ज्यादा स्लैट्स मिलते हैं।
  • हेडलैम्प्स आउटगोइंग मॉडल की तरह ही हैं, अब उन्हें ग्रिल पर क्रोम एक्सटेंशन मिलते हैं।
  • फ्रंट बम्पर को बड़े टर्न इंडिकेटर लगे हैं और राउंड फॉग लैंप के साथ नया डिजाइन मिलता है जो हाई वैरिएंट पर एलईडी यूनिट होंगे।
  • इसके अलावा, फ्रंट बम्पर में एक शार्प लुक मिलता है, और एक ब्लैक-आउट चिन के साथ आता है।
  • एक फॉक्स स्किड प्लेट जो इंडोनेशियाई-स्पेक कार पर देखी गई थी, ऐसा लगता नहीं है कि यह भारतीय संस्करण में बनाई गई है।
  • इसके अतिरिक्त, अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा में नए दिखने वाले 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं जो भारतीय मॉडल के लिए यूनिक लगते हैं।
  • अंदर की ओर, 2021 इनोवा क्रिस्टा के टॉप ट्रिम पर लेदर सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा, इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए इसे स्टैंडर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट भी मिलता है।
  • इसके अलावा, अब इंफोटेनमेंट सिस्टम को वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य कामों के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। हाई वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं।

2 दिसंबर को लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट SUV, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार होगी

2021 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट: इंजन ऑर गियरबॉक्स

  • इनोवा क्रिस्टा को इस साल की शुरुआत में बीएस 6 कंप्लेंट इंजन मिले थे। आज लॉन्च किया गया अपडेटेड मॉडल को भी उसी इंजन ऑप्शन सेट के साथ लॉन्च किया गया है।
  • इनमें एक 166 एचपी, 2.7-लीटर पेट्रोल और एक 150 एचपी, 2.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

2021 में लॉन्च होंगी महिंद्रा की 6 SUV, इसमें न्यू जनरेशन बोलेरो-स्कॉर्पियो शामिल; XUV300 इलेक्ट्रिक भी देगी दस्तक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota Innova Crysta Facelift Launched In India From Rs. 16.26 Lakh

प्राइवेसी को लेकर ब्रिटेन में जांच का सामना कर रही कंपनी, एडवरटाइजिंग डेटा में बदलाव का है मामला November 23, 2020 at 10:58PM

कॉम्पीटिटर्स के एक ग्रुप ने रेगुलेटर्स की शिकायत के बाद कहा है कि गूगल अपने विज्ञापन डेटा सिस्टम को फिर से बनाने को लेकर ब्रिटेन में नई जांच का सामना कर रहा है, इससे अमेरिकी टेक कंपनी गूगल के ऑनलाइन दबदबे पर असर पड़ेगा।

ओपन वेब मार्केटर्स, पब्लिशिंग कंपनी और टेक्नोलॉजी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह यूके कॉम्पीटिशन वॉचडॉग से आग्रह कर रहे हैं कि वह आगे आए और गूगल पर उसके "प्राइवेसी सैंडबॉक्स" को रोलआउट में देरी करने के लिए दवाब बनाए, जो अगले साल की शुरुआत में रोलआउट होना है।

नई तकनीक से थर्ड पार्टी कुकीज रिमूव की जाएगी, जो डिवाइस में यूजर की जानकारियां स्टोर करती है, इसे गूगल के ही टूल से रिप्लेस किया जाएगा। ग्रुप में कहा कि इसका मतलब यह है कि लॉगइन, एडवरटाइजिंग समेत अन्य जानकारियां ओपन वेब से हटा दी जाएंगी और गूगल के कंट्रोल में चली जाएंगी।

CMA (द कॉम्पीटिशन एंड मार्केट अथॉरिटी) ने भी पुष्टि की कि उन्हें इसे संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है। एक बयान में कहा गया है, "हम शिकायत में उठाए गए मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और कॉम्पीटिशन एक्ट के तहत एक औपचारिक जांच को खोलने के लिए ध्यान से उनका आकलन करेंगे।" उन्होंने आगे कहा- अगर ज्यादा जरूरत हुई तो अंतिम कदम के तौर पर किसी भी संदिग्ध एंटी-कॉम्पीटिटिव आचरण को रोकने के लिए विचार किया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

क्या है मामला?

  • शिकायत गूगल के नए सिस्टम के बारे में है, इस मामले को वॉचडॉग ने जुलाई में उठाया था, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल एडवरटाइजिंग से संबंधित है। रिपोर्ट की सिफारिश की गई है कि ब्रिटिश सरकार ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से ज्यादा पैसे बनाने के लिए गूगल के लिए एक नया नियामक दृष्टिकोण अपनाएगी।
  • गूगल का कहना है कि नई तकनीक न सिर्फ प्राइवेसी सुनिश्चित करेगी बल्कि पब्लिशर्स का भी मदद करेगी। कंपनी ने कहा कि- एड-स्पोर्टेड वेब जोखिम में है अगर डिजिटल विज्ञापन की कार्य प्रणाली लोगों की बदलती अपेक्षाओं को दर्शाना के लिए विकसित नहीं होती हैं कि डेटा कैसे इकट्ठा और उपयोग किया जाता है।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

दुनिया का प्रमुख ब्राउजर है गूगल क्रोम

  • गूगल क्रोम दुनिया का प्रमुख वेब ब्राउजर है, और दूसरों जैसे की माइक्रोसॉफ्ट एज क्रोमियम तकनीक पर बेस्ड है। CMA (द कॉम्पीटिशन एंड मार्केट अथॉरिटी) ने जुलाई की रिपोर्ट में बताया कि गूगल यूके के 880 करोड़ डॉलर सर्च एडवरटाइजिंग मार्केट को नियंत्रित करती है।
  • ओपन वेब के लिए मार्केटर ने कहा कि प्राइवेसी सैंडबॉक्स न्यूज पब्लिशर्स को उन कुकीज तक पहुंच से वंचित करेगा, जो वे डिजिटल विज्ञापन बेचने के लिए उपयोग करते हैं, जो उनके राजस्व को बहुत कम कर देगा।
  • ग्रुप ने कहा कि गूगल के बदलाव डिजिटल एड बिजनेस को "अपने क्रोम ब्राउजर की दीवारों वाले बगीचे में बदल देगा, जहां यह रेगुलेटर्स की पहुंच से दूर रहेगा।"


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The company facing investigation in the UK regarding privacy, is a matter of change in advertising data

गूगल पे की वेब सर्विस जनवरी 2021 में होगी बंद, इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट के लिए देना होगा चार्ज November 23, 2020 at 10:26PM

गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रहा है। इस सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

अभी यूजर्स गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म की मदद से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं। ऐसे में अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। उसने बताया, "2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा।"

9to5Google ने शेयर की जानकारी

  • 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी गूगल पे मोबाइल या फिर pay.google.com से पैसों को भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है। हालांकि, अब गूगल की तरफ से नोटिस जारी करके वेब ऐप को बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूजर 2021 की शुरुआत से Pay.google.com के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यूजर को गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  • कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया कि जब आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से तीन बिजनेस दिन का वक्त लगता है। जबकि डेबिट कार्ड से पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं। जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5% या 0.31 डॉलर शुल्क लगता है। ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज वसूला जा सकता है।

अमेरिकन यूजर्स के लिए हुए कई चेंजेस
गूगल ने पिछले हफ्ते गूगल पे ऐप के लिए कई सारे फीचर को रोलआउट किया है। यह सभी फीचर्स फिलहाल अमेरिकी एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हुए है। कंपनी ने गूगल पे का लोगो भी बदल दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pay is set to kill the peer-to-peer payments facility on its web app in January 2021

टिप्सटर ने फोन के 4 प्रोटोटाइप फोटो में दिखाया पूरा डिजाइन, 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले मिलने का दावा November 23, 2020 at 09:50PM

वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूं तो 2021 में लॉन्च होंगे, लेकिन इनसे जुड़ी डिटेल लीक होने लगी है। पहले जहां इन फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे, तो अब इसके डिजाइन की फोटो लीक हो गई हैं। टिप्स्टर स्टीव हेमरस्ट्रॉफर जिन्हें ऑनलीक्स के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने वनप्लस 9 प्रो के फोटो लीक किए हैं।

फोटो सौजन्य: ऑनलीक्स वॉइस

ऑनलीक्स पर वनप्लस 9 प्रो के 4 इमेज लीक की गई हैं। इनमें फोन का डिस्प्ले, बैक, कैमरा के साथ नीचे का हिस्सा भी साफ दिखाई दे रहा है। इसका डिस्प्ले वनप्लस 8 प्रो के जैसा ही दिख रहा है। हालांकि, बैक पैनल पूरी तरह से अलग है। टिप्सटर के मुताबिक, ये फोन का प्रोटोटाइप डिजाइन है। इसके फाइनल वर्जन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

प्रोटोटाइप डिजाइन की डिटेल

फोटो सौजन्य: ऑनलीक्स वॉइस
  • लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 9 प्रो में 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। ये लेफ्ट कॉर्नर पंच-होल फ्रंट कैमरा डिस्प्ले होगा। पंच-होल और कर्व्ड डिस्प्ले कंपनी वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 7 प्रो में दे चुकी है।
  • टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस 9 प्रो में स्पीकर नीचे की तरफ होगा। वहीं, राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स मिलेंगे। फोन का बैक ग्लास से तैयार किया गया है, जैस पिछली जनरेशन में दिया था।
  • वनप्लस 9 प्रो में रियर कैमरा सेटअप कुछ अलग तरह से मिलेगा। इसमें क्वाड-रियर कैमरा को बैक के लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ फिक्स किया गया है। इसमें तीन लेंस एक लाइन में दिए हैं। वहीं, चौथा लेंस दूसरे लेंस के पास फिक्स किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी दिख रहा है।

टिप्सटर TechDroider ने लीक की थी डिटेल

फोटो सौजन्य: ऑनलीक्स वॉइस


टिप्सटर TechDroider ने बताया है कि कंपनी वनप्लस 9 सीरीज के दो रेगुलर स्मार्टफोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो ही लॉन्च करेगी। इसमें तीन मॉडल नहीं मिलेंगे। कंपनी ये सीरीज मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर की इस बात से पता चलता है कि कंपनी इस सीरीज का तीसरा मॉडल वनप्लस 9 अल्ट्रा या वनप्लस 9T को लॉन्च नहीं करेगी।

टिप्सटर ने इस बात का भी दावा किया है कि वनप्लस 9 तीन मॉडल नंबर LE2110, LE2117 और LE2119 पर और वनप्लस 9 प्रो 2 मॉडल नंबर LE2120 और LE2127 पर काम कर रही है। हालांकि, इससे पहले इसी टिप्सटर ने ट्वीट करके कहा था कि वनप्लस 9 का मॉडल नंबर LE2110 और वनप्लस 9 प्रो मॉडल नंबर LE2117, LE2119 और LE2120 होंगे।

वनप्लस 9 सीरीज स्पेसिपिकेशन (एक्सपेक्टेड)

फोटो सौजन्य: ऑनलीक्स वॉइस


वनप्लस 9 को लेकर आए रूमर्स के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। वनप्लस 9 सीरीज का डेवलपमेंट कोडनेम ‘Lemonade' के साथ किया जा रहा है। फोन को कम से कम चार वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलीक्स वॉइस ने फोन के फोटो और वीडियो लोक किए हैं

पांच शहरों में 3000 स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगा eBikeGo, दोपहिया वाहन चार्ज किए जा सकेंगे November 23, 2020 at 08:42PM

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप eBikeGo देश के पांच शहरों में 3000 स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बना रहा है। यह चार्जिंग स्टेशन IoT तकनीक पर आधारित होंगे और इन पर दोपहिया वाहन चार्ज किए जा सकेंगे।

इन शहरों में लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पहले चरण में 3000 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। यह स्टेशन दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में लगाए जाएंगे। यह स्टेशन तीन महीने में लगाए जाएंगे। कंपनी की योजना पूरे देश में 1 साल में 12 से 15 हजार चार्जिंग स्टेशन लगाने की है।

ऐप से होगी चार्जिंग स्टेशनों की मॉनिटरिंग

कंपनी के मुताबिक, इन चार्जिंग स्टेशनों की मॉनिटरिंग के लिए eBikeGo चार्ज ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप से वाहनों की मॉनिटरिंग भी होगी। यूजर इस ऐप से QR कोड स्कैन करके अपने वाहन को चार्ज कर सकेंगे। इस ऐप से चार्जिंग के दौरान बिजली की खपत की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा eBikeGo इस बात की मॉनिटरिंग भी करेगी कि वाहन में कितनी बैटरी बकाया है और कितनी चार्जिंग की आवश्यकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी

eBikeGo के फाउंडर और CEO इरफान खान का कहना है कि देश के प्रमुख शहरों में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की घोषणा करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। इस कदम से ना केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रदूषण और बैटरी स्वेपिंग सिस्टम की समस्या दूर करने में भी मदद मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
eBikeGo के फाउंडर और CEO इरफान खान का कहना है कि इस कदम से ना केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी टाइमेक्स की अलॉर्म वॉच, इसकी ऊपरी सतह पर फोन रखते ही शुरू हो जाएगी चार्जिंग November 23, 2020 at 07:57PM

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक नई टाइमेक्स अलार्म वॉच को वायरलेस पावर कंसोर्टियम द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। यह सर्टिफिकेशन कुछ दिन पहले ही दिया गया था, जो हिंट देता है कि प्रोडक्ट जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस सर्टिफिकेशन में अटैच तस्वीर में वॉच की यूनिक डिजाइन देखा जा सकता है।

वॉच के टॉप पर लगा है वायरलेस चार्जर
खासबात यह है कि टाइमेक्स ने पारंपरिक अलार्म वॉच सी दिखने वाली इस वॉच के ऊपरी सतह पर वायरलेस चार्जिंग तकनीक को जोड़ा है। वायरलेस पावर कंसोर्टियम ने वायरलेस चार्जिंग डिवाइस के साथ एक नई टाइमेक्स अलार्म वॉच को सर्टिफाइड किया है। यूजर अपने फोन को बस अलार्म घड़ी के टॉप पर रखकर चार्ज कर पाएंगे।

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

5 वॉट का मिलेगा पावर आउटपुट
लिस्टिंग में एक इमेज अटैच है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के लिए एक फ्लैट सरफेस के साथ एक सिलिंड्रिकल टेबल-टॉप डिजाइन दिखाती है। सामने डिस्प्ले स्क्रीन है जो लाल एलईडी लाइट में समय दिखाती है। वायरलेस पावर कंसोर्टियम पर इसका पावर लेवल 5 वॉट पर लिस्टेड किया है और रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 नवंबर बताई गई है।

रियलमी ने उतारी नई स्मार्टवॉच, तो नॉइस ने लॉन्च किए एयर बड्स, जानिए क्या है इनमें खास

लॉन्च कब होगी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं
वायरलेस चार्जिंग के साथ यह आने वाली टाइमेक्स अलार्म वॉच को मॉडल नंबर TW300 दिया गया है। कंपनी द्वारा अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रोडक्ट कब लॉन्च किया जाएगा और यह किन बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि, यह घोषणा जल्द ही होने की संभावना है कि घड़ी सर्टिफाइड हो गई है।

टाइमेक्स ने हाल ही में लॉन्च की नई स्मार्टवॉच
टाइमेक्स ने कुछ दिन पहले ही आईकनेक्ट प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। यह कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ सिलिकॉन और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन के साथ आता है। वॉच को वॉटर रेजिस्टेंट के तौर पर IP68 रेटिंग दी गई है, साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, सेडेंटरी रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग के साथ म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। भारत में इसकी कीमत 6995 रुपए है।

टाइमेक्स ने लॉन्च की प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस अलार्म वॉच से फोन चार्ज करने के लिए, फोन में वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट होना जरूरी है।

देश में 33.3 लाख रुपए के फेक हेडफोन, पावरबैंक, चार्जर जैसे प्रोडक्ट्स पकड़े; ऐसे करें असली की पहचान November 23, 2020 at 07:50PM

भले ही भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों का विरोध होता रहा हो, लेकिन इन प्रोडक्ट की डिमांड भी सबसे ज्यादा यहां होती है। अभी तक फोन सेलिंग से जुड़ी सभी रिपोर्ट में टॉप-5 में से चार चीनी कंपनियां ही रही हैं। इसमें शाओमी पहले नंबर पर रही। शाओमी प्रोडक्ट्स की इसी डिमांड के चलते अब मार्केट में इसके नकली प्रोडक्ट की जमकर बिक रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु में पुलिस ने इस कंपनी के 33.3 लाख रुपए के नकली प्रोडक्ट्स को पकड़ा है।

अक्टूबर और नवंबर में तीन सप्लायर्स पर हुई छापेमारी के बाद मार्केट से ढेरों ऐसे प्रोडक्ट्स मिले हैं, जिन्हें शाओमी की ब्रांडिंग के साथ बेचा जा रहा था। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मार्केट शेयर के साथ शाओमी पहले नंबर पर है।

3000 से ज्यादा फेक प्रोडक्ट पकड़ाए


शाओमी ने इन सप्लायर्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस के साथ कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने 3000 से ज्यादा फेक प्रॉडक्ट्स सीज करवाए। इनमें मोबाइल बैक केस से लेकर हेडफोन्स, पावरबैंक, चार्जर, इयरफोन्स और दूसरी एक्सेसरीज शामिल हैं। जांच से पता चला कि ये सप्लायर्स लंबे समय से मार्केट में फेक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे।

चेन्नई से 24.9 लाख रुपए और बेंगलुरु से 8.4 लाख रुपए के फर्जी Mi इंडिया प्रोडक्ट्स सीज किए गए हैं। वहीं, शाओमी की इन फेक प्रोडक्ट्स को बेच रहे शॉप ओनर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डेटा और प्राइवेसी को खतरा
शाओमी ने इस मामले में कहा कि कि फेक प्रोडक्ट्स यूजर का एक्सपीरियंस तो खराब करते ही हैं, उसके डेटा सिक्योरिटी के लिए भी खतरा हो जाता है। कुछ फेक प्रोडक्ट्स की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। अब कंपनी ने मार्केट को मॉनीटर करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की है। ये फोर्स फेक प्रोडक्ट्स तैयार करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है। कंपनी ने ग्राहकों को ऑथराइज्ड शाओमी स्टोर से प्रोडक्ट खरीदने की बात कही है।

शाओमी के ओरिजनल प्रोडक्ट को ऐसे चेक करें


शाओमी की ज्यादातर प्रोडक्ट्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। इन प्रोडक्ट्स में Mi पावरबैंक, ऑडियो डिवाइसेज शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स पर दिए गए सिक्योरिटी कोड को mi.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन स्टेप को करें फॉलो...

  • सबसे पहले www.mi.com/global/ वेबसाइट को ओपन करें।
  • गूगल पर Product Authentication - Mi.com सर्च करने के बाद पहले पहली लिंक को ओपन करें।
  • यहां ऊपर दी गईं सब-कैटेगरी में सबसे आखिर में Product Authentication पर जाएं।
  • अब अपने प्रोडक्ट का IMEI या सीरियल नंबर बॉक्स में डालें।
  • अब नीचे वाले बॉक्स में वेरिफिकेशन कोड डालकर वेरिफाई करें।
  • आपके प्रोडक्ट की डिटेल सामने आ जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी की ज्यादातर प्रोडक्ट्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा November 23, 2020 at 07:41PM

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल बेंगलुरु के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकती है। यह सौदा 1.03 बिलियन डॉलर करीब 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

कोरोनाकाल में एवरेज यूजर टाइम बढ़ा

कोरोनाकाल में शेयरचैट के मासिक एक्टिव यूजर्स में 166% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के को-फाउंडर और CTO भानू प्रताप सिंह के मुताबिक, कोरोनाकाल में शेयरचैट के एक्टिव मासिक यूजर 60 मिलियन से बढ़कर 160 मिलियन पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इन महीनों में प्लेटफॉर्म पर रोजाना बिताया जाने वाला औसत समय 24 मिनट से बढ़कर 31 मिनट पर पहुंच गया है।

टिकटॉक के बैन और लॉकडाउन का फायदा मिला

2020 में शेयरचैट के एक्टिव यूजर्स बढ़ने में चीन के वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर बैन और लॉकडाउन का काफी योगदान है। मार्च में लॉकडाउन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर समय बिताया था। कैरेट इंडिया के डाटा के मुताबिक, भारत में सोशल मीडिया कंजम्पशन बढ़कर 280 मिनट प्रतिदिन पर पहुंच गया है। जून में टिकटॉक पर बैन के बाद यूजर्स ने घरेलू सोशल मीडिया ऐप्स पर नया ठिकाना बनाया था।

शेयरचैट ने अब तक 222.8 मिलियन डॉलर जुटाए

क्रंचबेस पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, शेयरचैट 8 राउंड की फंडिंग में अब तक 222.8 बिलियन डॉलर की राशि जुटा चुका है। अगस्त 2019 में हुए पिछले D सीरिज राउंड में शेयरचैट ने 100 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी। 2021 में शेयरचैट की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर तक होने की संभावना जताई जा रही है।

2015 में हुई थी शेयरचैट की स्थापना

अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने 2015 में शेयरचैट की स्थापना की थी। अंकुश इस समय कंपनी के CEO हैं। भानु प्रताप CTO और फरीद COO हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे में शेयरचैट के फाउंडर छोटी हिस्सेदारी अपने पास रख सकते हैं। हालांकि, इस सौदे को लेकर गूगल या शेयरचैट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेयरचैट 8 राउंड की फंडिंग में अब तक 222.8 बिलियन डॉलर की राशि जुटा चुका है।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स November 23, 2020 at 05:00PM

लाखों यूजर्स हर दिन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं। यह संख्या महामारी के कारण कई गुना बढ़ गई है। कंपनी ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं जैसे वॉयस-वीडियो कॉल में 8 प्रतिभागियों को जोड़ना, फॉरवर्ड मैसेज की लिमिट सीमित करना। भारतीय यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म ने सबसे महत्वपूर्ण पेमेंट फीचर भी जोड़ा गया है।

वॉट्सऐप ने अब भारत में अपने मोस्ट अवेटेड पेमेंट फीचर को आधिकारिक तौर पर रोलआउट करना शुरू कर दिया है और यह देश के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) फ्रेमवर्क को पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए उपयोग करता है। हमने यहां कम्पलीट गाइड तैयार की है, जिससे आप वॉट्सऐप पेमेंट को जल्दी से सेटअप करके प्लेटफॉर्म का उपयोग पैसे भेजने के लिए कर सकेंगे। नीचे देखें स्टेप्स...

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट; NPCI ने दी भारत में UPI बेस्ड सिस्टम लॉन्च करने की इजाजत

वॉट्सऐप पेमेंट फीचर का सेटअप कैसे करें
स्टेप 1:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप अपडेट करें।
स्टेप 2: अब फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें और सेटिंग पर जाएं।
स्टेप 3: अब नीचे स्क्रोल करें और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर बैंक की लिस्ट दिखाई देगी। लिस्ट में से अपना बैंक सिलेक्ट कर अकाउंट डिटेल्स भरें।

स्टेप 5: इस प्रोसेस के बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स सक्सेसफुली ऐप में जुड़ जाएंगी।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट

वॉट्सऐप पेमेंट फीचर पर पैसे भेजने की प्रोसेस
स्टेप 1:
आपके बैंक अकाउंट की डिटेल सक्सेसफुली एड हो चुकी है, अब आप पैसे भेजने-रिसीव करने के लिए तैयार है।

स्टेप 2: अब जिस भी कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने है, उसे ओपन करें।
स्टेप 3: पेमेंट ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 4: जिसे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना है, उसे सिलेक्ट करें।
स्टेप 5: अमाउंट डालें और ट्रांजेक्शन कम्पलीट करने के लिए UPI पिन डालें।

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

वॉट्सऐप पेमेंट फीचर के जरिए पैसे कैसे रिसीव करें
पैसे भेजने की तरह, यदि आप अपने किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट से पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो बस यह सुनिश्चित करें कि आपने ऊपर बताई गईं स्टेप्स का पालन करके बैंक अकाउंट जोड़ा है या नहीं। आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करना होगा> सेटिंग पर जाएं> पेमेंट्स ऑप्शन पर जाएं> बैंक का नाम सिलेक्ट करें> अपना बैंक अकाउंट जोड़ें। अब आप अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट से पैसे रिसीव कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Payment: How to setup, send and receive money
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...