Monday, January 13, 2020

क्लाउड वॉकर ने लॉन्च किए दो साउंडबार, मिलेगा 100W तक का साउंड आउटपुट, शुरुआती कीमत 5,999 रु. January 13, 2020 at 01:51AM

गैजेट डेस्क. साउंड इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्लाउड वॉकर ने अपने लेटेस्ट साउंडबार बर्स्ट I2000 और E3000 को लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार को स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिएइसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन सब-वूफर और 11 एलईडी पार्टी लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे मूवी, गेमिंग, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cloud Walker launches two soundbars, sound output up to 100W, starting price Rs 5,999.

बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो परफेक्ट है टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लेकिन गेमिंग में करना पड़ सकता है कॉम्प्रोमाइज January 13, 2020 at 01:50AM

गैजेट डेस्क. टेक्नो इंडिया ने हाल ही में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो प्लस को लॉन्च किया। फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे स्पार्क गो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 6299 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन (पर्पल और ब्लू) में अवेलेबल है। कंपनी इसके साथ वन टाइम फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी, तीन माह के लिए फ्री गाना ऐप सब्सक्रिप्शन और 799 रुपए का ब्लूटूथ फ्री दे रही है। अनबॉक्सिंग वीडियों में देखें फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज और ऑफर्स की डिटेल...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tecno spark go plus smartphone Unboxing know features price specifications and details

राहगीरों से बातें करेंगी टेस्ला कार, भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों से कहेगी रास्ता छोड़िए January 13, 2020 at 12:47AM

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला अब अपनी इलेक्ट्रिक कारों को और ज्यादा हाइटेक बनाने जा रही है। जल्द ही टेस्ला कार्स पैदल चलने वाले राहगीरों से बातें करते दिखाई देंगी। यह भीड़भाड़ वाले रास्ते पर चलते समय राहगीरों से रास्तें छोड़ने के लिए कहेगी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इस नए फीचर के बारे में हिंट दी और कहा कि यह फीचर जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में भी दिखाई देगा।

टेकरडार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल करेगा या यह पूरी तरह से ऑडियो प्लेयर पर बेस्ड होगा। उपयोगिता के बारे में बात करें को इसके क्या बेनिफिट्स होंगे इसे लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला कार के मालिक जो उबर और ओला के तर्ज पर राइड शेयरिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं वो इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए कर सकते हैं।

नए अपडेट में मिलेंगे कई सारे फीचर्स
मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह जल्द ही टेस्ला थिएटर के अगले फर्मवेयर अपडेट में पॉपुलर डिज्नी सर्विस भी मुहैया कराएंगे। टेस्ला थिएटर सर्विस कंपनी के वर्जन 10 अपडेट में शामिल है, जिसे पिछले साल सितंबर के मध्य रिलीज किया गया था।टेस्ला ने हॉलीडे अपडेट भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें फुल सेल्फ ड्राइविंग प्रीव्यू मिलेगा। इस फीचर में टेस्ला का बिल्ट-इन वॉयस कमांड और कैंप मोड जोर से टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर सुनाएंगे। कैंप मोड यूजर को एयरफ्लो, टेंपरेचर, इंटीरियर लाइट, म्यूजिक और अन्य डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।

एलन मस्क का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elon Musk teases Tesla cars will soon talk to pedestrians know how this features works

अगले हफ्ते से शुरू होगी गैलेक्सी नोट 10 लाइट की प्री-बुकिंग, 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपए January 12, 2020 at 10:22PM

गैजेट डेस्क. गैलेक्सी एस10 लाइट के बाद साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। अगले हफ्ते से फोन की प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है। इसे फरवरी में लॉन्च किया जाएगा जिसे देश के सभी रिटेल स्टोर्स समेत ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदा जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपए तक होगी। फोन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pre-book Galaxy Note10 Lite next week, 6GB to cost Rs 39900 know features price specifications and variant details

जेएनयू पहुंचने वाले दिन गूगल पर दीपिका की सर्चिंग तो बढ़ी लेकिन यूजर्स ने छपाक को नहीं दी तवज्जो, तानाजी की सर्चिंग 100 पॉइंट पर पहुंची January 12, 2020 at 08:49PM

सोशल मीडिया डेस्क. 7 जनवरी को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में विद्यार्थियों को समर्थन देने पहुंची थीं। इसके बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए।कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने साहसी कदम। हालांकि बीते 7 दिनों के गूगल के आंकड़े बताते हैं कि, दीपिका की छपाक के मुकाबले अजय की तानाजी को ही यूजर्स ने ज्यादा सर्च किया।

शुक्रवार को दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से तो तानाजी लगातार सर्चिंग में छपाक से आगे बनी हुई है। दीपिका की सर्चिंग सिर्फ 7 जनवरी की रात बढ़कर 47 पॉइंट पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी सर्चिंग और भी कम हो गई और छपाक की भी। जबकि तानाजी की सर्चिंग रविवार को 100 पॉइंट पर पहुंच गई।हमने गूगल ट्रेंड्स पर पिछले एक हफ्ते (7 से 13 जनवरी) के आंकड़े खंगाले और पता किया किए तानाजी, छपाक, दीपिका और अजय को लेकर यूजर्स ने गूगल से क्या पूछा।

बीते 7 दिनों में सबसे ज्यादा सर्चिंग तानाजी की हुई

जेएनयू में दीपिका के जाने के बाद से वे मीडिया में छाईं हुईं थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्चिंग उनकी फिल्म छपाक नहीं बल्कि तानाजी की हो रही थी। बीते 7 दिनों में तानाजी को 30 पॉइंट, छपाक को 22 पॉइंट, दीपिका पादुकोण को 17 पॉइंट और अजय देवगन को 15 पॉइंट सर्च किया गया। तानाजी को 11 जनवरी को 89 पॉइंट, 12 जनवरी को 100 पॉइंट और 13 जनवरी को 83 पॉइंट सर्च किया गया। वहीं दीपिका छपाक की अधिकतम सर्चिंग 85 पॉइंट तक ही एक बार पहुंची 10 जनवरी को पहुंची।

तानाजी को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
दमन और दीव 64
दादर और नागर हवेली 64
महाराष्ट्र 49
गोवा 44
गुजरात 39

छपाक को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
पांडुचेरी 47
सिक्किम 46
नागालैंड 41
त्रिपुरा 38
उत्तराखंड 35

तानाजी का कलेक्शन जानने की उत्सुकता रही
यूजर्स की सबसे ज्यादा क्वेरीज तानाजी के कलेक्शन जानने को लेकर (100 पॉइंट) आईं। इसके बाद तानाजी रिव्यू, छपाक, तानाजी मूवी, बॉक्स ऑफिस, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू प्रोटेस्ट, दीपिका पादुकोण, जेएनयू जैसे कीवर्ड्स से सर्चिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Tanaji | Topped Google Search Terms, Twitter Trends Updates; Deepika Padukone Chhapaak Film, Ajay Devgan Tanaji Movie

खामियों वाले बैटरी केस फ्री में रिप्लेस कर रही है एपल, आईफोन XS/XS मैक्स /XR यूजर बदलवा सकेंगे January 12, 2020 at 09:00PM

गैजेट डेस्क. दिग्गज टेक कंपनी एपल ने स्मार्ट बैटरी केस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स और आईफोन एक्सआर के चार्जिंग संबंधित खामियों वाले स्मार्ट बैटरी केस फ्री में रिप्लेस किए जा रहे हैं। यूजर ऑथोराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर से खामियों वाले केस मुफ्त में रिप्लेस करवा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple is replacing the defective battery case for free, iPhone XS / XS Max / XR users will be able to change for free

दो साल बाद जियोनी स्टील सीरीज में जुड़ा नया स्मार्टफोन स्टील 5, इसमें है 5000mAh बैटरी और स्क्वायर शेप कैमरा January 12, 2020 at 07:44PM

गैजेट डेस्क. दिवालिया घोषित होने के बावजूद स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने स्मार्टफोन लॉन्च करना नहीं छोड़ा है। हाल ही में कंपनी ने चीन में लेटेस्ट स्मार्टफोन जियोनी स्टील 5 लॉन्च किया है। इससे पहले इस सीरीज में स्टील 3 लॉन्च किया गया था, जिसे 2017 में बाजार में उतारा गया था। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन कंपनी ने बताया कि फोन में ट्रेंडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसमें 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो कैमरे मिलेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Steel 5, the new smartphone launched in Gionee Steel Series, has 5000 mAh battery
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...