Thursday, November 19, 2020

महिंद्रा 2021 में लॉन्च होंगी 6 SUV, इसमें न्यू जनरेशन बोलेरो-स्कॉर्पियो शामिल; XUV300 इलेक्ट्रिक भी देगी दस्तक November 19, 2020 at 12:48AM

यूटिलिटी व्हीकल (UV) और एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नए साल में 6 नई SUV लेकर आने वाली है। कोविड-19 की वजह से कंपनी के कार सेल्स पर भी बड़ा असर हुआ है। कंपनी UV मार्केट शेयर में तीसरे स्थान पर है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी 22.88% के साथ पहले और हुंडई मोटर्स इंडिया 22.29% के साथ दूसरे स्थान पर है।

अब महिंद्रा का फोकस आने वाले दिनों में SUV सेगमेंट में नए मॉडल के साथ एक बार फिर छलांग लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी XUV300 स्पोर्ट्ज, XUV300 इलेक्ट्रिक, नेक्स्ट जनरेशन XUV500, न्यू जनरेशन बोलेरो, XUV400 और न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो 2021 में लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा थार लॉन्च कर चुकी है।

1. महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज
इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से इसकी लॉन्चिंग लेट हो गई। ये अपने रेगुलर XUV300 की तुलना में ज्यादा दमदार SUV है। इसमें नया 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 130bhp और टॉर्क 230Nm है। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ स्पोर्ट्स लुक मिलेगा। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड स्ट्रिप और रेड हाईलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 12.34 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : जून 2021

2. महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक


महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। XUV300 EV महिंद्रा की पहली ऐसी कार भी है जिसका डिजाइन मेड-इन-इंडिया है। यानी इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 370 किलोमीटर का सफर तय करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 18 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : जून 2021

3. नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा XUV500


महिंद्रा अगले साल अपनी नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 SUV भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी झलक भी ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई थी। इस न्यू जनरेशन SUV में BS6 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ये 180hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, इसे लेकर ऐसी भी रूमर्स हैं कि इसमें न्यू 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 13 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : 2021 की शुरुआत में

4. न्यू-जनरेशन महिंद्रा बोलेरो


ऐसा माना जा रहा है कि न्यू-जनरेशन महिंद्रा बोलेरो 2021 की मोस्ट एंटीसेप्टेड कार है। इसके नए मॉडल में भी ज्यादातर फीचर्स और सुविधाएं मिलेंगी। इसमें BS6 रेडी 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर mHawk 75 डीजल इंडन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 7.61 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : 2021 की शुरुआत में

5. महिंद्रा XUV400


महिंद्रा की ऑल न्यू XUV400 भी अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। ये 7 सीटर SUV हुंडई क्रेटा 7 सीटर और MG ग्लॉस्टर को टक्कर देगी। इस SUV में कंपनी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकता है, जो 110hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिल सकता है।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 11 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : मिड 2021

6. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो


SUV सेगमेंट में महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो भी अगले साल लॉन्च होगी। इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डील मोटर चर्निंग इंजन मिलेगा, जो 160bhp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और DCT ऑप्शन वाला गियरबॉक्स मिल सकता है।

एक्सपेक्टेड प्राइस : 13 लाख रुपए
एक्सपेक्टेड लॉन्च : 2021 के आखिर तक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra New Upcoming SUVs Like XUV300 Sportz, XUV300 Electric, Next-Gen XUV500, Bolero, XUV400, Scorpio Set to Launch by 2021

टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू से लेकर ईकोस्पोर्ट तक, कितनी सुरक्षित हैं ये 8 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखें लिस्ट November 18, 2020 at 11:12PM

ग्लोबल एनकैप (NCAP) क्रैश टेस्ट के अनुसार, सब-4-मीटर एसयूवी भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इस विशेष तौर से इस सेगमेंट में भारत में बने कुछ सबसे सुरक्षित वाहन शामिल हैं। सेफ्टी के अलावा, ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ग्राहक के जेब पर ज्यादा भार न डाले बिना शानदार इंटीरियर स्पेस और फीचर्स भी प्रदान करते हैं।

आज के खरीदारों के बीच कार सेफ्टी के प्रति जागरुकता काफी बढ़ गई है। लोग वाहनों की सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर लोगों काफी सजग हो गए हैं और अब यह बातचीत का महत्वपूर्ण मुद्दा भी बना गया है। अगर आप भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना की सोच रहे हैं, तो यहां हमने भारत में उपलब्ध सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, वो भी उनकी सेफ्टी रेटिंग के साथ, ताकि कौन सी एसयूवी कितनी सेफ है, यह आप आसानी से तय कर सकें।

रेनो ने पेश किया किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल, 2021 में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी

1. महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 भारत में बनी सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे एडल्ट सेफ्टी के लिए शानदार 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई है। घरेलू बाजार में बनी यह एसयूवी, अपने सेगमेंट में 7 एयरबैग ऑफर करने वाली पहली कार है, जो एक शानदार सेफ्टी फीचर है।

लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही लाख रुपए तक महंगी हुई एमजी ग्लॉस्टर, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्ट

2. टाटा नेक्सन

टाटा की छोटी क्रॉसओवर, एडल्ट सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय कार थी, जो कि काफी प्रभावशाली उपलब्धि थी। नेक्सन चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही। वर्तमान में, टाटा मोटर्स अपनी सभी कारों में सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, और शायद यहीं वजह है कि टाटा की एंट्री-लेवल कार, जैसे टियागो और टिगोर को भी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

सस्ती सेंट्रो से लेकर प्रीमियम एलांट्रा तक, हुंडई की इन 6 कारों पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट

3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को पहली बार 2016 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था, और पावरट्रेन में बदलाव को छोड़कर, वाहन काफी हद तक पहले जैसा ही है, हालांकि कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स जरूर देखने को मिलते हैं। मारुति के बेड़े में विटारा ब्रेजा, एकमात्र ऐसा वाहन है, जिसने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग (एडल्ट के लिए) हासिल की है। हालांकि, चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से कार को सिर्फ 2 स्टार ही मिल पाए, जो उम्मीद से कम है।

SUV की 11000 रु में हो रही बुकिंग, 5 लाख हो सकती है कीमत; 360 डिग्री कैमरा वाली सेगमेंट की पहली कार

4. टोयोटा अर्बन क्रूजर
टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अर्बन क्रूजर को लॉन्च किया है, जो मारुति ब्रेजा का एक रीबैज्ड वर्जन है। दो वाहनों में एक ही अंडरपिनिंग है, और एक ही बॉडी पैनल भी हैं। यहां तक ​​कि ऑन-बोर्ड सेफ्टी फीचर्स भी समान ही हैं। ऐसे में, ब्रेजा की सेफ्टी रेटिंग को सीधे अर्बन क्रूजर पर भी लागू करना चाहिए।

5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट

रेनो ने पेश किया किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल, 2021 में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी

इंडिया-स्पेक फोर्ड ईकोस्पोर्ट का अभी तक ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश-टेस्ट नहीं किया गया है, इसलिए इसकी सुरक्षा रेटिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लेकिन, यूरो एनकैप ने 2013 में वाहन की टेस्टिंग की थी और जैसा कि अंडरपिनिंग अभी भी एक ही है, इसलिए सेफ्टी स्कोर अभी भी मान्य है। यूरो-स्पेक मॉडल ओवरऑल 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा था। 2018 में, एनएचटीएसए (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, यूएसए) ने वाहन को 4-स्टार ओवरऑल सुरक्षा रेटिंग दी थी। हम अपने अंतिम निर्णय को तब तक सुरक्षित रखेंगे जब तक कि भारतीय मॉडल का परीक्षण नहीं हो जाता।

मारुति एस-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में नहीं मिला कोई स्टार, जानिए हुंडई i10 निओस और किआ सेल्टॉस हैं कितना सुरक्षित?

6. हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू को इसके भारत-स्पेक अवतार में परखा नहीं गया है। हालांकि, इसके यूएस-स्पेक वर्जन को शानदार सेफ्टी स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसे IIHS (इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाइवे सेफ्टी, यूएसए) द्वारा "टॉप सेफ्टी पिक" टाइटल से सम्मानित किया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-स्पेक मॉडल ने ऑस्ट्रेलियन एनकैप टेस्ट में एडल्ट के लिए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। हमें यह जानने के लिए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट के परिणामों का इंतजार करना होगा कि भारत-स्पेक मॉडल अपनी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कितना सुरक्षित है।

सब-4 मीटर एसयूवी सेफ्टी रेटिंग

मॉडल एडल्ट सेफ्टी चाइल्ड सेफ्टी
1. महिंद्रा XUV300 5 स्टार्स 4 स्टार्स
2. टाटा नेक्सन 5 स्टार्स 3 स्टार्स
3. मारुति सुजुकी ब्रेजा 4 स्टार्स 2 स्टार्स
4. टोयोटा अर्बन क्रूजर 4 स्टार्स* 2 स्टार्स*
5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट 4 स्टार्स (यूरो एनकैप रेटिंग)
6. हुंडई वेन्यू 4 स्टार्स (ऑस्ट्रेलियन एनकैप रेटिंग)
7. किआ सोनेट फिलहाल टेस्टिंग होना बाकी है
8. होंडा WR-V फिलहाल टेस्टिंग होना बाकी है

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए

7. किआ सोनेट
किआ सोनेट एक नया प्रोडक्ट है, जिसे महज कुछ महीने पहले ही पेश किया गया है। अभी तक किसी भी सेफ्टी अथॉरिटी ने इसे टेस्ट नहीं किया है। लेकिन जैसा कि यह हुंडई वेन्यू के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और एक समान ही सेफ्टी फीचर्स ऑफर करता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों को एक समान ही होना चाहिए, यदि सेफ्टी स्कोर एक समान नहीं हुए तो।

8. होंडा WR-V
होंडा WR-V को 2017 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा वाहन का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। यह तीसरी पीढ़ी की होंडा फिट हैचबैक (या जैज) पर आधारित है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक मॉडल के लिए डिसेंट सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, हालांकि दिलचस्प बात यह है कि भारत-स्पेक मॉडल का परीक्षण भी नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुंडई वेन्यू को इसके भारत-स्पेक अवतार में परखा नहीं गया है। हालांकि, इसके यूएस-स्पेक वर्जन को शानदार सेफ्टी स्कोर प्राप्त हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा- डिजिटल इंडिया लाया बदलाव; भारत बनेगा दुनिया का पसंदीदा ग्लोबल इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन November 18, 2020 at 10:59PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'बेंगलुरु टेक समिट 2020' का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश में टेक्नोलॉजी की इपॉर्टेंस को बताया। उन्होंने कहा कि भारत के पास टेक्नोलॉजी से जुड़ा कमाल का ज्ञान है और एक बड़ा बाजार मौजूद है। भारत दुनिया का पसंदीदा ग्लोबल इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने पांच साल पहले डिजिटल इंडिया मिशन को शुरू किया था। आज डिजिटल इंडिया जीवन का एक तरीका बन गया है। खासकर गरीबों, हाशिए पर रहने वालों और सरकार में रहने वालों के लिए। उन्होंने कहा कि हमारे नीतिगत फैसलों का हमेशा से उद्देश्य टेक व इनोवेशन इंडस्ट्री का उदारीकरण है।

उन्होंने कहा कि हमारे लोकल टेक सॉल्यूशन के पास दुनिया को देने के लिए काफी कुछ है। मौजूदा वक्त में टेक सॉल्यूशन को भारत में डिजाइन करके, फिर इसे पूरी दुनिया में पहुंचाया जाता है।हमारे युवाओं की क्षमता और टेक्नोलॉजी की काफी संभावनाएं हैं।

बता दें कि बेंगलुरु टेक समिट का आयोजन कर्नाटक सरकार, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और एमएम एक्टिविटी-टेक कम्युनिकेशंस ने मिलकर किया गया है। यह समिट 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, स्विस कन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष गाई पार मेलिन समेत दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PM Modi said- Change has happened with Digital India all over the country; India will become the world's favorite global investment destination

साउंडकोर लाइफ Q20 से नॉनस्टॉप 60 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे, एक बटन से बूस्ट होगी साउंड क्वालिटी November 18, 2020 at 09:38PM

चीनी कंपनी एंकर के सब-ब्रांड साउंडकोर ने भारतीय बाजार में नया वायरलेस हेडफोन लाइफ Q20 लॉन्च किया है। ये हेडफोन हाइब्रिड एक्टिव नोइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। यानी आप जब चाहेंगे तब बाहर की आवाज सुन पाएंगे। इसमें हाई-रिस ऑडियो सपोर्ट और 40mm डायनामिक ड्राइवर दिए हैं, जिससे म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें यूनिक बासअप मोड दिया है जो साउंड क्वालिटी को कई गुना तक बूस्ट कर देता है। कंपनी इस बार 18 महीने की वारंटी भी दे रही है। खास बात है कि इससे 60 घंटे का नॉनस्टॉप म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है।

साउंडकोर लाइफ Q20 की कीमत
कंपनी ने इस वायरलेस हेडफोन की कीमत 9,999 रुपए तय की है। इसे ब्लैक कलर के एकमात्र ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर कर रही है। यूजर्स को यहां पर चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिलेगा। इसे 1,111 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। साथ ही, इस पर 1000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

साउंडकोर लाइफ Q20 के फीचर्स

  • इस हेडफोन में हाइब्रिड ANC सपोर्ट दिया है। इसमें चार हाई-सेंसिटिव ANC माइक्रोफोन दिए हैं। ये बाहर की आवाज को 90 प्रतिशत तक कम कर देते हैं। इसमें एडजेस्टेबल हेडबैंड के साथ फोल्डेबल इयरकप्स दिए हैं। इन्हें 90 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये इयरकप्स कार के चारों तरफ अच्छी तरह फिट हो जाता है, और कहीं से भी डिस्कम्फर्ट नहीं हैं।
  • हेडफोन में 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं, जिससे साउंड क्वालिटी शानदार मिलती है। कंपनी ने इसमें बासअप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। उसका दावा है कि इससे किसी भी सॉन्ग के बास को 100 प्रतिशत तक बूस्ट किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने एक अलग बटन दिया है। कंपनी का कहना है कि ANC मोड के साथ 30 घंटे और स्टैंडर्ड मोड के साथ 60 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे।
  • साउंडकोर का दावा है कि लाइफ Q20 हेडफोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 5 मिनट की चार्जिंग में इससे 5 घंटे म्यूजिक सुन पाएंगे। इसमें ब्लूटूथ 5.0 की एडवांस कनेक्टिविटी दी है। इस हेडफोन के साथ 3.5mm ऑक्स केबल भी आती है। यानी आप इसका इस्तेमाल वायर्ड हेडफोन की तरह भी कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे 1111 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे

टाइमेक्स ने लॉन्च की प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ November 18, 2020 at 09:18PM

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई स्मार्टवॉच सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप और फ्लेक्सिबल स्टेनलेस स्टील मेश बैंड ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर इवेंट के लिए डायरेक्ट नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर, सेडेंटरी रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट मिलेगा। टाइमेक्स की यह स्मार्टवॉच ने सिर्फ IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है बल्कि इसमें पांच दिन तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

रियलमी ने उतारी नई स्मार्टवॉच, तो नॉइस ने लॉन्च किए एयर बड्स, जानिए क्या है इनमें खास

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच: भारत में कीमत

  • भारत में टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच की कीमत 6,995 रुपए है, जो इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वैरिएंट की कीमत है। स्टेनलेस स्टील मेश स्ट्रैप के लिए 7,295 रुपए चुकने होंगे। सिलिकॉन स्ट्रैप ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जबकि स्टेनलेस मॉडल स्ट्रैप सिल्वर और गोल्ड फिनिश के साथ आता है।
  • दोनों ऑप्शन टाइमेक्स इंडिया साइट और अन्य अथॉराइज्ड रिटेलर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

3 हजार से कम की इन 8 स्मार्टवॉच में मिलती है 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच: फीचर्स

  • टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच में रैक्टेंगुलर शेप का 36 एमएम डायल है, जिसमें राउंड कॉर्नर और टचस्क्रीन डिस्प्ले है। डायल में एक मेटल फ्रेम है, जो IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
  • टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच को टाइमेक्स 2 मोबाइल ऐप 'iConnect' के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • टाइमेक्स की नई वॉच में कॉल, मैसेज और कैलेंडर इवेंट्स के डायरेक्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • डायल के बैक साइड में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो हार्ट रेट पर नजर रखेगा।
  • वॉच सेडेंटरी रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, ,स्लीप ट्रैकिंग और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल प्रदान करता है।
  • इसमें एक बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज में सिर्फ 5 दिन की ही बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वॉच में ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।
  • इसके बैक पर दो पोगो पिन्स है, जो हार्ट रेट सेंसर के ठीक बगल में है, जो मैग्नेटिक चार्जिंग के लिए दी गई हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टवॉच ने सिर्फ IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है बल्कि इसमें पांच दिन तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स November 18, 2020 at 08:31PM

वॉट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर कुछ दिनों पहले डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर रोलआउट करने की घोषणा की थी और अब यह फीचर सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध है।

एक बार वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल हो जाने के बाद, मैसेज भेजे जाने के सात दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट ऑटोमैटिक चैट से गायब हो जाएंगे।। वॉट्सऐप का यह नया फीचर एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

वीडियो भेजने से पहले कर पाएंगे म्यूट, रीड लेटर फीचर भी मिलेगा; जानिए कैसे काम करेंगे दोनों फीचर?

वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज: कैसे करेगा काम
डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज आईओएस पर वर्जन 2.20.121 के साथ आता है, जिसमें नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल जैसे फीचर भी आते हैं और चैट को हमेशा म्यूट किया जाता है। मैसेजिंग ऐप को ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस

स्टेप 1: सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर ओपन करें।

स्टेप 3: सबसे ऊपर दिखाई दे रहे कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन खुल जाएंगी। यह आपको डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिख जाएंगे, जो ठीक इनक्रिप्शन के ऊपर है। इसे ऑन करें।

स्टेप 5: ऑप्शन को ऑन करने के बाद डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अब मैसेज-मीडिया फाइल्स भेजने के 7 दिन बाद यह खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। इसे डिएक्टिवेट करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो कर ऑफ पर क्लिक करें।

नोट- इस फीचर को ऑन करने पर, फोटो, वीडियो समेत अन्य सभी चीजें खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, डिवाइस पर यह सेव की गई मीडिया फाइल्स के तौर पर मौजूद रहेंगी। फॉर्वर्ड किए गए मैसेज ऑटोमैटिकली डिलीट नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज आईओएस पर वर्जन 2.20.121 में मिलेगा।

हीरो के स्मार्ट ब्लूटूथ सनग्लासेस से राइडिंग होगी मजेदार, इससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग कर पाएंगे November 18, 2020 at 08:18PM

हीरो मोटोकॉर्प दुनियाभर में टू-व्हीलर बेचने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है। कंपनी ने अफोर्डेबल स्कूटर और मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज तैयार की है। इसके साथ वो एक्सेसरीज पर भी काम करती है। कंपनी ने हाल ही में अपना स्मार्ट सनग्लासेस भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,999 रुपए है। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी की डीलर्स से भी खरीदा जा सकता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले सनग्लासेस

  • इस स्मार्ट ग्लासेस में CSR ब्लूटूथ चिपसेट दिया है जो ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट किया जा सकता है। इस ग्लासेस में माइक्रोफोन के साथ ओपन ईयर स्पीकर भी दिए हैं।
  • इस ग्लासेस का इस्तेमाल नेविगेशन, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक सुनने के लिए किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फुल चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। इसे USB चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। ये ग्लासेस UV प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।

टू-व्हीलर बिक्री में हो रहा इजाफा
हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि उसने इस फेस्टिव सीजन में 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर की खुदरा बिक्री की है। नवरात्रि के पहले दिन से लेकर भाई दूज के बाद तक के 32 दिनों के फेस्टिव सीजन में कोरोनावायरस महामारी के कारण बनी विरोधी स्थिति के बावजूद अच्छी खुदरा बिक्री हुई। यह आंकड़ा पिछले साल के फेस्टिव सीजन में हुई खुदरा बिक्री का 98 फीसदी और 2018 की समान अवधि में हुई खुदरा बिक्री का 103 फीसदी है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फेस्टिव सीजन में सभी सेगमेंट्स के पॉपुलर मॉडल्स की अच्छी बिक्री हुई। इनमें 100cc स्प्लेंडर+ और HF डीलक्स, 125cc मोटरसाइकिल्स ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर और प्रीमियम सेगमेंट में एक्सट्रीम 160R और एक्सपल्स रेंज शामिल हैं। BS-VI अवतार में पेश ग्लैमर मॉडल की बिक्री में बढ़ोतरी जारी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Smart Sunglasses with Bluetooth launched, priced at Rs. 2,999

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट November 18, 2020 at 05:00PM

एक सस्ती सिटी कम्यूटर बाइक को केवल दो लक्ष्यों के साथ बनाया जाता है - पहला आरामदायक राइड और दूसरा अच्छा माइलेज। अधिकांश खरीदारों के लिए, माइलेज पहली प्राथमिकता होती है। शुक्र है कि भारत ऐसी बाइकों से भरा हुआ है, जो कम कीमत में अच्छा खासा माइलेज ऑफर करती हैं।

अगर आपकी दिनभर की रनिंग काफी ज्यादा है और माइलेज न सिर्फ आपकी प्राथमिकता है बल्कि जरूरत भी है, तो हमने 10 ऐसी मोटरसाइकिलों की लिस्ट तैयार की है, जिमने अच्छा-खासा माइलेज मिल जाता है। नीचे देखें लिस्ट...

भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली बीएस6 बाइक
मॉडल माइलेज (ARAI टेस्टेड) कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
बजाज CT110 104 kmpl 48,704 रु.
टीवीएस स्टार सिटी 85 kmpl 62,784 रु.
बजाज प्लेटिना 110 H गियर 84 kmpl 62,899 रु.
हीरो सुपर स्प्लेंडर 83 kmpl 71,650 रु.
हीरो स्प्लेंडर प्लस 80 kmpl 60,310 रु.
होंडा CD110 ड्रिम 74 kmpl 65,505 रु.
टीवीएस रेडिऑन 69 kmpl 59,742 रु.
होंडा शाइन 65 kmpl 68,812 रु.
हीरो स्प्लेंडर iSmart 61 kmpl 65,672 रु.
हीरो पैशन प्रो 110 60 kmpl 65,750 रु.

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के सभी वैरिएंट की कीमत और कलर की डिटेल आई सामने

  • इन मोटरसाइकिलों का नेतृत्व करती है बजाज CT110 है, जिसमें 104 kmpl (ARAI रेटेड) का माइलेज मिलता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 हजार रुपए के लगभग है। ऐसे खरीदार, जो सस्ती मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं, जिसे चलाने की लागत भी कम हो, उनके लिए CT110 एक शानदार विकल्प है।
  • दूसरे पायदान पर टीवीएस स्टार सिटी प्लस आती है और तीसरे पायदान पर बजाज प्लेटिना एच-गियर है। इन दोनों मोटरसाइकिलों में लगभग समान माइलेज मिलता है और इनकी कीमत भी समान है, टीवीएस कुछ पहलुओं में थोड़े आगे है। प्लेटिना एच-गियर में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसकी टॉप स्पीड और हाइवे परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।
  • उसके बाद, हमारे पास हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस हैं। पहले वाली अधिक स्टाइलिश और आधुनिक बाइक है, जो युवाओं को ज्यादा पसंद आती है, जबकि बाद वाला मॉडल थोड़ा सिंपल है और मास ऑडियंस को टार्गेट करता है।
  • होंडा CD110 ड्रीम भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह अपने 110cc इंजन से 74 kmpl का काफी अच्छा माइलेज फिगर प्रदान करती है। इसके बाद टीवीएस रेडिऑन का नंबर आता है, जो 110 सीसी कम्यूटर बाइक भी है। अगले पायदान पर होंडा शाइन है, जिसमें भारत का सबसे स्मूद और मोस्ट रिफाइंड 125 सीसी इंजन है।
  • हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट शहर की ट्रैफिक कंडीशन में अपने माइलेज बेहतर बनाने के लिए i3S (आइडियल स्टॉप-स्टार्ट) तकनीक का उपयोग करता है, और इसी लिए यह व्यस्त भारतीय शहरों के लिए एक शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल है।
  • भारत में सबसे अधिक और बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट को हीरो पैशन प्रो समाप्त करती है। स्प्लेंडर प्लस की तरह, पैशन प्रो भी साधारण, नो-नॉनसेंस मोटरसाइकिल है, जिसमें एक बेहतरीन इंजन मिलता है।

आपको भी सताता है बाइक-स्कूटर चोरी होने का डर, तब एंटी थीप डिस्क ब्रेक लॉक खत्म करेगा टेंशन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 Most Fuel Efficient BS6 Bikes In India, These 10 Affordable Bikes Offer Mileage Upto 104kmpl, Check List
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...