Saturday, October 3, 2020

गूगल प्ले स्टोर ने 17 खतरनाक ऐप्स को किया रिमूव; जानिए इन ऐप्स के बारे में? October 03, 2020 at 04:33AM

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड 17 ऐप्स को हटा दिया है। कैलिफोर्निया स्थित एक आईटी सुरक्षा कंपनी ने 17 खतरनाक मैलवेयर है जो पिछले काफी महीने से प्ले स्टोर पर ऐप्स को इन्फेक्ट कर रहा है। जोकर कोई नया मैलवेयर नहीं है बल्कि हाल ही में कई ऐप डिवेलपर्स ने भी इसकी जानकारी दी है।

इससे पहले भी कंपनी ले चुकी है एक्शन

बता दें कि जोकर से इन्फेक्टेड 11 ऐप्स को गूगल ने जुलाई में प्ले स्टोर से हटाया था। इसके बाद सितंबर की शुरुआत में 6 और ऐप्स को हटाया गया था। अब कंपनी 17 और ऐप्स जो कि इस मैलवेयर से इन्फेक्टेड हुए हैं, उसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है।

ऐप को 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है

17 नए ऐप्स का पता कैलिफोर्निया की एक IT सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ने लगाया है। Zscaler ने इन 17 ऐप्स का पता लगाया और पाया कि ये ऐप्स जोकर से इन्फेक्टेड हैं। खबरों के मुताबिक, इन 17 ऐप्स को 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है और अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप ऐसे किसी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी डिलीट कर दें। गूगल ने इसी साल एक ब्लॉग पोस्ट में अपनी नई पॉलिसी की जानकारी दी थी।

क्‍या है जोकर मैलवेयर?

जोकर एक मलीशस बॉट है। यह यूजर के फोन में नया मैलेवयर डाउनलोड करने में सक्षम है। एक बार फोन में डाउनलोड होने के बाद यह मैलवेयर यूजर्स के मोबाइल नंबर से कई तरह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुद ही क्लिक कर देता है। खास बात यह है कि यूजर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इसमें काफी छोटे और छिपे हुए कोड का इस्‍तेमाल होता है, जिसकी वजह से जोकर का पता लगा पाना काफी मुश्किल हो।

पेड सर्विस पर सब्सक्राइब कर देता है

इन मैलवेयर का काम SMS पर फर्जी क्लिक करना होता है, जिससे ये यूजर्स के अकाउंट से अनचाही प्रीमियम पेड सर्विस पर सब्सक्राइब कर देता है। इसके बारे में यूजर को कोई जानकारी नहीं होती है। इन स्पाईवेयर को SMS मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और फोन की जानकारियों को चुराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये हैं 17 ऐप्स की लिस्ट-

  1. All Good PDF Scanner
  2. Mint Leaf Message-Your Private Message
  3. Unique Keyboard – Fancy Fonts & Free Emoticons
  4. Tangram App Lock
  5. Direct Messenger
  6. Private SMS
  7. One Sentence Translator – Multifunctional Translator
  8. Style Photo Collage
  9. Meticulous Scanner
  10. Desire Translate
  11. Talent Photo Editor – Blur focus
  12. Care Message
  13. Part Message
  14. Paper Doc Scanner
  15. Blue Scanner
  16. Hummingbird PDF Converter – Photo to PDF
  17. All Good PDF Scanner


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google removes 17 apps with Joker Malware from Play Store: Here’s what you should do

फेसबुक के मैसेंजर से होगा इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज का मर्जर; वॉट्सऐप को भी किया जा सकता है मर्ज, जानिए यूजर कर इसका क्या असर पड़ेगा ? October 03, 2020 at 02:35AM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को फेसबुक मैसेंजर के साथ मर्ज करने का ऑप्शन उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। यानी कि अब यूजर इंस्टाग्राम से मैसेंजर के लोगों को मैसेज भेज सकते हैं और फेसबुक मैसेंजर के यूजर यूज कर सकेंगे। यूजर अगर चाहे तो मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को अलग भी रख सकते हैं। यह जानकारी फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

अलग से डाउनलोड नहीं करना होगा

बता दें कि इस मर्जर के बाद यूजर को अलग से कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। केवल एक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से संपर्क कर सकेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम ऐप से उसके यूजर को की गई मैसेज और कॉल इंस्टाग्राम ऐप में ही रहेंगी।

नए फीचर भी मिलेंगे

इंस्टाग्राम पर मैसेज एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स को जोड़ गया है। इनमें सेल्फी स्टीकर्स, वॉच टूगेदर और वैनिश मोड जिससे एक निश्चित समय के सात मैसेज खुद गायब होंगे, ये शामिल हैं। फेसबुक ने कहा कि कुछ फीचर्स पहले इंस्टाग्राम और फिर उसके बाद मैसेंजर पर आएंगे।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की योजना है कि वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को एक साथ मिलाया जा सके। अगर ऐसा होता है तो ये तीनों ऐप्स स्टैंड अलोन ऐप्स की तरह अलग-अलग काम ही करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook will merge Instagram DM with Messenger in new update

16 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल, 6 दिन तक कई आइटम पर 80% तक डिस्काउंट मिलेगा October 03, 2020 at 12:51AM

फ्लिपकार्ट ने अपनी द बिग बिलियन डेज सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये सेल 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। यानी इस बार ये सेल 6 दिन तक चलेगी। सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, "बिग बिलियन डेज ब्रांड्स के लिए बड़ा सेलिब्रेशन है। इससे पहले ऐसा कलेक्शन कभी नहीं देखा होगा।" फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने 50,000 से अधिक किराने की दुकानों को शामिल करने के लिए अपने किराना ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम का विस्तार किया है, जो 850 से अधिक शहरों में उपभोक्ताओं को अंतिम-मील वितरण करने में ई-रिटेलर की मदद करेगा।

फ्लिपकार्ट सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा।
  • ग्राहक बजाज फिनसर्व पर भी नो कॉस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें एडिशनल चार्ज भी कुछ नहीं देना होगी।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी।
  • एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। वहीं, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिलेगा?

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट
कपड़े 60-80%
जूते 50-80%
फर्नीचर 50-80%
इलेक्ट्रॉनिक 80%
टीवी 80%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Big Billion Days Sale to Start October 16, Will Run for Six Days

ऑनलाइन दिखा जियो का 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इसे गूगल साथ तैयार किया गया; कीमत से जुड़ी डिटेल भी आई सामने October 02, 2020 at 11:35PM

कुछ महीने पहले रिलायंस ने 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2020) के दौरान सस्ता स्मार्टफोन लाने का एलान किया था। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि रिलायंस जियो और गूगल ने इसके लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों मिलकर सस्ता 5G स्मार्टफोन लाएंगी। अब इस फोन को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। वहीं, इससे जुड़ी कुछ जानकारी भी सामने आई है।

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का सस्ता स्मार्टफोन Jio Orbic phone (RC545L) नाम से गूगल प्ले-कंसोल साइट पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा और ये 4G स्मार्टफोन होगा। हालांकि, इसके सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के इस सस्ते Jio Orbic फोन (RC545L) में स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर मिलेगा। जिसे खास तौर पर एंड्रॉयड गो के लिए तैयार किया गया है। फोन में 1GB से ज्यादा रैम, एंड्रॉयड 10 ओएस और HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन को गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो जियो के इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, भारत में इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी ऐसे 2 करोड़ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

भारत में करीब 35 करोड़ 2G यूजर्स
अंबानी ने AGM 2020 में कहा था कि जियो का मकसद भारत को 2G मुक्त बनाना है। इसके लिए कंपनी 2G ग्राहकों तक 4G इंटरनेट पहुंचाएगी। कंपनी का मकसद सभी भारतीय को स्मार्टफोन देना है। भारत में करीब 35 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स हैं।

जियो फोन दुनिया का सबसे सस्ता फोन
जियो फोन मौजूदा समय में दुनिया का सबसे सस्ता 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है। साल 2017 में लॉन्च हुए जियो फोन की मौजूदा समय में कीमत 699 रुपए है। वहीं साल 2018 में आए जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपए है।

जियो फोन 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2,000mAh की बैटरी, 4G कनेक्टिविटी, क्वार्टी की-बोर्ड का सपोर्ट दिया है। फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दिया है। एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉट्सऐप, यूट्यूब, गूगल असिस्टेंट और फेसबुक को सपोर्ट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिलायंस जियो और गूगल ने इस 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की है (फाइल फोटो)

54000 का टीवी 24000 में, तो 40000 का टीवी 21000 में खरीदने का मौका; इन 10 टीवी पर मिल रहा 55% तक डिस्काउंट October 02, 2020 at 09:50PM

यदि आप अपने घर के लिए बड़े साइज वाली स्क्रीन की तलाश कर रहे हैं, तब हम आपको 48 से 50 इंच के एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी को आप बेस्ट डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। इनमें से कई टीवी पर तो 50% तक डिस्काउंट मिल रहा है। ये लिमिटेड ऑफर है। ये ऑफर कोडक, थॉमसन, क्लाउड वॉकर जैसी कंपनियों के टीवी पर मिल रहा है।

इन टीवी में क्या खास मिलेगा?

  • ये टीवी फुल HD (1920x1080 पिक्सल) और 4K (3840x2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं।
  • टीवी में 20 वॉट से लेकर 24 वॉट तक के स्पीकर दिए हैं।
  • इनमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी ऐप्स प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे।
  • इनमें HDMI, USB के 2 से 3 पोर्ट दिए हैं। ये कई तरह के वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं।
  • टीवी के बेजल इतने पतले हैं कि फुल डिस्प्ले जैसा लुक मिलता है।
  • कई टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। वहीं, 1GB रैम और 8GB तक का स्टोरेज भी मिलेगा।

टीवी की कीमत और ऑफर (रुपए में)

नोट: इन टीवी पर बैंक ऑफर्स के साथ नो कॉस्ट EMI भी मिल रहा है। सभी टीवी की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत और ऑफर चेंज हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Offer of the week, 48 to 50 inch led tv with big discount

डुअल-टोन कलर और बेहतरीन इंटीरियर के साथ रेनो क्विड निओटेक लॉन्च, दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी; कंपनी का दावा इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार October 02, 2020 at 06:37PM

रेनो इंडिया ने अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड का नया निओटेक एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की खासबात है कि इसमें डुअल-टोन कलर मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 4,29,800 रुपए है, जो 0.8 लीटर इंजन के लिए है। वहीं, 0.8 लीटर के STD वेरिएंट की कीमत 2,99,800 रुपए है। यानी निओटेक की कीमत 1,30,000 रुपए ज्यादा है।

क्विड के निओटेक वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट कीमत
निओटेक 0.8 L 429800 रुपए
निओटेक 1.0L MT 451800 रुपए
निओटेक 1.0L ईजी-R 483800 रुपए

कंपनी क्विड की 3.5 लाख यूनिट बेच चुकी है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए उसने इस एडिशन को लॉन्च किया है। नॉर्मल मॉडल की तुलना में इसका लुक ज्यादा बेहतर है। कार का इंटीरियर भी अट्रेक्टिव है। कंपनी का कहना है कि ये डुअल-टोन कलर सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। इसे जांस्कर ब्लू बॉडी के साथ सिल्वर रूफ या सिल्वर बॉडी के साथ जांस्कर ब्लू रूफ में खरीद सकते हैं।

क्विड निओटेक का इंजन
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी ये नॉर्मल वेरिएंट की तरह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के दो इंजन ऑप्शन में आएगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है। 0.8 लीटर इंजन 53 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये 5 गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 67 बीएचपी पावर के साथ 91 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं।

क्विड निओटेक का इंटीरियर
इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। इसमें एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर सॉकेट, ड्राइवर साइड एयरबैग समेत जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो, मारुति एसप्रेसो, डैटसन रेडी गो, हुंडई आईi10, टाटा टिआगो जैसी कारों से होता है।

क्विड के सभी वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे जांस्कर ब्लू बॉडी के साथ सिल्वर रूफ या सिल्वर बॉडी के साथ जांस्कर ब्लू रूफ में खरीद सकते हैं

होंडा 5 कारों पर दे रही है 2.50 लाख रु. तक का कैश डिस्काउंट, तो स्मार्टफोन पर मिल रहा है कीमत जितना ही एक्सचेंज ऑफर, जानिए क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील October 02, 2020 at 04:30PM

कुछ दिन बाद नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में टेक और ऑटो कंपनियां भी इस मौके को कैश करने के लिए तैयार है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर रही है, ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

ऑटो सेगमेंट में...

1. होंडा इन पांच कारों पर दे रही है 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल एक्सटेंडेड वारंटी(4th&5th साल)+कैश डिस्काउंट+एक्सचेंज बोनस कुल
अमेज

पेट्रोल: 12 हजार+20 हजार+15 हजार

डीजल: 12 हजार+10 हजार+15 हजार

47 हजार रु.
सिटी 5th जनरेशन 0+0+30 हजार 30 हजार रु.
होंडा WR-V(पेट्रोल/डीजल) 0+25 हजार+15 हजार 40 हजार रु.
होंडा जैज (पेट्रोल) 0+25 हजार+15 हजार 40 हजार रु.
होंडा सिविक

पेट्रोल: 0+1 लाख+0

डीजल: 0+2.5 लाख+0

2.5 लाख रु.
नोट- सभी मौजूदा होंडा ग्राहकों को एडिशनल बेनेफिट के तौर पर 6 हजार का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

टेक सेगमेंट में...

1. रियलमी C11: 6950 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर

  • कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7499 रुपए है। फ्लिपकार्ट रियलमी C11 पर 6950 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से पुराना फोन की एक्सचेंज वैल्यू तय की जाएगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स साइट पर मिल रहे हैं।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

2. रियलमी C15: 10,250 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर

  • फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10999 रुपए है। फ्लिपकार्ट फोन पर 10,250 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से पुराना फोन की एक्सचेंज वैल्यू तय की जाएगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स साइट पर मिल रहे हैं।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

3. सैमसंग A21s(4GB रैम/ 6GB रैम): 1250 रुपए तक की बचत

  • फोन के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है जबकि इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 16499 रुपए है। दोनों में ही 64GB का स्टोरेज है। ऑफिशियल साइट पर इसे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

4. सैमसंग A51 (8GB/128GB): 1500 रु. तक की बचत

  • ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 24499 रुपए है। कंपनी की साइट से ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदी करने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 128 जीबी का स्टोरेज है, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।

5. सैमसंग A71 (8GB/128GB): 2000 रुपए तक की बचत

  • आफिशियल साइट फोन 29499 रुपए है। साइट से ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक जबकि पेटीएम से खरीदी करने पर 500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा।
  • फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ एसएमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा है। फोन को पावर देती है इसमें लगी 4500 एमएएच बैटरी, जिसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एपल बना रहा सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन; छोटी-मोटी टूट-फूट, खरोंच और डेंट ये खुद ही ठीक कर लेगा

2. स्मार्टवॉच या फोन खरीदना है, तो अगले 15 दिनों में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन गैजेट, इसमें इयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन तक शामिल

3. कार खरीदने का है प्लान तो शोरूम पर जाने से पहले पढ़ें, पिछले महीने किन कारों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda is offering Rs 2.50 lakh on its 5 cars. Cash discount up to Rs, so the price is available on the smartphone as much as the exchange offer, know what is the best deal of this week
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...