Friday, March 20, 2020

26 मार्च को नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी रियलमी; लॉन्च होंगे नारजो 10 और 10A स्मार्टफोन, दोनों में मिलेगी 5000mAh बैटरी March 20, 2020 at 01:19AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी 26 मार्च को भारत में अपनी नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि सीरीज में दो फोन नारजो 10 और नारजो 10A लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में इसका प्रोमोशनल पेज भी जारी किया जिसमें दोनों डिवाइस की जानकारियां सामने आईं। पेज के मुताबिक, नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा वहीं 10A में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। दोनों ही फोन में 5000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे।

पेज के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसमे 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा। वहीं रियलमी ने ट्वीट के जरिए बताया कि परफेक्ट फोटोग्राफी के लिए फोनमें 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा मिलेगा।

रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि नारजो 10, कुछ दिन पहले म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6iका ही री-ब्रांड वर्जन है। रियलमी 6i स्मार्टफोन में भी क्वाड कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों की डिजाइन भी काफी हद तक मिलता जुलता है जैसे की इसका कैमरा पैटर्न और कैमरा लोकेशन। वहीं नारजो 10A को थाइलैंड में लॉन्च हुए रियलमी C3 का री-ब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme Narzo 10 price| Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A smartphones to be Launched in india on 26 March, know price, features and Specifications updates

नोकिया 1.3, 5.3 के साथ लॉन्च हुआ कंपनी का पहला 5G फोन 8.3, 120 देशों में काम करने वाली HMD कनेक्ट ग्लोबल सिम भी लॉन्च की March 20, 2020 at 12:07AM

गैजेट डेस्क. नोकिया की स्वामित्व कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को लंदन में हुए ऑनलाइन इवेंट में कई प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च की। इवेंट में कंपनी ने नोकिया 1.3, नोकिया 5.3 और 5जी फोन नोकिया 8.3 स्मार्टफोन लॉन्च किया।नोकिया 8.3 कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने 120 देशों में काम करने वालीएचएमडी कनेक्ट डेटा सिमके साथ नया फीचर फोन नोकिया 5310 भी लॉन्च किया।

नोकिया 1.3: गूगल कैमरा प्रो से लैस पहला स्मार्टफोन

  • नोकिया 1.3 कंपनी का बजट-फोन है। इसमें 5.71 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसकी बॉडी को पोलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाया गया है।
  • यह एंड्रॉयड 10 गो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। फोन के साथ कंपनी दो साल का अपडेट प्रॉमिस भी दे रही है।
  • यह पहला फोन है जो गूगल कैमरा गो से लैस है। गूगल कैमरे के गो-एडिशन एआई टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • स्नैपड्रैगन क्वालकॉम से लैस इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है।

नोकिया 5.3: राउंड शेप रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें चार कैमरे लगे हैं

  • नोकिया 5.3 को 5.1 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें टियर-ड्रॉप नॉच है।
  • इसमें राउंड शेप रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें चार कैमरे मिलेंगे जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। यह स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 665 प्रोसेसर से लैस है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है।


नोकिया 8.3: कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन

  • इवेंट में कंपनी ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि नोकिया 8.3 प्योर 5G फोन है जो वर्तमान में 5G नेटवर्क के साथ आने वाले फ्यूचर नेटवर्क पर भी काम करेगा।
  • फोन में 6.81 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है।
  • नोकिया 5.3 कि तरह इसमें भी राउंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है।
  • फोन में 4500 एमएएच बैटरी है जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

नोकिया 5310 फीचर फोन: म्यूजिक के लिए इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स हैं

  • नोकिया 5310 फीचर फोन, 2007 में आए नोकिया 5310 एक्सप्रेसम्यूजिक से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। इसे खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले से लैस है इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स है। फोन डुअल और सिंगल सिम ऑप्शन में मिलेगा।
  • इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 1200 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 7.5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इसमें 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।


एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल सिम: 120 देशों में काम करेगी

  • इवेंट में कंपनी ने एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल डेटा सिम कार्ड भी लॉन्च किया। खासबात यह है इसे बिना किसी परेशानी के 120 देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • सिम में यूजर को 14 दिन कि वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा। फिलहाल भारत में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लगातार अलग-अलग देशों में यात्रा कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 8.3 5G price|Nokia 5.3 price|Nokia 1.3 price| know Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3, Nokia 1.3 todays update price, features and full specifications

एपल ने आईफोन की ऑनलाइन खरीदरी पर पाबंदी लगाई, एक मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन नहीं खरीद सकेंगे ग्राहक March 19, 2020 at 09:09PM

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव का असर आईफोन के उत्पादन और बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के कारण एपल पहले ही अपने कई स्टोर्स और मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स बंद चुकी है। अब कंपनी ने आईफोन की ऑनलाइन खरीदारी पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत अब ग्राहक एक मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन की ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर सकेंगे। हालांकि, अलग-अलग मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन खरीदें जासकेंगे। फिलहाल यह लिमिट अमेरिका और चीन समेत कई देशों के लिए लागू की गई है। नई लिमिट शुक्रवार से लागू हो गई है।

2007 में पहली बार लगाई गई थी खरीदारी लिमिट
2007 में आईफोन के बाजार में पेश होने के बाद एपल मे पहली बार खरीदारी लिमिट लगाई थी। एपल ने यह कदम आईफोन की रिसेलिंग रोकने के मकसद से उठाया था। कई देशों में एपल की वेबसाइट पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू के जरिए ग्राहकों को एक ही मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन खरीदने से रोका जा रहा है। यह खरीदारी लिमिट आईफोन के सभी मॉडल्स पर लागू किया गया है। मुख्य रूप से चीन, हॉन्ग-कॉन्ग, ताइवान और सिंगापुर में आईफोन लिस्टिंग के जरिए ग्राहकों को संदेश दिया जा रहा है कि वे प्रत्येक ऑर्डर दो से ज्यादा आईफोन डिवाइस नहीं खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कोरोनावायरस के कारण सेल्स, सप्लाई चेन में बाधा और कमजोर मांग को देखते हुए यह खरीदारी लिमिट लगाई गई है।

एपल ने चीन में बंद कर दिए थे सभी स्टोर
चीन में कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के बाद एपल ने अपने सभी फिजिकल स्टोर बंद कर दिए थे। 13 मार्च को ही इन स्टोर्स को दोबारा से खोला गया है। फॉक्सकॉन चीन में एपल का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक सहयोगी है। कोरोना के कारण इसका उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। हालांकि फॉक्सकॉन के संस्थापक टैरी गाउ का कहना है कि अब उत्पादन पूरी तरह से सामान्य हो गया है।

सीईओ टिम कुक ने जताई है नुकसान की आशंका
एपल के सीईओ टिम कुक ने फरवरी में निवेशकों को पत्र लिखकर चेताया था कि कोरोना के कारण कंपनी कैलेंडर वर्ष 2020 में अपने राजस्व लक्ष्यों से पीछे रह सकती है। चीन में अब उत्पादन पूरी तरह से शुरू हो गया है लेकिन अन्य देशों में स्टोर बंद होने के कारण कंपनी को मांग में कमी का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिका में 1.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगी वॉलमार्ट
अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण ग्राहकों की स्टोर्स में बढ़ती संख्या को देखते हुए रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने 1.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की योजना बनाई है। इससे पहले वॉलमार्ट की प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन डॉट कॉम ने 1 लाख वेयरहाउस और डिलीवरी वर्कर्स को नौकरी पर रखने का ऐलान किया था। अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण बढ़े ऑनलाइन ऑर्डर्स को देखते हुए अमेजन ने यह फैसला किया था।

179 देशों में संक्रमण और 10,035 मौतें
कोरोनावायरस ने शुक्रवार सुबह तक 179 देशों को चपेट में ले लिया। अब तक 10,035 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 44 हजार 979 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राहत की खबर है कि इस दौरान 87 हजार 408 मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण जिस चीन से शुरू हुआ, वहां अब हालात काबू होने लगे हैं, लेकिन यूरोपीय देश इटली में स्थितियां भयावह हैं। शुक्रवार सुबह तक चीन में मौतों का आंकड़ा 3,245 था, जबकि, इटली में इसी दौरान 3,405 संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, ईरान सरकार की तरफ आए बयान ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी। ईरान के स्वास्थ्य विभाग ने कहा- देश में हर 10 मिनट में एक संक्रमित की मौत हो रही है और हर 50 मिनट में नया मामला सामने आ रहा है। पाकिस्तान में गुरुवार तक 453 संक्रमित पाए गए। दो की मौत हो चुकी है। अमेरिका अब सेना को मैदान में उतारने जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple imposed online shopping limit on iPhone, a customer will not be able to buy more than two smartphones
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...