Monday, May 25, 2020

इंडिया मोटरसाइकिल 6 मॉडल्स पर दे रही है 6.70 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, 16.96 लाख रुपए में मिल रही है 23.67 लाख की चीफ डार्क हॉर्स May 25, 2020 at 03:41AM

इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी अपने चुनिंदा BS4 मॉडल पर 6.7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इनमें 2018 स्काउट बॉबर और 2018 चीफ डार्क हॉर्स समेत 6 मॉडल शामिल हैं। यह सभी 2019 मैन्युफैक्चर्ड हैं और BS6 एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से पहले की रजिस्टर्ड हैं। ऑफर के साथ बेची जा रहीं सभी मोटरसाइकिल हरियाणा राज्य में रजिस्टर्ड हैं। इन्हें 1 लाख रुपए में देश के किसी भी इंडियन डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। बुकिंग मिलने पर बाइक संबंधित डीलरशिप पर भेजी जाएगी।

1 लाख रुपए देकर कर सकते हैं बुकिंग
देशभर के इंडियन डीलरशिप पर इन मोटरसाइकिलों को 1 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कुल छह मोटरसाइकिलों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 2018 स्काउट बॉबर, 2018 चीफ डार्क हॉर्स, 2019 FTR1200S, 2019 FTR1200S RR और 2020 स्काउट शामिल हैं।

जानें किस पर कितनी छूट

  • 2020 स्काउट ग्लॉस ब्लैक कलर फिनिश पर 3.57 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, ऑफर के बाद 14.8 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत में मिल रही है।
  • FTR1200S पर 3.85 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह 16.30 लाख रुपए (ऑन-रोड) कीमत में उपलब्ध है।
  • FTR1200S रेस रेप्लिका पर 4.23 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह 18.45 लाख रुपए (ऑन-रोड, दिल्ली) कीमत में उपलब्ध है।
  • 2018 स्काउट बॉबर पर 4.30 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी बाद इसकी कीमत 15.73 लाख रुपए से घटाकर 11.44 लाख रुपए (दोनों कीमतें, ऑन-रोड दिल्ली) हो गई है।
  • सबसे ज्यादा डिस्काउंट 2018 चीफ डार्क हॉर्स पर दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 23.67 लाख रुपए हैं, लेकिन ऑफर के तहत यह 16.96 लाख रुपए कीमत में उपलब्ध है। इस पर 6.70 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

HR-51 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मिलेंगी बाइक्स
इसलिए, यदि आप एक इंडियन मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे थे, तो यह अच्छा समय है। हालांकि, अलग-अलग डीलरशिप पर अलग डिस्काउंट मिलने की भी संभावना है। यह भी ध्यान दें, जबकि ऊपर उल्लिखित सभी मोटरसाइकिलों को उनके ओडोमीटर पर शून्य किमी रीडिंग के साथ बेचा जाएगा, नए खरीदार दूसरे मालिक बन जाएंगे। चूंकि मोटरसाइकिल फरीदाबाद आरटीओ के साथ पंजीकृत हैं, इसलिए उन्हें HR-51 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बेचा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह सभी 2019 मैन्युफैक्चर्ड हैं और 1 अप्रैल 2020 को BS6 एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से पहले की रजिस्टर्ड हैं

रिलायंस की जियोमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस अब देशभर के 200 शहरों में उपलब्ध, अमेजन-फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट को मिलेगी कड़ी टक्कर May 25, 2020 at 02:41AM

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) अब देश के 200 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। जियोमार्ट का कहना है कि उनके इस कदम से देश में अमेजन, फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट जैसी प्रमुख किराना डिलीवरी सेवाओं को कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी जानकारी रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी डिवीजन प्रमुख दामोदर मल ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जियोमार्ट भारत के 200 से भी ज्यादा शहरों में ग्रॉसरी डिलीवर करने का काम कर रहा है।

'संकट को कभी बर्बाद नहीं जाने देना चाहिए'
चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा से जियोमार्ट की तुलना करते हुए दामोदर मल ने अपने ट्वीट पर कहा है कि संकट हमेशा नया विकल्प पैदा करती है। कभी भी संकट को बर्बाद मत करो। चीन की रिटेल दिग्गज अलीबाबा ने भी सार्स संकट के वक्त काफी तरक्की की थी। हालांकि, ग्रॉसरी सर्विंस के क्षेत्र में रिलायंस का सीधा मुकाबला रिटेल दिग्गज ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के अलावा बिगबास्केट और ग्रोफर्स जैसी स्थानीय कंपनियों से है।

जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक ने किया था निवेश
बता दें कि पिछले महीने रिलायंस ने मुंबई की चुनिंदा जगहों पर अपनी जियोमार्ट डिलीवरी सर्विस को पायलट प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया था। इससे कुछ समय पहले ही फेसबुक ने रिलायंस जियो के डिजिटल यूनिट में $5.7 बिलियन 9.99 की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस पार्टनशिप की मदद से रिलायंस 400 मिलियन स्ट्रॉन्ग यूज़र बेस के लिए फेसबुक और व्हाट्सऐप के द्वारा ग्रॉसर्स और छोटे बिजनेस की सुविधा रोलआउट कर पाया।

750 रुपए से कम ऑर्डर करने पर 25 रुपए डिलीवरी चार्ज भी
ऑर्डर देने के लिए jiomart.com पर लॉग इन कर सकते हैं। बता दें कि जियोमार्ट का ऐप अभी तक Apple या Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। साइट पर फ्रूट्स-वेजिटेबल्स, डेयरी और बेकरी, पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर जैसे उत्पादों की एक डिटेल्स चेन उपलब्ध है। अगर ऑर्डर मूल्य 750 से कम है, तो 25 का डिलीवरी शुल्क जोड़ा जाएगा। ग्राहक नकद या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकता है। भुगतान के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जियोमार्ट भारत के 200 से भी ज्यादा शहरों में ग्रॉसरी डिलीवर करने का काम कर रहा है

रियलमी ने लॉन्च किया 999 रुपए का पावर बैंक 2, 18W टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा May 25, 2020 at 02:01AM

रियलमी ने भारत में अपना नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है रियलमी 10000mAh पावर बैंक 2। इसकी कीमत 999 रुपए है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी क्षमता मिलेगी साथ ही इसमें 18 वॉट टू-वे क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी को भी इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 13 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन मिलता है। यह ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वॉच, और रियलमी बड्स एयर निओ भी लॉन्च किए हैं।

रियलमी 10000mAh पावर बैंक 2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 18 वॉट के टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल आउटपुट पोर्ट्स, यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
  • यह पावरबैंक 10,000 एमएएच हाइली डेनसिटी लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस है, कंपनी का दावा है कि कई चार्जिंग सर्कल के बाद भी इसकी क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • यह 13 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो कि हाई स्पीड चार्जिंग के दौरान भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
  • यह पावर बैंक यूएसबी-पीडी के साथ-साथ क्वालकॉम क्यूसी 4.0 के साथ भी कंपेटेबल है।
  • इसमें एलईडी इंडिकेटर लाइट दी गई है, जो पावर बैंक की बैटरी लेवल दर्शाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वॉच, और रियलमी बड्स एयर निओ भी लॉन्च किए हैं

इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie लॉन्च, कीमत 64990 रुपए; कीलेस इग्निशन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस May 24, 2020 at 11:50PM

स्टार्टअप कंपनी BattRE ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie लॉन्च कर किया है। इसकी कीमत 64990 रुपए है। कंपनी ने इसे कैलीफोर्निया बेस्ड एरिस कम्युनिकेशन के साथ मिलकर डेवलप किया है। बाजार में इसे अफॉर्डेबल इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर उतारा गया है। इसमें सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है। जिसकी बदौलत स्कूटर के स्मार्ट फंक्शनंस को ऑफिशियल ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी मैक्सिमम रेज 65 किलोमीटर है।

इसे अमेजन से भी खरीदा जा सकेगा

  • BattRE gps:ie स्कूटर यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से भी खरीदा जा सकेगा।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है

  • इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट, ट्रिप रिपोर्ट, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • स्कूटर में एक अलर्ट फीचर है जो राइड अलर्ट, क्रैश अलर्ट और तेज अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है।
  • 60 किग्रा वजनी इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में ईबीएस के साथ 220 एमएम डिस्क दिए गए हैं।
  • सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल कॉइवओवर मिलते हैं।
  • स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जर, कीलेस इग्निशन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मैक्सिमम रेंज 65 किमोमीटर

  • स्कूटर 48V 24Ah लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी के साथ आता है जो BLDC हब मोटर को पावर देता है और इसकी मैक्सिमम रेंज 65 किमी है। फुल चार्ज होने में इसे लगभग ढाई घंटे का समय लगता है। स्कूटर दो रंगों- रेड और ब्लू में उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्कूटर यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा

रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च, शुरुआती कीमत 12999 रुपए; गूगल असिस्टेंट और क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है May 24, 2020 at 11:42PM

रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया। यह साइज 32 इंच और 43 इंच में अवेलेबल है। टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। कंपनी ने बताया यह सर्टिफाइड एंड्रॉयड टीवी है, इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलेगा। यह क्वाड स्पीकर्स सिस्टम से लैस है, इसमें 24 वॉट डोल्बी साउंड आउटपुट मिलेगा। इसकी पहली सेल 2 जून को आयोजित की जाएगी। इसेफ्लिपकार्ट समेत कंपनी की ऑफिशियलसाइट से खरीदा जा सकेगा।

रियलमी स्मार्ट टीवी: कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपए है जबकि 43 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 21999 रुपए है।
  • टीवी की पहली सेल 2 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वैरिएंट में 1920x1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिज़ॉल्यूशन मिलेगा है। स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजोल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं।
  • यह एंड्ऱयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है। मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविज़न के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं।
  • इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डोल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा, दोनों मॉडल के सभी फीचर्स एक समान है

3999 रु. कीमत के साथ लॉन्च हुई रियलमी की पहली वॉच, हर पांच मिनट में यूजर की हार्ट रेट रिकॉर्ड करेगी, बल्ड ऑक्सीजन लेवल भी बताएगी May 24, 2020 at 10:39PM

रियलमी ने अपने पहली स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इसी के साथ कंपनी ने वॉच सेगमेंट में ग्लोबल डेब्यू भी कर लिया है। वॉच की कीमत 3999 रुपए है। यह टचस्क्रीन सपोर्ट और 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। इसमें 14 प्री-लोडेड वॉट फेस मिलेंगे, जबकि 100वॉच फेसेस अपडेट के जरिए मुहैया कराए जाएंगे। इसमें डेडिकेटेड फोटोप्लेथिसमोग्राफ (PPG) सेंसर, जिसकी बदौलत यह दिल की धड़कनों पर पैनी नजर रखती है। इसके अलावा यह बल्ड ऑक्सीजन लेवल भी बताती है।

रियलमी वॉच: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भाररतीय बाजार में रियलमी वॉच की कीमत 3999 रुपए है। इसकी बिक्री 5 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट से खरीदाजा सकेगा। जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इसकी बिक्री शुरू होगी।
  • वॉच के साथ ब्लैक रिस्ट स्ट्रैप मिलेगा। रेड, ब्लू और ग्रीन स्ट्रैप को अलग से खरीदना होगा। हर एक कीमत 499 रुपए है।

रियलमी वॉच: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • बाजार ने अवेलेबल अन्य स्मार्टवॉच की तरह रियलमी वॉच भी कई फिटनेस और स्मार्ट फीचर ऑफर करती है। इसमें बिल्ट-इन पीपीजी सेंसर है, जिसकी बदौलत यह रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करती है। यह हर पांच मिनट में हार्ट रेट रिकॉर्ड करती है और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अलर्ट करती है। SpO2 मॉनिटरिंग की बदौलत यह ब्लड में ऑक्सीजन लेवल भी ट्रैक करती रहती है।
  • फिटनेस के शौकीनों के लिए, रियलमी वॉच में 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड जैसे बैडमिंटन, क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर रन, वॉक और योगा शामिल हैं। स्मार्टवॉच में स्पीप मॉनिटरिंग,सेडेंटरी रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर और मेडिटेशन रिलेक्सिंगम फीचर भी मिलते हैं।
  • रियलमी वॉच स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किए गए अधिकांश ऐप से नोटिफिकेशन अलर्ट प्रदान करने में सक्षम है। ये फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी सर्विसेस के वॉयस कॉल, एसएमएस या चैट मैसेज को भी बताती है।
  • इसके अलावा, फोन को अनलॉक करने के लिए रियलमी वॉच का उपयोग कर सकते हैं या इसके म्यूजिक प्लेयर को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। कैमरा सेंसर के लिए भी रिमोट के रूप में स्मार्टवॉच का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • एपल वॉच या कुछ अन्य प्रीमियम स्मार्टवॉच के विपरीत, रियलमी वॉच का उपयोग वॉयस कॉल के लिए नहीं किया जा सकता है। हालाँकि, आप कॉल को रिजेक्ट जरूर कर सकते हैं या स्मार्टवॉच से सीधे इसके अलर्ट को म्यूट कर सकते हैं।
  • रियलमी वॉच प्रीलोडेड 12 वॉच फेस के साथ आती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच का डिफ़ॉल्ट फेस समय, तारीख, मौसम, कदम, हार्ट रेट और कैलोरी प्रदर्शित करता है।
  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी वॉच में टचस्क्रीन सपोर्ट के साथ 1.4-इंच (320x320 पिक्सल) डिस्प्ले और 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टवॉच तीन-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और एक पीपीजी सेंसर के साथ आती है। इसके अलावा, यह 20 मिमी रिमूवेबल रिस्ट बैंड सपोर्ट करता है और IP68-रेटिंग की बदौलत यह धूल और पानी में भी काम करने की क्षमता रखती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या इसके बाद के वर्जन वाले किसी भी स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है। स्मार्टवॉच में 160mAh की बैटरी है, कंपनी का दावा हार्ट रेट मॉनिटर इनेबल्ड होने पर सात दिनों तक काम करेगा जबकि डिसेबल होने पर नौ दिनों तक काम करेगी। पावर सेविंग मोड में सिंगल चार्ज पर यह 20 दिनों तक काम कर सकती है। यह सिर्फ 31 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 256x36.5x11.8 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या इसके बाद के वर्जन वाले किसी भी स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है

सामने आईं शाओमी के क्लामशैल फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज; इसमें रोटेटिंग कैमरा बार लगा है, इसे किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं May 24, 2020 at 09:02PM

सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन को चुनौती देने के लिए शाओमी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2020 की दूसरी तिमाही में अपने क्लामशैल डिजाइन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में शाओमी के फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज सामने आई हैं। इसका डिजाइन गैलेक्सी Z-फ्लिप और मोटोरोला रेजर जैसी ही है लेकिन इसमें रोटेटिंग कैमरा बार लगा है, जो इसे इंटरेस्टिंग लुक देता है। इस कैमरा बार को किसी भी दिशा में घुमा कर फोटोग्राफी की जा सकेगी।

तस्वीरों के मुताबिक, इसमें कुल 5 कैमरे मिलेंगे

  • हाल ही में शाओमी के इस यूनिक डिजाइन फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज सामने आईं। इमेज में देखा जा सकता है कि फोल्ड होने पर इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट हो जाता है। इसके अलावा फोन में ऊपरी हिस्से में रोटेटिंग कैमरा मोड्यूल लगा है, जिसमें चार कैमरे लगे हैं, जो साइड बाय साइड होरिजॉन्टल पोजीशन में लगे हैं। इस कैमरा मोड्यूल को किसी भी दिशा में घुमकर फोटोग्राफी की जा सकेगी। हालांकि इसमें अलग से भी एक फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। यानी इसमें कुल 5 कैमरे हैं।
फोटो क्रेडिट- Let's Go Digital
फोटो क्रेडिट- Let's Go Digital

बाजार में आएगा या नहीं फिलहाल कंफर्म नहीं

  • इसमें सैमसंग गैलेक्सी-Z फ्लिप की तरह ही फोल्डेबल मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। अनफोल्ड होने पर इसके हिंज डिस्प्ले के अंदर छुप जाते हैं। हालांकि इसकी अन्य डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। तस्वीरों ने देखा जा सकता है कि इसमें फोन के ऊपरी आधे हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल की है जबकि रोटेटिंग कैमरा के ठीक नीचे स्पीकर्स ग्रिप दी हुई है।
  • इससे पहले भी कंपनी कई फोल्डेबल फोन डिजाइन के पेटेंट करा चुकी है। कुछ समय पहले कंपनी ने क्लामशैप डिजाइन विद पॉप-अप कैमरे वाला फोल्डेबल फोन का पेटेंट कराया था, जो अभी तक बाजार में नहीं आया। कई पेटेंट बाजार में कभी नहीं पहुंचते हैं और कंपनी के लिए भविष्य के किसी भी डिजाइन प्रेरणा के लिए प्लेसहोल्डर के रूप में कार्य करते हैं। इस स्थिति में फिलहाल यह कंफर्म नहीं है कि शाओमी इसे बाजार में उतारेगी या नहीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले भी कंपनी फोल्डेबल फोन के कई पेटेंट फाइल करा चुकी है, जो अभी तक बाजार में नहीं आए

आज लॉन्च होंगे रियलमी स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और रियलमी बड्स एयर निओ, 12.30pm बजे से शुरू होगा इवेंट May 24, 2020 at 07:40PM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अब टीवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी आज भारतीय बाजार में अपना पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी साथ ही सेगमेंट में अपना ग्लोबल डेब्यू भी करेगी। इसके अलावा इवेंट में रियलमी वॉच और रियलमी बड्स एयर निओ भी लॉन्च होंगे। ऑनलाइन इवेट दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। कंपनी पहले से ही रियलमी बड्स एयर के साथ ऑडियो सेगमेंट में उपस्थित है, लेकिन रियलमी टीवी और वॉच, टीवी और वॉच सेगमेंट में कंपनी के पहले डिवाइस होंगे। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही इसके कई टीजर जारी कर चुकी है।

रियलमी लॉन्च इवेंट: टाइमिंग

  • इवेंट 12:30pm बजे से शुरू होगा, जिसमें कंपनी अपनी टीवी, वॉच और नए ईयरबड्स लॉन्च करेगी।

  • कोरोनावायरस की वजह से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करेगी। इसे यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा।

रियलमी स्मार्ट टीवी: औसत टीवी से 20 फीसदी ज्यादा ब्राइट

  • रियलमी की इस टीवी में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर इमेज प्रोसेसिंग करेगा। रियलमी का दावा है किइसमें 400 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी, दावा किया जा रहा है कि इस प्राइस सेगमेंट में यह अन्य औसत टीवी के मुकाबले 20 फीसदी अधिक ब्राइटर होगा।
  • इस स्मार्ट टीवी में 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है, कंपनी का दावा है कि पहली बार इस सेगमेंट में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें क्वाड-कोर चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ माली 470 MP3 जीपीयू मिलेगा।
  • इसमें 24 वॉट का साउंड आउटपुट चार स्पीकर्स मिलेंगे, जो डोल्बी साउंड सपोर्ट करेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भी पहली बार सेगमेंट में देखने को मिलेगा। इसमें वॉयस कमांड फीचर भी मिलेगा।

रियलमी वॉच: 1.4 इंच का टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले

  • कंपनी इवेंट में अपनी पहली स्मार्ट वॉच भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.4 इंच का टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले और कलरफुल स्ट्रैप्स का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह 24/7 यूजर की गतिविधियों को ट्रैक करेगा साथ ही हेल्थ असिस्टेंट के रूप में काम करेगा। इसमें फोन का कैमरा और म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

25 मई को लॉन्च होगा रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी, ब्लाइंड सेल शुरू; कंपनी का दावा- सेगमेंट के अन्य स्मार्ट टीवी से 20% अधिक ब्राइटनेस मिलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस की वजह से कंपनी प्रोडक्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करेगी, इवेंट यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...