Tuesday, March 10, 2020

रियलमी 6 की पहली सेल कल, 60 मिनट में फुल चार्ज होता है फोन; 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 15999 रुपए March 10, 2020 at 01:36AM

गैजेट डेस्क. रियलमी केन्यू रियलमी 6 स्मार्टफोन की पहली सेल सोमवार, 11 मार्च को होगी। इस फोन को तीन रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन 30 वॉट के चार्जर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इस चार्जर से फोन की बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। ये स्मार्टफोन भारत के नेविक नेविकेशन को सपोर्ट करेगा। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।

स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स

फोन की सेल दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्टपरशुरू होगी। फोन पर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड की ईएमआई पर 750 रुपए का ऑफ दिया जाएगा। फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।

रियलमी 6 के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB+64GB 12,999 रुपए
6GB+128GB 14,999 रुपए
8GB+128GB 15,999 रुपए

इस फोन को दो कलर वैरिएंट कॉमेट व्हाइट और कॉमेट ब्लू में खरीद पाएंगे।

रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग

60 मिनट में फुल चार्ज

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे गेम ज्यादा स्मूद चलेगा और रिफ्लेक्शन के दौरान स्क्रीन ब्लर नहीं होगी। पबजी और मोबाइल लीजेंड जैसे गेम पर इसकी टेस्टिंग भी की गई है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

फोन का रियर कैमरा नाइटस्केप मोड 3.0, ट्राइपोड मोड, हैंड-हेल्ड मोड और एक्सपर्ट मोड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें UIS फीचर दिया है, जो वीडियो स्टेबलाइजेशन में मदद करता है। रियल टाइम वीडियो में बोकेह इफेक्ट काम करता है।

फोन में पर्सनल इनफॉर्मेशन प्रोटेक्शन का फीचर मिलेगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि इससे यूजर की कॉल हिस्ट्री, मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट पूरी तरह प्रोटेक्ट रहेगी। वहीं, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे कई जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए डॉकवॉलेट मिलेगा। छोटी वीडियो क्लिप को एडिट करने के लिए फोन में सोलो टूल मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme 6 First Sale on Flipkart with Flat Rs. 750 Discount Offer for ICICI Bank Card Holders; Price, Specifications and more

फोर्ड की न्यू ब्रोंको एसयूवी के फोटो आए सामने, डुअल-टोन कलर मिलेगा; फोर्ड F-150 से मिलता है डिजाइन March 10, 2020 at 12:32AM

ऑटो डेस्क. फोर्ड की न्यू रग्ड रेट्रो-स्टाइल एसयूवी ब्रोंको के फोटो सामने आए हैं। ये फोटो प्रोडक्शन वर्जन की हैं। कंपनी इस गाड़ी को ब्रोंको मोनिकर के तहत अप्रैल 2020 में पेश कर सकती है। बता दें कि ब्रोंको का मतलब जंगली घोड़ा होता है। फोर्ड ब्रोंको एसयूवी आइकॉनिक ऑफ-रोडर रही है। इसकी बिक्री 1966 से 1996 तक हुई है। न्यू ब्रोंको का डिजाइन फोर्ड F-150 से काफी मिलता है।

फोर्ड ब्रोंको का डिजाइन

ब्रोंको के फ्रंट की बात की जाए तो इसके फ्रंट में छोटी ग्रिल दी है, जो कंपनी के मॉडल नंबर BRONCO के साथ दो अलग हिस्सों है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए हैं। ये LED DRLs के साथ आएंगे। इसके नीचे वाले बंपर में फॉग लैम्प मिलेगा। बैक साइड में BRONCO की ब्रांडिंग दी है। ये कार का स्पोर्टी मॉडल है। इसके साथ इसमें नीचे की तरफ पार्किंग इंडीकेटर, रियर रेन वाइजर और टॉप पर ब्रेकिंग लाइट दी है। कार को डुअल टोन कलर दिया गया है। इसमें ब्लैक रूफ दिया है, जो ब्लैक रूफ रेल्स के साथ आता है। गाड़ी के चारों तरफ ब्लैक सपोर्ट दिया है।

फोर्ड ब्रोंको का संभावित स्पेसिफिकेशन

फिलहाल फोर्ड ब्रोंको के इंटीरियर की फोटो सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें फोर्ड को 150hp पावर वाला 1.5-लीटर फोर्ड ईकोबूस्ट या फिर 250hp पावर वाला 2.0-लीटर का इंजन मिल सकता है। ये इंजन BS6 कम्पलायंट होगा। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ford New Rugged Retro-Styled Bronco Sport SUV First Images Out, Surfaced on the Internet Ahead of their April 2020 Unveil

बजाज लाएगी 250 सीसी की बाइक डोमिनार 250, कीमत 1.89 लाख रुपए संभव March 09, 2020 at 08:51PM

नई दिल्ली. ऑटो कंपनी बजाज भी अब 250 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी डोमिनार 250 से इसकी शुरुआत कर रही है। इसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपए हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि डोमिनार 250 की कीमत बजाज डोमिनार 400 के करीब ही है। बजाज डोमिनार 400 की कीमत भी 1.90 लाख रुपए है।

हालांकि बीएस 6 स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी भी कीमत में इजाफा हो सकता है। डोमिनार 250 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। डोमिनार 250 की डिजाइन और स्टाइलिंग डोमिनार 400 की तरह ही होगी। इसमें भी अप-साइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रेग्युलर एलॉय व्हील, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेल लैम्प मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Dominar 250cc to be Priced at Rs 1.89 Lakh will go up against the Suzuki Gixxer 250 and KTM 200 Duke

हरमानो ने लॉन्च किया ब्लूटूथ फोल्डेबल नेकबैंड एयर फ्लेक्स प्रो, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे म्यूजिक सुन पाएंगे March 09, 2020 at 08:27PM

गैजेट डेस्क. हरमानो कंपनी ने नया ब्लूटूथ नेकबैंड एयर फ्लेक्स प्रो लॉन्च किया है। ये फोल्डेबल नेकबैंड है। ये हाई डेफिनेशन साउंड क्वालिटी और बास के साथ आता है। इसे IPX6 रेटिंग दी गई है, जो इसे स्वेटप्रूफ बनाती हैं। यानी वर्कआउट, रनिंग के वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,795 रुपए है। कंपनी इस नेकबैंड पर एक साल की वारंटी भी दे रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

हरमानो एयर फ्लेक्स प्रो के स्पेसिफिकेशन

इस नेकबैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया है। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 80mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग के बाद इससे 10 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 120 घंटे का है। इसमें नॉइस कैंसलेशन फीचर दिया है। इसकी रेंज 10 मीटर तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harmano Launched Foldable TWS Bluetooth Neckband Air Flex Pro with Noise Cancellation and Signal Enhancement

वॉट्सऐप पर होली के स्पेशल स्टीकर लोगों को करें सेंड, 2 फ्री ऐप्स की होगी जरूरत March 09, 2020 at 07:36PM

गैजेट डेस्क. होली के त्योहार पर आप दोस्तों, रिश्तेदारों को वॉट्सऐप पर इमोजी और GIF की जगह स्टीकर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। ये देखने में ज्यादा अट्रेक्टिव होते हैं। वहीं, डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होती। आप चाहें तो अपने फोटो या नाम वाला स्टीकर भी शेयर कर सकते हैं। इन स्टीकर को फोन पर ही बनाया जा सकता है।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser

इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। इसके साथ, यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp

आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

> वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
> अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
> यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
> स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
> स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Make WhatsApp Stickers For Holi and Festival Season with Your Photos And Name
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...