Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wednesday, December 18, 2019
क्रैश टेस्ट में पास हुई एमजी ZS EV; मिली पांच स्टार रेटिंग, बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.7 अंक मिले December 18, 2019 at 03:32AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन December 18, 2019 at 02:44AM
गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुश्मन को 9.5 लाख वोल्ट का झटका देगा इलेक्ट्रिक गन, मुसीबत के समय महिलाओं की ताकत बनेंगे ये 6 गैजेट December 18, 2019 at 01:28AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
pervez musharraf death sentence: पाक सेना ने कोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति, पीएम इमरान ने बुलाई आपात बैठक December 18, 2019 at 05:53AM
जल्द ही लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A01, 8GB तक की रैम और 3000mAh बैटरी मिलेगी December 17, 2019 at 10:16PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बलूच नेता का पाक सेना पर युद्ध अपराध का आरोप, कहा सेना महिलाओं का कर रही अपहरण December 18, 2019 at 02:33AM
चैरिटी में पारदर्शिता के लिए बिटकॉइन वाली ब्लॉक-चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, दान देने वाले को मिलेगा एक-एक पैसे का हिसाब December 17, 2019 at 08:56PM
गैजेट डेस्क. चैरिटी या दान की रकम की पारदर्शिता हमेशा बड़ा मुद्दा रहा है। ऑनलाइन चैरिटी में भी यह पता लगाना मुश्किल होता है कि आपके डोनेशन की रकम सही जगह पहुंची या नहीं। लिहाजा, अब कंपनियां पारदर्शिता के लिए ब्लॉक-चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर रही हैं। इस तकनीक से दानदाता से लेकर दान की रकम खर्च करने तक हर ट्रांजेक्शन की जानकारी सुरक्षित रूप से मिल सकेगी। यही तकनीक ऑनलाइन मुद्रा बिटकॉइन में भी इस्तेमाल की जाती है।
ब्रिटेन की एथेरियम (डिजिटल करेंसी) देने वाली कंपनी एलिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राफेल मजेट ने बताया कि ब्लॉक-चेन से दानदाताओं को पारदर्शिता प्रदान करना है। जबकि, अभी तक दान की रकम में गड़बड़ी से काफी आलोचना होती थीं। ब्लॉक-चेन आपको स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का निर्माण करके अपने दान के सामाजिक या पर्यावरणीय प्रभाव को मापने और नियंत्रित करने की अनुमति देता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक ऑनलाइन एप से खरीदारी, ऑर्डर और अन्य सेवाओं के शुरू होने के चलते चैरिटी का चलन बढ़ा है। दुनिया में कुल चैरिटी में से 10% रकम ऑनलाइन आ रही है। कंपनियां ग्राहकों के साथ इमोशनली जुड़ना चाहती हैं। इसलिए कंपनियां सेवा के साथ चैरिटी का भी ऑप्शन देती हैं। जैसे कोई उबर से कार बुक करता है तो वह इसका 2 प्रतिशत रकम चैरिटी के लिए दे सकता है। ऐसी ही एक कार्यकर्ता विक्टोरिया एल्डरमैन बताती हैं कि वह एक धर्मार्थ एप के माध्यम से भूख और कुपोषण से लड़ने के लिए अपने कुल बिल का 10% दान करती हैं। अमेरिका स्थित मोमैंटम भी ऐसी कंपनियों में से एक है जो लोगों के दान करने के तरीके को बदलना चाहती है। मोमैंटम के मुख्य कार्यकारी निक फिट्ज़, सह-संस्थापक अरी कगन और साथी इवान दिमित्रोव इसी पर शोध कर रहे हैं।
ऑनलाइन का उपयोग करने पर ज्यादा दान
सीएएफ चैरिटी लैंडस्केप 2019 के अनुसार 87% चैरिटी मुख्य कार्यकारियों की प्राथमिकता प्रौद्योगिकी में निवेश हैं। सीएएफ के रोडरी डेविस कहते हैं कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले को लोग ज्यादा समर्थन दे रहे हैं। क्राउड फंडिंग अधिक आशाजनक क्षेत्रों में से एक है। महज दो वर्षों में बीम के संस्थापक एलेक्स स्टेफनी ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म और सोशल नेटवर्क के जरिए 150 बेघर के लिए दानदाताओं से 4.46 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल एयरपॉड्स को चुनौती देगा जाबरा एलीट 75टी ईयरबड, यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है December 17, 2019 at 08:30PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today