सोशल मीडिया डेस्क.मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा रही है। भाजपा को जरूर 10+ सीटों का फायदा होता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसी ही 'जीरो बटे सन्नाटा' वाली है। पार्टी लगातार दूसरी बार दिल्ली में जीरो पर ऑउट होती दिख रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बना हुआ है और लोग कांग्रेस की खिंचाई करके कह रहे हैं, कांग्रेस सबसे सुखी है और येजहां थे, वहीं खुश रहेंगे।'
सोशल मीडिया कीझलकियां
- इस बार जहां दिल्ली मेंकाउंटिंग शुरू होने के सिर्फ आधे घंटे में ही लगभग पूरी तस्वीर साफ हो गई और जबआप ने एकतरफा लीड बना ली तो सोशल मीडिया यूजर्स भी सुबह से मजे लेने में जुट गए।
- इस बार भी यूजर्स पुराने फनीमीम्स निकाल कर भीलगा रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है।
- ट्विटर पर सबसे ज्यादा पोस्ट #AAPWinningDelhi, #DelhiPolls, #DelhiElection, #BJP45PlusInDelhi, #DelhiCongress जैसे हैशटेग्स के साथ हो रहीहैं।
- केजरीवाल के लिए खुद उनकी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक प्यारे से बच्चे को 'मफलरमैन' के रूप में दिखाया है जो उंगली ऊपर करके देख रहा है।
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं और लोग उनके एक दिन पहले किए 45+ सीटों वाले ट्वीट को बार-बार रीट्वीट करके मजे ले रहे हैं।
- कुछ यूजर्स मनोज तिवारी के 'रिंकिया के पापा' और 'बम्बईबोलत बानी बुरा समाचार बा, दादी से बताय मंगलवा बीमारबा!'... गानों के मीम्स बनाकर तंज कस रहे हैं।
- आप की तारीफ में कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि, दिल्ली वालों का दिल आप के पास है, दिल्ली की वॉल - केजरीवाल।
मजेदार मीम्स >>
## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today