Tuesday, February 11, 2020

दिल्ली चुनाव नतीजों पर यूजर्स का तंज - सबसे सुखी तो कांग्रेस है, भई ये जैसे थे, वैसे ही रहेंगे February 10, 2020 at 09:23PM

सोशल मीडिया डेस्क.मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा रही है। भाजपा को जरूर 10+ सीटों का फायदा होता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसी ही 'जीरो बटे सन्नाटा' वाली है। पार्टी लगातार दूसरी बार दिल्ली में जीरो पर ऑउट होती दिख रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बना हुआ है और लोग कांग्रेस की खिंचाई करके कह रहे हैं, कांग्रेस सबसे सुखी है और येजहां थे, वहीं खुश रहेंगे।'

सोशल मीडिया कीझलकियां

  • इस बार जहां दिल्ली मेंकाउंटिंग शुरू होने के सिर्फ आधे घंटे में ही लगभग पूरी तस्वीर साफ हो गई और जबआप ने एकतरफा लीड बना ली तो सोशल मीडिया यूजर्स भी सुबह से मजे लेने में जुट गए।
  • इस बार भी यूजर्स पुराने फनीमीम्स निकाल कर भीलगा रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है।
  • ट्विटर पर सबसे ज्यादा पोस्ट #AAPWinningDelhi, #DelhiPolls, #DelhiElection, #BJP45PlusInDelhi, #DelhiCongress जैसे हैशटेग्स के साथ हो रहीहैं।
  • केजरीवाल के लिए खुद उनकी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक प्यारे से बच्चे को 'मफलरमैन' के रूप में दिखाया है जो उंगली ऊपर करके देख रहा है।
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं और लोग उनके एक दिन पहले किए 45+ सीटों वाले ट्वीट को बार-बार रीट्वीट करके मजे ले रहे हैं।
  • कुछ यूजर्स मनोज तिवारी के 'रिंकिया के पापा' और 'बम्बईबोलत बानी बुरा समाचार बा, दादी से बताय मंगलवा बीमारबा!'... गानों के मीम्स बनाकर तंज कस रहे हैं।
  • आप की तारीफ में कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि, दिल्ली वालों का दिल आप के पास है, दिल्ली की वॉल - केजरीवाल।

मजेदार मीम्स >>

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were
The taunt of users on the Delhi election results - Congress is the happiest, brother, they will remain as they were

आईआईटी के छात्रों ने बनाई F1 कार और हबलेस व्हील वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 100km से ज्यादा है बाइक की रेंज February 10, 2020 at 06:51PM

ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में कुछ छोटी-छोटी स्टॉल भी तैयार की गई है। यहां पर ऐसी ही स्टॉल की एक पूरी गैलरी है। खास बात है कि इस गैलरी के दोनों तरफ देश के नामी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्टॉल है। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, डीआईटी यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी के साथ कई अन्य शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी के ऑटो इंजीनियरिंग छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए हैं, वे आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। हमने ऐसे ही कुछ छात्रों से बात की...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्ट

इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक फॉर्मूला वन रेसिंग कार का प्रोजेक्ट बनाया है। इसका नाम एसएई जेक्ट है। ये इंटरनल कम्बशन कार है। इस प्रोजेक्ट को मोहम्मद ताशिफ, शारिफ अनवर, कामरान शाकिर, अरकम आसिफ सिद्दकी, मोहम्मद ताजिम खान, रेहान, मोहम्मद कुरान शमशी समेत 21 छात्रों की टीम ने एक साल की मेहनत के बाद तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से ये छात्र नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले पाएं। इस प्रोजेक्ट के सभी पार्ट को छात्रों ने डिजाइन किया है। इस व्हीकल में इस्तेमाल किए गए ट्यूब को भी छात्रों ने बैंड किया है। इन छात्रों ने हाल ही में कोएंबटूर में हुए फॉर्मूला वन में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में 70 से ज्यादा टीम शामिल हुई थीं, लेकिन सिर्फ 6 टीम ही फाइनल रेस को कम्प्लीट कर पाईं। इसमें एक टीम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की भी थी। इस प्रोजेक्ट में फर्स्ट से फाइनल ईयर तक के स्टूडेंट शामिल हैं।

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो प्रोजेक्ट

इस यूनिवर्सिटी के दो छात्र रोहित और सोमेंदू आईसीई इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर में कन्वर्ट किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। इस बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी में सिलेंडरीकल सेल लगाए हैं। इन छात्रों का कहना है कि ये इस बैटरी में किसी तरह के विस्फोट होने की संभावना नहीं है। बाइक में लो, हाई और अल्ट्रा हाई के तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं। लो मोड में इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बाइक की खास बात है इसमें किसी तरह की चेन नहीं लगाई है। व्हील के अंदर मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

इसी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एक अन्य बाइक ईएचबी तैयार की गई है। इस तरह की बाइक हॉलीवुड मूवीज में दिखाई देती हैं। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में हबलेस व्हील दिया है। यानी इसका बैक अलॉय खोखला है। छात्रों ने बताया कि इस बाइक में उन्होंने मूमेंट ऑफ इनेशिया का इस्तेमाल किया है। इसमें 72 वोल्ट पावर की बैटरी है। इंजन की कूलिंग के लिए इसमें फैन भी लगा है। इसके साथ हाई स्पीड चार्जर भी मिलेगा, जो 3 घंटे में इसे चार्ज कर देगा। बाइक की रेंज 105 किलोमीटर तक है। इसमें रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aligarh Muslim University and Sharda University Car and Bike Automobile Project at Auto Expo 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...