Monday, July 6, 2020

50 हजार रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं एमजी हेक्टर प्लस, मिलेंगे तीन ट्रिम लेवल- सुपर (ओनली डीजल), स्मार्ट और शार्प July 06, 2020 at 02:01AM

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस एसयूवी की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इसे इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इक्छुक ग्राहक एमजी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 50 हजार रुपए में एसयूवी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था जो वास्तव में हेक्टर ही है, जिसमें थ्री-रो सीटिंग और थोड़े नए एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट्स देखने को मिलेगा।

मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन

  • हेक्टर प्लस एसयूवी बाजार में पहले से मौजूद 5-सीटर हेक्टर में मिलने वाला इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। हालांकि शुरुआती तौर पर हेक्टर प्लस के साथ कोई नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल वर्जन उपलब्ध नहीं होगा।
  • 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 170hp/350Nm पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन
  • 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो से लैस 143hp/250Nm पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
  • 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन विद 48V माइल्ड-हाइब्रिड कपल्ड सिस्टम

तीन वैरिएंट मिलेंगे

  • हेक्टर प्लस को छह सीट (2 + 2 + 2) कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा और यह तीन ट्रिम लेवल - सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी।
  • सुपर ट्रिम बेस केवल डीज़ल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम को डीजल या पेट्रोल-ऑटो के साथ उतारा जाएगा।
  • इस बीच टॉप-स्पेक शार्प ट्रिम, तीनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। देखा जाए तो कुल 6 वर्जन मिलेंगे जिसमें - 3 डीजल, 2 पेट्रोल-ऑटो और 1 पेट्रोल-हाइब्रिड शामिल हैं।
  • लॉन्च के समय हेक्टर प्लस केवल 6 सीट्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें मिडिल-रो में इंडिविजुअल कैप्टन सीट्स होंगी। एमजी मिडिल-रो बेंच वाला 7-सीट वर्जन भी पेश करेगी।

हेक्टर प्लस में कौन से फीचर्स मिलेंगे?

  • फीचर्स के लिहाज से, हेक्टर प्लस के शार्प वैरिएंट में LED हेडलैंप्स विद LED DRLs, LED टेललैंप्स, LED फ्रंट और रियर LED फॉगलैंप्स, 16-इंच डुअल टोन अलॉय, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-वे पॉवर ड्राइवर सीट, 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 7 इंच की MID, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेड ORVMs, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कम्पैटिबल 10.4 इंच का टचस्क्रीन, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और एक पैनोरामिक सनरूफ। हेक्टर प्लस एमजी की i-Smart कनेक्टेड कार तकनीक के साथ भी आता है, जिसमें 55 से अधिक फीचर्स शामिल हैं जैसे कि जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट व्हीकल कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट।
  • सुरक्षा के लिहाज से, टॉप-स्पेक शार्प वैरिएंट छह एयरबैग, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आता है।
  • एमजी हेक्टर प्लस में नए स्मोक्ड सेपिया ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आएगी, जो रेगुलर हेक्टर की ऑल-ब्लैक स्कीम से अलग है। हेक्टर प्लस को छह रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा - स्टाररी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बरगंडी रेड, स्टाररी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ऑरोरा सिल्वर।

हेक्टर प्लस का किससे मुकाबला होगा?

बाजार में एमजी हेक्टर प्लस का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500 और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से देखने को मिलेगा। इसके अलावा एमजी कम शुरुआती कीमत और लंबी स्टैंडर्ड वारंटी के जरिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला करेगी। थ्री- रो हेक्टर को अपमकिंग 7-सीटर हुंडई क्रेटा से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिसे हुंडई 2021 की दूसरी छमाही में बाजार में उतारने के लिए तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Hector Plus bookings open at booking Amount 50 thousand rupees, will get three trim levels Super, Smart and Sharp

बोल्ट ने लॉन्च किए वायरलेस कनेक्टिविटी वाले इयरबड्स, वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट के साथ आएंगे July 06, 2020 at 01:09AM

ऑडियो डिवाइस बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बोल्ट ने नए प्रोबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये ट्रूली वायरलेस इयरफोन हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपए है। इस इयरफोन को फिटनेस फोकस्ड बनाया गया है। वहीं, इसमें हाईएंड फीचर मिलेंगे। इसे व्हाइट ग्रे और ब्लैक ग्रे वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर करेगी।

बोल्ट प्रोबड्स के फीचर्स

  • बोल्ट ऑडियो प्रोबड्स को फिटनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इयरफोन बड़े हैं और इन-कैंसल फिट करने की सुविधा है। इसके हुक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि रनिंग या वर्कआउट करते समय इयरफोन का उपयोग कर पाएंगे। इसे वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IPX7 रेटिंग दी गई है।
  • ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें क्वालकॉम आप्टएक्स कोडेक सपोर्ट दिया है, जो इस कीमत में बेहतर फीचर है। कंपनी का दावा है कि गेमिंग और कॉलिंग के दौरान इसे मोनो मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस प्रोबड्स में स्मार्ट हैल मैग्नेटिक स्विच टेक्नोलॉजी दी है, जो ईयरफोन को तेजी से डिवाइस के साथ कनेक्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद इसे 8 घंटे तक नॉन-स्टॉप यूज कर पाएंगे।
  • भारतीय बाजार में बोल्ट ऑडियो प्रोबड्स का मुकाबला शाओमी और रियलमी के इयरबड्स से होगा। हालांकि, इस कीमत में IPX7 रेटिंग और क्वालकॉम आप्टएक्स कोडेक सपोर्ट बोल्ट दे रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boult Audio ProBuds True Wireless Earphones Launched, Priced at Rs. 2,999

मंगलवार को लॉन्च होगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला पोको M2 प्रो स्मार्टफोन, यह अबतक का सबसे किफायती पोको फोन हो सकता है July 05, 2020 at 11:55PM

पोको M2 प्रो भारतीय बाजार में पोको के तीसरे स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू करेगा। कंपनी 7 जुलाई यानी मंगलवार को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करना शुरू कर दी है। डिवाइस की टीज़र इमेज और स्पेसिफिकेशंस बताते हैं कि यह एक और रीब्रांडेड रेडमी स्मार्टफोन हो सकता है।

पोको M2 प्रो लॉन्च: क्या उम्मीद कर सकते हैं?

  • पिछले कुछ समय से पोको M2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अफवाह उड़ रही थी। डिवाइस ऑनलाइन डेटाबेस पर भी दिखाई दिया और पिछले महीने इसे BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। डिवाइस की सभी लीक्स इसके पोको M2 प्रो होने की ओर इशारा करती हैं, जो रेडमी नोट 9 प्रो का एक और वर्जन है।
  • 91 मोबाइल ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि यह रेडमी नोट 9 प्रो का ग्लोबल वैरिएंट हो सकता है जो फिलहाल देश में पहले से उपलब्ध नहीं है। अगर यह सच हो जाता है तो हम अभी तक के सबसे किफायती पोको स्मार्टफोन मिल सकता है।

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

  • पोको इस डिवाइस को "फील द सर्ज" शब्द का उपयोग करके टीज कर रहा है और यह फास्ट चार्जिंग स्पीड और परफॉर्मेंस का संकेत देता है। हालांकि यह बात सामने आ चुकी है पोको M2 प्रो फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। यह पुष्टि भी की जा चुकी है कि डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जो कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में भी देखने को मिल चुकी है।

फोटोग्राफी के लिए मिलेंगे चार रियर कैमरे

  • रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज़ के समान ही इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। टीजर इमेज नजदीक से देखने से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
  • यह वहीं 48-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GM2 सेंसर है, जो रेडमी नोट 9 प्रो पर देखा जा चुका है। इस डिवाइस के ग्लोबल वैरिएंट में पीछे की तरफ डुअल टोन फिनिश है, लेकिन इसमें 64-मेगापिक्सेल मेन कैमरा है।

मिल सकता है स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर

  • पोको M2 प्रो की लीक हुई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। इस चिप में पोको X2 पर देखे गए स्नैपड्रैगन 730G के जैसा ही परफॉर्मेंस है। रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है और यह धीमे 18W PD फास्ट चार्जर के साथ आता है। अगर पोको M2 प्रो की कीमत समान है तो यह उपभोक्ताओं के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के मामले में बढ़त के साथ अपील करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हो सकता है

अब टिकटॉक की तरह चिंगारी ऐप पर क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का मौका, अपना म्यूजिक बनाकर कमा सकते हैं पैसा, फेमस कंपोजर्स के साथ होगा रेवेन्यू शेयरिंग July 05, 2020 at 10:11PM

चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने के बाद देसी ऐप चिंगारी भारतीयों के स्मार्टफोन में अपनी जगह बना रहा है। साथ ही अपने फीचर्स को लगातार अपडेट भी कर रहा है। टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी ऐप पर अब क्रिएटर्स अपने टैलेंट को शोकेज कर अच्छी-खासी रकम कमा सकेंगे।
ऐप डेवलपर्स का कहना है कि वह म्युजिक क्रिएटर्स को उनके गाने की पहुंच या हिट्स के आधार पर पेमेंट करेंगे। यही नहीं, चिंगारी म्युजिक कंपोजर्स के हिट गानों के लिए रेवेन्यू शेयरिंग भी करेगा।

हम अपने देश के टैलेंट को प्रमोट करेंगे

कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि देसी कंटेंट बनानेवालों के लिए चिंगारी पहले ही एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। इसे देखते हुए हम इस प्लेटफॉर्म को म्युजिक कंपोजर्स के लिए भी दे रहे हैं। 16 मिलियन यूजर्स के साथ चिंगारी प्रतिभाशाली म्युजिक कंपोजर्स को अच्छी खासी रीच देगा। इसका उद्देश्य यह है कि हमारे देश के टैलेंट को प्रमोट किया जाए। जल्द ही हम डांस और अन्य टैलेंट के जरिए क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म से कमाने के मौका देंगे। हालांकि कंटेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि टिकटॉक पर क्रिएटर्स टैलेंट शो करके लाखों में कमाते थे।
वहीं, ऐप डेवलपर्स ने नया यूएक्स अनाउंस किया है। यह अगले हफ्ते से लाइव होगा। चिंगारी टीम ऐप के यूएक्स को पूरी तरह से रीवैंप (नवीनीकरण) करेगा और इसे और भी ज्यादा यूजर्स फ्रेंडली बनाएगा।

जुलाई माह के अंत तक कर्मचारियों की संख्या चार गुना बढ़ाएगी

यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ऐप को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी को भारी संख्या में एम्पलॉईज की जरूरत होगी। सुमित बताते हैं कि फिलहाल हमारे पास 25 कर्मचारी ही हैं, जल्द ही हम इस माह के अंत तक या अगस्त माह के पहले सप्ताह तक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 100 करेंगे। यानी की चार गुना हायरिंग करेगी। चिंगारी ऐप को कई कंपनियों की तरफ से फंडिंग और इन्वेस्टर्स के ऑफर भी मिले हैं।

डाउनलोड में गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी ने टॉप-3 में बनाई जगह

कंपनी के मुताबिक, वर्तमान में चिंगारी ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप- 3 मुक्त ऐप्स में से एक बना हुआ है। ऐप ने केवल 25 दिनों में 16 मिलियन से अधिक नए यूजर्स बनाए हैं।
चिंगारी ऐप के को-फाउंडर बिस्वमाता नायक ने कहा कि इस समय लगभग हर घंटे ती लाख नए यूजर्स एड हो रहे हैं और प्रति घंटे 2.2 मिलियन वीडियो स्वाइप / व्यू रिकॉर्ड कर रहे हैं। पूरी चिंगारी टीम चौबीसों घंटे कड़ी मेहनत कर रही है और बढ़ते यूजर्स के साथ जुड़ने और उन्हें सहज अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रही है। बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा समेत कई नेताओं ने इसे सपोर्ट किया है और इस ऐप से जुड़ रहे हैं।

चिंगारी प्लेटफार्म परक्रिएटर्स को प्रति व्यू मिलेंगे पैसे

चिंगारी यूजर्स को अपने वीडियो के लिए प्वाइंट्स (प्रति व्यू) मिलते हैं। इसे बाद में पैसे में रिडीम किया जा सकता है। समाचार फ़ीड फैशन में वीडियो अपलोड करने और कंटेंट सर्च के अलावा यूजर्स को नए लोगों के साथ बातचीत करने और उनके साथ कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है। ऐप ट्रेंडिंग न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, लव कोट्स और बहुत कुछ प्रदान करता है।

इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट

चिंगारी ऐप का इंटरफेस टिक टॉक जैसा ही है लेकिन अभी इसमें कुछ सुधार की जरूरत है। इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। यह ऐप एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि देसी कंटेंट बनानेवालों के लिए चिंगारी पहले ही एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, इसे देखते हुए हम इस प्लेटफॉर्म को म्यूजिक कंपोजर्स के लिए भी दे रहे हैं

14 जुलाई को लॉन्च होगी हुंडई Tucson फेसलिफ्ट, दो ट्रिम लेवल GL ऑप्शन और GLS ऑफर करेगी कंपनी July 05, 2020 at 08:56PM

साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई 14 जुलाई को ट्यूसॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को दो ट्रिम लेवल - GL ऑप्शन और GLS में ऑफर किया जाएगा। मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के कारण यह पहले से महंगी हो सकती है। वर्तमान में ट्यूसॉन की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.76 लाख रुपए है।

ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

  • डिजाइन की बात करें तो, 2020 ट्यूसॉन भी आउटडोइंग मॉडल के जैसी ही होगी क्योंकि इसमें वैसा ही स्टाइल दिया गया है। उस ने कहा फेसलिफ्ट में हुंडई की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट और टेल-लाइट यूनिट समेत फ्रंट और रियर बम्पर में तोड़े बदलाव किए गए हैं, ये सभी इसे फ्रेश लुक देते हैं।

इंटीरियर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

  • इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव नया डैशबोर्ड डिज़ाइन के रूप में देखने को मिलेगा, जिसमें प्रमुख रूप से एक नया फ्री-स्टैंडिंग 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
  • नई यूनिट हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। अन्य फीचर्स के रूप में एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट शामिल हैं।

इंजन में क्या नया मिलेगा?

  • ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में मैकेनिकल चेंज की बात करें तो नोट करने वाली बात यह है कि कार के दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया गया है 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 150hp की ताकत और 192Nm का टार्क जनरेट करेगा, जबकि 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन 182hp का पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। गियरबॉक्स ऑप्शन के तौर पर दोनों इंजन स्टैंडर्ड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएंगे।
  • हालांकि, जबकि पेट्रोल वर्जन में पुराने मॉडल की तरह 6-स्पीड यूनिट के साथ आएगा, डीजल को एक ऑल-न्यू 8-स्पीड यूनिट मिलेगा। टॉप-स्पेक (GLS) डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) भी मिलेगा।

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट का किससे मुकाबला होगा?

  • इसके लॉन्च के बाद ट्यूसॉन फेसलिफ्ट का मुकाबला जीप कंपास और होंडा CR-V से देखने को मिलेगा। कोरियाई कार निर्माता ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को दो ट्रिम लेवल - GL ऑप्शन और GLS में ऑफर करेगी। मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आउटगोइंग मॉडल की तुलना में नई ट्यूसॉनस की कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में हुंडई ट्यूसॉन की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.76 लाख रुपए है

BSNL ने लॉन्च किया 599 रुपए वाला नया प्लान, 90 दिनों तक रोजाना 5GB डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा July 05, 2020 at 06:45PM

घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL खास प्लान लेकर आया है। BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है, इसमें रोजाना 5GB डाटा दिया जाएगा। BSNL केइस नए प्रीपेड प्लानका फायदा पूरे देश (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) में लिया जा सकता है।इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं।


इस पैक में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5GB हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5GB डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।


अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही 5GB डेली डाटा
अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को मैक्सिमम 3GB डेली डेटा तक की ही पेशकश कर रही हैं। कोई भी कंपनी 5GB डाटा ऑफर नहीं कर रही है।


इससे पहले लॉन्च किया था सबसे लंबा प्लान
BSNL ने मई महीने में 2,399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 600 दिनों के लिए अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतना लंबा प्लान ऑफर नहीं करती है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं है। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL ये खास प्लान लेकर आया है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...