अमेरिकन जस्टिस डिपार्टमेंट ने गूगल के खिलाफ लैंडमार्क एंटी ट्रस्ट केस फाइल करेगा। जस्टिस डिपार्टमेंट का आरोप है कि गूगल ने अपने प्रतिस्पर्धियों और ग्राहकों को नुकसान पहुंचाने के लिए ऑनलाइन सर्च में अपने ऑनलाइन प्रभाव का गलत उपयोग या दुरुपयोग कर रहा है।
एक प्रारंभिक जीत हो सकती है
यह मुकदमेबाजी सरकार को 20 साल से अधिक समय से पहले के माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ जमीनी स्तर पर प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य के रूप में दिख रही है। यह सूट सरकार के अन्य एंटी ट्रस्ट एक्शन से पहले एक प्रारंभिक जीत हो सकती है। न्याय विभाग और संघीय ट्रेड कमिशन में एपल, अमेजन और फेसबुक सहित प्रमुख तकनीकी कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच को देखते हुए यह मुकदमा निर्णायक साबित हो सकता है।
गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक है
लाॅ मेकर्स और उपभोक्ता एडवोकेट ने गूगल की कॉर्पोरेट कंपनी अल्फाबेट इंक ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन में अपने डोमिन का दुरुपयोग करने और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। बता दें कि गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक है और इसका बाजार मूल्य 1,000 अरब डॉलर से अधिक है।
गूगल ने हटाए 3,000 फेक यूट्यूब चैनल
उधर गूगल ने गूगल ने जुलाई से सितंबर तक की अवधि में 3,000 से अधिक ऐसे फेक यूट्यूब चैनल हटाए हैं, जो चीन से संबंधित एक बड़े स्पैम नेटवर्क का हिस्सा रहे थे। इनके द्वारा अपने चैनल पर अमेरिकी चुनाव को प्रभावित किए जाने संबंधी अभियानों को संचालित किया जा रहा था। कंपनी द्वारा इनका सफाया किए जाने के परिणामस्वरूप अब ये अपने चैनल पर दर्शक जुटा पाने में असमर्थ हैं।
जिओनी ने भारतीय बाजार में अपनी लो-बजट स्मार्टफोन जिओनी F8 निओ लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 5499 रुपए है और इसे सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं नोकिया ने भी अपने दो फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं। खासबात यह है कि दोनों ही 4G VoLTE कॉलिंग और वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट करते हैं। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन फोन्स के बारे में....
एपल ने एक्सक्लूसिव म्यूजिक वीडियोज के लिए नई 'एपल म्यूजिक टीवी' सर्विस लॉन्च की है। इस टीवी चैनल पर 24 घंटे पॉपुलर म्यूजिक वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग रहेगी। हालांकि, इस सर्विस को अभी अमेरिकन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इस सर्विस को अन्य देशों में लाया जाएगा या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। सर्विस को एपल म्यूजिक और एपल टीवी ऐप के ब्राउज टैब में जाकर एक्सेस कर पाएंगे।
फ्री में देख सकेंगे म्यूजिक वीडियो
एपल ने इस सर्विस को शुरू करने के साथ इस प्लेटफॉर्म पर 100 मोस्ट स्ट्रीम्स गानों को जोड़ दिया है। 22 अक्टूबर को कंपनी की इस सर्विस से पॉपुलर गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जुड़ेंगे। वे अपनी आने वाले एलबम 'लेटर टू यू' की लॉन्चिंग को लेकर होस्ट करेंगे। बता दें कि ये एलबम 23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इस टीवी चैनल पर स्प्रिंगस्टीन के कुछ पॉपुलर म्यूजिक वीडियो भी प्ले किए जाएंगे।
एपल म्यूजिक टीवी शुक्रवार को प्रीमियर वीडियो भी होस्ट करेगी। एपल अपने इस नए म्यूजिक वीडियो के जरिए यूजर्स की म्यूजिक वीडियो स्पेस में मौजूदगी को टक्कर देने की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सर्विस से एपल म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में यूट्यूब को टक्कर देना चाहती है।
कंपनी ने अभी तक एपल म्यूजिक टीवी पर किसी भी म्यूजिक डॉक्युमेंट्री की घोषणा नहीं की है, क्योंकि कंपनी इसे लेकर भारी निवेश किया है। फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि उसके इस प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त कंटेंट होगा। 2015 में एपल म्यूजिक की ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद से कंपनी के पास मूवी, इंटरव्यू जैसा बहुत सारा कंटेंट है।
आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर चुकी
एपल ने हाल में ही अपनी आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं। इन फोन के साथ चार्जर और ईयरबड्स हटा दिए हैं। यानी अब यूजर्स को आईफोन के साथ अलग से चार्जर खरीदना होगा।
आईफोन 12 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, आईफोन 12 मिनी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपए, आईफोन 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए और आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए है।
हीरो मोटोकॉर्प ने आज घरेलू बाजार में स्प्लेंडर प्लस ब्लैक और एक्सेंट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,470 रुपए है। इस एडिशन की खास बात यह है कि ग्राहक अपने पसंद के अनुसार इसके ग्राफिक्स कस्टमाइज करा सकेंगे।
इसे ब्रांड के 'हीरो कोलैब्स' कॉन्टेस्ट के परिणामस्वरूप उतारा गया है, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने स्प्लेंडर प्लस के लिए ग्राफिक डिजाइन थीम बनाई थी। इसमें सभी एंट्रीज का मूल्यांकन किया गया था और हजारों एंट्रीज में से केवल तीन डिजाइनों को चुना गया।
ग्राफिक्स का चुनाव करना, ना करना ग्राहक का फैसला रहेगा
तीन डिजाइन अब खरीदारों को उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें किसी एक को मोटरसाइकिल पर लगाने के लिए चुना जा सकता है।
यदि वे कस्टम ग्राफिक्स में रुचि नहीं रखते हैं, तो वे किसी भी ग्राफिक्स का उपयोग नहीं करने का चुनाव कर सकते हैं।
हीरो कोलैब्स को अप्रैल की शुरुआत में पेश किया गया था और यह उत्साही, आकांक्षी डिजाइनरों और यहां तक कि छात्रों को उनकी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करने का काम करता है।
हीरो की इस पहल को 10,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए और रिजल्ट मई 2020 में घोषित किए गए थे।
पांच महीनों के भीतर, हीरो ने प्रतियोगिता में जीतने वाले डिजाइनों को प्रोडक्शन में एक साथ रखा और उन्हें ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया।
हर डिजाइन की कीमत 899 रुपए
स्प्लेंडर प्लस ब्लैक और एक्सेंट एडिशन ऑल-ब्लैक थीम को प्रदर्शित करता है, जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक इंजन एरिया विद ब्लैक चेन कवर, ऑप्शनल 3D हीरो लोगो शामिल हैं।
इन तीन डिजाइनों के नाम बीटल रेड, फायर-फ्लाई गोल्डन और बम्बल बी येलो है और प्रत्येक की कीमत 899 रुपए है।
ग्राहकों को 1399 रुपए की एक पूरी किट चुनने का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें ग्राफिक्स, 3D हीरो लोगो और रिम टेप शामिल हैं।
ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। न्यू एडिशन में मैट गोल्ड फिनिश के साथ ओप्पो F17 प्रो स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में ही एक ओप्पो 10000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी शामिल है। ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन के स्पेसिफिकेशन पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए ओरिजनल मॉडल के समान ही है। हालांकि, नए मॉडल के साथ बॉक्स में पावर बैंक और केस कवर भी मिलेगा इस कारण यह थोड़ा महंगा जरूर है।
ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन: भारत में कीमत, ऑफर और उपलब्धता
नए ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है।
यह नया ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में आता है जिसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलेगी।
इस एक्सक्लूसिव दिवाली बॉक्स में 10000mAh का पावर बैंक और दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर शामिल है।
यह अमेजन डॉट इन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 23 अक्टूबर को शुरू होगी।
कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए F17 प्रो दिवाली एडिशन की घोषणा की।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत ओप्पो F17 प्रो दिवाली एडिशन पर 16,400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, HDFC बैंक कार्ड पर 10% की छूट, प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक।
नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3% कैशबैक, 12 महीने तक 70% सुनिश्चित बायबैक और 7% एक्सचेंज बोनस ऑफर, एक साल का टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और 180 दिनों के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है।
ओरिजनल ओप्पो F17 प्रो को पिछले महीने मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। ओरिजनल मॉडल की इसकी कीमत 22990 रुपए है और यह अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
दुनियाभर के कई देशों में 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है, तो कई इसका ट्रायल शुरू करने वाले हैं। इस बीच इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने वाली कंपनी ओपनसिग्नल ने 5G नेटवर्क से जुड़ी अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड सऊदी अरब में है। जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया का नाम है।
ओपनसिग्नल के मुताबिक, सऊदी अरब में 5G नेटवर्क पर औसतन डाउनलोड स्पीड 377.2 Mbps रही। जबकि साउथ कोरिया में 5G नेटवर्क पर औसतन डाउनलोड स्पीड 336.1 Mbps रही। रिपोर्ट में 15 देशों के 5G स्पीड से जुड़ा 1 जुलाई से 28 सितंबर तक का डेटा लिया गया है।
5G डाउनलोड स्पीड में टॉप-5 देश (Mbps में)
देश
5G डाउनलोड स्पीड
4G डाउनलोड स्पीड
सऊदी अरब
377.2
30.1
दक्षिण कोरिया
336.1
60.5
ऑस्ट्रेलिया
215.8
43.1
ताइवान
211.8
32.9
स्पेन
201.1
28.6
नोट: 377.2 Mbps का मतलब होता है कि 1 सेकंड में 377.2 MB डेटा डाउनलोड किया जा सकता है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि 1GB कोई मूवी आप डाउनलोड करते हैं तब उसमें 3 सेकंड का वक्त भी नहीं लगेगा। यानी पलक झपकते ही मूवी डाउनलोड हो जाएगी।
ओपनसिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया में अगस्त महीने में औसतन 5G डाउनलोड स्पीड 312.7 Mbps तक रही। ये 4G नेटवर्क की तुलना में 5.6 गुना ज्यादा तेज है। यहां पर 4G डाउनलोड स्पीड 60.5 Mbps तक है।
दक्षिण कोरिया में तेजी से प्रसार हो रहा
दक्षिण कोरिया में 5G नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए यूजर्स ने 22.5 प्रतिशत ज्यादा खर्च किए हैं। पिछली रिपोर्ट में ये आंकड़ा 20.7 प्रतिशत था। कई देशों ने 5G नेटवर्क का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिसमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। ये वर्तमान में गैर-स्टैंडअलोन मोड पर नेटवर्क की सर्विस प्रदान करता है, जिसे 4 जी नेटवर्क से समर्थन की आवश्यकता होती है।
भारत में 5G स्पेक्ट्रम का खर्च
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा जारी रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि A सर्कल और मेट्रो शहरों के लिए 78,800 करोड़ रुपए से लेकर 1.3 लाख करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है। जबकि केवल मुंबई में 5G के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता होगी।
दूसरी ओर ट्राई ने 100 मेगा हर्ट्ज मिड बैंड स्पेक्ट्रम के लिए 8400 करोड़ रुपए प्राइस रिजर्व किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 9 हजार साइट्स के लिए 20 लाख प्रति साइट की कीमत पर बढ़ गई, तो लागत 1800 करोड़ रुपए और बढ़ जाएगी। इससे कुल लागत को 10 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली में भी 5G रोलआउट के लिए 8,700 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। जबकि सरकार ने 100 मेगा हर्ट्ज मिड बैंड स्पेक्ट्रम के लिए बेस प्राइस 6900 करोड़ रुपए रिजर्व किया है।
कैंब्रिज (इंग्लैंड) की कंपनी रास्पबेरी ने नया पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 पेश किया है। इस कम्प्यूटर की शुरुआती कीमत महज 25 डॉलर (करीब 1,833 रुपए) तय की गई है। रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 3+ की सक्सेस के बाद इसे लॉन्च किया गया है। इसे रैम और साइज के 32 अलग वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
इसमें 64-बिट 1.5GHz क्वाड-कोर BCM2711 प्रोसेसर दिया है, जिसे रास्पबेरी पी 4 आई में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा कि रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 इसका सबसे अच्छा और पावरफुल मॉड्यूल है। बता दें कि रास्पबेरी ने ऐसे कई कम्प्यूटर बनाए हैं।
इसमें अलग-अलग रैम, फ्लैश मेमोरी और वायरलेस कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन मिलेंगे।
रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 के स्पेसिफिकेशन
रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 स्पोर्ट्स डुअल HDMI इंटरफेस, 4K रेजोल्यूशन और सिंगल-लेन PCI एक्सप्रेस 2.0 इंटरफेस दिया है। इसमें डुअल MIPI DSI डिस्प्ले और डुअल MIPI CSI-2 कैमरा इंटरफेस दिए हैं। इसमें 28 GPIO पिन दी हैं। इसे 1GB, 2GB, 4GB या 8GB LPDDR4-3200 SDRAM और 8GB, 16GB या 32GB eMMC फ्लैश स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
वीडियो की बात करें, तो ये वीडियोकोर VI ग्राफिक्स, ओपन GL ES 3.x, 4Kp60 हार्डवेयर डीकोड H.265 (HEVC) वीडियो को सपोर्ट करता है। वहीं, 1080p60 हार्डवेयर डीकोड और 1080p30 हार्डवेयर एनकोड H.264 (AVC) वीडियो को सपोर्ट करता है।
रास्पबेरी पी कम्प्यूट मॉड्यूल 4 में ऑप्शनल 2.4GHz + 5GHz 802.11b/g/n/ac वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी दी है। ये गीगाबिट इथरनेट PHY के साथ IEEE 1588 को सपोर्ट करता है।
कम्प्यूट मॉड्यूल 4 IO बोर्ड
इसमें नया IO (इनपुट-आउटपुट) बोर्ड दिया है। जिसमें स्टैंडर्ड कनेक्टर्स वाला इंटरफेस मिलेगा। इसमें दो फुल साइज HDMI पोर्ट, गीगाबिट इथरनेट जैक, दो USB 2.0 पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड सॉकेट, PCI एक्सप्रेस सॉकेट, 40-पिन GPIO कनेक्टर, 12V पावर इनपुट जैक, कैमरा एंड डिस्प्ले कनेक्टर और रियल टाइम क्लॉक बैटरी के साथ दी है। इस IO बोर्ड की कीमत 35 डॉलर (करीब 2,566 रुपए) है।
क्या है रास्पबेरी कम्प्यूटर?
रास्पबेरी जो कम्प्यूटर बनाती है वो एक चिप या किसी मदरबोर्ड की तरह होते हैं। ये चिप इतनी छोटी होती है कि पॉकेट में भी आसानी से आ जाती है। इसके लिए मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस, पावर एडॉप्टर अलग से चाहिए होते हैं।
कई बार मन में शंका बैठे जाती है कि कोई हमारी निगरानी तो नहीं कर रहा, चोरी-छिपे कोई प्राइवेट वॉट्सऐप चैट देख या पढ़ तो नहीं रहा या वॉट्सऐप अकाउंट हैक तो नहीं हो गया। क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस दौर में लगभग हर चीज मुमकिन है। कई बार हम ऑफिस के सिस्टम पर जीमेल और वॉट्सऐप वेब यूज करते हैं और लॉग-आउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आपको भी यह डाउट है तो तुरंत क्लियर कर लेना बेहद जरूरी है। यह हम कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप अपने स्तर पर ही यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि किसी अन्य सिस्टम पर आपका अकाउंट लॉगइन तो नहीं या किसी अन्य जीमेल अकाउंट में वॉट्सऐप का बैकअप तो नहीं पहुंच रहा। चलिए शुरू करते हैं...
1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन कर ऊपर दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
2. उसके बाद WhatsApp Web ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब अगर आपका अकाउंट किसी सिस्टम पर लॉग-इन नहीं होगा तो कैमरा QR कोड स्कैन करने के लिए तैयार रहेगा। (नीचे फोटो में आप देख सकते हैं।)
4. अगर वॉट्सऐप किसी अन्य सिस्टम पर भी ओपन या लॉगइन होगा, तो आपके सामने QR कोड स्कैन का ऑप्शन नहीं आएगा बल्कि उन सिस्टम की लिस्ट आ जाएगी, जहां-जहां आपका अकाउंट लॉग-इन या ओपन है। नोट- इस स्थिति में तुरंत Log Out from all devices पर क्लिक करें।
5. इसके बाद दोबारा थ्री-डॉट्स-> Settings->Chat ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको सबसे नीचे Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
6. यहां आपको Google Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपके अकाउंट के अलावा कोई और अकाउंट नहीं होना चाहिए। अगर कोई अनजान जीमेल अकाउंट लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत हटा दें।
नोट- इस ट्रिक से आपको सिर्फ यह पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट किसी अन्य सिस्टम पर ओपन तो नहीं है या किसी अन्य जीमेल अकाउंट में बैकअप सेव तो नहीं हो रहा है।
भारतीय बाजार में अब फोटोग्राफी के लिए कई स्मार्टफोन आ चुके हैं। इनमें 3 से 6 कैमरा तक मिल रहे हैं। यानी रियर कैमरा के साथ आप सेल्फी कैमरा से भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। इनमें कैमरा से जुड़े कई एडवांस फीचर्स भी होते हैं। ऐसे में यदि आपको भी स्मार्टफोन फोटोग्राफी पसंद है तब हम आपको यहां ऐसे ही 10 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
इन स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा के साथ 2 फ्रंट कैमरा तक दिए हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर्स से लैस होते हैं। जिससे फोटोग्राफी ज्यादा इफेक्टिव हो जाती है।
ऑफर भी मिलेंगे
खबर में दिखाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। वहीं, इन पर नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बेनीफिट, बैंक ऑफर्स जैसे दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अभी फेस्टिवल सेल के दौरान इनकी कीमत में काफी कटौती की गई है। साथ ही, दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
1. टेक्नो स्पार्क 5 प्रो
स्मार्टफोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 1.8GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 16+2+2+AI मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 5000mAH की बैटरी दी है।
2. रेडमी नोट 9
स्मार्टफोन में 6.53-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 5020mAH की बैटरी दी है।
3. नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन
स्मार्टफोन में 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 13+5+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
4. वीवो वी17
स्मार्टफोन में 6.44-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
5. सैमसंग गैलेक्सी एम31
स्मार्टफोन में 6.4-इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 1.7GHz एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 64+8+5+5 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी है।
6. ओप्पो F17 प्रो
स्मार्टफोन में 6.43-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4015mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
7. शाओमी पोको X2
स्मार्टफोन में 6.67-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।
8. रियलमी 6 प्रो
स्मार्टफोन में 6.6-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+12+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी है।
9. ओप्पो रेनो 3 प्रो
स्मार्टफोन में 6.4-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+13+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 44+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4025mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
10. वीवो V19
स्मार्टफोन में 6.44-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।
नोट: इन 5 स्मार्टफोन के अलावा भी कई कंपनियां अपने डुअल-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल जाते हैं।