Monday, October 5, 2020

आप भी खरीद रहे हैं सेकंड हैंड स्मार्टफोन, तो इस्तेमाल से पहले 2-3 बार जरूर करें फॉर्मेट; इन 6 बातें जरूर ध्यान रखें October 05, 2020 at 01:01AM

ई-कॉमर्स कंपनियां इस महीने की फेस्टिवल सेल मिड-अक्टूबर से शुरू करने वाली है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने का मौका भी मिलेगा। कंपनियां इन स्मार्टफोन को एकदम नया जैसा बनाकर सेल करती हैं। ऐसे में आप भी कोई सेकंड हैंड फोन खरीदने वाले हैं तब आपके इन फोन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप किसी तरह के नुकसान से बच जाएं।

1. फोन की कीमत
आप जिस सेकंड हैंड स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं वो मॉडल कब लॉन्च हुआ था और उसकी मौजूदा कीमत कितनी है? इस बात का पता जरूर लगाएं। कई बार किसी सेकंड हैंड स्मार्टफोन की कीमत उसके नए मॉडल की कीमत के आसपास ही होती है। या फिर बहुत कम अंतर होता है। जैसे मान लीजिए आप जिस सेकंड हैंड फोन को खरीद रहे हैं उसकी कीमत 5 हजार रुपए है, लेकिन उसी फोन के नए मॉडल की कीमत 6 हजार के करीब है।

2. फोन की एक्सेसरीज
फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज जैसे चार्जर एडॉप्टर, यूएसबी केबल, ईयरफोन पूरी तरह काम कर रहे हैं इस बात को जरूर चेक करना चाहिए। साथ ही, यूएसबी केबल से डेटा ट्रांसफर हो रहा है इसे भी चेक करना चाहिए। सबसे जरूरी बात कि ये एक्सेसरीज ओरिजनल है या नहीं, इस बात को भी देख लेना चाहिए। कंपनियां इस एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी भी देती हैं।

3. फोन को फॉर्मेट करना
फोन में सिम डालने से पहले उसे 2 से 3 बार फॉर्मेट या फैक्ट्री रिसेट जरूर करें। ऐसा इसलिए जरूरी है कि यदि फोन में कोई प्री-इन्स्टॉल ऐप या कोई बग या वायरस है तब वो हट जाए। फोन को फॉर्मेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी में जाकर फॉर्मेट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब फोन में सिम और मेमोरी कार्ड डालकर ऑन करें। फोन ऑन होने के बाद चेक करें कि मेमोरी कार्ड रीड हो रहा है या नहीं।

4. डिस्प्ले, कैमरा टेस्ट
जब फोन ऑन हो जाए तब सबसे पहले फोन स्क्रीन को सभी जगह टच करके देखें। हो सकते तो फोन पर कोई गेम खेलकर देख लें। इससे डिस्प्ले का टच कितना इफेक्टिव है पता चल जाएगा। साथ ही, फोन के रियर और फ्रंट कैमरा को भी अच्छी तरह चेक करें। इससे क्लिक होने वाले फोटो की क्वालिटी सही आ रही है या नहीं। अब फोन से कॉलिंग करके भी जरूर चेक करें। फोन में प्रॉपर नेटवर्क और आवाज आ रही है या नहीं।

5. कनेक्टिविटी और बैटरी बैकअप
फोन कितनी देर में चार्ज हो रहा है और उसका बैटरी बैकअप कितना है? इस बात को भी चेक करना चाहिए। साथ ही, फोन के दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स को भी चेक करना चाहिए। यदि फोन OTG को सपोर्ट करता है तब उसमें पेन ड्राइव लगाकर देख लेना चाहिए।

6. बिल और IMEI नंबर चेक करें
यह ध्यान रखें तो अगर आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उसका इनवॉयस बिल जरूर चेक करें। क्योंकि फोन बेचने वाला व्यक्ति यह भी कह सकता है कि बिल खो गया है। फोन का IMEI नंबर भी चेक करना जरूरी है। यह देख लें कि बिल पर दिया गया IMEI नंबर और फोन को IMEI नंबर एक समान हो। इसे आप फोन पर *#06# डायल करके चेक कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेकंड हैंड स्मार्टफोन को एकदम नया जैसा बनाकर सेल करती हैं

1.25 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला रेजर 5G, कंपनी दे रही है 26 हजार रुपए कम में खरीदने का मौका; जानें क्या है पूरी डील October 04, 2020 at 11:57PM

मोटोरोला ने रेजर 5G को अपने नए फोल्डेबल फोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन मौजूदा मोटोरोला रेजर का अपग्रेड वर्जन है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। फोन में पहले की तरह ही 6.2-इंच के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो आधे हिस्से में पूरी तरह से फोल्ड हो सकता है। फोल्डेबल फोन में क्विक नोटिफिकेशन के लिए अलग 'क्विक व्यू' डिस्प्ले भी है। इसके अलावा, मोटोरोला रेजर 5G एक मेटल और ग्लास बॉडी से बना है, जिसमें 3D ग्लास और 7000 सीरीज एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है।

फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी, इसे सभी लीडिंग रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

मोटोरोला रेजर 5G: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • मोटोरोला रेजर 5G की भारत में कीमत 1,24,999 रुपए है, यह कीमत फोन के एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की है।
  • फोन एक पोलिश ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में आता है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
  • फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी, इसे सभी लीडिंग रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 16400 रुपए तक एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। (पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से एक्सचेंज बोनस की वैल्यू तय की जाएगी।)
  • जियो के ग्राहक 4999 रुपए के एनुअल प्लान के साथ डबल डेटा बेनेफिट्स का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जियो बिना किसी भुगतान के एक-साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मुहैया कराएगा।
  • मोटोरोला ने हाल ही में भारत में मौजूदा मोटोरोला रेजर (2019) मॉडल की कीमत घटाकर 84,999 रुपए (ऑफिशियल वेबसाइट) कर दी है। पुराने मॉडल भी स्टॉक खत्म होने तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
  • वैश्विक स्तर पर, मोटोरोला रेजर 5G को $1,399.99 (लगभग 1,02,600 रुपए) के प्राइस टैग के साथ सितंबर में लॉन्च किया गया था।

मोटोरोला रेजर 5G: स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो + ईसिम) मोटोरोला रेजर 5G My UX पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फोल्डेबल 6.2 इंच का प्लास्टिक ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही फ्लिप पैनल के टॉप पर 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले भी है।
  • मोटोरोला रेजर 5G फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 620 जीपीयू और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ जिसमें f/1.7 अपर्चर का लेंस है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से भी लैस है और लेजर ऑटोफोकस तकनीक के साथ उपलब्ध है।
  • मोटोरोला ने सेकेंडरी स्क्रीन के टॉप पर मेन कैमरा दिया है। फोन को फोल्ड करने पर यहीं कैमरा सेल्फी लेने का काम करता है। कैमरे में कई सारे मोड्स मिल जाते हैं जिसमें ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और स्पॉट कलर शामिल हैं। इसके अलावा भी फोन में 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो फोल्डेबल डिस्प्ले के ऊपर है और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
  • फोन 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • मोटोरोला रेज़र (2019) के विपरीत (जिसमें फ्रंट में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है) इसमें पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा था। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, बैरोमीटर, गाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • फोन में 2800mAh की बैटरी दी है जो 15W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन का फ्लिप मैकेनिज्म दो लाख फ्लिप्स तक झेलने में सक्षम है। इसके अलावा, फोन वाटर-रिपेलेंट कोटिंग के साथ आता है और इसे वन-हैंड एक्सपीरियंस के साथ डिजाइन किया गया है, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के विपरीत है जिसे खोलने के लिए दो हाथों की आवश्यकता होती है।
  • मोटोरोला रेजर 5G का डायमेंशन 169.2x72.6x7.9 एमएम है हालांकि, फोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 91.7x72.6x16 एमएम हो जाता है। फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जियो के ग्राहक 4999 रुपए के एनुअल प्लान के साथ डबल डेटा बेनेफिट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जियो बिना किसी भुगतान के एक-साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मुहैया कराएगा।

महिंद्रा थार को चुनौती देने जल्द आ रही है मारुति सुजुकी की 5-डोर एसयूवी जिम्नी, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत October 04, 2020 at 10:14PM

दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई मारुति सुजुकी जिम्नी, मीडिया के साथ-साथ लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। शो में जिम्नी ने खूब सुर्खियां बटोरीं और तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
महिंद्रा थार के भारत बाजार में लॉन्च हो जाने के बाद से अटकलें तेज हो गई हैं कि मारुति सुजुकी अब जिम्नी को भारतीय बाजार में उतारने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए थ्री-डोर मॉडल के विपरीत, भारत में 5-डोर मॉडल बेचा जाएगा।

महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से अधिक स्पेशियस होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया-स्पेसिफिक मारुति सुजुकी जिम्नी में न सिर्फ पांच दरवाजे होंगे बल्कि इसमें नई महिंद्रा थार और अपकमिंग फोर्स गुरखा की तुलना में अधिक स्पेशियस केबिन भी मिलेगा। चूंकि नई थार ने खुद को लाइफ-स्टाइल बेस्ड ऑफ-रोडिंग एसयूवी में बदल लिया है, इसलिए जिम्नी में भी लगभग ऐसी ही ड्राइविंग कैपेबिलिटी देखने को मिलेगी।

थ्री-डोर वैरिएंट भी भारत में बनाएगी कंपनी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग करते हुए, थ्री-डोर वैरिएंट को भी यही बनाकर एक्सपोर्ट किया जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुजुकी, घरेलू बाजार के साथ यूरोपीय बाजार में भी लेटेस्ट-जनरेशन जिम्नी की भारी मांग का सामना कर रही है और वैश्विक महामारी के चलते जापान में कंपनी को इसका प्रोडक्शन तय समय सीमा में पूरा करने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जिम्नी के थ्री-डोर मॉडल को भी भारत में ही असेंबल करेगी, जिसके लिए जापान से पार्ट्स लाए जाएंगे, जबकि भारत के लिए स्थानीय रूप से बनाए जाने वाले वैरिएंट को एग्रेसिव प्राइस रेंज के साथ लाया जाएगा। इसे मारुति सुजुकी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और कंपनी आने वाले वर्षों में नेक्सा पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी जिसमें नए उत्पादों को शामिल किया जाएगा, जिसमें एक मिड-साइज एसयूवी भी शामिल है।

जिम्नी की शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपए हो सकती है
मिड-साइज एसयूवी राइज कॉम्पैक्ट एसयूवी के आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और इसे सुजुकी-टोयोटा द्वारा मिलकर बनाया जा सकता है। इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है यानी इंडिया-स्पेक जिम्नी के लॉन्च होने के ठीक एक साल बाद। ऑफ-रोडर जिम्नी को संभवतः मिड-साइज एसयूवी के नीचे स्लॉट किया जाएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.5 लाख से 12.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

जिम्नी में मिल सकता है मारुति का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
इसे मारुति जिप्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और यह विटारा ब्रेजा, अर्टिगा में मिलने वाले 1.5-लीटर चार-सिलेंडर SHVS पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है। यह 104.7 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिम्नी में टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-कॉन्फिग्रेशन दोनों उपलब्ध कराए जा सकते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्नी के थ्री-डोर मॉडल को भारत में बनाकर एक्सपोर्ट किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए खासतौर से इसका फाइव-डोर मॉडल बनाया जा रहा है। (डेमो इमेज)

पिछले साल मिल रहा था 10 लाख तक का कैश डिस्काउंट, इस फेस्टिव सीजन में नहीं मिलेगी कोई बड़ी छूट, जानिए क्या ऑफर दे रही हैं लग्जरी कार कंपनियां October 04, 2020 at 08:39PM

कोविड -19 के कारण महीनों के संघर्ष के बाद, घरेलू लग्जरी कार बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है और इस फेस्टिव सीजन के दौरान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि, इस साल लग्जरी कारों पर कोई बड़ा ऑफर या डिस्काउंट नहीं होगा बल्कि कंपनियों ने खुद को आकर्षक फाइनेंस स्कीम और कॉम्पलीमेंट्री इंश्योरेंस तक सीमित कर लिया है ताकि शोरूम पर पर्याप्त संख्या में ग्राहक पहुंचे।

मर्सिडीज ने शुरू की 'अनलॉक विद मर्सिडीज-बेंज' कैंपेन
उदाहरण के लिए, मार्केट लीडर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सितंबर से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन के लिए 'अनलॉक विद मर्सिडीज-बेंज' कैंपेन शुरू किया और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। 'मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्टिन श्वेनक ने कहा, अनलॉक कैंपेन में सी-क्लास, ई-क्लास और जीएलसी के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स हैं, जिसमें लो ईएमआई, आकर्षक ROI (रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट) और कॉम्पलीमेंट्री इंश्योरेंस शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल का फेस्टिव सीजन काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन पिछले साल की तरह यह भी सफल रहेगा।

ऑडी को नई लॉन्चिंग से काफी उम्मीदें

  • ऑडी को भी कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ इस फेस्टिव सीजन सफल रहने की उम्मीद है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, 'हमने पिछले महीनों के दौरान कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और अपने संभावित ग्राहकों को खुश करने के लिए हम ऑडी Q2 भी भारत में लाए हैं।'
  • उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन का मुख्य आकर्षण A6, A8L, Q8, RS7 स्पोर्टबैक और RS Q8 होगा और न केवल ब्रांड की नई कारें, बल्कि ऑडी इंडिया को उम्मीद है कि यूज्ड कार बिजनेस का कारोबार भी इस फेस्टिव सीजन काफी अच्छा रहेगा।
  • इसके अलावा, मौजूदा ग्राहकों के लिए, हम विशेष लॉयल्टी और एक्सचेंज प्रोग्राम्स के माध्यम से री-पर्चेस और अपग्रेड को आसान बना रहे हैं। हमने ऐसे ग्राहकों के लिए लो-कॉस्ट ईएमआई प्रदान करने वाले बैंकों के साथ समझौता किया है जो हमारे ऑडी एप्रूव्ड प्लस डीलरशिप के माध्यम से यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं। ढिल्लन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉक्टर्स और कोविड योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए नई कार की खरीदी पर उन्हें खास सुविधाएं दे रहे हैं।

कंपनियों का फोक्स वॉल्यूम की बजाए प्रॉफिट पर ज्यादा-एनालिस्ट

  • एनालिस्ट के मुताबिक, भले ही ये प्रीमियम कार निर्माता फेस्टिव सीजन के दौरान ऑफर दे रहे हों, लेकिन पिछले साल की तुलना में ये बहुत कम हैं। पिछले साल ऑफर 10 लाख तक के कैश डिस्काउंट के स्तर तक पहुंच गया था क्योंकि बीएस-6 की ओर बदलाव हो रहा था और डीलर बीएस-4 वाहनों का स्टॉक खत्म करना चाहते थे।
  • IHS मार्किट के एसोसिएट डायरेक्टर, पुनीत गुप्ता ने कहा कि 'पिछले साल बीएस-4 स्टॉक को खत्म करने के लिए सितंबर और नवंबर के बीच प्रीमियम कारों पर छूट का स्तर काफी अधिक था। लेकिन इस साल महामारी के दौरान डिस्काउंट ज्यादा नहीं है क्योंकि कंपनियां इस बार मुनाफे कमाने के बारे में सोच रही है न कि वॉल्यूम के बारे में। उन्होंने कहा कि इस साल लग्जरी कारों की बिक्री 20,000 यूनिट से भी कम रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है पिछले साल की संख्या की तुलना में आधे से अधिक गिरावट।

कीमतों में बढ़ोतरी भी बड़ी वजह
कार निर्माताओं ने हाल ही में इस महीने और नवंबर से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इस महीने से चुनिंदा मॉडलों पर दो प्रतिशत की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी वहीं, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि वह बढ़ती लागत और करेंसी के मूल्य में गिरावट की वजह से 1 नवंबर से अपनी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IHS मार्किट के एसोसिएट डायरेक्टर, पुनीत गुप्ता ने कहा कि- इस साल लग्जरी कारों की बिक्री 20,000 यूनिट से भी कम रहने की उम्मीद है, यानी पिछले साल की संख्या की तुलना में आधे से अधिक गिरावट।

इंफिनिक्स हॉट 10 में मिलती है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी? October 04, 2020 at 04:30PM

इंफिनिक्स ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर हॉट 10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन से खासतौर से ऐसी ऑडियंस को टार्गेट करना चाहती है, जो कंपनी कीमत में एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, शायद इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत 10 हजार से भी कम रखी है।
इंफिनिक्स हॉट 10 में क्या कुछ नया मिलेगा, कौन से फीचर्स हैं,जो इसे खास बनाते हैं और क्या यह फोन वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...

कितनी है इंफिनिक्स हॉट 10 की कीमत?
सबसे पहले फोन की कीमत की बात कर लेते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया है, और इसकी कीमत 9999 रुपए है।
इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यह थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा क्योंकि ई-कॉमर्स साइट पर 256 जीबी कार्ड की कीमत कम से कम 3500 रुपए है।
इंफिनिक्स हॉट 10 चार कलर ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: 5200mAh बैटरी
फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 23 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं या 41 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं या 19 घंटे लगातार गेम खेल सकते हैं या 18 घंटे लगातार इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है या 31 घंटे तक लगातार कॉलिंग की जा सकती है। इसमें 66 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

दूसरा: रैम और स्टोरेज
फोन में 6 जीबी DDR4 रैम है। मल्टी टास्किंग करना हो या गेमिंग, ज्यादा रैम हैंग होने की समस्या कम करेगी। साथ ही इसके 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज बेझिझक फोटो-वीडियो ग्राफी करने की आजादी देगी। बार-बार स्टोरेज खाली करने का टेंशन नहीं रहेगा।

तीसरा: प्रोसेसर

फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड है और इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलता है। इसका AnTuTu Score- 191731 है जबकि मीडियाटेक G35 का स्कोर 107193 और स्नैपड्रैगन 665 का स्कोर 166126 है। इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है, जो हैवी गेम्स को भी आराम से लोड कर लेता है साथ ही गेमिंग के दौरान इसमें बढ़िया पावर एफिशिएंसी मिलती है।

चौथा: डिस्प्ले और कैमरा

  • फोन में 6.7 इंच का बड़ा HD+ LCD IPS पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 91.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 480Nits ब्राइटनेस मिलता है, जो आई-केयर मोड से लैस है।
  • फोन में AI तकनीक पर बेस्ड चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो ऑब्जेक्ट की 8 सेमी नजदीक से क्लीयर फोटो लेता है। इसका अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक लो लाइट सेंसर मिलता है। फोन में क्वाड-एलईडी सेटअप है।
  • प्राइमरी कैमरे में ऑटो-सीन डिटेक्शन, सुपर नाइट मोड, डॉक्युमेंट मोड, कस्टम बोकेह, AI HDR, AI 3D ब्यूटी, पैनोरामा, एआर एनोमोजी और AI 3D बॉडी शेपिंग जैसे मोड मिलते हैं।
  • सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो AI HDR, AI पोर्ट्रेट, AI 3D फेस ब्यूटी, एआर एनोमोजी और वाइड सेल्फी सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है अंधेरे में भी बेहतरीन सेल्फी ली जा सके इसके लिए डुअल एलईडी फ्लैश सेटअप दिया गया है।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?
अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इंफिनिक्स हॉट 10 बाजार में पहले से मौजूद रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 से देखने को मिलेगी। रेडमी 9 प्राइम के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है तो रियलमी C15 के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। चलिए देखते हैं स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर है...

इंफिनिक्स हॉट 10 रेडमी 9 प्राइम रियलमी C15
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच 6.53 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ LCD IPS पंच-होल डिस्प्ले FHD+ HD+ LCD
ओएस XOS 7.0 बेस्ड एंड्रॉयड10 एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G70 मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G35
रैम/स्टोरेज 6GB+128GB 4GB+64GB/4GB+128GB 3GB+32GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB 512GB 256GB
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+लो लाइट सेंसर 13MP+8MP+5MP+2MP 13MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP 8MP
बैटरी 5200mAh विद 18W FC(फास्ट चार्जिंग) 5020mAh विद 18W FC 6000mAh विद 18W FC
कीमत 6GB+128GB: 9999 रु.

4GB+64GB: 9999 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.

3GB+32GB: 9999 रु.

4GB+128GB: 10,999 रु.

  • कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि 9999 रुपए कीमत में सबसे ज्यादा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज इंफिनिक्स हॉट 10 में मिल रहा है। जबकि इतनी ही कीमत खर्च करने के बाद रेडमी 9 प्राइम में सिर्फ 4GB रैम या 64GB स्टोरेज और रियलमी C15 में सिर्फ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है।
  • बैटरी कैपेसिटी के मामले में रियलमी C15 6000mAh बैटरी के साथ सबसे आगे हैं जबकि इंफिनिक्स हॉट 10 5200mAh और रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh बैटरी मिलती है, तीनों में ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स हॉट 10 में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है वहीं रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 दोनों में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलते हैं। तीनों में ही 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में रेडमी 9 प्राइम आगे हैं, इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जबकि इंफिनिक्स हॉट 10 और रियलमी C15 एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलते हैं।
  • देखा जाए, तो तीनों में ही बढ़िया स्मार्टफोन है लेकिन अगर आप 9999 रुपए के बजट में ज्यादा रैम और स्टोरेज चाहिए, तो यहां इंफिनिक्स हॉट 10 एक बढ़िया ऑप्शन दिखाई देता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. 9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infinix Hot 10 Review| Infinix Hot 10 gets 6 GB RAM and 128 GB storage, know Instead of Redmi 9 Prime and Realme C15, Would it make sense to spend 10 thousand rupees on Infinix Hot 10
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...