Friday, February 21, 2020

कई स्मार्ट कैमरा फीचर्स से लैस है गैलेक्सी A71, लेकिन 64MP वाले रेडमी नोट 8 प्रो से दोगुना महंगा February 21, 2020 at 03:03AM

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजाजर में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।

फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A71 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification

स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने कंपनी इकट्ठा करेगी वॉयस सैंपल, बदले में यूजर को मिलेंगे 360 रुपए February 21, 2020 at 02:22AM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। गुरुवार को कंपनी ने कहा कि वे चुनिंदा यूजर्स से आवाज के सैंपल रिकॉर्ड करवाएगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी के स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने में किया जाएगा। कंपनी ने यह फैसला तब लिया जब खुद फेसबुक समेत अमेजन, गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट पर स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यूजर के परमिशन के बिना चोरी छिपे उनकी बातें सुनने के आरोप लग चुके हैं।

फेसबुक ने बताया कि लोगों की इन वॉयस रिकॉर्डिंग सैंपल को व्यूप्वाइंट्स मार्केट रिसर्च ऐप द्वारा कंपनी के प्रोनन्सिएशन प्रोग्राम के तहत इकट्ठा किया जाएगा। क्वालिफाई होने पर ही यूजर प्रोग्राम में भाग ले पाएगा। सिलेक्ट होने पर यूजर को 'हे पोर्टल' बोलकर फ्रेंड लिस्ट में से किसी फ्रेंड का नाम बोलना होगा। ऐसे करीब 10 दोस्तों के नाम के साथ करना होगा। वहीं एक स्टेटमेंट को दो बार बोलकर रिकॉर्ड करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook will now pay you for your voice recordings know updates and how to join this program

BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार हैं आल्टो और क्विड, माइलेज भी ज्यादा; लेकिन पावर में इन तीन से पीछे February 21, 2020 at 01:21AM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जाएंगी। वहीं, इन गाड़ियों में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट एयरबैग, एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी होना अनिवार्य है। यानी इतने सेफ्टी फीचर्स किसी भी कार के बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे। ऐसे में सबसे सस्ती गाड़ी भी सुरक्षित होगी। हम 5 कंपनियों की सबसे सस्ती BS6 हैचबैक के बारे में बता रहे हैं।

कार कंपनियों के सबसे सस्ते BS6 मॉडल : भारतीय बाजार में इस वक्त मारुति सुजुकी ऐसी कंपनी है जिसने अपने सभी मॉडल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी आल्टो 800, एस-प्रसो और सिलेरियो BS6 इंजन वाली सबसे सस्ती कार भी है। इनमें आल्टो 800 सबसे सस्ती कार है। ये BS6 इंजन वाली देश की दूसरी सबसे सस्ती कार भी है।

सबसे सस्ती BS6 कार : रेनो क्विड देश की सबसे सस्ती BS6 कार है। हालांकि, इसमें 799cc का इंजन है, जो दूसरी कार की तुलना में कम पावर वाला है। दूसरी तरफ, मारुति की आल्टो 800 में भी इतने पावर वाली कार है।

क्वि़ड और आल्टो बेस्ट माइलेड कार : इन दोनों कार में 799cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। ऐसे में दोनों कार का माइलेज भी अपने सेगमेंट की कार में सबसे ज्यादा है। क्विड जहां 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, तो आल्टो 800 का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Alto 800, Renault Kwid, Hyundai Santro, Ford Figo and Tata Tiago is Most Capest BS6 Petrol Engine Cars in India

जियो ने लॉन्च किया 2121 रुपए का प्रीपेड प्लान, 336 दिनों तक रोजाना मिलेगा 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा February 21, 2020 at 12:26AM

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नया 2121 रुपए का प्री-पेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इसमें 336 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। प्लान में रोजाना 1.5 जीबी का हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलेंगे। इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स ठीक वैसे ही है जैसे दिसंबर में न्यू ईयर ऑफर के तहत लॉन्च किए गए 2020 रुपए के प्रीपेड प्लान में मिल रहे थे, हालांकि इसमें 365 दिन कि वैलेडिटी मिल रही थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jio Launches Rs 2121 Prepaid Recharge Plan With 1.5GB Daily High-Speed Data for 336 Days, know benefits and how to recharge

एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत आई सामने, कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही February 20, 2020 at 10:27PM

ऑटो डेस्क. फोर्ड ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान BS6 एस्पायर लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपए है। अब इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गई है। फोर्ड ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों इंजन को BS6 में अपडेट किया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 96hp का पावर और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 100hp का पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। फोन इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

फोर्ड एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत

एंबिएंट (पेट्रोल: 5.99 लाख, डीजल: 7.07 लाख)

फोर्डपास कनेक्टिविटी टेक
12V एक्सेसरी सॉकेट
फ्रंट पावर विंडोज
टेकोमीटर
एयर-कंडीशनिंग
गियर शिफ्ट इंडीकेटर
डुअल एयरबैग्स
एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
रियर पार्किंग सेंसर्स
फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर्स
स्पीड अलर्ट वार्निंग

ट्रेंड (पेट्रोल: 6.59 लाख, डीजल: 7.49 लाख)
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट
ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम
4 स्पीकर्स
विंग मिरर्स पर टर्न इंडीकेटर्स
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
रिमोट लॉकिंग
टाइटेनियम (पेट्रोल: 7.09 लाख, डीजल: 7.99 लाख)

7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
सेटेलाइट नेविगेशन
रियर व्यू कैमरा
कीलेस एंट्री एंड गो
अलॉय व्हील्स

टाइटेनियम प्लस (पेट्रोल: 7.44 लाख, डीजल: 8.34 लाख)

ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
पावर-फोल्डिंग विंग्स मिरर्स
साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स
फ्रंट फॉग लैम्पस
रियर डिफॉगर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Ford Aspire All variants explained with Price and Specification

मल्टी विंडो यूजर इंटरफेस वाला सोनी एक्सपीरिया L4 लॉन्च, मिलेंगे तीन रियर कैमरे, जल्द शुरू होगी बिक्री February 20, 2020 at 10:05PM

गैजेट डेस्क. सोनी ने एक्सपीरिया L4 स्मार्टफोन को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सपीरिया L3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। नए फोन में तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसमें कंपनी का मल्टी-विंडो यूजर इंटरफेस मिलेगा, जो सबसे पहले कंपनी के फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया 1 में भी देखने को मिला था। कंपनी ने सबसे पहले एक्सपीरिया L4 को पिछले साल बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया था। इसमें बड़ी बैटरी समेत कई डिजाइन लेवल चेंजेस देखने को मिलेंगे।

ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल सोनी एक्सपीरिया L4 जल्द ही चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और मार्केट के बारे में एलान नहीं किया है।

सोनी एक्सपीरिया L4:बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (1680x720 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 9 विद मल्टी-विडों यूआई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762
रैम 3 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
एक्सपेंडेबल 512 जीबी
रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी)+5MP(117 डिग्री व्यू)+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP विद 78 डिग्री व्यू
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एनएससी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3580 एमएएच
वजन 178 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sony Xperia L4 With Triple Rear Cameras, Waterdrop-Style Display Notch Launched know features price and Specifications

दो महीने में टेस्ला सायबरट्रक को मिली 5 लाख बुकिंग, 6.3 टन तक का भार खींच सकता है ये इलेक्ट्रिक ट्रक February 20, 2020 at 08:54PM

ऑटो डेस्क. नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ टेस्ला का इलेक्ट्रिक पिकअप सायबरट्रक काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सायबरट्रक ऑनर्स क्लब ने दावा किया है कि इसके प्री-बुकिंग्सका आंकड़ा 5 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। यानी नवंबर 2019से लेकर अबतक इसे रोजाना औसत 6 हजार बुकिंग मिली। कंपनी ने सबसे पहले इसे लॉस एंजेलिस ऑटो शो में पेश किया था, जिसके ठीक बाद कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग्स लेना शुरू कर दिए था, जिसे $100 यानी करीब 7 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था। मोटर के हिसाब से सायबरट्रक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28 लाख से 50 लाख रुपए तक है।

न्यूज पोर्टल इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबित, 17 फीसदी लोगों ने इसका सिंगल मोटर वैरिएंट बुक किया है यह सबसे सस्ता वैरिएंट है जिसकी कीमत 28 लाख रुपए तक है। वहीं 83 फीसदी लोगों ने इसका डुअल मोटर और ट्राई-मोटर वर्जन बुक किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए तक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई पुलिस भी इसे अपने बेड़े में शामिल कर रही है।

दुबई पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tesla Cybertruck pre-orders reach 5 lakh in just 2 months Know features price and specifications and variant wise details

होंडा ने BS6 शाइन लॉन्च की, अब 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे; कंपनी का दावा 14% ज्यादा माइलेज देगी February 20, 2020 at 07:37PM

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन लॉन्च कर दी है। ये देश की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। होंडा शाइन BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन में पहले से ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा।

अब 5 गियर मिलेंगे

होंडा शाइन में PGM-FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते ये पिछले मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। बता दें कि पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था, जिसे अब 5 स्पीड गियरबॉक्स में बदल दिया गया है। बाइक में 125cc का इंजन दिया है, जो होंडा एसपी 125 में आ रहा है।

ज्यादा लंबी, ज्यादा स्पेस

अपडेटेड होंडा शाइन में पास स्वीच, डीसी हैडलैम्प, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm ज्यादा मिलेगा। इसकी सीट भी पहले से 27mm ज्यादा लंबी है।

होंडा शाइन को 4 कलर्स ग्रे, ब्लैक, रेड और ब्लू में लॉन्च किया गया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Honda Shine BS6 Launched; Priced At Rs. 67,857; Company Said 14% more Fuel Efficient Bike

आज से बुक कर सकेंगे फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप, कीमत 1.10 लाख रुपए, 26 से मिलेगी डिलीवरी February 20, 2020 at 07:34PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग के दूसरे फोल्डेबल फोन को आज (21 फरवरी) से बुक किया जा सकेगा। कपनी ने गुरुवार को इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन की कीमत 1.10 लाख रुपए है। यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सैमसंग ई-शॉप समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर से बुक किया जा सकता है। सैमसंग ई-शॉप से बुकिंद करने वाले ग्राहकों को 'व्हाइट ग्लोव डिलीवरी' प्रीमियम सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू होगी। यह कंपनी का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इससे पहले कंपनी 1.60 लाख रुपए का गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च कर चुकी है, जो किताब की तरह खुलता है।

यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर में उपलब्ध है

ऑफर के तहत फ्री मिलेगा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट


कंपनी इसके साथ एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज दे रही है जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 24X7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपोर्ट, वन ईयर सैमसंग केयर एंड प्रोटेक्शन, डिस्काउंट फीस पर वन टाइम स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन सर्विस फोर इनर और एक्सटर्नल स्क्रीन, 10 शहरों में 12 महीनों तक इंटरेस्ट फ्री ईएमआई और चार महीने के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दे रही है। फोन के बॉक्स में AKG हेडफोन मुफ्त मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Z flip Price | Samsung Galaxy Z Flip Foldable Phone Pre-Booking starts from today know Price in India, Full Specifications and Features

आईफोन-आईपैड यूजर्स को मिल सकती है जी-मेल और मोजिला जैसे ऐप को डिफॉल्ट बनाने की सुविधा February 20, 2020 at 06:53PM

कैलिफोर्निया. अमेरिका टेक कंपनी एपल अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल आईफोन और आईपैड में यूजर्स को अपने ऐप की जगह प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के ऐप को डिफॉल्ट बनाने की आजादी दे सकती है। कुछ वर्षों से एपल की इस बात के लिए काफी आलोचना हुई है कि वह इन-हाउस ऐप और प्रोडक्ट को बढ़ावा देने अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर उचित जगह नहीं देती है।

रिपोर्ट के मुताबिक एपल इस बात पर विचार कर रही है कि क्या उसे थर्ड पार्टी वेब ब्राउजर और ई-मेल सर्विस को आईफोन पर जगह देनी चाहिए या नहीं। एपल ने 2008 में अपना ऐप स्टोर लॉन्च किया था। तब से उसने आईफोन यूजर्स को डिवाइस में पहले से मौजूद ऐप को रिप्लेस करने की इजाजत नहीं दी है। इस कारण कई डेवलपर्स को मुकाबला करने में मुश्किल आई है और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एपल के ऊपर एंटीट्रस्ट उल्लंघन के आरोप भी लगे हैं। वेब ब्राउजर और मेल आईफोन व आईपैड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप हैं। अब तक गूगल क्रोम और फायरफॉक्स जैसे प्रतिद्वंद्वी ब्राउजर और जीमेल और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक जैसे प्रतिद्वंद्वी ई-मेल ऐप को एपल डिवाइसों में डिफॉल्ट ऐप के तौर पर जगह नहीं मिली है। अगर आईफोन यूजर किसी लिंक को क्लिक करता है तो वह डिफॉल्ट सेटिंग के तहत सीधे सफारी ऐप पर खुलता है। इसी तरह कोई मेल एपल के मेल ऐप पर खुलता है और यूजर को किसी अन्य ई-मेल प्रोग्राम पर स्विच करने का विकल्प नहीं मिलता है।

आईफोन पर डिफॉल्ट ऐप बन पाना थर्डपार्टी ऐप्स के लिए बड़ा मौका हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक आज के जमाने में दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री घट रही है थर्ड पार्टी ऐप को डिफॉल्ट सेट करने की इजाजत देना एपल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

थर्ड पार्टी म्यूजिक ऐप को भी छूट देने पर विचार

कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी एपल प्रतिद्वंद्वी म्यूजिक ऐप के लिए भी ढील देने पर विचार कर रही है। इनमें स्पॉटिफाई प्रमुख ऐप है। एपल का सिस्टम थर्ड पार्टी ऐप को डिफॉल्ट सेट करने की इजाजत नहीं देता है। पिछले साल अमेरिकी संसद में इस मसले पर एपल से पूछताछ भी की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple considers allowing apps like Chrome and Gmail to be set as iOS defaults
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...