गैजेट डेस्क. भारतीय बाजाजर में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।
फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
5. कैमरे में कितना दम?
गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
सैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today