Wednesday, February 5, 2020

रिलायंस जियो ने पेश किया एडवांस ड्रायवर असिस्टेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार बताएगी ड्राइविंग अच्छी है या खराब February 05, 2020 at 03:46AM

ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 के 15वें एडिशन के पहले दिन मीडिया इवेंट में भारत और दुनिया की बेस्ट कारें पेश की गईं। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ पेश किया है। 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इकोसिस्टम में डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक भी पेशकी गई है।

अलर्ट देकर जिंदगी भी बचाएगा

आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकिएक्सीडेंट को टालकर जिंदगीबचाई जा सकें।कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी। कार को ट्रैक करना भी अब आसानहो जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट भीमिलेगा।जियो ने इस तकनीक को ‘एडवांस ड्रायवर असिस्टेंट सिस्टम’ का नाम दिया है।


ऐसे काम करेगा यह सिस्टम

रिलायंस जियो ने ‘ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट’ नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। तो अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।

कार रेंटल बिजनेस के लिए फायदा

रिलायंस जियो की यह तकनीक जियो की 4जी वोल्टी तकनीक पर चलेगी। ट्राई के मुताबिक जियो के 4जी तकनीक की कवरेज देश में सबसे अधिक है। कार मालिकों के अलावा इसका फायदा कार रेंटल बिजनेसचलाने वाले लोगों को भी होगा। जिन्हें कार की ट्रैकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Auto Expo 2020 Reliance Jio introduced advanced driver assistant system, connected car will tell whether driving is good or bad

एयरटेल के 149 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 10 हज़ार से ज़्यादा फिल्में देखने का मौका February 04, 2020 at 09:10PM

यूटिलिटी डेस्क. अगर आप कम कीमत में एक ऐसा प्लान याह रहे हैं जो एंटरटेमेंट के लिहाज से अच्छा हो तो एयरटेल के 149 रुपए वाला प्लान आपके ल‍िए सही साबित होगा। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकता है। इस प्लान में यूज़र्स को टोटल 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें कुल 300 एसएमएस भी मिलेगा। इसमें कस्टमर्स को फ्री हैलो ट्यून सुविधा मिलेगी।

एयरटेल Xtreme App की मिलेगीअनल‍िम‍िटेडसुविधा
इस प्लान में आपको अनल‍िम‍िटेड Wynk Music और एयरटेल Xtreme App का बेनिफिट भी दिया जाता है। एयरटेल Xtreme में 370 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल, 10 हज़ार से ज़्यादा फिल्में और टीवी शो शामिल है।


नहीं मिलेगा फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है। हालांकि एयरटेल प्लान के साथ ग्राहकों को अभी भी एक साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 999 रुपए है।भारतीय एयरटेल और नेटफ्ल‍िक्‍स के बीच पार्टनरशिप खत्म हो गई है, जिसकी वजह से अब यूजर्स को किसी भी प्लान के साथ नेटफ्ल‍िक्‍स का फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel 149 rupees plan watch more than 10000 movies with unlimited calling

रेनो इंडिया के एमडी वेंकटराम बोले- 3 साल में उभरने लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, हम भी ला रहे हैं अफॉर्डेबल EV February 04, 2020 at 09:34PM

ग्रेटर नोएडा में बुधवार से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो "ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो गया। इस बार शो में पेट्रोल-डीजर कार की तुलना में कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा फोकस नजर आ रहाहै। फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनो ने भी शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादाफोकस किया है। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) वेंकटराम एम. ने इस मौके पर भास्कर से बातचीतमें बताया कि अगले दो साल में रेनो भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी पॉपुलर सेगमेंट मेंइस साल दो नई कार भीलॉन्च करेगी।

एक्सपो 2020में रेनो की कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो रहीहैं?
वेंकटराम:
हमने ट्राइबर एएमटी लॉन्च कर चुके हैं। ट्राइबर को पिछले साल लॉन्च किया था, जो काफी सक्सेस भी हुआ। करीब 30 हजार कस्टमर हैं। इसी गाड़ी का फीचर बढ़ाने के लिए एएमटी ट्रांसमिशन एड किया है। इस मॉडल को हमने एक्स्पो में रिवील किया है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी तिमाही में होगी। सबसे जरूरी ये है कि हमने पूरी इलेक्ट्रिक कार डिस्प्ले में रखी है। एक जोई (ZOE) है, जो यूरोप में नंबर-1 ब्रांड है। एक केजी (KZ) है, जिसकी मैनुफैक्चरिंग चीन में अभी हो रही है। एक क्यूजी (QZ) है, जो लास्ट माइल कनेक्टिविटी कार है। ये तीनों हमारी इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की कार है। इसके अलावा हमने एक शोकेस के लिए भी एक कार रखी है। ये भी इलेक्ट्रिक कार है। इसको हमने इसलिए रखा है ताकि लोग हमारी टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें। ये टेक्नोलॉजी हम भारत में लेकर आ रहे हैं और दो साल के अंदर भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाले हैं।

इन दोनों (जोई और केजी) में कौन सी ऐसी यूएसपी है, जिससे इंडियन मार्केट में सक्सेसमिल सकती है?
वेंकटराम:पहली चीज इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक कार होती है और जो भी फीचर्स इलेक्ट्रिक कार में होते हैं, वही नॉर्मल कार में भी हो सकते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा होगा। हमारे पास इलेक्ट्रिक कार बनाने का एक्सपेरियंस दुनिया में बहुत ज्यादा है। आप हमारी केजी देखोगे, इसके फीचर्स और माइलेज हमारा बेसिक एडवांटेज है। सबसे जरूरी बात है इसकी अफॉर्डेबिलिटी। भारत में हम इसे मास मार्केट को ध्यान में रख रहे हैं। क्योंकि हमारा ऑब्जेक्टिव है- पॉल्यूशन दूर करना। और लोगों को भी कार खरीदनी है। इसलिए अगर कार की कीमत 15-20 लाख रुपए होगी, तो आम लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हम इसकी अफॉर्डेबिलिटी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, लेकिन क्या इसके लिए भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो चुका है?
वेंकटराम:
डेवलप तो नहीं हुआ है, लेकिन शुरू हो चुका है। पहली स्टेज में थ्री-व्हीलर, ऑटो रिक्शा से जुड़ा स्टार्ट हो चुका है। टू-व्हीलर स्टार्ट हो गया। बस का स्टार्ट हो गया। और पैसेंजर कार भी धीरे-धीरे स्टार्ट हो जाएगा। अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक कार का पेनेट्रेशन कम से कम 15 से 20% दिखेगा। उसके लिए इको-सिस्टम अभी चालू हुआ है। मुझे अभी उम्मीद है कि अगले 10 साल में पूरे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो जाएगा। लेकिन उसके पहले ही तीन-चार साल में आपको काफी कवरेज दिखेगा।


क्या भविष्य में कंपनी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस करेगी?
वेंकटराम
: हमने पहले हीडीजल कार बनाना तो बंद कर दिया है,लेकिन हम गैस, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर फोकस जरूर करेंगे।

पिछले साल भारत में ऑटो सेक्टर में काफी मंदी देखी गई, इस साल मार्केट को लेकर क्याउम्मीदेंहैं?
वेंकटराम:
पिछले साल भारत में पूरा मार्केट 12% गिरा, लेकिन रेनो का मार्केट 8% ऊपर गया। एक ही कंपनी थी भारत में जिसमें ग्रोथ रही। इसी उम्मीद से हम इस साल भी काम कर रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि इस साल भी हमारी ग्रोथ अच्छी होगी। क्योंकि इस साल की दूसरी छमाही में ट्राइबर एएमटी के अलावा हमारी एक और कार आने वाली है, तो इससे हमारी ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
live from auto expo 2020 exclusive interview of renault india CEO & MD Venkatram says we look forward to welcoming more customers into the Renault family as we endeavor to aggressively build our presence in India.
live from auto expo 2020 exclusive interview of renault india CEO & MD Venkatram says we look forward to welcoming more customers into the Renault family as we endeavor to aggressively build our presence in India.

मीडिया इवेंट के साथ ऑटो एक्स्पो 2020 शुरू, सबसे पहले मारुति सुजुकी ने दिखाई 'फ्यूचरो E' की झलक February 04, 2020 at 05:50PM

ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र जिझौतिया और अर्पित सोनी.ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह मीडिया इवेंट के साथदुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो चुका है। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुलेगी। इस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने 'मिशन ग्रीन मिलियन' की थीम पर अपने पहलीइलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (Futuro E) की झलक दिखाई।

एक्सपो में दुनियाभर के मीडियाकर्मी इवेंट कवरेज के लिए पहुंचे हैं, हालांकिकोरोनावायरस के डर के चलते चीन से कम लोग आए हैं। इवेंट आर्गनाइजर सियाम ने इसी के चलते चीन से नए डेलिगेशन के आने पर रोक लगा दी है और इवेंट में पहले से मौजूद चीनी कर्मचारी ही भाग ले रहे हैं, लेकिन वे भी मॉस्क लगाए दिख रहे हैं।

इस बार ऑटो एक्सपो से फोर्ड, बीएमडब्ल्यू,टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्ससऔर होंडा जैसी 9 बड़ीकंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां आ रही हैं।ग्रेट वॉल मोटर्स की ओर से दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी पेश की जाएगी।

मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल

टाइम कंपनी हॉल
7:55 AM 8:25 AM
8:25 AM 8:50 AM
8:50 AM 9:30 AM
9:30 AM 10:00 AM
10:00 AM 10:30 AM
10:30 AM 11:00 AM
11:00 AM 11:30 AM
11:30 AM 12:30 PM
12:30 PM 1:10 PM
1:10 PM 1:40 PM
1:40 PM 2:10 PM
2:10 PM 2:40 PM
2:40 PM 3:00 PM
3:00 PM 3:30 PM
3:30 PM 4:00 PM
4:00 PM 4:20 PM
4:20 PM 4:50 PM
4:50 PM 5:20 PM
5:20 PM 5:40 PM
मारुति
रेनो
टाटा मोटर्स
हुंडई
एमजी मोटर
किआ मोटर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल
महिंद्रा एंड महिंद्रा
ग्रेट वॉल मोटर
मर्सिडीज बेंज
फॉक्सवैगन
स्कोडा
WCOTY
जेबीएम
फोर्स मोटर्स
FAW (बर्ड ग्रुप)
रिलायंस जियो
SML इसुजु
फेसबुक
9
10
14
3
5
7
12
10
1
15
15
15
15
10
11
12
11
11
15

ऑटो एक्सपो 2020 में 7 फरवरी 2020 को एंटरप्राइज़ दिवस है, यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। जबकि, 8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो कुल 2,35,000 वर्ग मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें51,000 वर्ग मीटर के इनडोर क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के साथ करीब 150 गाड़ियों की झलक दिखाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Today Live | Auto Expo Motor Show 2020 Live Today News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida New Delhi
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...