Thursday, January 2, 2020

ऐप को कॉल, कैलेंडर, कैमरे एक्सेस परमिशन देने से भी हो सकती है रैकी, एक्सपर्ट बोलें-परमिशन देने से पहले दो बार सोचें January 02, 2020 at 04:26AM

गैजेट डेस्क. डाउनलोड होते ही ऐप यूजर्स से फोटो-वीडियो, कॉन्टैक्ट, मैसेज जैसी पर्सनल जानकारियों केएक्सेस मांगते हैं और जाने-अनजाने यूजर्सउन्हेंएक्सेस दे भी देते हैं। लेकिन इस लापरवाही का खामियाजा तब भुगतना पड़ता है जब किसी हैकर के हाथ में यूजर की निजी जानकारियां लग जाती है। साइबरसिक्योरिटी फर्म कैसपर्सकी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किसी संवेदनशील ऐप को दी गई इन परमिशन से हैकर्स यूजर की सारी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

किसी भी ऐप को परमिशन देने का सीधा सा मतलब यह होता है कि वे यूजर के डेटा को न सिर्फ एक्सेस कर सकते हैं बल्कि अपनी जरूरतों के हिसाब से उन्हें अन्य जगाहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा बिना किसी के इजाजत के अपने सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं। इसलिए शोधकर्ताओं ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि किसी भी ऐप को परमिशन देने के पहले एक बार जरूर सोचें और खासतौर पर तब जब ऐप का निजी जानकारियों से कोई संबंध ही न हो।

कैसपर्सकी ने उदाहरण देते हुए समझाया कि गेमिंग ऐप को न तो आपके कॉन्टैक्ट और कैमरा एक्सेस की जरूरत होती है, न मैसेंजर ऐप को लोकेशन की जरूरत होती है। कैमरे के लिए आने वाले ट्रेंडी फिल्टर्स ऐप को यूजर की कॉल हिस्ट्री से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन फिर भी वे इन सब चीजों की परमिशन मांगती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers are racking up calls, calendars and camera access permissions to the app, do think twice before giving permissions

16 जनवरी को लॉन्च होगा ओप्पो F15, 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा January 02, 2020 at 01:27AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन F15 भारतीय बाजार में 16 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर अमेजन वेबसाइट पर टीज किया है। फोन में ऑल न्यू इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने इसमें वूश फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

ओप्पो F15 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो कैप्चरिंग के लिए 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलेगा। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (AI) सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में दिए चार रियर कैमरे एक साथ हाई क्वालिटी पिक्चर को क्लिक करेंगे। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश मिलेगा। रियर कैमरा के अन्य तीन लेंस कितने मेगापिक्सल के होंगे, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद फोन से 2 घंटे तक बात कर सकते हैं। इसमें ओप्पो ने अपनी वूश फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इससे 0.32 सेकंड में ही फोन अनलॉक हो जाएगा। ये हाई-ग्रेड सिक्योरिटी से लैस होगा।

ये हैंडसेट 7.9mm पतला है, वहीं 172 ग्राम इसका वजन है। इसके बैक में लेजर लाइट रिफ्लेक्शन बैक कवर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें 8GB रैम मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo F15 with 48 Megapixel AI Quad Rear Camera Launch 16 January

भारतीय जीपीएस नाविक से लैस होंगे चीनी कंपनी श्याओमी के स्मार्टफोन, कंपनी ने इसरो के साथ की साझेदारी January 02, 2020 at 01:20AM

गैजेट डेस्क. भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स जल्द ही स्वदेशी जीपीएस नाविक की सुविधाएं मिलने वाली है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के मुताबिक, इसरो और चीनी कंपनी श्याओमी की नाविक (NaVIC) चिपसेट को लेकर बातचीत जारी है, जो फिलहाल आखिरी चरण में हैं। नाविक, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) का इंडियन वर्जन है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो लास वेगस में 7 जनवरी से, पहली बिना फ्रेम वाली टीवी और -40 तापमान पर चलने वाली घड़ी होगी लॉन्च January 01, 2020 at 10:26PM

गैजेट डेस्क. 7 जनवरी से लास वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 शुरू होने जा रहा है। यह 10 जनवरी तक चलेगा। शो के भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इस साल शो का मुख्य फोकस 5जी कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी समेत स्मार्ट सिटी, स्पोर्ट्स और रोबोटिक्स पर रहेगा। इस शो की शुरुआत जून 1967 में हुई थी।

शो में 4500 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। इसमें लगभग 36 अगल-अगल कैटेगरी के फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट पेश किया जाएंगे जिसमें 3D प्रिटिंग, डिजिटल हेल्थ, एजुकेशन ड्रोन्स, लाइफस्टाइव, वीडियो शामिल हैं। शो में 160 देशों के लगभग 1.70 लाख लोग शामिल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

चीनी वेबसाइट पर रेडमी K30 का 5G वैरिएंट हुआ स्पॉट, 10GB रैम से होगा लैस January 01, 2020 at 09:13PM

गैजेट डेस्क. चीनी वेबसाइट टेना (TENAA) ने रेडमी K30 को लिस्टेड किया है। ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है। जो 10GB रैम से लैस होगा। रेडमी K30 और रेडमी K30 5G स्मार्टफोन इस महीने में लॉन्च हो सकते हैं। इसे पहले 12GB रैम के साथ भी टेना पर स्पॉट किया गया है। अब ये स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 10GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में स्पॉट हुआ है।

रेडमी K30 5G को टेना पर मॉडल नंबर M2001G7AC के साथ स्पॉट किया गया है। ये 10GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे 256GB स्टोरेज वैरिएंट में ऑफर कर सकती है। हालांकि, ये मॉडल पहले स्पॉट हुए मॉडल से पूरी तरह अलग है। पहले जिस मॉडल को स्पॉट किया गया था उसका मॉडल नंबर M2001G7AE था, जो 12GB रैम के साथ दिखा था।

रेडमी K30 का मौजूदा वैरिएंट

चीनी बाजार में अभी रेडमी K30 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जो इसका टॉप एंड वैरिएंट भी है। इसकी कीमत CNY 2,899 (लगभग 29,100 रुपए) है। ऐसे में अब इसे 10GB और 12GB रैम वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी मौजूदा वैरिएंट से ज्यादा होगी।

रेडमी K30 5G के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ पंचहोल डिस्पेल मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है। फोन में हाइब्रिड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलेगा जो 256GB तक का कार्ड सपोर्ट करेगा। इसमें 4,500mAh बैटरी और 30 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। ये कंपनी के MIUI 11 बेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi K30's 5G variant spot on Chinese website, will be equipped with 10GB RAM

6 जनवरी को डेब्यू करेगा रियलमी 5i, 13 हजार रुपए तक होगी कीमत, मिलेंगे चार रियर कैमरे January 01, 2020 at 08:50PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन X50 के अलावा रियलमी 5i को भी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 13200 रुपए तक होगी। कंपनी ने पिछले महीने ही रियलमी 5s, 5प्रो और 5 को बाजार में लॉन्च किया है। यानी 5i चौथा स्मार्टफोन होगा जिसे इस सीरीज में शामिल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 6 जनवरी को बाजार में डेब्यू करेगा, यानी इसे X50 के ठीक एक दिन बाद बाजार में उतारा जाएगा। इसे सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इसे भारत समेत अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। हाल ही में रियलमी वियतनाम ने अपने फेसबुक पेज पर लॉन्चिंग डेट कि पुष्टि की। हालांकि तारीख के अलावा फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल जारी नहीं की गई है।
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reality 5i will debut on January 6, will be priced up to 13 thousand rupees, will get four rear cameras
Reality 5i will debut on January 6, will be priced up to 13 thousand rupees, will get four rear cameras
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...