Saturday, June 13, 2020

बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की X7 M50d एसयूवी, कीमत 1.02 करोड़ रुपए; 5.4 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी की स्पीड June 13, 2020 at 03:33AM

जर्मन कारमेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप एसयूवी X7 M50d को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपए है। अब ये एसयूवी 30d DPE (92.50 लाख), 30d DPE सिग्नेचर (1.02 करोड़), 40i M स्पोर्ट (1.07 करोड़) और M50d में उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू X7 M50d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन दिया है, जो 4400 rpm पर 394 bhp की पावर और 2000-3000 rpm पर 760 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसकी टॉप स्पीड 250km/h है। वहीं, ये 0-100 किलोमीटर की स्पीड 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है।

नए मॉडल में किए ये बदलाव
बीएमडब्ल्यू X7 M50d के फ्रंट बंपर में बदलाव किया गया है। इसमें मेश पैटर्न ग्रिल और LED फॉगलैंप्स के साथ दी है। गाड़ी के फ्रंट लेफ्ट और राइट साइड पैनल्स पर M बैज देखने को मिलता है। इसमें नए स्पोर्टी एग्जॉस्ट के साथ टेलपाइप ट्रिम स्ट्रिप, एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग और टेलगेट पर X7 और M50d बैजिंग मिलती है। इसमें 21 इंच का डबल-स्पोक स्टाइल M लाइट-एलॉय व्हील्स और 22 इंच के ऑप्शनल व्हील्स भी दिए हैं।

बीएमडब्ल्यू X7 M50d के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • एसयूवी में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एपल कारप्ले, कंपनी के जेस्चर कंट्रोल, नेविगेशन के साथ 3D मैप्स, आईड्राइव टच के साथ हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है।
  • सिस्टम में मैप्स और ऑडियो फाइल्स के लिए एक 32GB की हार्ड ड्राइव और इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले पर स्पोर्ट और स्पोर्ट+ के लिए M स्पेसिफिक डिस्प्ले दी गई है। इसमें हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम के साथ 16 स्पीकर्स दिए हैं।
  • अडेप्टिव LED हेडलैम्प्स, रेन सेंसर्स और ऑटोमैटिक ड्राइविंग लाइट्स, ऑटोमैटिक पावर टेलगेट, बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल हेडलाइनर, M मल्टीफंक्शनल, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीटें दी है।

सेफ्टी फीचर्स में क्या मिलेगा?

सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग असिस्टेंट के साथ रिवर्सिंग असिस्टेंट, रियर कैमरा, 9 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट और ऑटोमैटिक डिफ्रेंशियल ब्रेक, एक्टिव प्रोटेक्शन के साथ अटेंटिवनेस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन, हिल डिसेंट कट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिग, M स्पोर्ट ब्रेक, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनामिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसयूवी में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है

वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा एक अकाउंट को 4 डिवाइस पर एक्सेस करने का नया फीचर, ट्विटर पर शेयर हुई डिटेल June 13, 2020 at 02:44AM

वॉट्सऐप यूजर के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करता रहता है। ऐसे में अब कंपनी जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है जिससे यूजर अपने अकाउंट को चार डिवाइसेज में इस्तेमाल कर पाएंगे। वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी देने वाले WABetaInfo ने इस बारे में ट्वीट किया है।

वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट WABetaInfo ने ट्वीट किया कि वॉट्सऐप जल्द ही यूजर को अपना अकाउंट 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। अकाउंट को यूजर्स वाई-फाई के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि अभी वॉट्सऐप को फोन के साथ वॉट्सऐप वेब ब्राउजर पर एक्सेस कर पाते हैं।

नए फीचर पर काम शुरू हुआ

अभी वॉट्सऐप के सिंगल अकाउंट को अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट नहीं करता है। हालांकि, डुअल ऐप वाले एंड्रॉयड फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चलाने की सुविधा मिलती है। WABetaInfo के मुताबिक नए फीचर पर अभी काम चल रहा है। अभी ये इंटरनल टेस्टिंग तक ही सीमित है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए अपडेट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी देने वाले WABetaInfo ने इस बारे में ट्वीट किया है

शाओमी ने 30000mAh बैटरी वाला पावरबैंक लॉन्च किया, दावा- स्मार्टफोन को 10 बार करेगा चार्ज; कंपनी ने शुरू की प्री-बुकिंग June 13, 2020 at 02:04AM

चीनी कंपनी शाओमी ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल पावरबैंक लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक की बैटरी कैपेसिटी 30000mAh है। ये यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ये लो-करंट मोड पर भी काम करेगा। यानी इससे स्मार्ट रिस्टबैंड, ब्लूटूथ वायरलेस इयरबड्स जैसे डिवाइस भी चार्ज कर पाएंगे।

कीमत और उपलब्धता

30000mAh मी पावरबैंक 3 क्विक चार्ज की कीमत CNY 169 (करीब 1,800 रुपए) है। कंपनी ने फिलहाल इस चीन में लॉन्च किया है, जिसकी प्री-बुकिंग JD.com और Mi.com पर शुरू हो गई है। इसकी पहली सेल 18 जून को होगी। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।

पावरबैंक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी का दावा है कि इस 30000mAh पावरबैंक से स्मार्टफोन को 10 बार चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, मी 10 और रेडमी K30 प्रो को 4.5 बार चार्ज किया जा सकता है। आईफोन SE (2020) को इससे 10.5 बार चार्ज कर पाएंगे।
  • 18 वॉट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से आईफोन 11 को 1.45 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। आईफोन के रेगुलर चार्जर की तुलना में ये 54 प्रतिशत तक ज्यादा तेज चार्ज करेगा।
  • इस पावरबैंक में 2 यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है, जिससे एक साथ 3 डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • शाओमी का दावा है कि जब 30 वॉट के यूएसबी टाइप-सी चार्जर से इसे चार्ज करते हैं तब 7.5 घंटों में ये पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा। फास्ट चार्जिंग के लिए ये 24 वॉट का यूएसबी-सी पोर्ट सपोर्ट करता है।
  • ये पावरबैंक पॉलीकार्बोनेट-ABS (PC-ABS) चेसिस के साथ आता है जिसमें स्क्रैच रेजिस्टेंट, नॉन-स्लिप फिनिश दिया है। इसका डामेंशन 160.5x96.5x44mm और वजन 657.9 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition With 18W Charging, 24W Input Launched

16 जून को लॉन्च होगा मोटोराला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा June 12, 2020 at 10:50PM

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion+) स्मार्टफोन को 16 जून को लॉन्च करेगी। इसमें 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा। लॉन्च की तारीख के अलावा यह भी साफ है कि मोटोरोला का यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।


इस स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें

  • इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, यह एंड्ऱॉयड 10 पर रन करेगा।
  • इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलेगा। जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 395ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) नॉच-लेस डिस्प्ले दिया गया है।
  • मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज है इसके अलावा हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड सॉल्यूशन के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है।
  • सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है।ये पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं।
  • इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.9x76.9x9.6 मिलीमीटर और वज़न 210 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है

ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo A52 हुआ लॉन्च, चार रियर और 1 सेल्फी कैमरे के साथ है कई खासियतें June 12, 2020 at 09:14PM

चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में नया स्मार्टफोन ओप्पो ए52 (Oppo A52) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक अलग अनुभव देगा। ओप्पो ए52 फोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी बिक्री 17 जून से ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 2 रंग में मिलेगा। ।


मिलेंगे 4 रियर कैमरे
ओप्पो ए52 चार रियर कैमरों और 1 सेल्फी कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट के साथ आता है। इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।


3 वेरिएंट में रहेगा फोन
ओप्पो ए52 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,990 रुपए रखा गया है। फोन ट्वाइलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट रंग में मिलेगा। Oppo का दावा है कि ओप्पो ए52 का 4 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जाएगा। लेकिन इन वेरिएंट की कीमत और ये कब से मिलेगा इसके बारे में बताया गया है।


इस स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें

  • ओप्पो ए52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं।
  • ओप्पो ए52 में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • ओप्पो ए52 में 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
  • ओप्पो ए52 में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओप्पो ए52 फोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...