जर्मन कारमेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप एसयूवी X7 M50d को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपए है। अब ये एसयूवी 30d DPE (92.50 लाख), 30d DPE सिग्नेचर (1.02 करोड़), 40i M स्पोर्ट (1.07 करोड़) और M50d में उपलब्ध है।
बीएमडब्ल्यू X7 M50d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन दिया है, जो 4400 rpm पर 394 bhp की पावर और 2000-3000 rpm पर 760 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसकी टॉप स्पीड 250km/h है। वहीं, ये 0-100 किलोमीटर की स्पीड 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है।
नए मॉडल में किए ये बदलाव
बीएमडब्ल्यू X7 M50d के फ्रंट बंपर में बदलाव किया गया है। इसमें मेश पैटर्न ग्रिल और LED फॉगलैंप्स के साथ दी है। गाड़ी के फ्रंट लेफ्ट और राइट साइड पैनल्स पर M बैज देखने को मिलता है। इसमें नए स्पोर्टी एग्जॉस्ट के साथ टेलपाइप ट्रिम स्ट्रिप, एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग और टेलगेट पर X7 और M50d बैजिंग मिलती है। इसमें 21 इंच का डबल-स्पोक स्टाइल M लाइट-एलॉय व्हील्स और 22 इंच के ऑप्शनल व्हील्स भी दिए हैं।
बीएमडब्ल्यू X7 M50d के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- एसयूवी में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एपल कारप्ले, कंपनी के जेस्चर कंट्रोल, नेविगेशन के साथ 3D मैप्स, आईड्राइव टच के साथ हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है।
- सिस्टम में मैप्स और ऑडियो फाइल्स के लिए एक 32GB की हार्ड ड्राइव और इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले पर स्पोर्ट और स्पोर्ट+ के लिए M स्पेसिफिक डिस्प्ले दी गई है। इसमें हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम के साथ 16 स्पीकर्स दिए हैं।
- अडेप्टिव LED हेडलैम्प्स, रेन सेंसर्स और ऑटोमैटिक ड्राइविंग लाइट्स, ऑटोमैटिक पावर टेलगेट, बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल हेडलाइनर, M मल्टीफंक्शनल, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीटें दी है।
सेफ्टी फीचर्स में क्या मिलेगा?
सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग असिस्टेंट के साथ रिवर्सिंग असिस्टेंट, रियर कैमरा, 9 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट और ऑटोमैटिक डिफ्रेंशियल ब्रेक, एक्टिव प्रोटेक्शन के साथ अटेंटिवनेस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन, हिल डिसेंट कट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिग, M स्पोर्ट ब्रेक, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनामिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today