Sunday, October 4, 2020

कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ इंफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन लॉन्च, 10 हजार से भी कम कीमत में मिलेगी 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5200mAh की बैटरी October 04, 2020 at 12:50AM

इंफिनिक्स ने रविवार को अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉट 10 लॉन्च किया। फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। खास बात यह है कि रात में सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश मिलते हैं। फोन डीटीएस साउंड (डिजिटल थिएटर सिस्टम) सपोर्ट करता है। डॉक्युमेंट कैप्चर करने के लिए फोन में बिल्ट-इन डॉक्युमेंट मोड मिलता है। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी लगी है। जानिए फोन के खास फीचर्स-स्पेसिफिकेशन के बारे में...

इंफिनिक्स हॉट 10: कलर ऑप्शन और सेल डेट

  • फोन की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव कलर में उपलब्ध है।
  • फोन सिर्फ 6GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 9999 रुपए है।

इंफिनिक्स हॉट 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इंफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन में 6.78-इंच का फुल व्यू-ओ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5: 9 है, और एक पंच-होल कैमरा कटआउट डिज़ाइन है, इसी में सेल्फी कैमरा लगा है।
  • फोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड XOS 7.0 पर काम करता है। इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक के साथ एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G70 चिपसेट से लैस है।
  • फोन में 6GB DDR4 रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में रेक्टेंगल शेप का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो बैक पैनल के ऊपरी बाए कोने पर रखा गया है। कैमरा सेंसर में 16-मेगापिक्सल एआई प्राइमरी कैमरा f/1.85 अपर्चर के साथ है। इसका 8CM मैक्रो लेंस फोटोग्राफी लवर्स को छोटी चीजों की भी डिटेल फोटो लेने की अनुमति देता है।
  • इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का एआई इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर, डुअल सेल्फी टॉर्च और मल्टीपल कैमरा मोड मिलते हैं। जिसमें वाइड सेल्फी शामिल है।
  • कंपनी का कहना है कि हॉट 10 का कैमरा हार्डवेयर एआई- बेस्ड सीन डिटेक्शन मोड के साथ आता है, जो सीन के अनुसार बेहतरीन फोटो क्वालिटी देने के लिए खुद ही सारे पैरामीटर सेट कर लेता है। डिवाइस में एक सुपर नाइट मोड भी है जो लाइट की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतरी फोटोग्राफी की जा सकती है।
  • इसके अलावा, इंफिनिक्स हॉट 10 में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 23 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं या 41 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं या 19 घंटे लगातार गेम खेल सकते हैं। इसमें 66 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉक्युमेंट कैप्चर करने के लिए फोन में बिल्ट-इन डॉक्युमेंट मोड मिलता है।

कल लॉन्च होगा मोटोरोला रेजर 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस तक सबकुछ October 03, 2020 at 11:01PM

जुलाई 2004 में लॉन्च हुआ ओरिजनल मोटो रेजर एक आईकॉनिक स्मार्टफोन था। पिछले साल, मोटोरोला ने रेजर को एक स्लीक फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया। हाल ही में मोटोरोला ने रेजर का 5G मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया और अब इसे भारत लाने की तैयारी है। कंपनी का कहना है कि इसमें पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन और बिल्ड-क्वालिटी मिलेगी।
कंपनी भारत में सेकंड-जनरेशन फोल्डेबल फोन 5 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। पिछले साल के रेजर की तरह इसे भी फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। इच्छुक खरीदार लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

यूएस के मुकाबले भारत में महंगा मिलेगा

  • मोटोरोला रेजर 5G अमेरिका की तुलना में भारत में अधिक महंगा होने की उम्मीद है। सेकंड-जनरेशन मोटोरोला रेजर 5G को अमेरिका में $1399 (लगभग 1.03 लाख रुपए) में लॉन्च किया गया है।
  • फ्लिपकार्ट पर मौजूदा मोटोरोला रेजर 1,24,999 रुपए में उपलब्ध है। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि नए फोन की कीमत लगभग इतनी ही होगी।
  • रेजर 5G केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एकमात्र वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन - ब्लश गोल्ड, लिक्विड मर्करी और पॉलिश ग्रेफाइट मिलेंगे।

मोटोरोला रेजर 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • मोटोरोला रेजर 5G में 21: 9 के आस्पेक्ट रेशो वाला 6.2 इंच का प्लास्टिक OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फ्रंट में 4: 3 आस्पेक्ट रेशो वाला 2.7 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले भी मिलेगा। 2.7 इंच का क्विक-व्यू डिस्प्ले यूजर को नोटिफिकेशन का जवाब देने, कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करने और यहां तक की सपोर्टेड गेम्स खेलने की भी अनुमति देगा।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा, जिसे एड्रेनो 620 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
  • यह एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है और इसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 15W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2800mAh की बैटरी मिलती है।
  • इसके अलावा इसमें रियर-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G और NFC सपोर्ट के साथ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
  • कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ 6.9 एमएम मोटा है। इसमें दुनिया का सबसे एडवांस्ड 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके 2.7 इंच के क्विक-व्यू डिस्प्ले में नोटिफिकेशन के जावाब दिया जा सकेगा, फोटो देखे जा सकेंगे, कुछ ऐप्स और गेम्स भी खेले जा सकेंगे।

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा मॉडल आएगा October 03, 2020 at 09:19PM

एपल को 13 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज की घोषणा कर सकती है। सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। इन नए आईफोन्स को लेकर पहले भी कई लीक और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। लेकिन नया लीक आईफोन 12 सीरीज की कीमतों के बारे में है। हालांकि, वास्तविक कीमत कितनी होगी इसके लिए लॉन्चिंग इवेंट का इंतजार करना होगा। लेकिन इन लीक हुई कीमतों से एक आइडिया जरूर लिया जा सकता है...

लीक रिपोर्ट के अनुसार वैरिएंट वाइस कीमतें

  • लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
  • लीक में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB मॉडल $ 1299 (लगभग 95,600 रुपए) के लिए खुदरा होगा। । अंत में, आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB मॉडल के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 मिनी

64GB: $649 (लगभग 47,000 रुपए)

128GB: $699 (लगभग 51,000 रुपए)

256GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

आईफोन 12

64GB: $749 (लगभग 55,000 रुपए)

128GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

256GB: $899 (लगभग 66,000 रुपए)

आईफोन 12 प्रो

128GB: $999 (लगभग 73,000 रुपए)

256GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

512GB: $1299 (लगभग 95,600 रुपए)

आईफोन 12 प्रो मैक्स

128GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

256GB: $1199 (लगभग 88,000 रुपए)

512GB: $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए)

नए आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा
आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था। इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने और फ्लैटर एज के आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल को 13 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज की घोषणा कर सकती है। (प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- सोशल मीडिया))

होंडा के बाद अब बजाज लाएगी Sub-400cc कैटेगरी की नई क्रूजर मोटरसाइकिल, रिपोर्ट्स का दावा- न्यूरॉन नाम से हो सकती है लॉन्च October 03, 2020 at 07:55PM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में हाईनेस सीबी 350 के साथ Sub-400 सीसी मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखा, जिसे देश में 1.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। अब तक सब-400 सीसी कैटेगरी में एनफील्ड का दबदबा था लेकिन अब कंपनी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस सेगमेंट में बजाज ऑटो भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है।

न्यूरॉन नाम से लॉन्च हो सकती है बजाज की नई क्रूजर बाइक

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ने 'न्यूरॉन' नाम को ट्रेडमार्क करने के लिए एक एप्लिकेशन फाइल की है, जिसके एक मास-मार्केट क्रूजर मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा, बेनेली इम्पीरियल 400 के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई होंडा हाईनेस सीबी 350 को चुनौती देगी।
  • गौर करने वाली बात यह है कि बजाज की एवेंजर सीरीज लाइन-अप के पास पहले से ही एक मास-मार्केट है। बड़ी सब-400 सीसी मोटरसाइकिल एवेंजर से प्रेरणा ले सकती है, क्योंकि कंपनी की लाइन-अप में सबसे पुराने और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नामों में से एक है।

फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया
हालांकि, बजाज की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, और 'न्यूरॉन' वास्तव में पूरी तरह से एक अलग मोटरसाइकिल हो सकती है। बहरहाल, अगर यह सब-400 सीसी क्रूजर है, तो यह डोमिनार 400 के 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग भी कर सकता है। हालांकि, क्रूजर मोटरसाइकिल में इस इंजन को फिट करना एक चुनौती हो सकती है।

न्यूरॉन में मिल सकते हैं यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स

  • एवेंजर सीरीज में वर्तमान में दो मोटरसाइकिल स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 शामिल हैं। स्ट्रीट 160 की शुरुआती कीमत 99,597 रुपए है, जबकि क्रूज 220 की कीमत 1.21 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। स्ट्रीट 160, जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 160 सीसी इंजन मिलता है जो 15 पीएस और 13.7 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है, जबकि क्रूज 220 में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन 19.03 पीएस और 17.55 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है।
  • स्ट्रीट 160 में एक मॉडर्न स्ट्रीट डिजाइन है, जबकि, क्रूज 220 में मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है। हालांकि, एक प्रीमियम मोटरसाइकिल होने के नाते न्यूरॉन के पास इन दो से अलग दिखने के लिए कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स होंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-ऑटो फ्रेबरिका)

वॉट्सऐप में 5 तो टेलीग्राम में मिलेंगे 4 नए फीचर्स, सरकार कर रही भारतीय ऐप स्टोर लाने की तैयारी; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट October 03, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

भारत का ऐप स्टोर
भारत खुद का ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद गूगल और एपल की जो मोनोपोली है, वह नहीं रहेगी। ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा कि वे गूगल, एपल का ऐप स्टोर अपनाएं या फिर अपने देश का ऐप अपनाएं। हालांकि यह अनिवार्य नहीं होगा। यह एक विकल्प के रूप में रहेगा। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत यह कोशिश की जाएगी। सरकार मोबाइल सेवा ऐप स्टोर को इस उद्देश्य के लिए लॉन्च कर रही है। बता दें कि देश में एंड्राइड के पास 97 प्रतिशत बाजार है।

भारत में जिस तरह से आत्मनिर्भर की बात हो रही है उसमें इस ऐप स्टोर को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। इससे देश की 135 करोड़ की आबादी को अपना ऐप स्टोर अपनाने में मदद मिलेगी और इस पर अगर कोई चार्ज लगता है तो वह पैसा भी देश में ही रहेगा।

गूगल मीट का नॉयस कैंसिलेशन फीचर
गूगल मीट पर नॉयस कैंसिलेशन का नया फीचर आया है, लेकिन इसके लिए ऐप अपडेट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप G Suite एंटरप्राइज या एजुकेशन के लिए G सूट एंटरप्राइज हैं, तो गूगल मीट ऐप अपडेट के लिए जल्दी नहीं करनी चाहिए। G सूट टायर के लिए लिए अभी वीडियो में आ रही आवाज में अनचाही नॉयस को साफ करने का ऑप्शन दिया गया है। आने वाले हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

गूगल का कहना है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऑफ हो जाएगा। इसे वापस ऑन करना पड़ेगा। इसके लिए कॉल सेटिंग मेन्यू में जाने के बाद ऑडियो में जाना होगा। इसके बाद नॉयस कैंसलेशन ऑन कर देना होगा तब ये फीचर दोबारा से शुरू हो जाएगा।

फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम मर्ज
फेसबुक ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डायरेक्टर मैसेज सर्विस के साथ मैसेंजर को मर्ज कर दिया है। इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को मैसेंजर से साथ कनेक्ट करने के ऑप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया। इस ऑप्शन को चुनने के बाद यूजर्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज के जरिए मैसेंजर पर मैसेज सेंड कर सकेंगे।

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस अपडेट की घोषणा की। ऐप ओपन करने पर कुछ यूजर्स को यह फीचर दिखाई देगा। हालांकि, यूजर्स चाहें, तो वे अभी भी इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और मैसेंजर को मर्ज न करते हुए अलग-अलग रख सकते हैं।

वॉट्सऐप में मिलेंगे कई फीचर्स
वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए ऑलवेज म्यूट, नया स्टोरेज यूजेस UI और मीडिया गाइडलाइन सहित कई फीचर्स रोलआउट किए हैं।

  • वॉट्सऐप ऑलवेज म्यूट फीचर: इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। यह नया फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट, दोनों के लिए काम करेगा। बता दें कि ‘ऑलवेज म्यूट’ पूरी तरह नया फीचर नहीं, बल्कि पहले से मिलने वाले ‘म्यूट’ फीचर में अतिरिक्त सुविधा है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा।
  • नया स्टोरेज यूजर UI फीचर: वॉट्सऐप अपने स्टोरेज यूजर इंटरफेस स्टोरेज UI को अपडेट किया है। कई यूजर्स को नया स्टोरेज UI फीचर मिलना शुरू भी हो गया है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ स्टोरेज यूजेस यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसमें नीचे गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन होगा। इस नए फीचर से आप देख पाएंगे कि कौन सी फाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है, जिनमें से किस फाइल को रखना है और किसे डिलीट करना है।
  • वॉट्सऐप मीडिया गाइडलाइन्स: वॉट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकेंगे।
  • ये भी बदलाव किए गए: वॉट्सऐप ने वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट्स से वॉइस और वीडियो कॉल बटन को हटा दिया है। इसे कॉन्टैक्ट इंफो से भी हटाया गया है। लेकिन जब आप चैट और कॉन्टैक्ट लिस्ट के प्रोफाइल आइकन में जाएंगे तो आपको यह वहां दिखेगा।

वनप्लस ने ओएस का अपडेट जारी किया

चीनी कंपनी वनप्लस ने वनप्लस नोर्ड के लिए OxygenOS 10.5.8 और और वनप्लस 7 सीरीज के लिए OxygenOS 10.3.5 का अपडेट जारी कर दिया है। भारतीय यूजर्स इसे फोन सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते हैं। स्मार्टफोन के लिए जारी अपडेट की जानकारी वनप्लस फोरम के द्वारा दी गई है। वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को इस अपडेट में थोड़े ज्यादा ऑप्टिमाइजेशन प्राप्त हुए हैं, जबकि वनप्लस 7 सीरीज जिसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं।

टेलीग्राम में जुड़े की नए फीचर्स
टेलीग्राम ने नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर को सर्च फिल्टर्स, अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस, चैनल कमेंट्स के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।

  • फिल्टर सर्च: यूजर Search Filters की मदद से मीडिया, लिंक, फाइल्स आदि आसानी से सर्च कर पाएंगे। उदाहरण के लिए किसी खास तिथि पर शेयर किए गए लिंक को खोजने के लिए यूजर को केवल "14 अगस्त" या "कल" टाइप करना होगा। फिर ऐप उसी के अनुसार रिजल्ट दिखाएगा।
  • अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस: सुरक्षित विरोध प्रदर्शन के लिए एक नया टूल पेश कर रहे हैं। इसमें एडमिन पहचान छिपाए रख सकते हैं। यहां पर एडमिन अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए बैटमैन मोड को इनेबल कर सकते हैं। यह मोड समूह में मेंबर्स से उनकी पहचान को छिपाए रखने की अनुमति देता है।
  • चैनल कमेंट्स: टेलीग्राम ने डिस्कशन ग्रुप के लिए एक नया कमेंट बटन एड किया है। इसमें सदस्यों द्वारा की गई टिप्पणियों थ्रेड के रूप में दिखाई देगी। इससे ग्रुप एडमिन को आसान होगा कि किसी भी टॉपिक्स पर चर्चा को ज्यादा सभ्य तरीके से हो। फीचर को इनेबल करने के लिए Channel Settings > Discussion में जाना होगा।
  • स्मूथ एनिमेशन: यूजर्स अब कीबोर्ड को एक्सपेंड या फिर हाइड भी कर सकते हैं या फिर थीम्स को दिन और रात में स्विच कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 27 September to 3 October, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...