Wednesday, February 19, 2020

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा लेनेवो के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन HT10 प्रो, 4499 रुपए होगी कीमत February 19, 2020 at 03:09AM

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में लेनेवो जल्द ही नए ईयरबड्स HT10 प्रो TWS लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 4,499 रुपए होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर बताया कि ये EQ टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस टेक्नोलॉजी की बदौलत कम कीमत में न सिर्फ बेहतर साउंड आउटपुट मिलेगा बल्कि दो प्रीसेट इक्वालाइजर फ्रीक्वेंसी भी मिलेगी जो अभी तक सिर्फ महंगे डिवाइस में ही मिलती थी। इसे पिछले साल लॉन्च हुए लेनेवो HT10 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

लेनेवो HT10 प्रो कीमत

  • लेनेवो HT10 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की भारत में कीमत 4,499 रुपए होगी। कंपनी ने टीजर मेल के जरिए इसके भारतीय बाजार में लॉन्चिंग की जानकारी दी।
  • कंपनी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें यह पुराने वर्जन HT10 की तरह दिखाई दे रहा है। HT10 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी कीमत 3,999 रुपए थी।

लेनेवो HT10 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • EQ टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी के वजह से यूजर को म्यूजिक सुनने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। यह हर मोड के हिसाब से अलग फ्रीक्वेंसी का म्यूजिक प्रोवाइड करेगा। यानी लाइट म्यूजिक के हिसाब से क्लीयर साउंड और डांस नंबर के हिसाब से हैवी बेस।
  • इसमें दो मोड मिलेंगे जिसमें प्योर म्यूजिक और एक्स्ट्रा बेस मोड शामिल हैं। एक मोड से दूसरे मोड में जाने के लिए सिर्फ सिंगल बटन क्लिक करना होगा। कंपनी ने बताया कि अभी तक यह टेक्नोलॉजी सिर्फ हाई-एंड डिवाइस तक ही सीमित थी।
  • इसके अलावा यह डुअल माइक्रोफोन, वाटरप्रूफ कैपेबिलिटी और एर्गोनॉमिक डिजाइन जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने बताया कि चार्जिंग केस के बैटरी बैकअप को भी जोड़ा लिया जाए तो इसमें कुल 48 घंटे का प्लेटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • प्रो वैरिएंट में पहले की तरह ही क्वालकॉम 3020 चिपसेट मिलेगा है। यह 20 मीटर की रेंज तक ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lenovo HT10 Pro True Wireless Earphones Price | Lenovo HT10 Pro True Wireless Earphones India price has been revealed; Available in 3 colour options

इस साल भारत में लॉन्च नहीं होगी सुजुकी कताना मोटरसाइकिल, 1981 में हुई थी ग्लोबली लॉन्च February 19, 2020 at 03:09AM

ऑटो डेस्क. दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार सुजुकी ने बीएस 6 व्हीकल की पूरी डोमेस्टिक लाइनअप को पेश किया। शो में सुजुकी कताना एकलौती ऐसी बाइक थी, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरीं, हालांकि यह मोटरसाइकिल फिलहाल भारतीय बाजार में अवेलेबल नहीं है। शो में पेश किए जाने के बाद कयास लगाएं जा रहे थे कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन एक इंटरव्यू में सुजुकी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि सुजुकी कताना को 2020 में भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो कंपनी की सबसे यूनिक मोटरसाइकल होगी। सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत $18,990 यानी करीब 14 लाख रुपए है। सबसे पहले इसे 1981 में लॉन्च किया गया था।

सुजुकी कताना फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में अवेलेबल है। कंपनी के मुताबिक अभी इसमें नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेशन नहीं किए गए हैं। हालांकि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद भी कंपनी भारत में ग्राहकों के रूझान जानने के बाद ही लॉन्चिंग से संबंधित फैसला लेगी।

सुजुकी कताना के स्पेसिफिकेशन

बात करें कताना के इंजन की तो इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन है जो सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ में मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड इनलाइन फोर इंजन 10000 आरपीएम पर 150 हॉर्स पावर की 9500 आरपीएम पर 108 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लीपर क्लच, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फुली एडजस्टेबल KYB 43 एमएम यूएसडी फॉर्क और लिंक टाइप एडजस्टेबल मोनोशॉक सिस्टम मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki Katana Price | Auto Expo 2020: Suzuki Katana revealed; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

वेन्यू के BS6 पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमत आई सामने, 6.70 लाख से शुरू होगी; BS4 से 51 हजार तक महंगी February 19, 2020 at 02:51AM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मिनी एसयूवी वेन्यू के BS6 इंजन वैरिएंट की कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में BS6 इंजन मिलेगा। BS6 पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख और BS6 डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए होगी। नई कीमतें BS4 वैरिएंट की तुलना में 20 हजार से 51 हजार रुपए तक ज्यादा हैं।

BS6 वेन्यू पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
1.2 E 6.70 लाख
1.2 S 7.40 लाख
1.0 S MT 8.46 लाख
1.0 S DCT 9.60 लाख
1.0 SX MT 9.79 लाख
1.0 SX MT Dual Tone 9.94 लाख
1.0 SX+ DCT 11.35 लाख
1.0 SX+ DCT Dual Tone 11.50 लाख
1.0 SX Option MT 10.85 लाख
1.0 SX Option MT Dual Tone 10.95 लाख

BS6 वेन्यू डीजल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
E 8.10 लाख
S 9.01 लाख
SX 10.00 लाख
SX Dual Tone 10.28 लाख
SX Option 11.40 लाख
SX Option Dual Tone 11.50 लाख

वेन्यू BS6 का इंजन

नई वेन्यू में 1.5-लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बो डीजल BS6 इंजन मिलेगा। जो 90hp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.0-लीटर BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में भी ये आएगी। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Compliant Hyundai Venue Prices Starting at Rs 6.70 Lakh for Petrol and Rs 8.10 Lakh for Diesel Versions

फोन बैटरी में चाकू चुभाते ही लगी आग, एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह; ऐसी बैटरी चेक करने के टिप्स भी बताए February 19, 2020 at 02:24AM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इवान क्रिस्टल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें फोन की बैटरी में चाकू लगाने पर आग लगती दिख रही है। दरअसल, ये किसी स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली रिचार्जेबल लिथियम बैटरी है। इसमें एक सर्किट भी जुड़ा है। जैसे ही बैटरी के फूले हुए हिस्से में चाकू की नोक चुभाई जाती है, इसमें स्पार्किंग शुरू हो जाती है। फिर देखते ही देखते इसमें आग लग जाती है। आग इतनी जबरदस्त होती है कि यदि ये फोन के अंदर होती तब शायद कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती। उन्होंने ऐसी बैटरी से बच्चों को दूर रखने की बात कही है।

इस बारे में मुंबई के आईटी एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने बताया कि लिथियम बैटरी एक समय फूलना शुरू हो जाती है। इसके अंदर जिन चार्जिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, वो फैलना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में कई बार जब बैटरी फूलती है तब सबसे कमजोर जगह से ये मटेरियल बाहर आ जाता है। जिसके चलते इसमें आग लग जाता है, या फिर ब्लास्ट होने की संभावना भी बन जाती है। उन्होंने बैटरी के फटने से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं।

फोन की बैटरी फटने के पहले मिल सकते हैं 3 संकेत
1. फोन स्क्रीन का ब्लर होना या डार्कनेस का आना।
2. फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
3. बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।

खराब बैटरी को कैसे चेक करें

यदि आपके फोन की बैटरी रिमूवेबल है तब उसे निकालकर टेबल पर रखें और घुमाएं। यदि बैटरी फूली हुई है तो तेज घूमेगी। ऐसी बैटरी का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए। जिन फोन में इनबिल्ट बैटरी होती है, उन्हें हीट से ही पहचाना जा सकता है। फोन गरम हो रहा है तो चेक करवाएं। फोन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए। ऐसी स्थिति में उसे चार्ज करने पर ज्यादा पावर लगता है। इससे ब्लास्ट होने की संभावना बन जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The fire started as soon as the knife stabbed the phone battery, the expert explained the reason; Also tell tips to check such battery

दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई भारत में तैयार की गई ट्राइबर, 4.99 लाख रु वाली 7 सीटर कार February 19, 2020 at 12:39AM

ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।

इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।

रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशन

रेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।

इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Launched Made-in-India Triber in South Africa, Is Second Model Built on CMF Architecture to be Exported From India

गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 30 हजार रु., इसके कई फीचर्स भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए February 18, 2020 at 10:36PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कंपनी इसे वियतनाम में दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि भारत में इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A71 Price | Samsung Galaxy A71 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क February 18, 2020 at 10:18PM

ऑटो डेस्क. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।

दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Jugaad Parking Idea: Punjab Man Use This Indian Jugaad Technology Over Car Parking Problem

प्री-बुकिंग के लिए लिस्टेड हुआ पिक्सल बड्स 2, थर्ड-पार्टी वेबसाइट से होगी बिक्री; कीमत करीब 12800 रुपए February 18, 2020 at 08:50PM

गैजेट डेस्क. गूगल ने अक्टूबर 2019 में अपने पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन के साथ पहला ट्रू वायरलेस ईयरफोन पिक्सल बड्स 2 पेश किया था। ऐसे में अब इस वायरलेस ईयरफोन की बिक्री शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी स्टोर पर लिस्टेड करते हुए इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत 179 डॉलर (करीब 12,800 रुपए) है। इसकी बिक्री भारत में कब की जाएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

लिस्टेड करके अन-लिस्टेड किया

गूगल पिक्सल बड्स 2 को ई-कॉमर्स वेबसाइट B&H फोटो पर लिस्टेड किया गया था। इसकी कीमत 179 डॉलर थी और कलर क्लियरली व्हाइट था। यहां पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक करने का ऑप्शन आ रहा था। हालांकि, इसकी शिपिंग के बारे में किसी तरह की डिटेल नहीं दी गई थी। हालांकि, अब इस प्रोडक्ट को अन-लिस्टेड कर दिया गया है।

गूगल के नए पिक्सल बड्स 2, 2017 में लॉन्च हुए पिक्सल बड्स का अपग्रेड वर्जन है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। गूगल का कहना है कि नए बड्स सिंगल चार्जिंग पर 5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, केसिंग की मदद से इसे 24 घंटे तक बैकअप ले सकते हैं। ये ईयर बड्स गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New Google Pixel Buds 2 Listed for Sale at Third-Party Store, Priced at $179 (Approximately Rs. 12,800)

हीरो डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज के बीएस 6 वैरिएंट लॉन्च, बीएस 4 मॉडल से 11 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट February 18, 2020 at 07:50PM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जयपुर में हुए इवेंट में अपनी नई बीएस 6 लाइनअप को लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए। बीएस6 डेस्टिनी की शुरुआती कीमत 65,310 रुपए है जबकि माएस्ट्रो की शुरुआती कीमत 67,950 रुपए है। दोनों ही स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट से देखने को मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Destini 125 Price | Hero Motocorp: BS6 Maestro Edge 125 Launched; staring Price 64 thousand rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

गैलेक्सी M31 का डिजाइन और फीचर्स लीक, 64MP का क्वाड कैमरा मिलेगा; करीब 15 हजार होगी कीमत February 18, 2020 at 07:16PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज का M31 स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च करेगी। अमेजन इंडिया पर इसका टीजर भी आ चुका है। ऐसे में अब इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी आने लगी है। ऐसा माना जा जा रहा है कि इस फोन में एल आकार में रियर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। वहीं, बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M31 की संभावित कीमत
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने अपने ट्विटर हैंडल पर गैलेक्सी M31 की कीमत करीब 15,000 रुपए बताई है। उनके मुताबिक फोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वॉल्यूम बटन और पावर लॉक/अनलॉक बटन फोन के राइट साइड में होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी M31 के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.4-इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलेगा, जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। फोन में एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर और 6GB रैम मिल सकती है। वहीं, फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB होगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा पाएंगे। फोन को चार कॉम्बिनेशन 4GB+64GB, 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें एक लेंस 64-मेगापिक्सल (f/1.8 अपरचर), दूसरा लेंस 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल (f/2.2 अपरचर), तीसरा लेंस 5-मेगापिक्सल डेप्थ (f/2.2 अपरचर) और आखिरी लेंस 5-मेगापिक्सल मैक्रो (f/2.4 अपरचर) के साथ आएगा। इन्हें L के डिजाइन में सेटअप किया गया है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल (f/2.0 अपरचर) कैमरा मिलेगा।

फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये स्मार्टफोन 15 वॉट की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा। इसका डायमेंशन 159.2x75.1x8.9mm और वजन 191 ग्राम होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन का लॉन्चिंग इवेंट 25 फरवरी को 1PM पर होगा। वहीं, इस अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से सेल किया जाएगा। इसमें एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Price, Specifications, Design and Official Launching Details in India
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...