Friday, January 24, 2020

3500 रु. तक सस्ते हुए नोकिया 6.2 और 7.2 स्मार्टफोन, दोनों में है राउंड शेप ट्रिपल रियर कैमरा January 24, 2020 at 03:24AM

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने अपने दो स्मार्टफोन नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 की कीमतों में 3500 रुपए तक की कटौती कर दी है। नोकिया 6.2 को पिछले साल अक्टूबर में 15,999 रुपए और नोकिया 7.2 को सितंबर में 18599 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों फोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत बाजार में उतारे गए थे, इन फोन में तेज अपडेट्स और स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलता है। नई कीमतों के साथ नोकिया 6.2 को अमेजन और नोकिया 7.2 को फ्लिपकार्ट समेत नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 7.2 Nokia 6.2 Price | Nokia 7.2 Nokia 6.2 Price cut Today Latest News and Updates; Full Specification & Features (24 January 2020)

12 मई से शुरू होगी कंपनी की एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस, एंड्रॉयड 11 और नए पिक्सल फोन की हो सकती है लॉन्चिंग January 24, 2020 at 02:26AM

गैजेट डेस्क. दिग्गज सर्च इंजन कंपनी ने अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की डेट्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। इवेंट 12 मई से 14 मई तक कैलीफोर्निया स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में आयोजित किया जाएगा। इस साल शो में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है। शो में नया एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत पिक्सल 4a स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। इवेंट में कंपनी वॉयस असिस्टेंट फीचर गूगल असिस्टेंट और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े नए इनोवेशन का भी ऐलान कर सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google I/O 2020 Dates Announced: Get Ready to See Android 11, New Pixel Phone, and Developments on May 12

26 जनवरी से 15 फरवरी तक 1999 रु वाले प्लान पर 71 दिन और 213GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा January 24, 2020 at 01:33AM

गैजेट डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार ऑफर ला रही है। कंपनी इस दिन अपने 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 71 दिन तक बढ़ा रही है। यानी जो ग्राहक 26 जनवरी, 2020 को 1,999 रुपए वाला रिचार्ज कराएंगे उन्हें 365 की जगह 436 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ये ऑफर 26 जनवरी से 15 फरवरी, 2020 तक वैलिड रहेगा।

बीएसएनएल के 1,999 रुपए वाले प्लान पर यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (डेली 250 मिनट की लिमिट) और डेली 100 SMS दे रही है। साथ ही, रोमिंग भी पूरी तरह फ्री मिलेगी। बीते साल दिसंब महीने में कई कंपनियों ने अपनी प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं, जबकि बीएसएनएल ने अपने प्लान की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था।

71 दिन के लिए 213 डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा

बीएसएनएल के इस प्लान में पहले 365 दिन के लिए डेली 3GB डाटा के हिसाब से कुल 1095GB डाटा मिलता था। क्योंकि अब कंपनी ने 71 दिन की वैलिडिटी बढ़ा दी है। ऐसे में 71 दिन के लिए 213GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। यानी अब इस प्लान में कुलमिलाकर 1,308GB डाटा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL Rs. 1,999 Plan to Offer 71 Days of Increased Validity in Republic Day Offer

1 रुपए में आटा, शक्कर या किराने का अन्य सामान; ग्राहकों को लुभाने वाले ऑनलाइन ऑफर्स का पूरा सच January 23, 2020 at 11:55PM

गैजेट डेस्क. ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां कई शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं। वे गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, होम अप्लायंस, एक्सेसरीज पर तो 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट का दावा करती हैं। इसका असर ऑफलाइन मार्केट पर दिखाई देता है। वहीं, सैमसंग, श्याओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कई अन्य बड़ी कंपनियां सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही सेल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में अब ग्रॉसरी का डिस्काउंट भी शामिल हो गया है। कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां तो 1 रुपए की लुभावनी डील भी दे रही हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसी किसी डील से ग्राहकों को फायदा मिलता है।

1 रुपए में ग्रॉसरी

फ्लिपकार्ट ने ग्रॉसरी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुपरमार्ट तैयार किया है। यहां पर लगभग सभी प्रोडक्ट को उनकी एमआरपी से सस्ता खरीदा जा सकता है। वहीं, ग्राहकों को लुभाने के लिए 1 रुपए में ग्रॉसरी के कई प्रोडक्ट जैसे आटा, शक्कर, दाल, कोल्ड ड्रिंक, कुकिंग ऑयल, स्नैक्स, पैक्ड आइटम जैसे कई फूड शामिल हैं। हालांकि, इस डील को लेकर कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन भी होती हैं। साथ ही, 1 रुपए वाली डील में लगातार बदलाव भी होते रहते हैं।

1 रुपए वाली ग्रॉसरी से ग्राहकों की बचत

इस डील से ग्राहकों को लगभग 100 प्रतिशत फायदा मिल जाता है। यानी ग्राहकों को एमआरपी पर महज 1 रुपया ही देना होता है। जैसे मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 50 रुपए है, तब उसे केवल 49 रुपए ही देने होंगे। हालांकि, 1 रुपए वाली डील में कंपनी की एक कंडीशन ये भी है कि ग्राहक सिर्फ 3 प्रोडक्ट ही खरीद पाएगा।

1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कंडीशन

सुपरमार्ट पर 1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कुछ कंडीशन्स हैं। यदि ग्राहक इन्हें फॉलो नहीं करता तब वो 1 रुपए वाली डील को क्रेक नहीं कर पाएगा। इसके लिए जरूरी कंडीशन कुछ इस तरह हैं...

> मिनिमम 450 रुपए की शॉपिंग करने पर ही कोई ग्राहक 1 रुपए वाले प्रोडक्ट को कार्ट कर पाएगा
> 450 रुपए की शॉपिंग के बाद भी ग्राहक को 50 रुपए का डिलिवरी चार्ज चार्ज अलग देना होगा
> ग्राहक 1 रुपए वाले तीन प्रोडक्ट ही खरीद सकता है, इनकी क्वांटिटी भी एक से ज्यादा नहीं होगी
> मिनिमम 1200 रुपए की शॉपिंग करने पर डिलीवरी चार्ज से बचा जा सकता है

1200 रुपए खर्च करने पर भी नहीं होगा फायदा

यदि कोई ग्राहक 1 रुपए की डील के लालच में 1200 रुपए खर्च करता है, तब उसको फायदा हो ये जरूरी नहीं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है। आशीर्वाद का दस किलोग्राम आटा की एमआरपी 410 रुपए है, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमतें...

> ग्रोफर्स पर 10 किलो आटा की कीमत 323 रुपए
> ऑनडोर पर 10 किलो आटा की कीमत 329 रुपए
> बिग बास्केट पर 10 किलो आटा की कीमत 336.05 रुपए
> सुपरमार्ट पर 10 किलो आटा की कीमत 390 रुपए

ग्रोफर्स के 323 रुपए के मुकाबले सुपरमार्ट पर इसकी कीमत 390 रुपए है। यानी दोनों की कीमतों में 67 रुपए का अंतर है। इसी तरह दूसरे ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स पर भी कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। वहीं, ऑफलाइन इन आइटम को ज्यादा कम दाम पर भी खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर जब ग्राहक 1200 रुपए खर्च करेगा तब वो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तुलना में औसतन 200 रुपए ज्यादा खर्च करेगा। यानी उससे 200 रुपए ज्यादा लेने के बाद 3 प्रोडक्ट 1 रुपए की कीमत में दिए जाएंगे। जो हो सकता है 100 रुपए की भी नहीं हो।

सभी ग्राहक नहीं कर सकते शॉपिंग

ज्यादातर ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म का फायदा सभी ग्राहकों को नहीं मिलता। ये देश की मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद या अन्य पर ही डिलिवरी कर रही हैं। इन ग्राहकों को थोड़ी राहत बैंक ऑफर्स या ऑनलाइन वॉलेट प्लेटफॉर्म से मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Grocery Deal | Flipkart Supermart Grocery Rs 1 Deal Offer Today Latest News and Updates On Flipkart Grocery Deal; Everything You Need to Know

इस साल शो में चीनी ऑटो कंपनियों का रहेगा दबदबा लेकिन हार्ले, एनफील्ड, ऑडी समेत कई बड़े ब्रांड रहेंगे नदारद January 23, 2020 at 11:52PM

ऑटो डेस्क. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020' 6 फरवरी से नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस साल शो का 15वां एडिशन है। शो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल शो का आयोजन 26 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में हो जा रहा है।

सियाम के डिप्टी डीजी सुगाटो सेन ने बताया कि शो का 20% स्पेस यानी लगभग 11 हजार स्क्वायर मीटर एरिया चीनी कंपनियों के लिए बुक हो चुका है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि शो में चीनी कंपनियों का काफी दबदबा रहेगा। फ्रांसिसी कंपनी सिट्रोइन शो के जरिए भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे पुरानी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड के अलावा बजाजा ऑटो और हार्ले डेविडसन इस साल भी शो से नदारद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo in Delhi | Delhi Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Toyota, Honda, BMW, Audi, know 5 things

आज से खरीद सकेंगे ओप्पो F15 स्मार्टफोन; 26 जनवरी तक कंपनी मुफ्त दे रही है वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट January 23, 2020 at 08:42PM

गैजेट डेस्क. ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F15 की बिक्री आज से शुरू हो रही है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में फोन सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है साथ ही यह प्री-लोडेड गेमिंग फोकस्ड फीचर जैसे गेम बूस्ट 2.0, गेमिंग वॉयस चेंजर और इन-गेम नॉइस कैंसिलेशन इफेक्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

मोबाइल चोरी होने पर पुलिस की वेबसाइट पर भी दर्ज कर सकते हैं शिकायत, ईएमईआई नंबर होता है जरूरी January 23, 2020 at 07:28PM

यूटिलिटी डेस्क. मोबाइल गुम होने, चोरी होने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। पुलिस में शिकायत करने पर भी जल्द राहत नहीं मिलती। यहां तक कि पुलिस आपकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करती है। कुछ दिन इंतजार करने के बाद परेशान होकर आप मायूस हो जाते हैं। ऐसे में कुछ राज्यों ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा दी हुई है। इसके अलावा, पुलिस के कई एप प्रचलन में हैं, जहां मोबाइल खोने की सूचना दी जा सकती है। इसके लिए मोबाइल के आईएमईआई नंबर, ईमेल आईडी, चालू मोबाइल नंबर, पता और अन्य संबंधित जानकारी की जरूरत होती है। यदि यह सब आपके पास है तो अपने राज्य की पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाएं, पंजीकरण करें फिर शिकायत दर्ज करें। याद रखें, कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि मोबाइल चोरी होने पर आपको क्या करना चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो

हुवावे बैंड 4 भारत में लॉन्च, 8 वॉच फेस प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे; कंपनी के स्टोर पर 66 फेस मौजूद January 23, 2020 at 06:56PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।

इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।

इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei Band 4 With Heart Rate Monitor and Sleep Disorder Diagnosis Launched in India

इस बैग में डिप्स्ले, स्पीकर और पावरबैंक भी दिया; चोरी होने पर स्मार्टफोन से हो जाएगा ट्रैक January 23, 2020 at 04:35PM

गैजेट डेस्क. सैन फ्रांसिस्को की क्राउडफंडिंग इनोवेशन स्टार्टअप इंडिगोगो (Indiegogo) ने एक ऐसा बैग पेश किया है, जिसमें डिस्प्ले से लेकर फोन चार्जिंग प्वाइंट, स्पीकर जैसी कई सुविधाएं हैं। कंपनी ने इसे कीबैक का नाम दिया है। इस बैग को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक भी किया जा सकता है। हम यहां इस हाईटेक बैक से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

एस्थेटिक डिजाइन : इस बैकपैक को किसी छोटे गीजर के जैसा डिजाइन दिया गया है। सामने की तरफ प्लास्टिक बॉडी है। जिस पर एक RGB डिस्प्ले दिया है। पीछे की तरह बैग के जैसी स्ट्रिप दी हैं। इसमें इतना स्पेस है कि 13-इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप के साथ टैबलेट, स्मार्टफोन और दूसरा छोटा सामान रखा जा सकता है।

फ्लेक्सिबल RGB डिस्प्ले : इस बैकपैक के बैक साइड में वर्टिकल RGB डिस्प्ले दिया है। जो 1044 पिक्सल के साथ आता है। इसमें एनिमेशन, टैक्स्ट, म्यूजिक स्पेट्रोमीटर जैसी डिटेल दिखती है। ये डिस्प्ले बैग के लुक को पूरी तरह बदल देता है।

बास स्पीकर : इस बैग में 10 वॉट का स्पीकर दिए हैं, जो हैवी बास के साथ आते हैं। यानी अब कभी भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

पावरबैंक : इसमें 13600mAh की 4X पैनासोनिक NCR18650B बैटरी दी है। जो बैक के RBG डिस्प्ले, स्पीकर को सपोर्ट करती है। इससे स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।

GPS ट्रैकर : बैकपैक को स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्ट किया जाता है, जिसके बाद इसकी लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है। यानी बैग के चोरी होने का डर भी नहीं है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट : बैग में 13600mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके RBG डिस्प्ले को भी ऑन/ऑफ किया जा सकता है। वहीं, बैग में ऑन/ऑफ बटन भी दिया है। इसका वजन 1.9 किलोग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keeback is innovative backpack that fundamentally changes the concept of tech bags

MG की नई ZS कार के दोनों वैरिएंट में है कितना अंतर, देखें कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट January 23, 2020 at 04:00PM

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है। ये ऑला इलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें कार की कीमत पर एक लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां दोनों वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

दोनों वैरिएंट में इंजन एक जैसा

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।

MG ZS EV एक्साइट (कीमत 20.88 लाख रुपए)
6 एयरबैग्स
ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट
हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स
फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमायंडर
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs के साथ
17-इंच अलॉय व्हील्स
पावर एडजेस्टेबल ORVMs, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ
रियर स्पॉयलर
फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश
लेदर-वार्प्ड व्हील
लेदर अपोल्स्टरी डोर पैड्स, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट
3.5-इंच मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले
60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की-लैस एंट्री
काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) – थ्री लेवल्स
8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स
फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स

MG ZS EV एक्सक्लूसिल (कीमत 23.58 लाख रुपए)

सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स
लेदर सीट्स
डुअल-पैने पैनारोमिक सनरूफ
PM 2.5 AC फिल्टर
6-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
पावर फोल्डिंग और हीटेड ORVMs
आई-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स
सिक्स स्पीकर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG India’s first all electric SUV ZS EV variants explained; Price rang start from Rs 20.88 lakh
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...