Thursday, January 30, 2020

अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च, 51 हजार तक महंगे हुए वैरिएंट; हुंडई ऑरा से हो सकता है मुकाबला January 30, 2020 at 03:25AM

गैजेट डेस्क. होंडा ने अपनी ऑल-न्यू सेडान अमेज का अपडेटेड BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.10 lakh रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की ऑल-न्यू ऑरा के साथ मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से हो सकती है। हालांकि, कीमत के मामले में अमेज इन सभी कार से महंगी है। बता दें कि ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत5.80 लाख रुपए से8.55 लाख रुपए तक है।

होंडा अमेज BS6 के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतम

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत
1.2P E MT
1.2P S MT
1.2P V MT
1.2P VX MT
1.2P S CVT
1.2P V CVT
1.2P VX CVT
1.5D E MT
1.5D S MT
1.5D V MT
1.5D VX MT
1.5D S CVT
1.5D V CVT
1.5D VX CVT
6.10 लाख
6.82 लाख
7.45 लाख
7.93 लाख
7.72 लाख
8.35 लाख
8.76 लाख
7.56 लाख
8.12 लाख
8.75 लाख
9.23 लाख
8.92 लाख
9.55 लाख
9.96 लाख
5.93 लाख
6.73 लाख
7.33 लाख
7.81 लाख
7.63 लाख
8.23 लाख
8.64 lak
7.05 lak
7.85 लाख
8.45 लाख
8.93 लाख
8.65 लाख
9.25 लाख
9.66 लाख

होंडा अमेज BS6 मॉडल, BS4 पेट्रोल की तुलना में 9,000 से 17,000 रुपए और BS6 डीजल 27,000 से 51,000 रुपए तक महंगा है।

इंजन का पावर

नई अमेज में 1,199cc, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में माइलेज 18.6kp/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में माइलेड 18.3kp/l है।

कंपनी ने अपनी डीजल इंजन का अपग्रेड किया है। इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है। ये पुराने इंजन के जितना ही 100hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6-compliant Honda Amaze launched in India; prices start at Rs 6.09 lakhs

बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए January 30, 2020 at 01:33AM

गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।

अथर 450X के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत मंथली EMI
450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए
450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए

दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।

बैटरी और रेंज

अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi

60 सेकंड का क्रिएटिव वीडियो बनाने टैंगी ऐप लॉन्च, टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला January 30, 2020 at 01:25AM

गैजेट डेस्क. गूगल ने अपना नया गूगल टैंगी लॉन्च किया है। ये सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप है। जिस पर छोटे लोगों को कुछ नया सिखाने के लिए हाऊ टू यानी किसी काम को सिखाने वाले वीडियो शेयर किए जा सकेंगे। इस ऐप को गूगल की एरिया 120 टीम ने तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो ओरिएंटेड ऐप टिकटॉक को ये मुकाबला दे सकता है।

टैंगी: क्रिएटिव वीडियो ऐप

गूगल टैंगी ऐप पर टिकटॉक की तरह 60 सेकंड तक के क्रिएटिव वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐप पर बनाए गए वीडियो लोगों की डेली जरूरतों या फिर उन्हें कुछ नया सिखाने वाली कैटेगरी जैसे DIY, कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन, ब्यूटी से जुड़े होंगे। टिकटॉक ऐप का यूजर्स अभी सिर्फ एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं।

अभी इस ऐप को एपल स्टोर और वेब पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूरोपियन यूनियन को छोड़कर ये दुनियाभर के सभी इलाकों में उपलब्ध है। गूगल ने भी साफ किया है कि अभी लिमिटेड यूजर्स ही इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google’s Area 120 launches Tangi, a short-form video app focused on creativity and DIY; TikTok for People Who Love Pinterest

रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती January 30, 2020 at 12:19AM

गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।

BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो

कंपनी कीमत (एक्स-शोरूम)
क्विड 2.92 लाख रुपए
आल्टो 2.95 लाख रुपए
एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए

रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन

STD
RxE 0.8

RxL 0.8
RxT 0.8
RxT 1.0
RxT (O) 1.0
RxT AT 1.0
RxT (O) AT
Climber
Climber (O)
Climber AT
Climber (O) AT

2.92 लाख
3.62 लाख
3.92 लाख
4.22 लाख
4.42 लाख
4.50 लाख
4.72 लाख
4.79 लाख
4.63 लाख
4.71 लाख
4.93 लाख
5.01 लाख
2.83 लाख
3.53 लाख
3.83 लाख
4.13 लाख
4.33 लाख
4.41 लाख
4.63 लाख
4.70 लाख
4.54 लाख
4.62 लाख
4.84 लाख
4.92 लाख

क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंस

क्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलाव

कार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Kwid BS6 engine cheapest car in india launched at Rs 2.92 lakh

भारत में लॉन्च हो चुकी हैं 5 इलेक्ट्रिक कार, कीमत 10 से 28 लाख रुपए January 29, 2020 at 07:12PM

नई दिल्ली. दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रही है। शुरुआती देरी के बाद भारत में भी अब ई-कार की लॉन्चिंग में तेजी आई है। 29 जनवरी तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली टाटा के अलावा दूसरी घरेलू कंपनी है। ई-वेरिटो भी मुख्यतः कैब शेयरिंग सर्विस के लिए ज्यादा डिमांड में रह सकती है।

इस कार को कैब शेयरिंग सर्विस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी बैटरी क्षमता अन्य गाड़ियों की बैटरी से कम है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 142 किलोमीटर तक जाएगी।

हेक्टर कार के जरिए भारतीय मार्केट में पैठ बनाने वाली कंपनी एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लॉन्च की है। यह कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

पेट्रोल और डीजल वर्जन में बेहतरीन सफलता हासिल करने के बाद टाटा ने नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया। इसकी अधिकतम स्पीड 120 केएमपीएच है।

इस महीने भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे महंगी ह्युंडई की कोना इलेक्ट्रिक है। बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा करने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 6 घंटे में फुल चार्ज होती है।

ऑडी और पोर्शे भी भारत में लाएंगी ई-कार : इस साल कई और इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो सकती हैं। इनमें ऑडी ई-टॉर्न, पोर्शे टेकैन, महिंद्रा एक्सयूवी 300ईवी और महिंद्रा ईकेयूवी आदि शामिल हैं। कुछ ई-कार ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च हो सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming Electric Cars Expected To Launch In India In 2019
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...