Thursday, October 15, 2020

ऑपरेटिंग सिस्टम है अधिक सिक्योर और उपयोगी; जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में ? October 15, 2020 at 06:53AM

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए colorOS 11 को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में ओप्पो ने अपने ColorOS 11 के साथ अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नवीनतम एंड्रॉइड 11 उपलब्ध कराया है। बता दें कि कंपनी ने "मेक लाइफ फ्लो" कॉन्सेप्ट के साथ, ColorOS 11 को पेश किया है। कंपनी ने Find X2 समेत कई डिवाइस में लेटेस्ट Color OS11 का अपडेट दिया है। कंपनी का दावा है कि नया Color OS11 पुराने Color OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा बेहतर और उपयोगी है। तो आइए जानते विस्तार में क्या है कलरओएस-11 और कैसे यह काम करता है।

पढ़िए, कलरओएस-11 का रिव्यू-

  • थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन- ColorOS 11 कई खूबियों से लैस है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बेहतरीन बनाता है। इनमें Google Lens का भी सपोर्ट है जो अब थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन से लैस है। ओप्पो के इस फोन में यह पहली तरह की सुविधा है। इस फीचर की मदद से आप तीन-उंगली के इशारे के साथ लिए गए स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को कॉपी करके अनुवाद कर सकते हैं।
  • नीयर बाॅय शेयर- इसमें फोटो की तुरंत शेयरिंग और एडिटिंग के लिए शार्ट दिया जाता है। मतलब अब फोटो एडिटिंग के फोन दूसरे ऐप को इंस्टॉल नही करना होगा। साथ ही ColorOS11 का नीयर बाय फीचर की मदद से आसानी से फाइल ट्रांसफर करा पाएंगे। साथ ही फोटो की सिक्योरिटी के लिए परमिशन का ऑप्शन दिया जा रहा है, जो कि काफी कमाल का है।
  • फ्लेक्स ड्रॉप- यह एक मल्टी-टास्किंग फीचर है जिसकी मदद से यूजर एक ही समय में वीडियो और टेक्स्ट देख सकते हैं। यह फीचर गेमर्स और वीडियो देखने वालों के लिए तोहफा है। नए अपडेट के बाद यूजर बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड ही नए डिवाइस कंट्रोल मेनू के माध्यम से विभिन्न स्मार्ट होम डिवाइस के बीच स्विच और कंट्रोल कर सकता है।
  • बैटरी कैसी है ? बैटरी को अधिक चलने के लिए नया सुपर पावर सेविंग मोड का उपयोग किया गया है। नए अपडेट में यूजर्स को कम बैटरी की स्थिति में छह एप के चयन का विकल्प मिलता है। इसमें फोन की बैटरी कम होने पर कुछ जरूरी ऐप को ऑन करके सारे ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। इससे बैटरी लाइफ बढ जाती है। मौजूदा वक्त में 6 ऐप को स्पेशल सेविंग मोड में रख सकते हैं।
  • बेहतर सिक्योरिटी- Coloros 11 अतिरिक्त सिक्योरिटी से लैस है। इसमें एंड्रॉयड 11 के सभी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में यूजर्स को प्राइवेट सिस्टम बनाने का मौका मिलेगा, जिसमें एप और डाटा का सेकेंड वर्जन मूल सेफ रहता है और इसे अलग फिंगरप्रिंट स्कैन या पासवर्ड के माध्यम से ही ओपन किया जा सकता है।
  • नोटिफिकेशन की ये खास सुविधा - ColorOS 11 की लो बैटरी नोटिफिकेशन सुविधा है जो यूजर्स के फोन के फोन की बैटरी के बारे में उसके दोस्तों और परिवार के लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आपके करीबी लोगों को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपके फोन की बैटरी लो हो गई है। यह फीचर फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए ही है। COLORS OS 11 के अपडेट की शुरुआत Find X2 Series और Reno3 सीरीज से होगी, हालांकि Find, Reno, F, K और A सीरीज के 28 से अधिक मॉडल को भी इसका अपडेट मिलेगा।

ये कमियां भी हैं-

कलरओएस-11 में तमाम अच्छे फीचर्स होने के बावजूद एक दो कमियां नजर आई। हालांकि कंपनी ने कहा कि इस पर काम करके इसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा। ये कमियां हैं- ये ऐप्स को बैकग्राउंड में लॉन्चिंग करने को ऑटोमैटिकली रि स्ट्रिक्ट कर सकता है। साथ ही, इसका नया डार्क थीम सभी स्कीन जैसे कि डू नॉट डिस्टर्ब और नोटिफिकेशन हिस्ट्री पेज पर अप्लाई नहीं होता है। ये नए डार्क ग्रे और लाइट ग्रे स्टाइल को फॉलो नहीं करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OPPO ColorOS 11 Review: Operating system is more secure and useful; Know about its special features?

ऑपरेटिंग सिस्टम है अधिक सिक्योर और उपयोगी; जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में ? October 15, 2020 at 02:53AM

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए colorOS 11 को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में ओप्पो ने अपने ColorOS 11 के साथ अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नवीनतम एंड्रॉइड 11 उपलब्ध कराया है। बता दें कि कंपनी ने "मेक लाइफ फ्लो" कॉन्सेप्ट के साथ, ColorOS 11 को पेश किया है। कंपनी ने Find X2 समेत कई डिवाइस में लेटेस्ट Color OS11 का अपडेट दिया है। कंपनी का दावा है कि नया Color OS11 पुराने Color OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा बेहतर और उपयोगी है। तो आइए जानते विस्तार में क्या है कलरओएस-11 और कैसे यह काम करता है।

पढ़िए, कलरओएस-11 का रिव्यू-

  • थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन- ColorOS 11 कई खूबियों से लैस है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बेहतरीन बनाता है। इनमें Google Lens का भी सपोर्ट है जो अब थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन से लैस है। ओप्पो के इस फोन में यह पहली तरह की सुविधा है। इस फीचर की मदद से आप तीन-उंगली के इशारे के साथ लिए गए स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को कॉपी करके अनुवाद कर सकते हैं।
  • नीयर बाॅय शेयर- इसमें फोटो की तुरंत शेयरिंग और एडिटिंग के लिए शार्ट दिया जाता है। मतलब अब फोटो एडिटिंग के फोन दूसरे ऐप को इंस्टॉल नही करना होगा। साथ ही ColorOS11 का नीयर बाय फीचर की मदद से आसानी से फाइल ट्रांसफर करा पाएंगे। साथ ही फोटो की सिक्योरिटी के लिए परमिशन का ऑप्शन दिया जा रहा है, जो कि काफी कमाल का है।
  • फ्लेक्स ड्रॉप- यह एक मल्टी-टास्किंग फीचर है जिसकी मदद से यूजर एक ही समय में वीडियो और टेक्स्ट देख सकते हैं। यह फीचर गेमर्स और वीडियो देखने वालों के लिए तोहफा है। नए अपडेट के बाद यूजर बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड ही नए डिवाइस कंट्रोल मेनू के माध्यम से विभिन्न स्मार्ट होम डिवाइस के बीच स्विच और कंट्रोल कर सकता है।
  • बैटरी कैसी है ? बैटरी को अधिक चलने के लिए नया सुपर पावर सेविंग मोड का उपयोग किया गया है। नए अपडेट में यूजर्स को कम बैटरी की स्थिति में छह एप के चयन का विकल्प मिलता है। इसमें फोन की बैटरी कम होने पर कुछ जरूरी ऐप को ऑन करके सारे ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। इससे बैटरी लाइफ बढ जाती है। मौजूदा वक्त में 6 ऐप को स्पेशल सेविंग मोड में रख सकते हैं।
  • बेहतर सिक्योरिटी- Coloros 11 अतिरिक्त सिक्योरिटी से लैस है। इसमें एंड्रॉयड 11 के सभी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में यूजर्स को प्राइवेट सिस्टम बनाने का मौका मिलेगा, जिसमें एप और डाटा का सेकेंड वर्जन मूल सेफ रहता है और इसे अलग फिंगरप्रिंट स्कैन या पासवर्ड के माध्यम से ही ओपन किया जा सकता है।
  • नोटिफिकेशन की ये खास सुविधा - ColorOS 11 की लो बैटरी नोटिफिकेशन सुविधा है जो यूजर्स के फोन के फोन की बैटरी के बारे में उसके दोस्तों और परिवार के लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आपके करीबी लोगों को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपके फोन की बैटरी लो हो गई है। यह फीचर फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए ही है। COLORS OS 11 के अपडेट की शुरुआत Find X2 Series और Reno3 सीरीज से होगी, हालांकि Find, Reno, F, K और A सीरीज के 28 से अधिक मॉडल को भी इसका अपडेट मिलेगा।

ये कमियां भी हैं-

कलरओएस-11 में तमाम अच्छे फीचर्स होने के बावजूद एक दो कमियां नजर आई। हालांकि कंपनी ने कहा कि इस पर काम करके इसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा। ये कमियां हैं- ये ऐप्स को बैकग्राउंड में लॉन्चिंग करने को ऑटोमैटिकली रि स्ट्रिक्ट कर सकता है। साथ ही, इसका नया डार्क थीम सभी स्कीन जैसे कि डू नॉट डिस्टर्ब और नोटिफिकेशन हिस्ट्री पेज पर अप्लाई नहीं होता है। ये नए डार्क ग्रे और लाइट ग्रे स्टाइल को फॉलो नहीं करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OPPO ColorOS 11 Review: Operating system is more secure and useful; Know about its special features?

किआ ने सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी; शुरुआती कीमत 13.74 लाख रुपए October 15, 2020 at 01:21AM

किआ ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एडिशन को सेल्टॉस की सक्सेस के एक साल पूरा होने के मौके पर लॉन्च किया है। एनिवर्सरी एडिशन HTX ट्रिम पर आधारित है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपए है।

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
पेट्रोल MT की कीमत 13.75 रुपए
पेट्रोल AT की कीमत 14.75 रुपए
डीजल की कीमत 14.85 रुपए

इंटीरियर और एक्सटीरियर में किए कई बदलाव
कंपनी ने सेल्टॉस के एनिवर्सरी एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इसमें सिल्वर डिफ्यूजर फिन्स के साथ टस्क शेप स्किड प्लेट्स, टैंगेराइन फॉग लैम्प बेजल, ब्लैक वन टोन इंटीरियर, हनी कॉम्ब पैटर्न के साथ रावेन ब्लैक लेदरेट सीट्स और 17-इंच टैंगेराइन सेंटर कैप के साथ रावेन ब्लैक अलॉय व्हील्स दी गई हैं।

सेल्टॉस के एनिवर्सी एडिशन को मोनोटोन, ब्लैक पर्ल और डुअल टोन में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल और ग्रैविटी ग्रे के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में रिमोट इंजन स्टार्ट दिया है। कार की लंबाई भी मेन वैरिएंट के मुकाबले 60mm बढ़ गई है।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी
एनिवर्सरी एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल 1.5 लीटर इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने सेल्टॉस के एनिवर्सरी एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं

छोटे शहरों तक पहुंच बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी वनप्लस, 3 हजार ऑफलाइन स्टोर और जोड़े जाएंगे October 14, 2020 at 11:29PM

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने कहा है कि वह छोटे शहरों तक पहुंच बनाने के लिए भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल भागीदारी पर किया जाएगा। मेट्रो शहरों से अलग टियर-2 शहरों में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से यह निवेश किया जाएगा।

ऑफलाइन स्टोर्स की संख्या 8 हजार की जाएगी

वनप्लस के वीपी और चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर नवनीत नाकरा ने कहा कि अभी पूरे देश में हमारे 5000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर स्टोर हैं। इसमें पार्टनर स्टोर भी शामिल हैं। आने वाली तिमाही में इनकी संख्या को बढ़ाकर 8000 स्टोर किया जाएगा। नाकरा ने बताया कि अभी देश में 30 वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर हैं। अगले 6 महीने में 14 नए एक्सपीरियंस स्टोर खोले जाएंगे।

हैदराबाद में खोला जाएगा सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर

नवनीत नाकरा ने बताया कि हम इस साल के अंत तक हैदराबाद के निजाम पैलेस में वनप्लस का दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर खोला जाएगा। इसके अलावा हम अगले साल तक सर्विस सेंटर नेटवर्क को 100 शहरों तक विस्तार की योजना बना रहे हैं। अभी वनप्लस का सर्विस सेंटर नेटवर्क 65 शहरों में हैं।

पिछले साल आरएंडडी सेंटर खोला था

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले साल ही भारत में अपना रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर लॉन्च किया था। नाकरा ने कहा कि कंपनी देश में लंबी अवधि में ग्रोथ के लक्ष्य को हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी की आरएंडडी टीम में 300 कर्मचारी हैं। आने वाले महीनों में इस संख्या को बढ़ाकर दोगुना करने की उम्मीद है। नाकरा ने कहा कि 2014 में एंट्री से ही भारत वनप्लस के लिए प्रमुख बाजारों में शामिल है।

फरवरी 2018 से भारत में हो रहा है उत्पादन

नाकरा ने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत कंपनी फरवरी 2018 से अपनी कई डिवाइस का उत्पादन भारत में ही कर रही है। हमने वनप्लस टीवी और वनप्लस नॉर्ड का उत्पादन भारत में ही करने की घोषणा की है। 2021 से वनप्लस के सभी टीवी भारत में स्थानीय स्तर पर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वनप्लस के 100 फीसदी स्मार्टफोन का भारत में ही उत्पादन किया जा रहा है। इसमें वनप्लस-8 सीरिज, वनप्लस नॉर्ड और हाल ही में लॉन्च किया गया वनप्लस 8टी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले साल ही भारत में अपना रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर लॉन्च किया था।

भारत में सबसे महंगा मिलेगा आईफोन 12, भारतीयों को करीब 15,700 रुपए तक ज्यादा करने होंगे खर्च October 14, 2020 at 09:58PM

एपल ने अपने आईफोन 12 सीरीज के 4 नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। भारत में इनकी बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। नया आईफोन देखने में आईफोन 11 के जैसा है, लेकिन कंपनी के मुताबिक स्पीड और परफॉर्मेंस में ये ज्यादा बेहतर है। आईफोन 12 सीरीज का सबसे सस्ता फोन आईफोन 12 मिनी है, जिसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है। वहीं, टॉप एंड आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपए है।

एपल ने आईफोन 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। हालांकि, 8 देशों की तुलना में इसकी कीमत भारत में सबसे ज्यादा है। स्टैटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 की कीमत अमेरिका, जापान, चाइना, यूके, रूस, जर्मनी और फ्रांस की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है।

आईफोन 12 अमेरिका में सबसे सस्ता है। यहां इसके 128GB मॉडल की यूएस में कीमत 943 डॉलर (करीब 69,000 रुपए) और आईफोन 12 प्रो की कीमत 1071 डॉलर (करीब 78400 रुपए) है। वहीं, भारत में आईफोन 12 मॉडल की कीमत 1158 डॉलर (84,900 रुपए) और आईफोन 12 प्रो 1636 डॉलर (1,19,900 रुपए) है।

यानी अमेरिका की तुलना में भारत में आईफोन 12 करीब 215 डॉलर (करीब 15,700 रुपए) और आईफोन 12 प्रो करीब 565 डॉलर (करीब 41,300 रुपए) ज्यादा है। इतने रुपए में एक प्रीमियम कैटेगरी वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं। कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रुपए
128GB स्टोरेज 74,900 रुपए
256GB स्टोरेज 84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,59,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India, France To China, Japanm US; The Price of the iPhone 12 Around the World

ऑपरेटिंग सिस्टम है अधिक सिक्योर और उपयोगी; जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में ? October 14, 2020 at 09:02PM

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए colorOS 11 को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में ओप्पो ने अपने ColorOS 11 के साथ अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नवीनतम एंड्रॉइड 11 उपलब्ध कराया है। बता दें कि कंपनी ने "मेक लाइफ फ्लो" कॉन्सेप्ट के साथ, ColorOS 11 को पेश किया है। कंपनी ने Find X2 समेत कई डिवाइस में लेटेस्ट Color OS11 का अपडेट दिया है। कंपनी का दावा है कि नया Color OS11 पुराने Color OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा बेहतर और उपयोगी है। तो आइए जानते विस्तार में क्या है कलरओएस-11 और कैसे यह काम करता है।

पढिए, कलरओएस-11 का रिव्यू-

थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन- ColorOS 11 कई खूबियों से लैस है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बेहतरीन बनाता है। इनमें Google Lens का भी सपोर्ट है जो अब थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन से लैस है। ओप्पो के इस फोन में यह पहली तरह की सुविधा है। इस फीचर की मदद से आप तीन-उंगली के इशारे के साथ लिए गए स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को कॉपी करके अनुवाद कर सकते हैं।


नीयर बाॅय शेयर- इसमें फोटो की तुरंत शेयरिंग और एडिटिग के लिए शार्ट दिया जाता है। मतलब अब फोटो एडिंटिंग के फोन दूसरे ऐप को इंस्टॉल नही करना होगा। साथ ही ColorOS11 का नीयर बाय फीचर की मदद से आसानी से फाइल ट्रांसफर करा पाएंगे। साथ ही फोटो की सिक्योरिटी के लिए परमिशन का ऑप्शन दिया जा रहा है, जो कि काफी कमाल का है।

फ्लेक्स ड्रॉप- यह एक मल्टी-टास्किंग फीचर है जिसकी मदद से यूजर एक ही समय में वीडियो और टेक्स्ट देख सकते हैं। यह फीचर गेमर्स और वीडियो देखने वालों के लिए तोहफा है। नए अपडेट के बाद यूजर बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड ही नए डिवाइस कंट्रोल मेनू के माध्यम से विभिन्न स्मार्ट होम डिवाइस के बीच स्विच और कंट्रोल कर सकता है।


बैटरी कैसी है ?- बैटरी को अधिक चलने के लिए नया सुपर पावर सेविंग मोड का उपयोग किया गया है। नए अपडेट में यूजर्स को कम बैटरी की स्थिति में छह एप के चयन का विकल्प मिलता है।
इसमें फोन की बैटरी कम होने पर कुछ जरूरी ऐप को ऑन करके सारे ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। इससे बैटरी लाइफ बढ जाती है। मौजूदा वक्त में 6 ऐप को स्पेशल सेविंग मोड में रख सकते हैं।


बेहतर सिक्योरिटी- Coloros 11 अतिरिक्त सिक्योरिटी से लैस है। इसमें एंड्रॉयड 11 के सभी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में यूजर्स को प्राइवेट सिस्टम बनाने का मौका मिलेग जिसमें एप और डाटा का सेकेंड वर्जन मूल सेफ रहता है और इसे अलग फिंगरप्रिंट स्कैन या पासवर्ड के माध्यम से ही ओपन किया जा सकता है।


नोटिफिकेशन की ये खास सुविधा - ColorOS 11 की लो बैटरी नोटिफिकेशन सुविधा है जो यूजर्स के फोन के फोन की बैटरी के बारे में उसके दोस्तों और परिवार के लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आपके करीबी लोगों को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपके फोन की बैटरी लो हो गई है। यह फीचर फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए ही है। COLORS OS 11 के अपडेट की शुरुआत Find X2 Series और Reno3 सीरीज से होगी, हालांकि Find, Reno, F, K और A सीरीज के 28 से अधिक मॉडल को भी इसका अपडेट मिलेगा।

ये कमियां भी हैं-

कलरओएस-11 में तमाम अच्छे फीचर्स होने के बावजूद एक दो कमियां नजर आई। हालांकि कंपनी ने कहा कि इस पर काम करके इसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा। ये कमियां हैं- ये ऐप्स को बैकग्राउंड में लॉन्चिंग करने को ऑटोमैटिकली रिस्ट्रिक्ट कर सकता है। साथ ही, इसका नया डार्क थीम सभी स्कीन जैसे कि डू नॉट डिस्टर्ब और नोटिफिकेशन हिस्ट्री पेज पर अप्लाई नहीं होता है। ये नए डार्क ग्रे और लाइट ग्रे स्टाइल को फॉलो नहीं करता है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OPPO ColorOS 11 Review: Operating system is more secure and useful; Know about its special features?

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 10% तो ब्रांड फैक्ट्री पर 5% इंस्टेंड डिस्काउंट मिलेगा, जानिए SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर कहां कितना फायदा मिलेगा? October 14, 2020 at 06:57PM

इस फेस्टिवल सीजन कई ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रही हैं। आज से कई प्लेटफॉर्म पर सेल भी शुरू हो चुकी है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई बैंक भी अपनी तरफ से ऑफर्स लेकर आए हैं। खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई प्लेटफॉर्म पर इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ कैशबैक दे रही रही है।

एसबीआई ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर 2 हजार शहरों के लिए 1000 से ज्यादा ऑफर्स डिजाइन किए गए हैं। इन ऑफर्स की व्यापक रेंज में 300 से ज्यादा राष्ट्रीय, 700 से ज्यादा रीजनल और हाइपरलोकल ऑफर्स शामिल हैं। एसबीआई कार्ड से फैशन और लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, ज्वैलरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, ट्रैवल एवं ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे कई सेक्टर में डिस्काउंट मिलेगा।

इन ब्रांड्स पर मिलेगा डिस्काउंट
बैंक की तरफ से अमेजन, ब्रैंड फैक्ट्री, क्रोमा, कैरेटलेन, फैबइंडिया, फर्स्ट क्राई, ग्रोफर्स, होमसेंटर, सैमसंग मोबाइल, लॉयड्स, मोर हाइपरमार्केट, मोर सुपरमार्केट, पैंटालून्‍स और टाटा क्लिक्स जैसे प्रमुख ब्रांड्स पर ऑफर्स मिलेंगे।

एसबीआई कार्ड फ्लिपकार्ट के 'द बिग बिलियन डेज' ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड पार्टनर भी है। यह फेस्टिवल भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सेल इवेंट्स में से एक है। एसबीआई कार्ड के उपभोक्ता अब घर पर सुरक्षित रहते हुए ऑफर अवधि के दौरान फ्लिपकार्ट पर 10% के इंस्टेंट डिस्‍काउंट्स का लाभ उठा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसबीआई कार्ड फ्लिपकार्ट के 'द बिग बिलियन डेज' ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड पार्टनर भी है

आप भी खरीदने वाले हैं स्मार्टफोन, लैपटॉप या दूसरा गैजेट्स, तो जानिए कहां मिलेगा 95% तक डिस्काउंट; पढ़ें इसी हफ्ते शुरू होने वाली ऑनलाइन सेल के बारे में पूरी डिटेल October 14, 2020 at 03:30PM

इसी हफ्ते से कई ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिवल सेल शुरू करने वाली हैं। इनमें फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज के साथ कई दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में आप भी कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तब ये सेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हम आपको इस सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या दूसरे गैजेट्स पर मिलने वाली डील और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही, किस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको क्या सस्ता और बेहतर मिलेगा, इसकी भी पूरी जानकारी दे रहे हैं।


सबसे पहले जानते हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स

1. फ्लिपकार्ट

  • SBI, ICICI, HDFC, कोटक के साथ अन्य बैंकों पर नो कॉस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।
  • बजाज फिनसर्व पर भी नो कॉस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। उन्हें एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी।
  • SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

2. अमेजन

  • प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। उन्हें फास्ट डिलिवरी सर्विस भी मिलेगी।
  • डेली शॉपिंग करने पर 500 रुपए तक का रिवार्ड मिलेगा। रिवार्ड का फायदा अमेजन पे के जरिए मिलेगा।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI और बजाज फिनसर्व पर 1 लाख रुपए तक क्रेडिट का फायदा मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर पर 13,500 तक बेनीफिट। ICICI क्रेडिट कार्ड पर 3% का रिवार्ड या 750 रुपए तक कैशबैक मिलेगा।

3. पेटीएम मॉल

  • नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक कैशबैक भी मिलेगा।
  • फ्लैश सेल, डील ऑफ दे डे और कॉम्बो ऑफर के दौरान ज्यादा सस्ते प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।
  • ग्राहकों के लिए 499 रुपए से कम कीमत वाले प्रोडक्ट का स्टोर अलग से ओपन किया जाएगा।

4. शॉपक्लूज

  • नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने बैंक बेनीफिट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
  • स्मार्टफोन और टैबलेट पर 10,000 रुपए तक की बचत का मौका मिलेगा।
  • 7 दिन के दौरान हर दिन अलग-अलग स्टोर और शॉपिंग ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें सरप्राइज गिफ्ट दिए जाएंगे।
  • शगुन की डील ऑफर में 1, 51, 101, 251 और 501 रुपए में डील करने का मौका मिलेगा।

प्रोडक्ट के प्राइस कट या प्राइस डाउन
फ्लिपकार्ट:
कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्ट डिस्काउंट/ऑफर
गेमिंग लैपटॉप मिनिमम 25% ऑफ
हेडफोन और स्पीकर 80% तक ऑफ
टैबलेट (लेनोवो) 4999 रुपए से शुरू
ट्रिमर 299 रुपए से शुरू
स्मार्ट प्लग 499 रुपए से शुरू
डिजिटल कैमरा 2499 रुपए से शुरू
लाइटवेट लैपटॉप 40% तक ऑफ
पावरबैंक (फिलिप्स) 699 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स 80% तक ऑफ

फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

स्मार्टफोन MRP ऑफर प्राइस
पोको M2 प्रो 16999 12999
इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो 12999 9499
रियलमी C12 10999 7999
रियलमी नारजो 20 प्रो 10999 8499
रेडमी K20 प्रो 28999 22999
सैमसंग गैलेक्सी F41 15499 10850
ओप्पो A52 17990 12990
Mi 10 59999 49999
LG G8X 70000 19990

नोट: फ्लिपकार्ट मोटोरोला, वीवो, टेक्नो, आसुस जैसी दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी बड़ा डिस्काउंट दे रही।

अमेजन: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्ट डिस्काउंट/ऑफर
हेडफोन 70% तक ऑफ
डिजिटल कैमरा 60% तक ऑफ
साउंडबार 1449 रुपए से शुरू
ईको स्मार्ट डिस्प्ले 40% तक ऑफ
नोइज हेडफोन 699 रुपए से शुरू
जेबीएल स्पीकर 65% तक ऑफ

अमेजन पर मिलने वाले इन प्रोडक्ट की कीमत में हुई भारी कटौती

प्रोडक्ट MRP ऑफर प्राइस
गेमिंग लैपटॉप (HP) 75929 62990
लेनोवो टैब M10 HD 18990 9999
सैमसंग वॉच 34990 17990
सोनी ब्लॉग कैमरा 77990 67990
बोट एयरड्रॉप्स 5999 1999
LG अल्ट्रागियर मॉनीटर 32000 20699

अमेजन पर मिलने वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

स्मार्टफोन MRP ऑफर प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी M51 28999 22499
रेडमी 9A 8499 6499
रेडमी नोट 9 प्रो 16999 12999
सैमसंग गैलेक्सी S10 71000 39999
वनप्लस 8 5G 49999 44999
ओप्पो A52 19990 13990

नोट: अमेजन सैमसंग, रेडमी, वनप्लस, वीवो के साथ दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी बड़ा डिस्काउंट दे रही।

पेटीएम मॉल: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्ट डिस्काउंट/ऑफर
बोट स्पीकर, हेडफोन 399 रुपए से शुरू
फिलिप्स हेडफोन 299 रुपए से शुरू
बोल्ट स्पीकर, हेडफोन 399 रुपए से शुरू
WD एक्सटर्नल हार्ड डिस्क 50% तक ऑफ
लैपटॉप 80% तक ऑफ

शॉपक्लूज: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्ट डिस्काउंट/ऑफर
मोबाइल 10000 रुपए तक बचत
टैबलेट 10000 रुपए तक बचत
मेमोरी कार्ड 75% तक की बचत
स्पीकर 199 रुपए से शुरू
ईयरफोन 199 रुपए से शुरू

शॉपक्लूज पर मिलने वाले स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

प्रोडक्ट MRP ऑफर प्राइस
टाइटन मेमोरी कार्ड 699 249
टाइटन ईयरफोन 999 149
सोनी पेन ड्राइव 1500 799
एडकॉम माउस 399 149
आई कॉल K8 प्लस 5999 3999
आई कॉल N7 प्लस 5999 3199

न्यू लॉन्च और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट

कई ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिवल सेल के दौरान अपने एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट भी लॉन्च करेंगी। खासकर अमेजन इस सेल के दौरान अपने कई ऐसे प्रोडक्ट लाने वाली है जो सिर्फ उसी के पास मिलेंगे। आइए अमेजन के सभी ऐसे प्रोडक्ट की लिस्ट चेक करते हैं।

प्रोडक्ट लॉन्च/कीमत
वनप्लस 8T 5G 14 अक्टूबर को लॉन्च
हॉनर वॉच ES 7499 रुपए
ईको डॉट स्मार्ट स्पीकर 22 अक्टूबर को लॉन्च
ट्रेन टिकट सर्विस 120 रुपए तक कैशबैक
मिर्जापुर 2 23 अक्टूबर को रिलीज

शॉपिंग करने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

1. ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म का चुनाव
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सही वेबसाइट का सिलेक्शन बहुत जरूरी है, क्योंकि बात प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ आपके पैसे से जुड़ी होती है। यदि कोई नई वेबसाइट है तब उसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन दिनों कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी हैं जो आपके बैंक अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कोशिश करें कि पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे flipkart.com, snapdeal.com, amazom.com, yepme.com, paytm.com, jabong.com, shopclues.com, myntra.com या अन्य का चुनें।

2. प्रोडक्ट का कीमत का कम्पेरिजन
मान लीजिए आप कोई स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तब उसे खरीदने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। उस मॉडल की कीमत को दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी चेक करें, लेकिन वो ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म होना चाहिए। ऐसे में जहां से आपको वो स्मार्टफोन सस्ता मिल रहा हो वहां स खरीदें। प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी, वारंटी जैसी बातें भी पता करें।

3. ऑफलाइन प्राइस भी पता करें
ऐसा नहीं है कि आप जो प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद रहे हैं वो सस्ता ही मिले। कई बार ऑफलाइन स्टोर पर उस प्रोडक्ट की कीमत उतनी या उससे भी कम होती है। ऐसे में ऑफलाइन स्टोर का ही चुनाव करें। ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीदने का एक फायदा ये भी है कि आप उसे सामने से चेक कर सकते हैं। साथ ही, वो हाथों हाथ मिल जाता है। यानी उसके डिलिवरी का इंतजार नहीं करना पड़ता।

4. फ्लैश सेल में खरीदें प्रोडक्ट
फेस्टिवल सेल के दौरान कई ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लैश सेल भी लेकर आ रही हैं। फ्लैश सेल सीमित समय के लिए होती है ऐसे में इस सेल में ज्यादा बड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। आप जिस प्रोडक्ट को खरीदने वाले हैं यदि वो फ्लैश सेल में मिल रहा है तब उसकी तैयारी पहले से कर लें।

5. कूपन कोड और कैशबैक ऑफर
सेफ में कूपन कोड और कैशबैक ऑफर से ज्यादा फायदा मिल सकता है। इन दिनों कई वेबसाइट कूपन कोड जारी करती हैं। जिन्हें अप्लाई करने के बाद प्रोडक्ट की कीमत कम हो जाती है, या फिर दूसरे तरह के बेनीफिट मिल जाते है। साथ ही, इस बात का भी पता करें कि किसी बैंक या दूसरे कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
E-Commerce Festival Sale Offers 2020; Mobile Phones Laptops and Top Gadgets Deal On Flipkart, Amazon, and Paytm Mall ShopClues
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...