Wednesday, November 25, 2020

लेमिनेशन मशीन 5 मिनट में बदल देती है फोन का लुक, एंड्रॉयड फोन भी आईफोन जैसा दिखेगा November 25, 2020 at 02:29AM

देश में नकली गैजेट्स का बहुत बड़ा मार्केट है। देश के कई महानगरों में हूबहू ऑरिजनल के जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट्स मिल जाते हैं। हाल ही में चेन्नई और बेंगलुरु में शाओमी की ब्रांडिंग वाली 33.3 लाख रुपए की नकली एक्सेसरीज भी पकड़ी गई है। ऐसे में आप जब भी कोई स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट्स खरीदते वक्त पूरी सावधानी दिखाएं। हम आपको एक ऐसी लेमिनेशन मशीन के बारे में बता रहे हैं, जिससे फोन का लुक पूरी तरह बदल जाता है।

टेक मार्केट में अब ऐसी कई मशीन आने लगी हैं जो फोन के बैक पूरी तरह बदल देती हैं। यानी इन मशीन की मदद से किसी एंड्रॉयड फोन को आईफोन जैसा लुक दिया जा सकता है। दरअसल, इन मशीन की मदद से फोन पर एक लेमीनेशन शीट लगा दी जाती है। वहीं, बैक साइड पर एपल का लोगो भी फिक्स कर दिया जाता है। इन फोन को देखकर तो कोई भी धोखा खा सकता है।

ऐसे बदला जाता है फोन का लुक

फोन का लुक बदलने में लेमिनेशन मशीन के साथ लेमिनेशन शीट और फोन को जिस कंपनी का लुक देना है उसका लोगो चाहिए होता है। मार्केट में इस मशीन की कीमत 4000 रुपए, लेमिनेशन शीट की कीमत 20 रुपए या उससे भी कम और लोगो की कीमत 10 रुपए के करीब होती है। यानी लेमिनेशन शीट और लोगो के 30 रुपए के खर्च में फोन का लुक बदल जाता है। इस काम में 5 मिनट का वक्त लगता है।

  • फोन पर लेमिनेशन शीट लगाने के लिए फोन को स्क्रीन की तरफ से मशीन पर रखा जाता है।
  • अब मशीन के चारों तरफ इस लेमिनेशन शीट को अच्छी तरह फिक्स कर दिया जाता है।
  • मशीन पर शीट लगाने के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कहीं से भी गेप नहीं रह जाए।
  • अब मशीन को ऑन कर दिया जाता है, तो ये लेमिनेशन शीट को नीचे की तरफ खींचती है।
  • इस प्रोसेस से लेमिनेशन शीट फोन के ऊपर अच्छी तरह चिपक जाती है।
  • अब फोन के लेमिनेशन शीट के आसपास वाले हिस्से के साथ काटकर अलग कर लेते हैं।
  • बाद में ब्लोअर की मदद से फोन पर गर्म हवा की जाती है, जिससे शीट फोन के कॉर्नर पर फिक्स हो जाती है।
  • अब पेपर नाइफ की मदद से शीट का एक्स्ट्रा पार्ट अलग कर दिया जाता है और कंपनी का लोगो लगा देते हैं।
  • इस तरह फोन का बैक का कलर और कंपनी की ब्रांडिंग दोनों अलग हो जाती है।

कवर इस्तेमाल करने से छुटकारा
स्मार्टफोन कवर इस्तेमाल करने से फोन की सेफ्टी हो जाती है, लेकिन फोन का बैक भी खराब हो जाता है। हालांकि, फोन के लिए कई तरह के बैक कवर मौजूद हैं, जो फोन को सेफ्टी के साथ नया लुक देते हैं। फोन कवर के लिए कम से कम 100 रुपए तक खर्च करने पड़ जाते हैं। जबकि मार्केट में लेमिनेशन शीट लगाने का खर्च 50 रुपए के करीब आता है। लेमिनेशन शीट की मदद से आप फोन का लुक बार-बार चेंज कर सकते हैं। वहीं, फोन का लोगो बदलकर नए फोन का फील कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Phone Lamination Machine Convert Chinese or Android Smartphone in to iPhone

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ November 25, 2020 at 01:07AM

इंफिनिक्स जीरो 8i स्मार्टफोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा, कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की। इसे पिछले महीने पाकिस्तान में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था। फोन के इसी वैरिएंट को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खास बात यह है कि फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मेन कैमरे के तौर पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा साथ ही फोन में सेल्फी के लिए दो लेंस दिए गए हैं। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर पर काम करेगा।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है कि इंफिनिक्स जीरो 8i को इस साल 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 8 का ही अपग्रेड वैरिएंट है, जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। कंपनी एक एंड्रॉयड टीवी और एक स्नोकोर-ब्रांडेड साउंडबार भी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी तक इसकी तारीखें सामने नहीं आई हैं।

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें?

इंफिनिक्स जीरो 8i: कीमत (संभावित)

  • जब इंफिनिक्स स्मार्टफोन को पिछले महीने पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था, तो इसके सिंगल वैरिएंट 8GB रैम, 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत PKR 34,999 (यानी लगभग 16,300 रुपए) थी।
  • इसे ब्लैक डायमंड, ग्रीन डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि फोन की कीमत भारत में भी इतनी ही रखी जा सकती है और इन्ही कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

वनप्लस 9 प्रो के फोटो लीक:टिप्सटर ने फोन के 4 प्रोटोटाइप फोटो में दिखाया पूरा डिजाइन

इंफिनिक्स जीरो 8i: स्पेसिफिकेशन

  • इंफिनिक्स जीरो 8i में 6.85 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा सेटअप के लिए डुअल पंच होल-पंच कट-आउट और 90Hz रिफ्रेश रेट है।
  • यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS7 स्कीन पर काम करता है। स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर मिलेगा।
  • इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगा और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
  • कैमरे की बात करें तो, इंफिनिक्स जीरो 8i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सेल सेंसर, 2-मेगापिक्सेल तीसरा सेंसर और एक एआई सेंसर भी है।
  • वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।

वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी टाइमेक्स की अलॉर्म वॉच, इसकी ऊपरी सतह पर फोन रखते ही शुरू हो जाएगी चार्जिंग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंफिनिक्स जीरो 8i में 6.85 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा सेटअप के लिए डुअल पंच होल-पंच कट-आउट और 90Hz रिफ्रेश रेट है।

2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास SUV, जानिए पावर-फीचर्स और किसे मिलेगी चुनौती November 25, 2020 at 12:08AM

टाटा ग्रेविटास एसयूवी आखिरकार अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह नई एसयूवी भारतीय बाजार में ब्रांड की एसयूवी रेंज में सबसे टॉप पर बैठती है।

टाटा ग्रेविटास: लॉन्चिंग टलने की वजह
इससे पहले 2020 के त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लॉन्च के लिए शेड्यूल की गई थी, लेकिन कुछ अन्य मॉडलों की तरह, ग्रेविटास की लॉन्चिंग भी कोविड-19 महामारी के कारण बाधित हुई सप्लाई चेन के वजह से टालनी पड़ी।

नई कार खरीद रहे हैं तो काम आएगा ये डेटा, देखें पिछले महीने किन 10 कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा

टाटा ग्रेविटास: हैरियर से कितनी अलग है

  • टाटा ग्रेविटास, हैरियर की तरह ही सात सीट मॉडल से ही प्रेरित है, लेकिन सीटों की अतिरिक्त पंक्ति के साथ यह हैरियर से कहीं अधिक एसयूविश है। हैरियर की तुलना में ग्रेविटास 63 एमएम ज्यादा लंबी और 80 एमएम ज्यादा ऊंची है, बावजूद इसके की दोनों एसयूवी 2741 एमएम का एक समान व्हीलबेस साझा करते हैं।
  • ग्रेविटास ने बी-पिलर तक हैरियर के साथ अपनी स्टाइल साझा की, जिसके बाद इसमें एक लंबी रियर ओवरहांग और तीसरी पंक्ति को समायोजित करने के लिए एक स्टेप्ड छत के साथ यूनिक डिजाइन मिलता है।
  • इसके अलावा, सात-सीटर एसयूवी में एक यूनिक अलॉय व्हील डिजाइन और कलर प्लेट्स देखने को मिलती है, जो इस हैरियर से अलग बनाती है।
  • इंजन की बात करें तो इसमें हैरियर का ही 170 हॉर्स पावर, 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन है, जो ग्रेविटास में भी मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक जोड़ा गया है।

ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, जानिए अपडेटेड मॉडल में क्या नया मिलेगा

टाटा ग्रेविटास: किससे होगा मुकाबला
ग्रेविटास का मुकाबला सेगमेंट में पहले से मौजूद एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से है। महिंद्रा एक्सयूवी 500 में अप्रैल 2021 तक पूरी तरह से बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, हुंडई लोकप्रिय हुंडई क्रेटा एसयूवी के सात सीटर वैरिएंट को भी तैयार कर रही है, जिसका मुकबला 2021 में लॉन्चिंग के बाद ग्रेविटास से होगा।

2021 में लॉन्च होंगी महिंद्रा की 6 SUV, इसमें न्यू जनरेशन बोलेरो-स्कॉर्पियो शामिल; XUV300 इलेक्ट्रिक भी देगी दस्तक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Gravitas Price| Tata Gravitas SUV to be launched in early 2021, know Power-Features and Its Rivals Details

एपल के इनहाउस चिपसेट वाले मैकबुक को एनटूटू ने दिया 1 मिलियन से ज्यादा का स्कोर, जानिए कैसे किया जाता है स्पीड टेस्ट? November 24, 2020 at 11:49PM

एपल ने पहली बार अपने इनहाउस M1 चिपसेट के साथ मैकबुक एयर लॉन्च की है। ऐसे में इस चिपसेट को स्पीड के मामले में एनटूटू (AnTuTu) ने वन मिलियन से ज्यादा का स्कोर दिया है। मैकबुक को टेस्ट के दौरान कुल 11,19,243 पॉइंट मिलेगा। जिसमें सीपीयू स्कोर 2,82,265, जीपीयू स्कोर 5,38,944, MEM स्कोर 1,89,921, और UX स्कोर 1,08,113 रहा। हम यहां बता रहे हैं कि किसी डिवाइस को स्पीड के लिए कैसे ये स्कोर दिया जाता है?

इन 4 चीजों से तय होती है डिवाइस की स्पीड

1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) : कम्प्यूटर की तरह फोन में भी सीपीयू होता है। इसे फोन का दिमाग कहा जा सकता है। आप फोन पर जो भी करते हैं सीपीयू उसे समझकर आपको रिजल्ट देता है। सीपीयू में डुअल कोर, क्वाड कोर, हेक्सा कोर, ऑक्टो कोर और डेका कोर स्पीड वाले प्रोसेसर होते हैं। प्रोसेसर की स्पीड जितनी ज्यादा होगी सीपीयू उतना तेज रिस्पॉन्स करेगा।

2. ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) : किसी भी काम को स्क्रीन पर दिखाने का काम जीपीयू के द्वारा किया जाता है। इसकी मदद से ऐप्स, गेमिंग, वेबपेज जैसे कई काम में यूजर इंटरफेस बेहतर होता है। फोन पर गेम की ग्राफिक्स को बेहतर बनाने का काम जीपीयू ही करता है। ये भी जितना ज्यादा होगा फोन पर डिस्प्ले उतना बेहतर नजर आएगा। अब 3D ऐप्स, 4K वीडियो को चलाने के लिए जीपीयू का बेहतर होना जरूरी है।

3. मोबाइल एक्सपेंस मैनेजमेंट (MEM) : मोबाइल कम्युनिकेशन एक्सपेंस द्वारा मोबाइल इनवॉइस को मैनेज करना, डिवाइस और सर्विसेज प्लान की सूची बनाना, प्रोक्युर्मन्ट वर्कफ्लो और BYOD स्टाइपेन्ड मैनेजमेंट को नियंत्रित करना है। आसान शब्दों में समझें तो फोन खरीदने के बाद उसकी सर्विस और इस्तेमाल करने का खर्च ही मोबाइल एक्सपेंस मैनेजमेंट है।

4. यूजर एक्सपीरियंस (UX) : किसी फोन डिस्प्ले, ग्राफिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा या अन्य चीजों पर यूजर का एक्सपीरियंस ही यूएक्स कहलाता है।

चीनी कंपनी है एनटूटू

चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी एनटूटू (AnTuTu) एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का स्पीड टेस्ट करती है। इसके लिए कंपनी ने ऐप भी तैयार किया है। जिससे फोन से जुड़े सभी हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन का टेस्ट किया जा सकता है। एनटूटू लगभग सभी स्मार्टफोन को CPU, GPU, MEM और UX के आधार पर टेस्ट करके अलग-अलग स्कोर देती है। बाद में इस स्कोर को जोड़कर फोन को रैंक दी जाती है। आईकू 3 5G को 610576 स्कोर और रियलमी X50 प्रो 5G को 600000 स्कोर मिला है। जो अब तक किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MacBook Air With M1 Processor Scores Over One Million Points on AnTuTu

कंपनी ने थाईलैंड में उतारी अपनी पॉपुलर हैचबैक, पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी; 24.1km/l होगा माइलेज November 24, 2020 at 09:57PM

होंडा ने अपनी पॉपुलर होंडा सिटी के ऑल न्यू वैरिएंट को थाईलैंड में पेश किया है। यानी इस कार को पहले यहां पर सेल किया जाएगा। कंपनी ने इस हैचबैक का नया वर्जन लंबे समय के बाद बाजार में उतारा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

न्यू होंडा सिटी का इंजन


नई होंडा सिटी में BS6 कंप्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें वीटीसी (वेरीएबल वॉल्‍व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे एकदम नए 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्‍पीड सीवीटी से लैस किया गया है। पेट्रोल इंजन 17.8km/l और सीवीटी 18.4 km/l का माइलेज देगा।

डीजल इंजन 1.5-लीटर i-DTEC यूनिट होगा और यह 100 PS का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। डीजल इंजन में नई होंडा सिटी की फ्यूल इफीशिएंसी 24.1km/l होगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • ऑल न्यू सिटी हैचबैक को तीन वैरिएंट S+, SV और RS में पेश किया जाएगा। नया मॉडल देखने में सेडान के जैसा ही लगेगा। इसमें बड़ा ग्रीनहाउस एरिया, स्पोर्टी रियर बंपर, रिडिजाइन टेललैंप के साथ 8-इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
  • कार में सिक्योरिटी के लिए 6 एयरबैग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम, कॉर्नरिंग व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट के साथ बैलेंस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। भारत में 5th जनरेशन होंडा सिटी बेहतर परफॉर्म कर रही है। भारत में इसे दो वैरिएंट में ही बेचा जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपए है।
  • फिलहाल कंपनी ने थाईलैंड में पेश किए गए होंडा सिटी के न्यू वैरिएंट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा वैरिएंट के आसपास ही होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda City Hatchback Finally Revealed in Thailand First; Specifications, Variant, Features and Price

यूजर्स को वर्कआउट के लिए नए ट्रैकिंग कस्टमाइजेशन मिलेंगे, इस सप्ताह रोलआउट होगा गूगल फिट ऐप November 24, 2020 at 08:55PM

गूगल ने अपने फिटनेस से जुड़े वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम में नए अपडेट्स जोड़े हैं। इसमें अब बेहतर वर्कआउट ट्रैकिंग और नए मीट्रिक कस्टमाइजेशन मिलेंगे। बीते सप्ताह गूगल ने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए गूगल फिट ऐप में चेंजेस का एलान भी किया था। ऐसे में अब कंपनी ने इस अपडेट को जारी कर दिया है। यूजर्स को ये अपडेट इस सप्ताह गूगल फिट ऐप और वेयर ओएस पर मिल जाएंगे।

गूगल ने अपने सपोर्टिंग पेज पर बताया कि वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए वेयर ओएस को अब ज्यादा सरल और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला बनाया गया है। गूगल फिट पर अब तीन नए डिजाइन मिलेंगे। वर्कआउट के दौरान मीट्रिक सामने दिखाई देंगे, जो आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेंगे। यूजर को मीडिया कंट्रोल्स और सेटिंग के लिए राइट स्वाइप करना होगा। गूगल फिट यूजर को हर किलोमीटर/माइल को क्रॉस करे पर अलर्ट भी देगा।

वर्कआउट मीट्रिक को बदल पाएंगे
यूजर जरूरत के हिसाब से वर्कआउट परफॉर्मेंस मीट्रिक जैसे कैलोरीज, स्टेप्स, टाइम और हार्ट पॉइंट ट्रैकिंग को बदल पाएंगे। आप मैट्रिक्स को अपनी स्क्रीन पर जल्दी देख पाएंगे। गूगल फिट पर आप हर वर्कआउट के लिए डिस्टेंस, कैलोरीज काउंट, स्टेप्स और हार्ट पॉइंट का टारगेट सेट कर पाएंगे। आप एक ही समय पर अपनी प्रोग्रेस से जुड़े सभी अपडेट को लगातार देख पाएंगे। आपके हार्ट पॉइंट और स्टेप्स के डेली गोल्स नोटिफिकेशन बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

टच डायरेक्टली लॉक कर पाएंगे
इसमें नया ब्रीथ टाइल मिलेगा, जिसमें आप ये देख पाएंगे की वर्कआउट शुरू करने से खत्म करने तक आपकी हार्ट रेट कैसे बदली। आप सप्ताह में अपने ब्रीथिंग सेशन का रिकैप भी देख सकते हैं। गूगल फिट वेयर ओएस में नए अपडेट के बाद आप वर्कआउट के दौरान टच को डायरेक्टली लॉक कर पाएंगे। आप स्क्रीन को ऑन करके पॉज और रिज्यूम का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। पावर बटन को होल्ड करने पर टच लॉक को ऑफ कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Fit Wear OS Update to Start Rolling Out This Week With Improved Workout Tracking, Fresh Design

शाओमी कर सकती है दो फ्लैगशिप फोन की घोषणा, स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर से लैस कंपनी के पहले फोन हो सकते हैं November 24, 2020 at 08:54PM

शाओमी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट 2020 में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 की घोषणा कर सकता है, समिट 1 और 2 दिसंबर के बीच वर्चुअली आयोजित की जाएगी। हालांकि, चीनी कंपनी ने अभी तक अपनी लॉन्च योजनाओं के बारे में कोई सफाई नहीं दी है, क्वालकॉम ने पुष्टि की है कि शाओमी के सह-संस्थापक और सीईओ लेई जून अपने नेक्स्ट जनरेशन प्रोडक्ट डेलवपमेंट्स की घोषणा करने के लिए वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

एमआई 11 में एमआई 11 प्रो के साथ आने का अनुमान लगाया जा रहा है, और दोनों नए फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएंगे, जो स्नैपड्रैगन 875 होने की अफवाह है।

कंपनियों ने सोशल मीडिया पर की घोषणा

  • क्वालकॉम ने वेइबो पर डिटेल पोस्ट की है, जिसमें स्नैपड्रैगन टेक समिट 2020 में लेई जून की उपस्थिति के बारे में बताया गया है।
  • सैन डिएगो बेस्ड कंपनी द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग नेटवर्क पर शेयर की गई एक आधिकारिक तस्वीर से पता चलता है कि एग्जिक्यूटिव वैश्विक ग्राहकों के साथ शाओमी के नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट की घोषणा करेंगे, साथ ही क्वालकॉम के साथ अपनी लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप भी शेयर करेंगे।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

पिछले साल समिट में शाओमी ने एमआई 10 की घोषणा की थी

  • प्रोडक्ट अनाउंसमेंट एमआई 11 के आसपास होने की संभावना है क्योंकि पिछले साल स्नैपड्रैगन टेक समिट में शाओमी ने एमआई 10 की घोषणा की थी।
  • नया एमआई फ्लैगशिप फोन नेक्स्ट जनरेशन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने वाले कंपनी के पहले मॉडल में से एक होने की उम्मीद है।

वनप्लस 9 प्रो के फोटो लीक:टिप्सटर ने फोन के 4 प्रोटोटाइप फोटो में दिखाया पूरा डिजाइन

बेंचमार्क साइट सामने आ चुकी है एमआई 11 की कुछ जानकारियां

  • बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर एक लिस्टिंग ने हाल ही में एमआई 11 के अस्तित्व का सुझाव दिया। इसमें एंड्रॉयड 11 और 6 जीबी रैम दिखाया गया है। फोन को 1105 का सिंगल कोर स्कोर और 3512 का मल्टी-कोर स्कोर भी मिला।
  • एमआई 11 को एमआई 11 प्रो के साथ आने का अनुमान है। दोनों नए एमआई फोन में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक बेहतर इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ आने की अफवाह है। एमाई 11 प्रो को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।
  • अपनी घोषणा के अलावा, लेई जून क्वालकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में अपने अपकमिंग एमआई 11 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि, फ्लैगशिप फोन को प्रमुख बाजारों तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

देश में 33.3 लाख रुपए के फेक हेडफोन, पावरबैंक, चार्जर जैसे प्रोडक्ट्स पकड़े; ऐसे करें असली की पहचान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 11 and Mi 11 Pro Launch Announcement by Xiaomi Likely for Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2020

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल November 24, 2020 at 07:58PM

एपल अपनी आईपैड लाइनअप की स्क्रीन क्वालिटी लगातार बेहतर से बेहतर करने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2021 में OLED स्क्रीन के साथ एक नई आईपैड प्रो लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई लाइनअप, नेक्स्ट जनरेशन आईपैड मॉडल के ठीक बाद लॉन्च कर सकती है, जो मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि OLED पैनल से आईपैड प्रो मॉडल में हाई ब्राइटनेस मिलेगी, साथ ही बर्न-इन इश्यू की संभावना भी कम होगी। एपल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने हाल ही में बताया था कि आईपैड फैमिली 2021 की पहली छमाही में मिनी-एलईडी डिस्प्ले पर जाना शुरू कर देगी। आईपैड प्रो मॉडल को पहले नया ट्रिटमेंट प्राप्त होने की संभावना है, हालांकि यह धीरे-धीरे अन्य आईपैड वर्जन में भी मिलना शुरू होगा।

सितंबर 2022 में लॉन्च होगा एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन, फिलहाल चल रही है टेस्टिंग-रिपोर्ट

सैमसंग-एलजी तैयार कर रहे डिस्प्ले

  • दइलेक (TheElec) की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले वर्तमान में एक नया OLED पैनल विकसित कर रहे हैं जिसे 2021 की दूसरी छमाही में नए आईपैड प्रो मॉडल में लगाया जाएगा। मौजूदा आईपैड प्रो लाइनअप में एलसीडी पैनल का उपयोग किया जाता है जिसे एपल "लिक्विड रेटिना" डिस्प्ले कहती है।
  • सैमसंग डिस्प्ले ने कथित तौर पर आईपैड के लिए नए OLED स्क्रीन का प्रोडक्शन करने के लिए अपनी प्रोडक्शन लाइन को नया रूप दिया है। "कंपनी लाल, हरे और नीले रंग को जमा करने के लिए ओरिजन मटेरियल डिपोजिशन चैंबर में एक डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर भी जोड़ रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फर्म को RGB की एक परत को जमा करने की अनुमति देगा, सब्सट्रेट को उत्पादन लाइन के सामने भेज देगा, जो इसके ऊपर एक एमिटिंग परत को जोड़ देगा।

अंडर डिस्प्ले कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी Z फोल्ड 3, तो सस्ते गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट पर भी काम कर रही सैमसंग

OLED डिस्प्ले में मिलेगी बेहतर लाइफ

  • नई OLED स्ट्रक्चर से उम्मीद है कि डिस्प्ले पैनल की लंबी उम्र बढ़ाने के लिए दो से तीन एमिटिंग लेयर्स को जोड़ा जा सकता है।
  • सैमसंग डिस्प्ले के समान, एलजी डिस्प्ले भी कथित तौर पर नेक्स्ट जनरेशन आईपैड प्रो लाइनअप के लिए अपने नए OLED पैनल तैयार करने में व्यस्त है।

Apple ने अपने ऐप स्टोर के कमीशन को 30% से घटा कर 15% तक करने का ऐलान किया; नए बदलाव 1 जनवरी 2021 से लागू होंगे

OLED से पहले आ सकती है मिनी-एलईडी डिस्प्ले

  • OLED पर स्विच करने से पहले, एपल अपनी आईपैड फैमिली के लिए मिनी-एलईडी डिस्प्ले ला सकता है। कई रिपोर्ट्स ने अतीत में सुझाव दिया है कि मिनी-एलईडी आईपैड मॉडल आने वाले महीनों में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में जा सकते हैं। हालांकि, आईपैड प्रो लाइनअप पहली बार मिनी-एलईडी डिस्प्ले में शिफ्ट हो सकता है। कु ने निवेशकों को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि नई तकनीक नए आईपैड मिनी मॉडल का भी हिस्सा होगी।
  • दइलेक की रिपोर्ट बताती है कि एपल के आईपैड प्रो लाइनअप के लिए OLED को अपनाने में देरी हो सकती है - यह मिनी-एलईडी डिस्प्ले के " एडॉप्शन के पैमाने" पर निर्भर करता है। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि मिनी-एलईडी आईपैड प्रो 2021 की पहली छमाही तक पहुंच सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई OLED स्ट्रक्चर से उम्मीद है कि डिस्प्ले पैनल की लंबी उम्र बढ़ाने के लिए दो से तीन एमिटिंग लेयर्स को जोड़ा जा सकता है। (डेमो इमेज)

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें? November 24, 2020 at 06:50PM

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने चार स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इन स्मार्टफोन में F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो शामिल हैं। F17 मिड-बजट, A15 और A12 लो-बजट और रेनो 3 प्रो प्रीमियम स्मार्टफोन है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इन फोन पर 2000 रुपए तक की कटौती की है। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स को ये स्मार्टफोन नई कीमतों के साथ बेचने होंगे। आइए इन सभी स्मार्टफोन की नई कीमतों के बारे में जानते हैं...

ओप्पो F17 की नई कीमत 18,490 रुपए
इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 18,990 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 18,490 रुपए हो गई है। यानी ग्राहकों को अब इस पर 500 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सिर्फ इसी वैरिएंट की कीमत में कटौती की है।

ओप्पो A15 की नई कीमत 8,990 रुपए
इस स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 9,490 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 8,990 रुपए हो गई है। वहीं, 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 10,990 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 9,990 रुपए हो गई है।
यानी ग्राहकों को फोन पर 500 और 1000 रुपए का फायदा मिलेगा।

ओप्पो A12 की नई कीमत 8,990 रुपए
इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 9,490 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 8,990 रुपए हो गई है। यानी ग्राहकों को अब इस पर 500 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सिर्फ इसी वैरिएंट की कीमत में कटौती की है।

ओप्पो रेनो 3 प्रो की नई कीमत 24,990 रुपए
इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 25,990 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 24,990 रुपए हो गई है। वहीं, 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 29,990 रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 27,990 रुपए हो गई है। यानी ग्राहकों को अब इस पर 1000 और 2000 रुपए का फायदा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo F17, A15, A12, Reno 3 Pro Prices in India Slashed Permanently by Up to Rs. 2,000

इन 5 नेकबैंड में लगातार 15 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत ढाई हजार भी नहीं November 24, 2020 at 05:00PM

म्यूजिक के शौकीन बोरियत कम करने के लिए अलग-अलग तरह के ऑडियो इक्विपमेंट्स का सहारा ले रहे हैं। कुछ पोर्टेबल स्पीकर को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ नेकबैंक। नेकबैंड का एक फायदा यह भी है कि इसे गले में लटकाया जा सकता है, जिससे इसके गुम होने की गुंजाइश न के बराबर हो जाती है।

अगर आप भी एक बढ़िया सा नेकबैंक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे नेकबैंड्स की लिस्ट तैयार की है, जिसमें न सिर्फ दमदार साउंड मिलता है बल्कि कई एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं। नीचे देखें लिस्ट...


1. विंगाजॉय CL-40
कीमत: 2499 रुपए

  • कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे इन-इयर डिजाइन दिया गया है और इसमें एचडी साउंड इफेक्ट मिलता है।
  • स्टाइलिश और लाइटवेट इस नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसमें 10 मीटर की रेंज मिलती है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें 15 घंटे का प्लेटाइम के साथ फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

मोटोरोला ने वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए, इसके चार्जिंग केस से 17 घंटे बैटरी लाइफ मिलेगी; दमदार साउंड वाले 2 नेकबैंड भी उतारे

2. एसक्लाउड हेडसेट
कीमत: 2499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • एसक्लाउड का नेकबैंड दिखने में सिंपल और बेसिक सा दिखता है। बैंड काफी लाइटवेट है, जिसकी बदौलत इसे इस्तेमाल करना आसान है। कंपनी इसपर 3 महीने की वारंटी दे रही है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। नेकबैंड पर ही कंट्रोल बटन मिल जाते हैं। इयरफोन्स के पीछे की और मैग्नेटिक टिप मिल जाती है।

3. अकाई जिप्पी ZY200
कीमत: 2492 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • यह इयरफोन दिखने में थोड़ा स्टाइलिश है। इसमें रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। बैंड पर ही चार्जिंग, कनेक्शन और पावर इंडिकेटर मिल जाते हैं।
  • इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी दे रही है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें 110 एमएएच बैटरी है, फुल चार्ज में इसमें 9 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। इसे चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है। इसे IPX4 वॉटरप्रूफ है।

लाइटवेट और प्रीमियम दिखने वाले विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में मिलता है दमदार साउंड आउटपुट, Mi आउटडोर स्पीकर से है मुकाबला

4. ओराइमो नेकबैंड
कीमत: 2399 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • ओराइमो का नेकबैंड भी दिखने में स्टाइलिश है। बैंड पर ही सारे कंट्रोल बटन मिल जाते हैं, जिससे कॉल अंसर-एंड, म्यूजिक प्ले-पॉज, वॉल्यूम कंट्रोल किए जा सकते हैं।
  • खासबात यह है कि इसमें 220 mA बैटरी है, जिसे चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद इसमें 12 घंटे का प्लेटाइम और 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट और 10 मीटर की रेंज मिलती है। ई-कॉमर्स साइट पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी इस 365 दिन की वारंटी दे रही है।

5. नॉइस ट्यून फ्लेक्स नेकबैंड
कीमत: 2199 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • नॉइस के इस नेकबैंड का डिजाइन दिखने में सिंपल और क्लासी है। यह स्पेस ग्रे और टील ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
  • खास बात यह है कि इसमें डुअल पेयरिंग सपोर्ट के साथ IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट स्पोर्ट भी मिलता है। इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स मिलता है।
  • लेकिन इसे चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसमें 12 घंटे का प्ले टाइम मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 वर्जन का सपोर्ट मिलता है, साथ ही 10 मीटर की रेंज भी मिलती है।

हैमर एयरफ्लो में मिलता है 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, पोर्ट्रोनिक्स के हार्मोनिक्स ट्विन मिनी को देता है चुनौती



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 Neckbands You Will Listen Songs for UpTo 15 hours Continuously, Price Less Than 2500 Rupees
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...