Thursday, July 9, 2020

BS6 होंडा सिविक डीजल लॉन्च, शुरुआती कीमत 20.75 लाख रुपए; टॉप ZX वैरिएंट की कीमत पहले जितनी है July 09, 2020 at 04:31AM

होंडा ने पॉपुलर सेडान सिविक का BS6 कंप्लेंट डीजल इंजन वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 सिविक डीजल दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध है - VX (20.75 लाख रुपए) और फुली लोडेड ZX (22.35 लाख रुपए)। नई सिविक के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुराने BS4 मॉडल से तुलना करें तो अपग्रेड इंजन के बावजूद सिविक के VX वर्जन की कीमत 20,000 रुपए बढ़ गई है जबकि ZX वर्जन की कीमत पहले जितनी ही है।

नई सिविक डीजल की कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली)

वैरिएंट BS6 सिविक BS4 सिविक BS4 सिविक
VX 20.75 लाख 20.55 लाख 20 हजार
ZX 22.35 लाख 22.35 लाख -

इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं
होंडा ने नई सिविक में पहले जैसा ही 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट लगाया है जो अब बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। हालांकि अपग्रेड होने के बावजूद इसमें पहले जितना ही 120 एचपी का पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है। पहले की तरह सिविक डीजल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सिंगल ट्रांसमिशन ऑप्शन है।

माइलेज पहले से 2.9kpl कम हुआ
जैसा कि बीएस 4 से बीएस 6 पर स्विच करते समय उम्मीद की जाती है, नई सिविक की 23.9kpl ARAI रेटेड माइलेज मिलेगा जो पहले से 2.9kpl कम है। बीएस 4 मॉडल में 26.8kpl की माइलेज मिलता था। गौरतलब है कि लॉन्चिंग के बाद से ही पेट्रोल इंजन BS6 कंप्लेंट रहा है।

फीचर्स लिस्ट में कोई बदलाव नहीं
जैसा कि ऊपर बता चुके हैं कि कार के फीचर्स लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटनिंग, एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अपहोलस्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर और सेगमेंट-फर्स्ट लेन वॉच कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगा।


बाजार में एकमात्र कॉम्पिटीटर है हुंडई एलांट्रा
कॉम्पिटीटर की बात की जाए तो सिविक वर्तमान में केवल हुंडई एलांट्रा को टक्कर देती है, जिसमें डीजल इंजन विकल्प भी है। स्कोडा ऑक्टेविया और टोयोटा कोरोला एल्टिस अब हमारे बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉम्पिटीटर की बात की जाए तो सिविक वर्तमान में केवल हुंडई एलांट्रा को टक्कर देती है, जिसमें डीजल इंजन विकल्प भी है

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo X-सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करेगी, ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में होगा प्रोडक्शन July 09, 2020 at 02:36AM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने गुरुवार को भारत में नई एक्स-सीरीज़ के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि इनकी मैन्युफैक्चरिंग ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में की जाएगी।
एक्स-सीरीज़ के तहत, कंपनी दो स्मार्टफोन X50 और X50 प्रो लॉन्च करेगी, जिसमें प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

फोटोग्राफी लवर्स की जरूरतों को पूरा करेगा अपकमिंग फोन
विवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर निपुन मार्या ने बताया कि- प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। कंज्यूमर एक प्रीमियम डिवाइस की तलाश में हैं जो उनके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। हम मानते हैं कि वीवो ने भारत में एक मजबूत ब्रांड-वैल्यू का निर्माण किया है। यह हमारे उत्पाद की पेशकश का विस्तार करने का सही समय है। अपकमिंग कैमरा-सेंट्रिक एक्स-सीरीज़ को जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा, जो फोटोग्राफी लवर्स की उभरती जरूरतों को पूरा करेगी। मार्या ने आगे कहा कि- हमें उम्मीद है कि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में हमारा प्रवेश मोबाइल फोटोग्राफी में बेंचमार्क को बदल देगा।

स्मार्ट रिटेल मॉडल पर काम कर रही कंपनी
कंपनी पूरे भारत में अपने रिटेल नेटवर्क बिजनेस को जारी रखने के लिए नए स्मार्ट रिटेल मॉडल पर काम कर रही है। इस नए मॉडल का उद्देश्य यह था कि जब स्टोर खुल रहे हैं और रिटेलर्स वापस व्यापार करने जा रहे हैं, तो भी कुछ ग्राहक हैं जो स्टोर पर नहीं जाना चाहते हैं। यह मॉडल उन्हीं के लिए है।
इसमें ग्राहक अपने वीवो प्रोडक्ट से संबंधित सवालों को रिटेलर्स को भेज सकते हैं और फिर हम उन्हें कॉल करेंगे, उनकी आवश्यकता को समझेंगे, एक स्मार्टफोन सुझाएंगे और अंत में उसकी बिक्री की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी पूरे भारत में अपने रिटेल नेटवर्क बिजनेस को जारी रखने के लिए नए स्मार्ट रिटेल मॉडल पर काम कर रही है

सैमसंग अब भारत में बनाएगी अपनी सभी 18 स्मार्टवॉच, कंपनी ने लॉन्च की पहली मेड-इन-इंडिया गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G July 09, 2020 at 01:48AM

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को घोषणा की वे अब अपने पूरे स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो को भारत में तैयार करेगी। साथ ही कंपनी ने अपनीपहलीमेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G (एल्युमीनियम एडिशन) को भी लॉन्च की, जिसकी कीमत 28490 रुपए है।
स्मार्ट वॉच तीन कलर ऑप्शन- क्लाउड सिल्वर, एक्वा ब्लैक और पिंक गोल्ड में आएगी और यह 11 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G खरीदने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक और छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी की सभी 18 स्मार्टवॉच अब भारत में बनेगी
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने बताया कि- गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G का एल्युमीनियम एडिशन कंपनी की सबसे सस्ती 4G स्मार्टवॉच है। इसी के साथ हमने मेक फॉर इंडिया प्रोग्राम के हिस्से के रूप में भारत में अपनी 18 स्मार्टवॉच की पूरी रेंज की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। सैमसंग की 4G स्मार्टवॉच रेंज में अब नौ अलग-अलग कलर फिनिश, तीन साइज (42 मिमी, 44 मिमी और 46 मिमी) और दो यूनिक डिज़ाइन टेम्पलेट शामिल हैं।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G की फीचर्स

  • वॉचटाइजन बेस्ड वियरेबल ओएस से लैस है साथ ही एंड्ऱॉयड 5.0 या उससे ऊपर समेत आईफोन 5 या आईओएस 9.0 या उससे ऊपर के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।
  • इसमें हार्ट रेट मॉनिटिरिंग, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, बारोमीटर और एम्बिएंट लाइस से लैस है।
  • स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का सुपर AMOLED, फुल कलर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला DX+ प्रोटेक्शन मिला है।
  • हर घड़ी स्टैंडर्ड वॉच स्ट्रैप्स के साथ आती है साथ ही ऐप स्टोर के जरिए इसमें वॉच फेसेस के लिए भी बड़ी लाइब्रेरी मिलती है।
  • गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G कुल 39 वर्कआउट ट्रैकर्स के साथ आता है, जिनमें से कई इनडोर वर्कआउट शामिल हैं।
  • इसके साथ ही यह इंप्रूव्ड स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस एल्गोरिदम के साथ आता है। इसमें एक लोकप्रिय स्लीप और मेडिटेशन ऐप भी है, जिसे 'Calm' कहा जाता है।
  • गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। डिवाइस एयरटेल और जियो नेटवर्क सपोर्ट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G (एल्युमीनियम एडिशन) तीन कलर 'क्लाउड सिल्वर', 'एक्वा ब्लैक' और 'पिंक गोल्ड' में मिलेगी, इसकी पहली सेल 11 जुलाई से शुरू होगी

सेहत के लिए मुसीबत बन सकती है स्मार्टवॉच, घड़ी हैक कर मरीज को कई बार भेजे जा सकते हैं दवा लेने के फेक रिमाइंडर July 08, 2020 at 11:49PM

सेहत की निगरानी के लिए खरीदी गई स्मार्टवॉच भी परेशानी का कारण बन सकती है। हाल ही में सुरक्षा शोधकर्ताओं ने बताया कि बुजुर्ग मरीजों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्मार्टवॉच के सॉफ्टवेयर को आसानी से हैक कर उसका दुरुपयोग किया जा सकता है।
इसमें खासतौर से डिमेंशिया के मरीजों की घड़ियों को टार्गेट किया जा रहा है। इसमें हैकर जब चाहें तब अपने अनुसार मरीज को दवा लेने का रिमाइंडर भेज सकते हैं। शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे ओवरडोज हो सकता है और मरीज की हालत और बिगड़ सकती है। हालांकि चीनी कंपनी को सूचना देने के बाद उन्होंने इस खामी को दूर कर दिया।

ब्रिटेन की सुरक्षा फर्म पेन टेस्ट पार्टनर्स ने की खामी की खोज
हालांकि, इस प्रकार की स्मार्ट वॉच से जुड़ने वाले ऐप के 10 मिलियन (यानी 1 करोड़) से अधिक डाउनलोड हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि इसमें सुधार किए जाने से पहले किसी और द्वारा इस खामी का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। ब्रिटेन स्थित सुरक्षा फर्म पेन टेस्ट पार्टनर्स ने इस खामी का पता लगाया।

उजागर की जा सकती है यूजर की तमाम जानकारियां

  • यह खामी SETracker नाम के सिस्टम में थी, जिसका उपयोग कई अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाई गई सस्ती स्मार्टवॉच की एक बड़ी रेंज में किया जाता था, जो बड़े स्तर पर बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहती हैं।
  • पेन टेस्ट के पार्टनर केन मुनरो ने कहा कि हम किसी भी स्मार्टवॉच यूजर की स्थिति का उजागर कर सकते हैं, उसकी बातें सुन सकते हैं यहां तक की हम उन्हें दवा लेने के लिए भी अलर्ट कर सकते हैं।

डिमेंशिया ग्रस्त मरीजों के लिए काम की है स्मार्टवॉच
डिमेंशिया ग्रस्त मरीजों के लिए तैयार की गई स्मार्टवॉच उनके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर मरीज टहलते हुए कहीं खो जाए तो ऐसी स्थिति में यह उनकी देखभाल करने वाले व्यक्ति को कॉल कर देगी, जो उनकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

पिल्स नोटिफिकेशन में पाई गई खामी

  • टेक पिल्स नोटिफिकेशन एक देखभाल करने वाले व्यक्ति को दूर से रिमाइंडर भेजने की अनुमति देता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह वही जगह है जहां गलती हुई है। एक बेसिक हैकिंग स्किल्स जानने वाला व्यक्ति भी दवा लेने का अलर्ट जितनी बार चाहें उतनी बार ट्रिगर कर सकता है। जबकि डिमेंशिया पीड़ित व्यक्ति यह याद नहीं रख सकता है कि वे पहले दवा ले चुका है या नहीं।
  • हालांकि, चीनी निर्माता ने खामी के बारे में सूचित किए जाने के कुछ दिन में जवाब दिया और यूजर को किसी भी अपडेट को इंस्टॉल करने की आवश्यकता के बिना सिस्टम में सुधार किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेन टेस्ट के पार्टनर केन मुनरो ने कहा कि हम किसी भी स्मार्टवॉच यूजर की स्थिति का उजागर कर सकते हैं, उसकी बातें सुन सकते हैं यहां तक की हम उन्हें दवा लेने के लिए भी अलर्ट कर सकते हैं ( फाइल फोटो)

अब Google map आपके सफर को बनाएगा और आसान, रूट के ट्रैफिक सिग्नल को बताकर आपका समय बचाएगा July 08, 2020 at 10:35PM

गूगल मैप्स इस समय हमारी जरूरत बन गया है। कई बार रास्ते भटका देते हैं तब डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए स्मार्ट फोन में मौजूद गूगल मैप ही सहारा बनता है। लोगों में गूगल मैप की जरूरत को समझते हुए गूगल अब अपने इस ऐप में नए फीचर को एड करने वाला है। इस फीचर की मदद से रास्ता और आसान होगा। इससे समय की बचत भी होगी। बताया जा रहा है कि गूगल मैप पर जल्द ही चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल्स भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही यह फीचर रोल आउट किया जाएगा।

ट्रैफिक लाइट आइकन गूगल मैप पर दिखाई दिए गए

टेक वेबसाइट Droid Life के मुताबिक, ट्रैफिक लाइट आइकॉन यूजर्स के गूगल मैप पर दिखाई देगा। इस सुविधा का उपयोग न केवल नेविगेशन के दौरान बल्कि आसपास सर्च के दौरान ट्रैफिक सिग्नलों को देखने के लिए किया जा सकता है। किस रूट्स पर आने-जाने में कितना समय लगेगा, इस ऐप से यह भी पता चल सकेगा।

यह फीचर गूगल मैप को पहले से बेहतर बनाएगा

बता दें कि इससे पहले तक ट्रैफिक और आपके आसपास के होटल-रेस्तरां की जानकारी देने वाले गूगल मैप में अब आपको चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल्स भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फीचर पर एक्सपेरीमेंट जारी है और जल्द ही यह फीचर रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद गूगल मैप पहले से बेहतर हो जाएगा।

एपल पिछले साल ही इस फीचर को जारी कर चुका है

बता दें कि एपल पिछले साल ही इस फीचर को अपने iOS 13 में जारी कर चुका है। वहीं, गूगल इसे अब लाएगा। हालांकि, इसके बावजूद यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होने वाला है। इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं। इनमें साफ देखा जा सकता है कि जिस रूट का उपयोग किया जा रहा है उसमें आगे आने वाले ट्रैफिक सिग्नल्स मैप में दिखाई दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों में गूगल मैप की जरूरत को समझते हुए गूगल अब अपने इस ऐप में नए फीचर को एड करने वाला है, इस फीचर की मदद से रास्ता और आसान होगा

सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म पर काम कर रही Twitter, बुधवार को जॉब पोस्टिंग के कंपनी के शेयर्स 8 फीसदी बढ़े July 08, 2020 at 09:05PM

पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पेड प्रोडक्ट पर काम कर रही है। ट्विटर के शेयरों में जॉब पोस्टिंग के बाद बुधवार दोपहर 8% की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी 'Gryphon' कोडनेम का सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है।
जॉब लिस्टिंग के लिए न्यूयॉर्क में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता है, जो ग्रिफ़ॉन ज्वॉइन करे। इसे नई टीम के रूप में वर्णित किया गया है जो सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी जिसे भविष्य में अन्य टीमों द्वारा दोबारा उपयोग किया जा सकेगा। ट्विटर के स्पोकपर्सन ने कहा कि यह केवल एक जॉब पोस्टिंग है न की प्रोडक्ट अनाउंसमेंट।

फिलहाल फ्री सर्विस मुहैया करा रही ट्विटर

  • अपने प्रतिद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह ट्विटर फिलहाल फ्री सर्विस मुहैया कर रही है साथ ही रेवेन्यू जनरेट करने के लिए अन्य ब्रांड्स को अपने बड़े यूजर बेस के साथ विज्ञापन साझा करने के अनुमति देती है। हालांकि पेड सब्सक्रिप्शन ट्विटर को एडवरटाइजिंग और डेटा लाइसेंसिंग के अलावा रेवेन्यू जनरेट करने के लिए अन्य स्रोत खोजने में मदद कर सकती है।

ट्विटर पहले भी पेड ऑफरिंग पर काम कर चुकी है

  • द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर पेड ऑफरिंग पर ध्यान दे रही है। साल 2017 में ट्विटर ने यूजर्स को एक सर्वे भेजा और प्रिव्यू भेजा, जिसमें यह बताया गया था कि ट्वीटडेक ऐप की प्रीमियम ऑफरिंग कैसे दिखाई देती है, जिसमें न्यूज अलर्ट और एनालिटिक्स शामिल थीं।
  • उस समय, एक ट्विटर स्पोकपर्सन ने कहा था कि हम ट्वीटडेक के एक नए और ज्यादा एडवांस्ड वर्जन में लोगों की रुचि का पता करने के लिए सर्वे कर रहे हैं। हम लोगों के ट्विटर एक्सपीरियंस के बारे में फीडबैक इकट्ठा करने और अपने प्रोडक्ट इन्वेस्टमेंट डिसीजन को बेहतर ढंग से सूचित करने के लिए नियमित रूप से यूजर्स रिसर्च करते हैं, और हम ट्वीटडेक को प्रोफेशनल्स के लिए और भी अधिक वैल्यूएबल बनाने के लिए कई तरीके खोज रहे हैं। "


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह ट्विटर फिलहाल फ्री सर्विस मुहैया कर रही है साथ ही रेवेन्यू जनरेट करने के लिए अन्य ब्रांड्स को अपने बड़े यूजर बेस के साथ विज्ञापन साझा करने के अनुमति देती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...