Friday, April 24, 2020

आज ही के दिन 15 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, अबतक इसे 9 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं April 24, 2020 at 02:47AM

लॉकडाउन के समय लोग अपना ज्यादातर समय या तो यूट्यूब पर ओटीटी प्लेटफार्म पर वीडियो देखने में गुजार रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर पहला वीडियो कब और किसने अपलोड किया था। बात 23 अप्रैल 2005 की है यानी करीब 15 साल पुरानी। आज ही के दिन यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था। इसे 'मी एट द जू' टाइटल दिया गया था। उसे समय यह एकलौता यूट्यूब चैनल था। इस वीडियो को अबतक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीम ने 18 सेकंड का वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह जू में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे दो हाथी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में करीम हाथियों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ने वीडियो को सब्सक्राइब करने को कहा न ही शेयर और लाइक करने के लिए।

यूट्यूब पर यह वीडियो सबसे पहले अपलोडहुआ था


इसके एक साल बाद दी करीम और उनके साथ ने यूट्यूब प्लेटफार्म 165 करोड़ डॉलरमें गूगल को बेच दिया था। वर्तमान आंकड़ा पर नजर डालें तो इस समय 200 अरब से ज्यादा लॉग-इन यूजर्स हर महीने इस प्लेटफार्म पर आते हैं। हर रोज लोग एक अरब घंटे से ज्यादा वीडियो देखते हैं और अरबों व्यूज जनरेट करते हैं। यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइटस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 70 फीसदी यूट्यूब वॉचटाइम मोबाइल डिवाइस के जरिए आता है। कंपनी 100 से ज्यादा देशों के लिए इसका लोकल वर्जन लॉन्च कर चुकी है, या करीब 80 भाषाओं में अवेलेबल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूट्यूब पर अपलोड हुए पहले वीडियो में कंपनी के को-फाउंडर रहे चुके जावेद करीम

मारुति सुजुकी ने बंद किया अल्टो K10 का प्रोडक्शन, 10 साल पहले अल्टो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था April 24, 2020 at 01:11AM

नए एमिशन नॉर्म्स के चलते मारुति सुजुकी ने अल्टो K10 हैचबैक को BS6 में अपग्रेड करने की बजाए इसे डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया है। यानी अब इस हैचबैक का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसे 2010 यानी 10 साल पहले स्टैंडर्ड अल्टो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था, जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन और कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए थे। 2014 में अल्टो K10 में कई सारे अपडेट किए गए जिसमें सबसे खास था ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और स्टाइलिश इंटीरियर वहीं 2019 में इसमें सुरक्षा क लिहाज से कार में कई सारे फीचर्स जोड़े गए थे। कंपनी ने इसे मॉडल को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अल्टो K10 को नहीं किया गया BS6 अपडेट
कंपनी ने इसके बीएस4 कंप्लेंट 1.0 लीटर का K10B इंजन को बंद किया है। इससे 998 सीसी का इंजन था, जो 68PS और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल थे। इसमें CNG वर्जन भी अवेलेबल था। इस इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया। अल्टो K10 कई सारे वैरिएंट में अवेलेबल थी जिसमें LXi, VXi, VXi (O), VXi AMT और LXi CNG वर्जन शामिल थे। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपए से 4.39 लाख रुपए तक थी। अब अल्टो 800 और वैगनआर के बीच की जगह सुजुकी एस-प्रेसो लेगी

अल्टो का 800सीसी मॉडल उपलब्ध
अब अल्टो सिर्फ सिंगल 0.8 लीटर इंजन में उपलब्ध है। इसमें 796 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जिसे हाल ही में बीएस6 अपग्रेड किया गया है। इसमें 47bhp का पावर और 69Nm का टॉर्क मिलता है। यह मॉडल 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें STD, STD (O), LXi, LXi (O), VXi, VXi+, LXi CNG और LXi (O) CNG वैरिएंट में अवेलेबल हैं। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है।

पहले भी कई मॉडल्स बंद कर चुकी है कंपनी
इसके अलावा भी सुजुकी ने नई एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए अपने कई मॉडल्स को बंद करने का फैसला लिया है, जिसमें बेलेनो RS और उसकी पूरी डीजल लाइन-अप शामिल है। एस-क्रॉस को भी नए K15B पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जिसे विटारा ब्रेजा में दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Alto K10 Discontinued, Officially Unlisted From Website, launched 10 years ago as an upgrade version of Alto

वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आईकू ने अपने पहले स्मार्टफोन आईकू3 की घटाई कीमत, फोन की बुकिंग शुरू; लॉकडाउन के बाद शुरू होगी डिलीवरी April 24, 2020 at 01:01AM

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। यह कंपनी का भारत में इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च पहला स्मार्टफोन है। iQOO कंपनी Vivo की सब-ब्रांड कंपनी है। iQOO 3 के 4G और 5G दोनों मॉड्ल्स की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर​ दिया गया है। नई कीमत के साथ जल्द ही ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। ​फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही शुरू की जाएगी। वहीं कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद iQOO 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा।

मॉडल पुरानी कीमतें नई कीमतें
12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट (5G) 46,990 रुपए 44,990 रुपए
8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट (4G) 38,999 रुपए 34,990 रुपए
8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट(4G) 41,990 रुपए 37,990 रुपए

स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ ​एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo sub brand company iQOO reduced the price of its first smartphone iQOO 3 phone booking started delivery will start after lockdown

एयरटेल ने लॉन्च किया 401 रु. का प्रीपेड प्लान, डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा April 23, 2020 at 11:39PM

लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियों को एक्सपेंड कर दिया है। कंपनी ने नया 401 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सालभर का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस समय लोग घरों पर हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान इस प्लान को इसलिए लॉन्च किया ताकि ओटीटी प्लेटफार्म्स जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर यूजर इंगेजमेंट बढ़ाई जा सके। इस प्लान की वैधता 28 दिन है और खासबात यह है कि प्लान कि वैधता खत्म होने के बाद भी एयरटेल कनेक्शन से ओटीटी प्लेटफार्म एक्सेस किए जा सकेंगे।


डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
401 रुपए का यह नया प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर भी लिस्टेड हो चुका है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा है साथ में 28 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी हाई स्पीड डेटा रोजाना मिलेगा। सब्सक्रिप्शन में यूजर डिज्नी प्लस पर शो, मूवीज और किड्स कंटेंट देख सकेंगे साथ ही एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल और लाइव स्पोर्ट्स का भी लुफ्त उठा सकेंगे। इसमें भारतीय टीवी शो के लेटेस्ट एपिसोड और नई बॉलीवुड मूवीज का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा। खासबात यह है कि प्लान की वैधता खत्म होने के बाद भी यूजर एयरटेल कनेक्शन से वीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस को इस्तेमाल कर सकेंगे।

सभी सर्कल में काम करेगा नया प्लान
इस प्लान में 3 जीबी हाई स्पीड डेटा 28 दिन तक रोजाना मिलेगा। यह प्लान एयरटेल साइट के डेटा सेक्शन के अंदर उपलब्ध है। इसमें वॉयस कॉल और एसएमएस बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे। यूजर एयरटेल ऐप, गूगल पे और पेटीएम समेत किसी भी रिचार्ज चैनल से यह प्लान एक्टिवेट करा सकेंगे। यह सभी टेलीकॉम सर्कल पर काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel Prepaid plans| Airtel Brings Rs. 401 Prepaid Recharge Plan With Disney+ Hotstar VIP Subscription for a Year

आईफोन SE, वनप्लस 8, रियलमी नारजो 10 और हुवावे P40 सीरीज समेत 13 स्मार्टफोन जिनकी लॉन्चिंग लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी April 23, 2020 at 09:43PM

देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई स्मार्टफोन कंपनियों को अपने नए फोन की लॉन्चिंग टालनी पड़ी। कुछ ने ग्लोबल मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च कर भारत में इनकी कीमतों का ऐलान भी किया लेकिन इनकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई। वजह यह है कि सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश जारी किया कि वे लॉकडाउन पीरियड के दौरान गैर जरूरी सामान न बेचेंगी न ही उनकी डिलीवरी कर सकेंगी। ऐसे में सभी कंपनियां लॉकडाउन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं ताकि नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा सके। आज हम ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी लॉन्चिंग लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी...


रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स
रेडमी नोट सीरीज कंपनी के वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन सीरीज है, जो काफी लोकप्रिय भी है। श्याओमी इस सीरीज में नए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन को लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल यह कहना मुश्किल होगा कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए हो सकती है।

एपल आईफोन SE (2020)
दिग्गज टेक कंपनी एपल ने अफोर्डेबल फोन के तौर पर आईफोन SE (2020) को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है और लॉकडाउन की वजह से भारत में इसकी कीमत का ऐलान किया है। भारतीय बाजार में फोन की शुरुआती कीमत 42500 रुपए होगी, लेकिन इसकी बिक्री यहां कब से शुरू होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है। इसका डिजाइन आईफोन 8 और आईफोन 6 से मिलता जुलता है। स्क्रीन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल्स मिलते हैं। इसमें फेसआईडी की जगह टचआईडी दिया गया है। हालांकि इसमें नया A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है, जो काफी पावरफुल है।

वनप्लस 8 / वनप्लस 8 प्रो
आईफोन SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद ही वनप्लस ने भी अपनी नई वनप्लस 8 सीरीज को ऐलान किया। सीरीज में दो स्मार्टफोन वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो शामिल हैं। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों ही फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं।

मोटोरोला रेज़र
एपल आईफोन SE (2020) का डिजाइन जहां 2014 में आए आईफोन 6 से मिलता है तो मोटो रेजर का डिजाइन 2004 में आई मोटो रेजर वी3 से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन को पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च तो कर दिया लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इसकी बिक्री यहां शुरू नहीं हो पाई। भारत में इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है।

सैमसंग गैलेक्स S20 अल्ट्रा
गैलेक्सी S10 सीरीज के बाद अब सैमसंग अपनी गैलेक्सी। S20 सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने सीरीज के टॉप मॉडल S20 अलट्रा को पेश कर चुकी है। सीरीज के ही S20 और S20+ कि बिक्री लॉकडाउन के पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन S20 अल्ट्रा की बिक्री लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। S20 अल्ट्रा में एक्सीनोस 990 प्रोसेसर और 6.9 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा।

रियलमी नारजो 10 और 10A
रियलमी नारजो सीरीज को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारत में लॉन्च करेगी। इसमें दो स्मार्टफोन नारजो 10 और 10A शामिल हैं। यह अफोर्डेबल फोन होंगे जिनकी कीमत 15 हजार रुपए के लगभग फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 और जी70 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। दोनों में 5000 एमएएच बैटरी होगी।

वीवो वी19
वीवो वी19 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी लॉकडाउन की वजह से कई बार टल चुकी है। फोन में डुअल पंच होल कैमरा और चार रियर कैमरे मिलेंगे। यह वीवो के नए फनटच ओएस 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।

श्याओमी एमआई 10
कंपनी ने रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन तेजी बाजार में उतारा लेकिन एमआई सीरीज में आखिरी लॉन्चिंग एमआई 5 की थी। इस सीरीज में श्याओमी अब एमआई 10 लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा।

हुवावे P40 सीरीज
हुवावे ने P40, P40 प्रो और P40 प्रो प्लस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च करने के लिए लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रही है। कंपनी ने सीरीज के दो फोन P40 और P40 प्रो को वेबसाइट पर भी लिस्टेड कर दिया है। फोन किरिन 990 5G प्रोसेसर से लैस होंगे और एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेंगे। दोनों फोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेंगी। P40 में 128 जीबी तक का स्टोरेज और P40 प्रो में 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone SE, OnePlus 8, Realme Narjo 10 and Huawei P40 series include 13 smartphones launching which were postponed due to the lockdown
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...