Saturday, November 7, 2020

1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य; नया नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएगा November 07, 2020 at 05:26AM

केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2017 से पहले खरीदे गए सभी पुराने फोर व्हीकल के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने M और N कैटिगरी के पुराने वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 तक फास्टैग का होना जरूरी कर दिया गया है। यह नया नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएगा। यह नियम फ्राॅम 51 (बीमा का प्रमाण पत्र) में संशोधन के जरिए बनाया गया है। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

सरकार द्वारा शनिवार को जारी गाइडलाइन के अनुसार, फास्टैग को अब 1 जनवरी, 2021 से पुरानी गाड़ियों यानी 1 दिसंबर, 2017 से पहले बेची जाने वाली मोटर वाहनों (चार पहिया वाहनों) की सीएमवीआर, 1989 में संशोधन कर FASTag को जरूरी कर दिया है।

नए वाहनों के लिए पहले से नियम लागू

बता दें कि नए फोर व्हीकल्स के लिए रजिस्ट्रेशन के समय से ही फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया था और वाहन निर्माता या उनके डीलरों को इसकी आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा कि राष्ट्रीय परमिट वाहनों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से फास्टैग का फिट होना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसे और अधिक अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकार का मकसद टोल प्लाजा को कंप्लीट डिजिटल करना है। इससे कई पॉजिटिव असर देखने को मिल सकते हैं। जब डिजिटल टोल होंगे तो रेवेन्यू में भी नुकसान नहीं होगा और देशभर में बड़ा मात्रा में ईंधन (पेट्रोल और डीजल या गैस) की खपत भी कम होगी यानी भारी बचत होगी।

जानिए क्या है फास्टैग ?

बता दें कि फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। फास्टैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है।

जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।

वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा। वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

यहां से ले सकते हैं फास्टैग

देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक से फास्टैग ले सकते हैं। अमेजन या पेटीएम से भी फास्टैग खरीदे जा सकते हैं। बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है। साथ ही NHAI की ओर से फास्टैग की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FASTag will be mandatory for vehicles older than 1 January; The new rule will come into effect from 1 April 2021

दिवाली से पहले भारत में हो सकती है पबजी की वापसी; माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के साथ करेगी होस्ट November 07, 2020 at 03:02AM

पबजी (PUBG) खेलने वालों के लिए बडी खुशखबरी है। पॉपुलर मोबाइल गेम पबजी दिवाली से पहले भारत में वापसी कर सकता है। पबजी मोबाइल भारत में वापसी के लिए माइक्रोसाफ्ट के साथ बातचीत कर रहा है। पबजी मोबाइल अब माइक्रोसॉफ्ट के अजूर क्लाउड प्लेटफॉर्म पर होस्ट होगा। इसकी पैरेंट कंपनी ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने साइबर सिक्योरिटी और देश संप्रभुता पर खतरे के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था। तभी पबजी कार्प ने पहले घोषणा की थी कि वह भारत में वापसी करेगा।

दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन इंक जो पबजी कार्प की ओनर है और जो पबजी मोबाइल का अधिकार रखती है, उसने एक डील अनाउंस की है। उसने यह डील अमेरिकन टेक्नोलॉजी के साथ की है। उसने कहा है कि इस प्रोडक्ट को डायरेक्ट क्राफ्टन और इसकी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए ऑपरेट किया जाएगा जो माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस पर होस्ट होस्ट करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली से पहले बैटर रॉयाल गेम पबजी वापसी का ऐलान कर सकता है। खबर है कि कंपनी दिवाली से पहले भारत में अपने मार्केटिंग कैंपेन शुरू कर सकती है। इतना ही नहीं पबजी कार्प भारत में अपने भविष्य को लेकर बड़ी घोषणाएं भी कर सकता है।

हाल ही में पबजी मोबाइल ने भारत में अपनी सेवाएं पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था। उस वक्त कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था कि यूजर्स के डाटा की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है। कंपनी का यह भी कहना था कि वह हमेशा से ही भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का पालन करता आया है।

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PUBG is back pubg Mobile plots return to India with Microsoft deal 

भारत में स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस घटकर 11,500 रुपए हुई, मिड सेगमेंट की जगह प्रीमियम फोन की डिमांड ज्यादा November 07, 2020 at 12:55AM

इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,500 रुपए तक पहुंच गई है। भारतीय बाजार में अब स्मार्टफोन की कीमत 84% शिपमेंट के साथ 15,000 रुपए रेंज तक पहुंच रही है। यानी ये 29 प्रतिशत या 7,000 रुपए से भी नीचे आ गई है।

मिड रेंज सेगमेंट (15,000 रुपए से 37,000 रुपए) के स्मार्टफोन में साल-दर-साल के आधार पर गिरावट आई, क्योंकि कंज्यूमर ने आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण महंगे स्मार्टफोन खरीदना बंद कर दिया है।

हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट (37,000 रुपए और अधिक) स्मार्टफोन में 91 प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिली है। जिसमें एपल, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियां टॉप-3 पोजिशन पर रहीं। एपल ने भारत में साल के तीसरे क्वार्टर के दौरान अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भी शुरू किया है।

5G लॉन्चिंग से ग्रोथ की उम्मीद
आईडीसी इंडिया के क्लाइंट डिवाइसेज के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा, "आईडीसी को उम्मीद है कि लो-एंड और मिड-रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन आगे भी वॉल्यूम ड्राइवर बने रहेंगे। कंज्यूमर की धारणा अगले कुछ क्वार्टर में सुधरती है, तो 200 से 500 डॉलर सेगमेंट के बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, सस्ते 5G आने से इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।"

छमाही के बाद बढ़ोतरी हुई
ईटेलर्स ने तीसरे क्वार्टर में ऑनलाइन चैनल के शेयर को 48 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंचाया, जो साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है। ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीद को प्राथमिकता दी है, क्योंकि उन्हें ईटेलर प्लेटफार्म पर प्रमोशन और सेलिंग इवेंट की जानकारी थी। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफलाइन चैनलों ने साल की पहली छमाही के बाद 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन्होंने क्वाड-कैमरा, हाई मेगापिक्सेल काउंट्स (48 एमपी और अधिक), अधिक स्टोरेज (64 जीबी और अधिक), बड़ी बैटरी (5000mAh) वाले फोन ज्यादा लॉन्च किए, लेकिन अब इनकी कीमतों में गिरावट आई है।

तीसरी तिमाही में कुल 25 मिलियन (2.5 करोड़) फीचर फोन भेजे गए, इनमें साल-दर-साल के आधार पर 30 फीसदी की गिरावट आई। साल-दर-साल के आधार पर ओवरऑल मोबाइल फोन मार्केट शिपमेंट में 4 फीसदी की गिरावट आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑफलाइन चैनलों ने साल की पहली छमाही के बाद 11 फीसदी की मीडियम वृद्धि दर्ज की

लक्जरी और आराम का जश्न मनाएं , इस फेस्टिव सीज़न एक मास्टरपीस अपने घर लायें November 07, 2020 at 12:50AM

फेस्टिव सीज़न निश्चित रूप से सभी के मूड को हल्का कर देता है और चारों ओर खुशी की एक लहर ले आता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में फेस्टिव सीज़न को नई शुरुआत के साथ-साथ नई ख़रीददारी के लिए भी एक शुभ समय माना जाता है। इस पूरे फेस्टिव सीज़न के दौरान, मर्सिडीज-बेंज हमें अपने आदर्श प्रोडक्ट्स और इनोवेटिव सलूशन के साथ आपको जीवन का जश्न मनाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर को और भी रोमांचकारी बनाने के लिए, भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता, मर्सिडीज-बेंज, नए सलेब्रेटरी बेनिफिट्स को पेश कर रही है जो आपको सबसे शानदार ई-क्लास मर्सिडीज का मालिक बनने के लिए सबसे आकर्षक ऑफर और एक रोमांचक अवसर प्रदान कर रही है।

क्लास अपार्ट इंटेलिजेंस

प्रतिष्ठित मर्सिडीज मी कनेक्ट ऐप आपकी कार को इंटेलिजेंट बनाता है क्योंकि यह वास्तविक समय में 'ओवर द एयर' ’एनालिटिक्स, ट्रैफ़िक अपडेट और बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के बहुत कुछ प्रदान करता है। मी कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल आप सनरूफ और कार की खिडकियों को खोलने और बंद करने के लिए भी कर सकते हो, साथ ही यूज़र कार से दूर रहकर भी उसे स्टार्ट या स्टॉप करने की सुविधा भी देता है । बेहतर और ज्यादा सुरक्षा के लिए, आप ऐप की मदद से कार की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, भले ही आप कार के आसपास के क्षेत्र में न हों, जियो-फेंसिंग फीचर की सुविधाओं के साथ आप कार की हर गति पर नज़र रख सकते हैं और साथ ही कार मोमेंट के पैरामीटर भी आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं । ये ऐप आपको तत्काल सूचनाएं भेजता है यदि इससे कार आपके द्वारा सेट पैरामीटर से बाहर निकल जाती है।

ऑल-न्यू ई-क्लास लग्जरी और रुतबे का एक सही मिश्रण है। यह न केवल अपने नए डिज़ाइन के साथ लुभाता है, बल्कि बेहतर कुशलता, बुद्धिमत्ता और भावनात्मक रूप से भी अपील करता है। ई-क्लास नए बीएस VI एमिशन मानदंडों का पालन करने के लिए अपने 2020 अवतार में एक नए इंजन के साथ आया है। इसके दो नए वेरिएंट हैं - एक्सप्रेशन और एक्सक्लूसिव - और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी एग्जीक्यूटिव सेडान है।

ई-क्लास वेरिएंट बेहतर आराम, उच्च गुणवत्ता वाली चीजों, कुशलता और ड्राइविंग आनंद के बेहतरीन अनुभवों के साथ आता है। ई क्लास में अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स जैसे कि रियर सीट टच-स्क्रीन और रियर सीट वायरलेस चार्जिंग जैसी कुछ बेहतर सुविधाएँ हैं जो आपकी लॉन्ग ड्राइव को और भी आरामदायक बनाती हैं। पीछे की सीट अपने आप में बेस्ट-इन-क्लास है क्योंकि यह आपको 37 डिग्री के रेकलाइन में आराम देने योग्य सुविधा प्रदान करती है।

सेडान को विशेष रूप से एक सुखद लॉन्ग ड्राइव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ई-क्लास बड़े लेगरूम के लिए एक लंबे व्हीलबेस के साथ आता है और बर्मास्टर सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 13 हाई एंड स्पीकर आपकी यात्रा को और भी मनोरंजक बनाये रखता है साथ ही आप अपने पैरों को आसानी फैला कर एक आरामदायक ड्राइव का आनंद ले सकते हैं। ई-क्लास के सभी वेरिएंट में शानदार टॉप-एंड फीचर इसे सबसे अलग लगज़री बनाता है।

तीन डिस्प्ले स्टाइल के साथ एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट और फ्यूचरिस्टिक डिस्प्ले - क्लासिक, स्पोर्ट और प्रगतिशील - आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बना देता है!

लुभावने ऑफर्स

आपके सपनों की ये लक्जरी कार कभी न मिलने वाली EMI मात्र 49,555 रुपये में आपकी हो सकती है !.

यह ऑफर मर्सिडीज-बेंज द्वारा अस्योर्ड बाय-बैक, एक्सटेंडेड वारंटी, आसान अपग्रेड ऑप्शन और गारंटेड फ्यूचर वैल्यू (7.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर) के साथ आता है। केवल ये ही नहीं बल्कि EMI समय पूरा होने के बाद, आपको अपनी कार को एक ब्रांड न्यू कार में अपग्रेड करने का विकल्प भी मिलता है।

तो इंतज़ार कैसा ? आज ही अपनी ई-क्लास मर्सिडीज को घर लाकर अपने फेस्टिव सीज़न को बनाएं और भी ख़ास जो न केवल आपको लगज़री कार का मालिक बन्उने का अनुभव देगी बल्कि आपकी ड्राइव को बनाएगी पहले से ज्यादा आरामदायक और मजेदार भी।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें!



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Celebrate luxury and comfort, bring a masterpiece to your home this festive season

BSNL की वॉइस कॉल क्वालिटी जियो, एयरटेल और वोडाफोन से बेहतर; ट्रैवलिंग के दौरान जियो की कॉलिंग सबसे खराब November 06, 2020 at 11:56PM

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया वॉइस कॉल क्वालिटी के मामले में बीएसएनएल से पीछे हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक वॉइस क्वालिटी के मामले में BSNL सबसे बेहतर रही है। ट्राई ने माय कॉल ऐप पर मिले यूजर फीडबैक के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया है।

यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर BSNL वॉइस कॉल क्वालिटी के मामले में पहले नंबर पर रही। वहीं, जियो और वोडाफोन दोनों दूसरे स्थान पर रहीं। एयरटेल को तीसरा स्थान मिला। यानी ग्राहकों को हाई स्पीड डाटा देने वाली ये सभी कंपनियां वॉइस क्वालिटी के मामले में फेल रही।

वॉइस सैंपल के आधार पर मिली रेटिंग
ट्राई वेबसाइट पर 5 नंवबर तक अपडेट हुए डेटा के मुताबिक, BSNL को 2014 यूजर्स ने 5 में से 3.4 स्टार रेटिंग दी। वहीं, रिलायंस जियो और वोडाफोन को 3.3 स्टार रेटिंग मिली। हालांकि, जियो को 10,292 यूजर्स ने और वोडाफोन को 3,408 सैंपल के आधार पर रेटिंग मिली। एयरटेल को 9,520 सैंपल के आधार पर 3.0 स्टार रेटिंग मिली। वहीं, आइडिया को 977 सैंपल के आधार पर 2.9 स्टार रेटिंग मिली।

ट्रैवलिंग के दौरान जियो सबसे खराब
डेटा में इनडोर, आउटडोर और ट्रैवलिंग के दौरान कॉल क्वालिटी के बीच का अंतर देखा गया। ट्रैवलिंग के दौरान मिलने वाली कॉल क्वालिटी को लेकर BSNL को यूजर्स ने सबसे ज्यादा रेटिंग दी है। ट्रैवलिंग कॉल क्वालिटी को लेकर BSNL को 4.4, एयरटेल को 3.3 और जियो को 3.2 रेटिंग मिली है। ये डेटा सभी राज्यों के यूजर्स द्वारा मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है।

यूजर्स द्वारा मिले सैंपल के आधार ये बात निकलकर आई कि सिर्फ 60 प्रतिशत यूजर्स ही कॉल क्वालिटी को लेकर खुश थी, जबकि 26 प्रतिशत कॉल में वॉइस क्वालिटी खराब थी और 14 प्रतिशत में कॉल ड्रॉप हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL Voice Quality is Best against Jio, Vodafone and Airtel: TRAI Report

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड मीटियर 350 लॉन्च की, पहली बार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी November 06, 2020 at 09:57PM

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड बुलेट मीटियर 350 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1.76 लाख रुपए तय की गई है। ग्राहक इसे फायरबॉल, सेटेलर और सुपरनोवा के तीन अलग-अलग वैरिएंट में खरीद पाएंगे। वहीं, इसमें यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

पहली बार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

  • इस बुलेट में 349cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया है। ये 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने बुलेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है।
  • राइडर रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे। फोन से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। इस तरह का फीचर कंपनी पहली बार किसी बुलेट में दे रही है।
  • मीटियर 350 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स देख पाएंगे।
  • सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्ब, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प, LED टेललैम्प और 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं। बुलेट की सीट भी दो लोगों के हिसाब से कंफर्टेबल है। इसमें बैकरेस्ट भी दिया है।
  • भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला होंडा H'Ness CB350 और जावा ट्विन से होगा। बता दें कि होंडा H'Ness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.85 लाख रुपए और जावा ट्विन की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राइडर रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे

एपल ने 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग शुरू की, ग्राहकों को 34000 रुपए तक की छूट मिल रही November 06, 2020 at 08:15PM

एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इन स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 34,000 रुपए तक की छूट दे रही है।

इसके साथ, आईफोन 12 मिनी HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए तक की छूट और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है।

आईफोन 12 मिनी को रेड, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर में खरीद पाएंगे।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रुपए
128GB स्टोरेज 74,900 रुपए
256GB स्टोरेज 84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,59,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईफोन 12 मिनी को रेड, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं

अमेजन सेल के आखिरी दिन, 50-इंच का टीवी 18999 रु में तो डबल डोर फ्रिज 16290 रु में खरीदने का मौका November 06, 2020 at 07:08PM

पिछले 20 दिनों से चलने वाली अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अपनी फाइनल स्टेज पर आ चुकी है। ये सेल 13 नवंबर को खत्म होगी। ये पहला ऐसा मौका है जब सेल इतने लंबे समय तक चली है। ऐसे में अमेजन अपने ग्राहकों के लिए कई धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। यानी सेल के फाइनल डेज के दौरान स्मार्टफोन, टीवी, होम अप्लायंस, किचन अप्लायंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी जैसे कई प्रोडक्ट पर बड़ा फायदा मिलेगा।

बैंक ऑफर और डिस्काउंट

  • अमेजन 5000 या उससे ज्यादा कीमत वाले ऑर्डर पर SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, अमेजन पे लेटर और नो कोस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहे हैं।
  • ऐसे ग्राहक जो अमेजन पे से शॉपिंग करते है उन्हें 500 रुपए तक के शॉपिंग रिवार्ड्स मिल रहे हैं। ग्राहक इस शॉपिंग के दौरान अमेजन पे UPI से भी ट्रांजेक्शन कर सकता है।

स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर ऑफर

  • अमेजन इंडियन स्मार्टफोन पर 40% के साथ 6000 रुपए तक का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर और 12 महीने का नो कोस्ट EMI ऑफर कर रही है।
  • वनप्लस 8T, सैमसंग गैलेक्सी M31 प्राइम और ओप्पो A15 को सेल चलने के दौरान लगातार खरीद पाएंगे।
  • सैमसंग, वनप्लस और रेडमी के साथ दूसरे स्मार्टफोन पर बैंक कार्ड से शॉपिंग करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा।
  • 7000mAh बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी M51 पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट, 6 महीने की नो कोस्ट EMI और सैमसंग गारंटेड एक्सचेंज जिसमें ग्राहकों को 40% का ज्यादा फायदा मिलेगा। इसका 6+128GB वैरिएंट बैंक ऑफर के साथ 19,499 रुपए में मिल रहा है।
  • वनप्लस 7T और 7T प्रो स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के साथ 5000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सैमसंग M31, M31 प्राइम एडिशन और M31s पर इस सेल के दौरान ग्राहकों को 1000 रुपए का अमेजन पे कैशबैक और 10% बैंक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • ग्राहकों को बजट स्मार्टफोन रेडमी 9A और रेडमी 9 प्राइम पर 500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
  • सैमसंग की M सीरीज वाले स्मार्टफोन जिनमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है उनकी कीमत 12,499 रुपए से शुरू है। वहीं, इन्हें 6 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • एपल आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 50,999 रुपए है। वहीं, आईफोन 7 को 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • वनप्लस 8 सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 है। इस पर 5000 रुपए तक ऑफर के साथ 6 महीने की नो कोस्ट EMI मिल रही है।
  • सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन 34,000 रुपए तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
  • शाओमी स्मार्टफोन पर 20% का ऑफर मिल रहा है। ये ऑफर रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी 9 प्राइम और रेडमी 9A पर उपलब्ध है।
  • वीवो स्मार्टफोन पर 30% के ऑफ के साथ 4000 रुपए तक एडिशन कैशबैक और गारंटेड एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
  • ओप्पो स्मार्टफोन पर 23,000 रुपए तक ऑफ और 12 महीने की नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है।
  • टेक्नो, आईटेल, कूलपैड और लावा जैसे स्मार्टफोन ब्रांड पर भी कई ऑफर मिल रहे हैं।
  • मोबाइल एक्सेसरीज की शुरुआती कीमत 49 रुपए है। पावरबैंक पर 80% तक डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, हेडसेट की शुरुआती कीमत 149 रुपए है।

होम अप्लायंस और TVs

  • टीवी और होम अप्लायंस पर 75% तक डिस्काउंट, 291 रुपए की नो कोस्ट EMI, 169 रुपए की शुरुआती कीमत वाला टोटल प्रोटेक्शन प्लान और 48 घंटे में इंस्टॉलेशन मिल रही है।
  • टॉप टीवी ब्रांड जैसे वनप्लस, शाओमी, एलजी, सोनी और अन्य पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • 50-इंच वाले टीवी की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। इन टीवी को 833 रुपए की नो कोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
  • 32-इंच वाले टीवी की शुरुआती कीमत 8499 रुपए है।
  • सिलेक्ट टीवी ब्रांड 3 साल तक फ्री एक्सटेंड वारंटी भी ऑफर कर रही हैं।
  • सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, आईएफबी समेत कई टॉप ब्रांड्स के होम अप्लायंस पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • डबल डोर रेफ्रिजिरेटर की शुरुआती कीमत 16,290 रुपए है। वहीं, इस पर 11,900 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 24 महीने की नो कोस्ट EMI भी मिल रही है।
  • फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 8,499 रुपए है। इसे 941 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 15,499 रुपए है। वहीं, 1222 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • डिशवाशर की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है।
  • माइक्रोवेव की शुरुआती कीमत 3,799 रुपए है। इन्हें 433 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • किचन चिमनी को 60% तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, 403 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी ले सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेजन पे लेटर और नो कोस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है

एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; कीमत में अल्ट्रोज तो फीचर्स में i20 भारी November 06, 2020 at 03:30PM

हुंडई की ऑल न्यू i20 लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक दिया है। ग्राहक की जरूरत के हिसाब से कंपनी ने इसे तीन इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो से होगा। ऐसे में आप इनमें से कोई प्रीमियम हैचबैक खरीदने जा रहे हैं तब कौन-सी गाड़ी प्राइस और स्पेसिफिकेशन में आपके बजट में बैठेगी, आइए इनके कम्पेरिजन से जानते हैं।

i20 Vs अल्ट्रोज Vs बलेनो
कार का इंजन

हुंडई ने अपनी न्यू i20 को तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। वहीं, टाटा अल्ट्रोज भी पेट्रोल और डीजल इंजन में खरीद सकते हैं। हालांकि, मारुति बलेनो में आपको सिर्फ पेट्रोल इंजन का एकमात्र ऑप्शन मिलेगा।


i20 Vs अल्ट्रोज Vs बलेनो
कार के स्पेसिफिकेशन

इन तीनों हैचबैक की लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तब ये लगभग एक बराबर की नजर आती हैं। i20 का व्हीलबेस ज्यादा बेहतर है, लेकिन कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लियरेंस के बारे में जानकारी नहीं दी है। हुंडई i20 को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी अलग बनाता है। इसमें सनरूफ और बेहतर साउंड के लिए बोस के स्पीकर भी मिलते हैं।

i20 Vs अल्ट्रोज Vs बलेनो
कार की कीमतें

कार की सभी कीमतें लाख रुपए में है।

हुंडई i20 की कीमत टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो की तुलना में एक लाख रुपए से भी कहीं ज्यादा है। हालांकि, मॉडल, एक्सटीरियर, इंटीरियर और लग्जरी फीचर के चलते ये महंगी नजर नहीं आती। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स भी मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai i20 2020 Price, Tata Altroz vs Maruti Baleno Updated; India Car Comparison by Price, Performance & Specifications
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...