Tuesday, July 21, 2020

जून में वाहन रजिस्ट्रेशन में 42 फीसदी की गिरावट, कमर्शियल व्हीकल की सबसे कम मांग रही, ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी July 20, 2020 at 11:34PM

कोरोना के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लागू लॉकडाउन के चलते जून महीने में भी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2020 में कुल 9,84,395 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 16,97,166 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस प्रकार जून 2020 में वाहन रजिस्ट्रेशन में 42 फीसदी की गिरावट रही है।

कमर्शियल व्हीकल के सबसे कम रजिस्ट्रेशन

जून 2020 में कमर्शियल व्हीकल्स की मांग सबसे कम रही है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 10,509 कमर्शियल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 64,976 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस प्रकार इसमें 83.83 फीसदी की गिरावट आई है। जून महीने में 7,90,118 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हालांकि, एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 40.92 फीसदी की गिरावट रही है। एक साल पहले यानी जून 2019 में 13,37,462 दोपहिया का रजिस्ट्रेशन हुआ था।

यात्री वाहन के रजिस्ट्रेशन में सबसे कम गिरावट

कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है। यही कारण है कि जून 2020 में यात्री वाहनों का ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस अवधि में 1,26,417 यात्री वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हालांकि, जून 2019 के 2,05,011 वाहनों के मुकाबले इस बार 38.34 फीसदी कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में75.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जून 2019 के 48,804 के मुकाबले इस बार 22,993 थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी

रबी की फसल बेहतर रहने और लॉकडाउन में सरकारी मदद मिलने के कारण इस बार किसानों के पास लिक्विडिटी बढ़ी है। यही कारण है कि किसानों ने खरीफ फसल की बुआई के लिए ट्रैक्टर की जमकर खरीद की है। जून 2020 में 45,358 ट्रैक्टर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जून 2019 के 40,913 के मुकाबले इस बार ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन में 10.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अनलॉक-1 में बढ़ी मांग

फाडा के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले का कहना है कि अनलॉक-1 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में इजाफा हुआ है। इस कारण मई के मुकाबले जून महीने में रिटेल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। आशीष के मुताबिक जून के अंत तक 100 फीसदी डीलरशिप आउटलेट का ऑपरेशन शुरू हो चुका था।

अभी वास्तविक मांग तक नहीं पहुंची बिक्री

आशीष का कहना है कि मई के मुकाबले जून में रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह अभी वास्तविक मांग तक नहीं पहुंची है। देश के कुछ हिस्सों में दोबारा से लॉकडाउन और सप्लाई चेन के बाधित होने के कारण वाहनों की बिक्री प्रभावित हो रही है।

जुलाई में हालात सुधरने की उम्मीद

आगे लॉकडाउन नहीं लगने और अनलॉक के ज्यादा उपायों की आस में फाडा ने जुलाई में हालात और सुधरने की उम्मीद जताई है। फाडा को उम्मीद है कि जून के मुकाबले जुलाई में वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या में इजाफा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाडा के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले का कहना है कि अनलॉक-1 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में इजाफा हुआ है।

DSLR कैमरा को टक्कर देते हैं यह 10 कैमरा फोक्स्ड स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 17499 रुपए का July 20, 2020 at 10:47PM

फोटोग्राफी करने के लिए अब लोग भारी भरकम DSLR की बजाए, ऐसे फोन को चुनना पसंद कर रहे हैं, जिसमें प्रोफेशनल कैमरे की तरफ फोटो-वीडियोग्राफी की जा सके। यह फोन थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन अपनी दमदार क्रिस्टल-क्लियर फोटो-वीडियो क्वालिटी की बदौलत प्रोफेशनल कैमरे की कमी महसूस नहीं होने देते।
अगर आप भी ऐसे की किसी फोन की तलाश में हैं, जो आपको फोटोग्राफी की जरूरतों को पूरा कर सके, तो हमने कुछ ऐसे फोन की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है...

1. एपल आईफोन 11 प्रो
शुरुआती कीमत: 1,06,600 रुपए

पिछले साल एपल ने आईफोन 11 सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए, जिसमें आईफोन 11 प्रो भी शामिल था। फोन की शुरुआती कीमत 1,06,600 रुपए है। फोन में 12 मेगापिक्सल के तीन लेंस लगे हैं। कम रोशनी में भी इससे बेहतरीन शॉट्स कैप्चर किए जा सकते हैं। इसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 4x मोर सीन वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस वाइड एंगल कैमरा और OIS और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करने वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। कंपनी का दावा है कि इसमें किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में सबसे ज्यादा हाई-क्वालिटी वीडियो शूट करने की क्षमता है। इसमें फोटो की तरह वीडियो एडिट करने की सुविधा भी मिलती है। वीडियो एडिटिंग में रोटेट, क्रॉप और फिल्टर्स एड करना शामिल है। इसके 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो शूट किए जा सकते हैं।

2. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस
शुरुआती कीमत: 84200 रुपए

यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो अपने दमदार कैमरा कॉन्फ़िगरेशन की वजह से भी पॉपुलर है। फोन की शुरुआती कीमत 84200 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। मेन कैमरे के तौर पर इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस है, जिसमें डुअल पिक्सल PDAF और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलता है, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जो AF, OIS, 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) 3D VGA कैमरा है। कंपनी इसके VGA सेंसर को डेप्थविजन कैमरा भी कह रही है, जो ऑब्जेक्ट का 3D स्कैन लेने में सक्षम है। फोन से बोकेह वीडियो शूट किए जा सकते है, साथ ही सुपर स्टडी मोड की बदौलत दौड़ते हुए भी स्टेबल वीडियो बनाए जा सकते हैं।

3. वनप्लस 8 प्रो
शुरुआती कीमत: 54999 रुपए

चीनी कंपनी वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है और इसने भी फोटोग्राफी सेंट्रिक फोन के तौर पर लोकप्रियता हासिल की। फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं, प्राइमरी कैमरे के तौर पर इसमें 48 मेगापिक्सल का नया सोनी IMX689 लेंस मिलता है, जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें सोनी IMX586 लेंस वाला 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 30x डिजिटल जूम और OIS सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल हाइब्रिड जूम कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिल्टर कैमरा मिलता है। कंपनी का दावा है कि इससे कम रोशनी में भी बेहतरीन वीडियो शूट किए जा सकते हैं। पेट्स की फोटो कैप्चर करने के लिए भी इसमें अलग से मोड दिया गया है। मैक्रो मोड से 3 सेमी. नजदीक से छोटे ऑब्जेक्ट के क्लियर फोटो कैप्चर किया जा सकते हैं।

4. शाओमी एमआई 10
शुरुआती कीमत 47990 रुपए

चीनी कंपनी शाओमी ने हाल ही में एमआई 10 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस पूरी तरह से कैमरा फोकस्ड फोन कहना गलत नहीं होगा। फोन की शुरुआती कीमत 47990 रुपए है। फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं, और इसकी खासियत यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, इस कैमरे को सैमसंग इमेजिंग टीम में डेवलप किया है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसमें 10x तक का डिजिटल जूम सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इससे सिनेमैटिक 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जो 4K UHD वीडियो से 4 गुना बेहतर है। इसके अलावा इसमें 8 क्लासिक मूवी फिल्टर, रियल टाइम बैकग्राउंड ब्लर, कलर फोकस फिल्टर समेत कई एडवांस्ड फीचर मिलते हैं। इसमें OIS सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल कैमरा है।

5. हुवावे P30 प्रो
कीमत: 55990 रुपए*

यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अमेजन पर यह 69990 रुपए जबकि क्रोमा पर यह 55990 रुपए में बेचा जा रहा है। फोन में चार रियर कैमरे हैं। इसमें 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस विद OIS सपोर्ट, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट और हुवावे का टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

6. सैमसंग गैलेक्सी S10+
शुरुआती कीमत: 65200 रुपए

यह भी सैमसंग का फोटोग्राफी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। ऑफिशियल साइट पर फोन की शुरुआती कीमत 65200 रुपए है। फोन में सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा है, जिसमें 10+8 मेगापिक्सल के लेंस लगे हैं। रियर में तीन कैमरे हैं, जो हॉरिजॉन्टल पोजीशन में फिट है। इसमें 12+12+16 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं। इसमें इंटेलीजेंट कैमरे हैं, जो सीन के हिसाब से अपनी सेटिंग में खुद-ब-खुद बदलाव कर परफेक्ट शॉट लेते हैं। यानी लो लाइट, ऑउट ऑफ फोकस या मूविंग ऑब्जेक्ट के भी बेहतरीन फोटो लिए जा सकते हैं।

7. वनप्लस 8
शुरुआती कीमत: 44999 रुपए

यह वनप्लस 8 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। ऑफिशियल साइट पर फोन की शुरुआती कीमत 44999 रुपए है। इसमें भी 8 प्रो की तरह ही दमदार कैमरे मिलते हैं। इसमें भी तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। बैक पैनल पर फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। स्मार्ट पेट कैप्चर की बदौलत इसमें पेट्स के परफेक्ट शॉट्स लिए जा सकते हैं। मैक्रो मोड की बदौलत ऑब्जेक्ट की 4 सेमी. नजदीक से क्लियर फोटो ली जा सकती है। वहीं, अल्ट्रा वाइड-एंगल की मदद से 116 डिग्री एरिया तक का शॉट कैप्चर किया जा सकता है।

8. रियलमी X3 सुपरजूम
शुरुआती कीमत: 27999 रुपए

चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही रियलमी X3 सुपरजूम को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 27999 रुपए है। फोन अपने कैमरा सेटअप की वजह से पॉपुलर है। इसमें चार रियर कैमरे हैं। फोन में सैमसंग GW1 लेंस वाला 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रेजोल्यूशन वाइड-एंगल कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जिससे 4 सेमी. नजदीक से छोटे ऑब्जेक्ट के फोटो लिए जा सकते हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल डुअल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 60X सुपर जूम सपोर्ट मिलता है।

9.IQOO 3 5G
शुरुआती कीमत: 34990 रुपए

चीनी कंपनी वीवो के सबब्रांड IQOO ने पिछले साल IQOO 3 के साथ भारत में एंट्री की। कंपनी के मुताबिक, यह पहला फोन है जिसे 5G सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया गया। फोन की शुरुआती कीमत 34990 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एआई तकनीक पर बेस्ड चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद 20X जूम सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसमें सुपर एंटी शेक तकनीक का यूज किया गया है, जो वीडियो रिकॉर्ड करते समय रियल टाइम इमेज स्टेबलाइजेशन के जरिए स्टेबल वीडियो शूट करता है। यह एआई सुपर नाइट मोड, एआई सुपर वाइड एंगल, सुपर मैक्रो समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

10. पोको X2
शुरुआती कीमत: 17499 रुपए

शाओमी ने पोको ब्रांड के तहत नया पोको X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया। फोन की शुरुआती कीमत 17499 रुपए है। अपनी कैमरा क्षमता की वजह से फोन काफी पॉपुलर है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, जो सोनी IMX686 से लैस है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर विद 120 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेस और 2 मेगापिक्सल का चौथे कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 20+2 मेगापिक्सल का डुअल इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 Best Camera Smartphone| These 10 camera focused smartphone competes with DSLR camera, the cheapest one is for 17499 rupees

दुनिया के पहले AR प्रॉडक्ट लॉन्च के लिए हो जाइए तैयार July 20, 2020 at 06:46PM

'नेवर सैटल' टैगलाइन के साथ OnePlus हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ नया अनुभव लाता है। इस बार प्रशंसकों को OnePlus Nord के AR लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। यह लॉन्च 21 जुलाई को होने वाला है। OnePlus का कहना है कि यह लॉन्च दुनिया का पहला ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR स्मार्टफोन लॉन्च है। उल्लेखनीय है कि AR वर्चुअल रियलिटी का ही दूसरा रूप है। इस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कंप्‍यूटर जनित वर्चुअल वातावरण तैयार किया जा सकता हैं।

उम्मीद लगाई जा रही है कि OnePlus Nord प्रीमियम फीचर्स के साथ अपेक्षाकृत किफायती फोन हो सकता है। हालांकि OnePlus ने फिलहाल इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि OnePlus के लाइनअप का हिस्सा रहे दूसरे स्मार्टफोन के प्रीमियम फीचर्स को बरकरार रखते हुए Nord भारत में तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन के लॉन्च के बारे में बहुत चर्चा है। भारत में यह लॉन्च 21 जुलाई को शाम 7:30 बजे होगा। यह लॉन्च AR के रूप में होगा, जिसमें प्रशंसक डिवाइस को महसूस करते हुए आभासी दुनिया में कुछ यादगार पल बिताने में सक्षम होंगे।

OnePlus Nord AR ऐप करें इंस्टॉलइस

विशेष लॉन्च इवेंट को दुनिया के पहले AR स्मार्टफोन लॉन्च के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। यदि आप इस लॉन्च का हिस्सा बनना चाहते हैं तो Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध OnePlus Nord AR ऐप के माध्यम से आप लॉन्च में शामिल हो सकते हैं।

कैसे देखें OnePlus Nord का AR लॉन्च

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि OnePlus Nord के AR लॉन्च को लाइव देखने के लिए उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर से OnePlus Nord AR ऐप डाउनलोड करना होगा। साथ ही उन्हें Amazon.in से इनवाइट भी हासिल करना होगा। एप्लिकेशन को आवश्यक अनुमतियों के साथ डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद उपयोगकर्ता को WEB AR अनुभव आरंभ करने के लिए इनवाइट पर मौजूद QR कोड स्कैन करना होगा। आप अपने फोन के कैमरा ऐप, Google लेंस या किसी भी क्यूआरकोड स्कैनर की मदद से ऐसा कर सकते हैं। लॉन्च इवेंट 21 जुलाई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

OnePlus Nord: कीमत और स्पेसिफिकेशंस का अनुमान

OnePlus ने अभी तक इस नए फोन की सटीक कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन संकेत दिया है कि लॉन्च के समय OnePlus Nord की कीमत 500 डॉलर से कम होगी। इस आधार पर भारत में इसकी कीमत 35,000 रुपये या उससे भी कम हो सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशंस की भी OnePlus ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार OnePlus Nord 6.44-इंच AMOLED पैनल के साथ 90Hz प्रोसेसर के साथ आ सकता है। 408ppi डिस्प्ले और 20:9 के आस्पेक्ट रेशो के साथ यह फोन 8 जीबी या 12 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से तेज 30-वॉट रिचार्ज सपोर्ट के साथ इसकी बैटरी 4115 एमएएच की हो सकती है। OnePlus ने यह पुष्टि की है कि OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसेट के साथ होगा। इसके SoC को Android 10 पर आधारित OxygenOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में क्वैड-कैमरा सेट-अप के साथ आने की संभावना है, जिसमें f / 1.75 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल Sony IMX 586 सेंसर हो सकता है।

अपडेट्स के लिए वनप्लस नॉर्ड इंस्टाग्राम (@ oneplus.nord) और वनप्लस नॉर्ड एआर वेबसाइट (nord.oneplus.com/nordAR) विजिट करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get ready for the world's first AR product launch
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...