Thursday, November 5, 2020

फ़ेस्टिव सीजन में खुद को रिवॉर्ड करें Samsung Galaxy डिवाइस से November 05, 2020 at 02:49AM

साल 2020 सबके लिए चुनौती भरा रहा है, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस समय अपनों को तो संभाला ही है लेकिन साथ ही साथ दूसरों का भी ख्याल रखा है. ऐसे में आप सभी ने किसी न किसी के लिए इस साल कुछ न कुछ किया है. लेकिन आपको ये याद है की आपने खुद के लिए आखिरी बार स्पेशल कब किया था? आपमें से कई लोगों को ये याद भी नहीं होगा कि आखिरी बार खुद को कब स्पेशल फील करवाया था या खुद को कब रिवॉर्ड किया था.

साल 2020 ने लोगों की लाइफ स्टाइल का काफी हद तक बदल दिया है, अब लोग अपने बाफ्रे में सोचने के साथ दूसरों का भी ख्याल रखने के लिए सामने आने लगे हैं यही कारण है कि इस साल लोगों ने दूसरों के लिए बहुत कुछ किया है. चाहे बात हो फिजिकल सपोर्ट की या फाइनेंशियल सपोर्ट की, हर किसी ने अपने लेवल पर दूसरों की मदद की है. हर वर्ग और प्रोफाइल के लोगों ने अपने-अपने स्तर पर लोगों को इमोशनल,फिजिकल और मेंटल सपोर्ट किया है. अपने बारे में न सोच के दूसरों के लिए करने का ज़ज्बा इस साल देश और दुनिया के हर व्यक्ति में नज़र आया है. और ये ही ऐसा समय था जब लोगों ने अपने बारे में सोचना शुरू किया.. भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में हम कहीं न कहीं खुद को भूलते जा रहे थे. लेकिन लॉकडाउन ने हमें न्यू नॉर्मल एरा से मिलवा दिया.जहाँ हम सबने लाइफ को एक नए से देखा और इसमें हमारा सबसे ज्यादा साथ दिया टेक्नोलॉजी ने. इस साल टेक्नोलॉजी सभी कि लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुकी है, जिसमे सभी को हर कदम पर सपोर्ट किया है चाहे वो घर बैठे वर्क फ्रॉम होम करना, वर्चुअल मीटिंग अटेंड करना, क्लास अटेंड करना या फिर दूर बैठे अपने परिवार से जुड़े रहना हो. इन सबमें टेक्नोलॉजी ने हमारा बहुत साथ दिया है. यही कारण है कि गैजेट्स का अच्छा और अपडेटेड होना बहुत जरुरी है ताकि रोज़मर्रा के कामों को बेहतर ढंग से किया जा सके. ऐसे में Samsung लोगों की है जरुरत और पसंद पर खरा उतरता है. Samsung के इनोवेटिव और हाई- टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस प्रोडक्ट्स लोगों को हर जरुरत के समय आत्मनिर्भर और अपडेट रहने में मदद करता है

फेस्टिव सीज़न में करें खुद को रिवॉर्ड

फेस्टिव सीज़न आते ही सभी के मन में ख़ुशी की एक लहर सी आ जाती है और लोग सारी परेशानियाँ भूल कर फेस्टिवल को बेहतर मानाने में लग जाते हैं. इस समय लोग यादगार उपहारों के साथ अपने दोस्तों और परिवारों को सरप्राइज देते हैं ताकि उनके चेहरे पर ख़ुशी आ सके. लेकिन अब न्यू नॉर्मल फेस्टिवल फेज में मौका है अपने लिए कुछ करने का. हम सभी ने कहीं न कहीं इस पूरे साल में दूसरों को सपोर्ट किया है और वो भी वर्चुअली. दूसरों की हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं ताकि दूसरों को इमोशनल और मेंटल परेशानी से बचाया जा सके. .

ऐसे में हम सबने दूसरों की लाइफ को एक बेहतर अनुभव दिया है जो इन परिस्थितियों में किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. इस वर्चुअल सपोर्ट में हमारा सबसे ज्यादा साथ टेक्नोलॉजी ने दिया है. आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते ही हम लोगों के लिए बहुत कुछ कर पाए. लेकिन इस फेस्टिवल सीज़न में अब मौका है दूसरों के साथ अपने आपको रिवॉर्ड करने का. ऐसे में आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ हमारा साथ दिया Samsung जैसे कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स ने भी.

तो क्यों न न्यू नॉर्मल में “RewardYourself” की तरफ एक कदम बढ़ाये. इसी सोच के साथ Samsung Galaxy द्वारा इस कैंपेन में बड़ी संख्या में स्मार्टफ़ोन, टेबलेट और वियरएबल शामिल हैं, जो यह सुनिचित करता है कि Galaxy डिवाइस खरीदने वाले हर उपभोक्ता को इस फेस्टिव सीज़न में रिवॉर्ड किया जाये. तो अपने आपको काम, खेल एंटरटेनमेंट और अपने स्वास्थ्य के लिए आवश्यक चीजों से ‘रिवॉर्ड करें’

टेक्नोलॉजी में सर्वश्रेठ Samsung Galaxy रेंज से #RewardYourself

ये साल सबके लिए परेशानी और चुनौती भरा रहा है नॉर्मल लाइफ रूटीन के लिए लोगों ने न्यू नॉर्मल को भी अपनी लाइफ में शामिल किया है. लेकिन नॉर्मल रहना बच्चों का खेल नहीं है. घर पर डेली के काम को करते हुए खुश रहना और वर्क लाइफ बैलेंस करना टेक्नोलॉजी के बिना मुमकिन नहीं हो सकता है.

घर पर बैठ कर ऑफिशियल वर्क करना अपने आप में ही अलग सी चुनौती है, ऐसे में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के Samsung प्रोडक्ट्स न केवल हमें काम करने में हेल्प करते हैं बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोडक्ट वर्क इनवायर्नमेंट को मेनटेन करने में भी मदद करते हैं. इसलिए इस फेस्टिव इज़ं आपके पास मौका है कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए खुद को रिवॉर्ड करें वो भी Samsung Galaxy के साथ.

RewardYourself ऑफर में आपको Galaxy की एक बड़ी रेंज मिल जाएगी जिसका लाभ आप 17 नवम्बर तक उठा सकते हैं. Samsung हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए नए और बेहतरीन प्रोडक्ट्स की रेंज लाता है जो न केवल टेक्नोलॉजी से अप टू डेट रहते हैं बल्कि यूजर फ्रेंडली भी होते हैं. यही कारण है कि Samsung Galaxy के प्रोडक्ट्स हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद होते हैं. अपने ग्राहकों की पसंद और जरुरत को देखते हुए Samsung ने RewardYourself की पेशकश की है ताकि आप खुद को इन उम्दा/ बेहतर प्रोडक्ट्स से खुद को न्यू नॉर्मल अपनाने का रिवॉर्ड दे सके.

आइये जानते हैं कि ये ऑफर्स Samsung Galaxy के किन प्रोडक्ट रेंज पर मिलेंगे

  • Galaxy Note20 Series

  • Galaxy S20 Series

  • Galaxy A71/A51/A31/A21s

  • Galaxy M Series

  • Galaxy Tab A7/S6 Lite/ S7/S7+

  • Galaxy Watch 3/ Watch Active 2

  • Galaxy Buds range

इन प्रोडक्ट्स की ज्यादा जानकारी के लिए या इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें

तो समय आ गया है कि दूसरों के साथ खुद के लिए भी कुछ करने का और इस फेस्टिव सीज़न में खुद को रिवार्ड करने का।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ़ेस्टिव सीजन में खुद को रिवॉर्ड करें Samsung Galaxy डिवाइस सेफ़ेस्टिव सीजन में खुद को रिवॉर्ड करें Samsung Galaxy डिवाइस से

नोकिया 8000 और 6300 की 4G वैरिएंट में हो सकती है वापसी, साल के आखिर तक हो सकते हैं लॉन्च November 05, 2020 at 12:53AM

नोकिया के राइट्स वाली फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर पुराने फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जर्मन साइट WinFuture की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नोकिया के पुराने और पॉपुलर फोन नोकिया 8000 और नोकिया 6300 को फिर लॉन्च करेगी। हालांकि, ये नए मॉडल 4G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि नोकिया के बेहद पॉपुलर हैंडसेट रहे हैं।

यह जानकारी टीलिया की उस रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें वाई-कॉलिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट को शेयर किया गया था। टीलिया की इस लिस्ट में नोकिया 6300 4G और नोकिया 8000 4G भी नजर आए हैं।

स्लाइडर डिजाइन के साथ हो सकती है वापसीनोकिया 8000 सीरीज के फोन में स्लाइडर डिजाइन मिलता था। ऐसे में माना जा रहा है कि न्यू नोकिया 8000 4G फोन में भी ऐसा डिजाइन दिख सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दोनों हैंडसेट को साल के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है। पहले इन फोन को यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि ये फोन नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

HMD ग्लोबल नोकिया 3310 को भी 4G वैरिएंट केसाथ लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ, नोकिया 880 बनाना फोन, नोकिया 2720 और नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक को लॉन्च कर चुकी है।

फीचर फोन कैटेगरी में रहेंगे शामिलये भी माना जा रहा है कि नोकिया 6300 और नोकिया 8000 फीचर फोन कैटेगरी में शामिल रहेंगे। हालांकि, इन फोन में KaiOS मिल सकता है, जिससे फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल ऐप्स इन पर एक्सिस कर पाएंगे। बता दें कि नोकिया 6300 को 2007 में लॉन्च किया गया था। इसमें 2 इंच डिस्प्ले के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया 8000 सीरीज के फोन में स्लाइडर डिजाइन मिलता था

हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक, शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए; पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी November 04, 2020 at 10:19PM

हुंडई ने अपनी ऑल न्यू 2020 i20 प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उतारा गया है। पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट की शुरुआत कीमत में 1.40 लाख रुपए का अंतर है।

हुंडई i20 के वैरिएंट वाइज एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट 1.2 NA पेट्रोल MT 1.2 NA पेट्रोल CVT 1.0T पेट्रोल iMT 1.0T पेट्रोल DCT 1.5 डीजल MT
मैग्ना 6.80 - - - 8.20
स्पोर्ट्ज 7.60 8.60 8.80 - 9.00
एस्टा 8.70 9.70 9.90 10.67 -
एस्टा(O) 9.20 - - 11.18 10.60

कार के सभी वैरिएंट की कीमतें लाख रुपए में दी गई हैं।

काम की खबर: इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें

हुंडई i20 के इंजन

  • कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 83hp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य पेट्रोल ऑप्शन में इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
  • इसमें 100hp के पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, ये फोर-सिलेंडर यूनिट से लैस है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा।
इंजन माइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT 20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT 20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल 21 km/l
1.2-लीटर CVT 19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l

सुविधा की खबर: वॉट्सऐप ने रोल आउट करना शुरू किया री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, ऐसे करेगा काम

इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स

  • कार के टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
  • सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेब्लिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे।
  • इसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट, जैसे फीचर्स शामिल हैं।

माइक्रोमैक्स की हुई वापसी: in सीरीज के दो स्मार्टफोन 1b और नोट 1 किए लॉन्च, रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार के टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

कंपनी कीप क्रोम सर्विस को फरवरी 2021 में हमेशा के लिए बंद कर देगी, यूजर इस तरह करते हैं इस्तेमाल November 04, 2020 at 09:07PM

गूगल के ऐसे कई प्रोडक्ट हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस लिस्ट में एक नाम कीप क्रोम का भी है। ऐसे में अब कंपनी अपने इस ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। गूगल के मुताबिक, वो कीप क्रोम को फरवरी 2021 में हमेशा के लिए बंद कर देगी।

कंपनी ने कहा कि ये उसका लंबा प्लान है जहां वो धीरे धीरे अपने क्रोम ऐप्स को बंद कर देगी। फिलहाल क्रोम ऐप को ओपन करने पर यूजर्स को ये जानकारी मिलती है कि क्रोम ऐप से इसे ब्राउजर पर भेज दिया जाएगा। क्रोम OS लॉक स्क्रीन अब किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा।

क्रोम एक्सटेंशन पर इस्तेमाल कर पाएंगे
गूगल कीप मोबाइल ऐप्स पर आप नोट्स को एक्सेस कर पाएंगे, लेकिन कम्प्यूटर पर आपके लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा। गूगल के सपोर्ट पेज में इस बात की पूरी जानकारी दी गई है। यूजर्स फिलहाल के लिए एक शॉर्टकट या एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं जो क्रोम ब्राउजर पर कीप को ओपन करेगा। वैसे, गूगल ने जनवरी में क्रोम ऐप्स को बंद करने की जानकारी दे दी थी।

वेब वर्जन इस्तेमाल करने की सलाह
कंपनी यूजर्स को गूगल कीप का वेब वर्जन इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है। जिन यूजर्स के पास क्रोम 86 या उससे नया वर्जन है वो ब्राउजर पर कीप का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर कीप क्रोम को एक शॉर्टकट लॉन्चर रिप्लेस करेगा।

क्या है कीप क्रोम एक्सटेंशन?
कीप क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप आप सिस्टम पर किसी वेबपेज, फोटो, कोट्स को सेव कर सकते हैं। इसकी मदद से आप इन सभी चीजों को नोट के तौर पर तैयार कर सकते हैं। इसे वेब, एंड्रॉयड, आईओस और वेयर सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल कीप मोबाइल ऐप्स पर आप नोट्स को एक्सेस कर पाएंगे, लेकिन कम्प्यूटर पर ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा

जियो और एयरटेल से भी सस्ते हैं एक्सीटेल के ब्रॉडबैंड प्लान, 6 महीने के रिचार्ज पर 3 महीने डाटा भी फ्री November 04, 2020 at 08:09PM

ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्सीटेल अपने ग्राहकों के लिए शानदार ब्रॉडबैंड डाटा प्लान लेकर आई है। कंपनी के नए ऑफर के मुताबिक, यूजर्स बिना किसी चार्ज के 3 महीने तक फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। इस ऑफर को #FullpeHalfFree नाम दिया है। यानी 6 महीने के रिचार्ज पर ग्राहकों को 3 महीने का डेटा फ्री मिलेगा। इस तरह यूजर 9 महीने तक इंटरनेट का मजा ले पाएंगे।

ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। यहां ऑफर के साथ नियम और शर्तों की भी जानकारी होगी। ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 100 Mbps, 200 Mbps या 300 Mbps वाला प्लान ले सकते हैं। ऑफर के मुताबिक, उन्हें 6 महीने के बाद अगले 3 महीने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

काम की खबर: इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें

लिमिटेड जगहों पर मिल रही सर्विस


एक्सीटेल की इंटरनेट सर्विस अभी देश के 13 शहरों में दी जा रही है। इसमें भी दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, झांसी और जयपुर के यूजर ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में अन्य शहरों में इस सर्विस का फायदा दिया जा सकता है।

सुविधा की खबर: वॉट्सऐप ने रोल आउट करना शुरू किया री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, ऐसे करेगा काम

जियो से भी सस्ते प्लान
एक्सीटेल के डाटा प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के फाइबर प्लान की तुलना में भी सस्ते हैं। तीनों कंपनियों के एक जैसी स्पीड वाले डाटा प्लान में एक्सीटेल के प्लान बेहतर नजर आ रहे हैं।

डाटा स्पीड एक्सीटेल जियो एयरटेल
100 Mbps 699 699 799
200 Mbps 849 999 999
300 Mbps 999 1499 1499

माइक्रोमैक्स की हुई वापसी: in सीरीज के दो स्मार्टफोन 1b और नोट 1 किए लॉन्च, रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 100 Mbps, 200 Mbps या 300 Mbps वाला प्लान ले सकते हैं

जानिए OnePlus 8T क्यों है 2020 का बेहतरीन फ्लैगशिप फोन? November 04, 2020 at 07:58PM

दिवाली का फेस्टिव सीजन आ चुका है। यदि आप इस दिवाली पर नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन यदि आप इस साल का सबसे अच्छा फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको OnePlus 8T को चुनना चाहिए। प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus हमेशा अपने ग्राहकों को नया और अनोखा अनुभव देने में आगे रहा है। हाल ही लॉन्च हुए OnePlus 8T ने अपने स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेन्स से सभी को अपना दीवाना बनाया है।

दमदार हार्डवेयर और लाइटवेट सॉफ्टवेयर के साथ नए डिवाइस लॉन्च करने के मामले में OnePlus का कोई मुकाबला नहीं। जानते हैं उन खास वजहों के बारे में, जिनकी वजह से OnePlus 8T को 2020 का बेहतरीन फ्लैगशिप फोन माना जाता है।

अल्ट्रा स्मूद 120Hz फ्लूड डिस्प्ले

OnePlus हमेशा से ही उपभोक्ताओं को शानदार व्युइंग अनुभव देने के मामले में आगे रहा है। OnePlus 8T में 120Hz फ्लूड डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अल्ट्रा स्मूद कलर एक्यूरेसी के साथ शानदार डिस्प्ले दिखाई देता है। इसके कमाल के डिस्प्ले की वजह से ही DisplayMate की ओर से इसे ओवरआल A+ डिस्प्ले रेटिंग दी गई है। OnePlus 8T में कलर एक्युरेसी भी शानदार है। इसका जस्ट नोटिसिबल कलर डिफरेंस सिर्फ 0.3 है, जो उपभोक्ताओं को पूरी तरह सच्चा और वास्तविक कलर दिखाता है। इसके अलावा इस फोन में 100% DCI-P3 है, जो फिल्म इंडस्ट्री का पसंदीदा कलर स्पेस है। भले ही उपभोक्ता एचडी वीडियो देख रहे हों, फोटो स्वाइप कर रहे हों या गेम खेल रहे हों, OnePlus 8T में उन्हें FHD+ 2.5D फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और HDR10+ स्टैंडर्ड की वजह से बेहतरीन व्युइंग अनुभव मिलता है।

Warp चार्ज 65 तकनीक

OnePlus हमेशा से ही चार्जिंग तकनीक में क्रांति लाने में अग्रणी रहा है। टाइप सी से शुरू कर अब वह Warp चार्ज तकनीक तक बढ़ गया है और OnePlus 8T में Warp चार्ज 65 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार, 4,500mAh की बैटरी वाला OnePlus 8T केवल 39 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होता है और इसकी बैटरी का लगभग 58 प्रतिशत सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाता है। यह फोन डुअल-सेल बैटरी के साथ आता है। इसका मतलब है कि प्रत्येक बैटरी की क्षमता 2,250mAh है और इसमें कुल दो सेल हैं। इसकी वजह से इसकी बैटरी परफॉर्मेन्स शानदार है।

Oxygen 11 OS

OnePlus 8T में Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 11 out-of-the-box पर बेस्ड नए रिलीज हुए Oxygen 11 OS पर रन करता है। OnePlus 8T कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो OxygenOS 11 के साथ आया है। OxygenOS 11 में नए फीचर्स व शॉर्टकट्स दिए गए हैं। इसके साथ 'गेमिंग टूल' नाम से एक नया विकल्प जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स किसी भी गेम में स्वाइप डाउन करके मैन्यू को ओवरले कर सकते हैं। साथ ही इसमें सिस्टम टेम्परेचर और बैटरी लेवल भी देख सकते हैं। व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम आदि का शॉर्टकट भी मौजूद है। ऑलवेज-ऑन एम्बिएंट डिस्प्ले सेटिंग्स भी इसमें दी गई है।

क्वैड कैमरा

OnePlus 8T चार रैयर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में लगाया गया है। यह कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस शानदार कैमरा सैटअप की वजह से यह अपनी श्रेणी में सबसे अलग और खास है।

आकर्षक कीमत

इतनी खूबियां होने के बावजूद OnePlus 8T बहुत आकर्षक कीमतों पर आपको मिलता है। इसका 8GB RAM, 128GB Storage मॉडल सिर्फ 42,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 12GB RAM, 256GB Storage मॉडल 45,999 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। यह फोन दो शानदार रंगों Aquamarine Green और Lunar Silver में उपलब्ध है।

ऑफर्स

OnePlus और अमेजॉन साइट से आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको नो कोस्ट ईएमआई के साथ ही आकर्षक ऑफर्स भी मिलते हैं। HDFC Bank Cards और EasyEMI पर आपको 2,000 का ऑफ मिलता है। इसके अलावा 12,600 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर, कैशबैक और पार्टनर ऑफर भी मिलते हैं।

इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद यह तय है कि OnePlus 8T आपकी हर उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेगा और आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपने 2020 का सबसे शानदार फ्लैगशिप फोन खरीदा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Know why OnePlus 8T is the best flagship phone of 2020?

इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें November 04, 2020 at 03:30PM

सर्दी के मौसम कई लोग बाइक से लॉन्ग राइडिंग पसंद करते हैं। इस मौसम में राइडर्स को थकान नहीं होती और बाइक भी कूल रहती है। ऐसे में आप भी लॉन्ग राइडिंग का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो इस लंबे सफर में आपके साथ होना बेहद जरूरी है।

1. फेस मास्क


इन दिनों घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनना जरूरी है। ऐसे में आपके लिए ये ओपन फेस गॉगल मास्क बेहद काम की एक्सेसरीज है। दरअसल, ये मास्क TPU मटेरियल का बना होता है। यानी ये मोल्डेड और कम्फर्टेबल प्लास्टिक होती है। बाइक राइडिंग के दौरान कभी ऐसी स्थिति बन जाए की आप गिर जाएं तब ये मास्क आपके फेस को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। इसमें रिमूवेबल गॉगल होता है। वहीं, इसमें रेसिस्टेंस माउथ फिल्टर लगा होता है।

2. सिंथेटिक ग्लब्स


ग्लब्स बाइक राइडिंग का अहम पार्ट माने जाते हैं। इनसे हैंडल की ग्रिप बेहतर होती है। हाथों में पसीना नहीं आता है। सर्दी ज्यादा है तब थंड नहीं लगती है। वहीं, गिरने-पढ़ने पर हाथों की सेफ्टी भी रहती है। इन ग्लब्स के बैक साइज में हार्ड प्लास्टिक रहती है, जो फिंगर को सेफ रखती हैं। इनमें जाली लगी होती है, जिससे हाथों के अंदर एयर पास होती रहती है।

3. एयर पंप


राइडिंग के दौरान बाइक की सेफ्टी भी जरूरी है। खासकर राइडिंग के हवा की वजह से गाड़ी पर ब्रेक नहीं लगाना पड़े, इसके लिए एक फुट एयर पंप का होना भी जरूरी है। लॉन्ग रूट पर कई बार टायर की हवा कम हो जाती है या फिर टायर पंचर भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में एयर पंप काफी आम आता है। इससे हवा भरने के लिए पैरों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे थकान भी नहीं होती।

4. पंचर किट


यूं तो ट्यूब-लेस टायर आसानी से पंचर नहीं होते। कई बार पंचर होने के बाद भी इनसे कई किलोमीटर तक का सफर आसानी से हो जाता है। इसके बाद भी इस किट को अपने पास रखना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है कि कई बार सुनसान जगह पर या रात के वक्त टायर पंचर हो जाए और पंचर सही करने वाली दुकान भी नहीं मिली, तब आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसी स्थिति में इस किट से 5 मिनट में पंचर सही कर सकते हैं।

5. बाइक मोबाइल चार्जर


मोबाइल चार्जर भी अब बाइक राइडर्स के लिए जरूरी पार्ट बन गया है। आपकी बाइक में ये लगा है तब तब आप बिना टेंशन निकल सकते है, क्योंकि फोन बाइक में लगाकर आप चार्ज कर लेंगे। खास बात है कि ये चार्जर मोबाइल स्टैंड का भी काम करता है। यानी आप फोन पर गूगल मैप का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। गूगल मैप के दौरान फोन की बैटरी भी तेजी से डिस्चार्ज होती है। ऐसे में चार्जर काफी काम आता है।

नोट: खबर में दिखाई गई सभी एक्सेसरीज की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत में अंतर हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 Motorcycle Long Root Riding Gadgets/Accessories for Best Experience
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...