Saturday, September 26, 2020

सिंगापुर फेशियल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला देश बना, इस तकनीक से ऐसे मिलेगा फायदा September 26, 2020 at 12:14AM

नेशनल आइडेंटिटी स्कीम में फेशियल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने वाला सिंगापुर दुनिया का पहला देश बन गया है। बायोमैट्रिक जांच से देश के लोगों को प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की सुरक्षित सुविधा मिलेगी। इस बारे में सरकार की टेक्नोलॉजी एजेंसी ने कहा कि ये देश की डिजिटल इकॉनमी के लिए फंडामेंटल है।

इस तरह के वेरिफिकेशन की परीक्षण एक बैंक के साथ शुरू किया गया था, जो अब देशभर में रोलआउट कर दिया गया है। इससे न केवल व्यक्ति की पहचान होगी, बल्कि इस बात का भी पता चलेगा की वो व्यक्ति वास्तव में मौजूद है।

टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करने वाली यूके की कंपनी आईप्रूव (iProov) के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव एंड्रयू बड ने कहा, "आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑथेंटिकेट होने पर व्यक्ति वास्तव में मौजूद है। आप एक तस्वीर या वीडियो या फिर से रिकॉर्ड की गई रिकॉर्डिंग या एक डीपफेक नहीं देख रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है कि क्लाउड-बेस्ड फेस वेरिफिकेशन का इस्तेमाल उन लोगों की पहचान को सुरक्षित करने के लिए किया गया है जो नेशनल आइडेंटिटी स्कीम का यूज कर रहे हैं।

इस तकनीक का उपयोग कैसे होगा?

सिंगापुर के टैक्स ऑफिस, कई बैंक, डीबीएस बैंक पहले से सिंगापुर की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये तकनीक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए इसका इस्तेमाल करने की परमिशन देता है। इसका इस्तेमाल बंदरगाहों में सुरक्षित क्षेत्रों में सत्यापन के लिए भी किया जा सकता है। छात्र अपना स्वयं का परीक्षण कर पाएं यह सुनिश्चित करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह किसी भी व्यवसाय के लिए उपलब्ध होगा, जो सरकार की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी (GovTech) सिंगापुर में नेशनल डिजिटल आइडेंटिटी के सीनियर डायरेक्टर किवोक क्वेक सिन ने कहा कि यह गोपनीयता के लिए बेहतर है क्योंकि कंपनियों को किसी भी बायोमेट्रिक डेटा को इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहकों को केवल एक स्कोर दिखाई देगा, जो यह दर्शाता है कि सरकार ने फाइल पर कितनी स्कैन की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगापुर के टैक्स ऑफिस, कई बैंक, डीबीएस बैंक पहले से सिंगापुर की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं

बार-बार चार्जिंग की प्रॉब्लम खत्म कर देंगे ये 5 स्मार्टफोन, दिनभर वीडियो देखने पर भी बैटरी नहीं होगी खत्म; इनसे दूसरा फोन भी हो जाएगा चार्ज September 25, 2020 at 09:30PM

मल्टी टास्किंग स्मार्टफोन यूजर्स के सामने कई बार बैटरी की प्रॉब्लम आने लगती है। खासकर, ट्रेवलिंग के दौरान बैटरी डिस्चार्ज होने के डर से फोन का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ता है। इसी वजह से कई यूजर्स अपने साथ पावरबैंक लेकर चलते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए मार्केट में पावरबैंक जितने पावरफुल स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। हम यहां ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं।

10000mAh बैटरी का बैकअप

  • यदि आप PUBG जैसा एक्शन गेम खेलना पसंद करते हैं तब 10000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर इसे 22 घंटे तक खेल सकते हैं।
  • इतनी पावरफुल बैटरी पर 24 घंटे से ज्यादा वीडियो देख सकते हैं। वहीं, 5 दिन से ज्यादा गाने सुन सकते हैं।
  • आपको फोन पर बात करना पसंद है तब आप 50 घंटे यानी 2 दिन से भी ज्यादा देर तक बात कर सकते हैं।

1. ब्लैकव्यू BV9100


इस स्मार्टफोन में 13000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे 60 घंटे तक नॉनस्टॉप बात कर सकते हैं। फोन में 6.3-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये स्मार्टफोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

2. क्विकटेल K10000 MT6735


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.5-इंच HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। इसमें 13MP मेगापिक्सल का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1.0Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

3. डूजी N100


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.9-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 21MP+8MP मेगापिक्सल का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.0GHz हीलियो P23 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

4. ब्लैकव्यू BV9500 प्रो


इस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.7-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.5GHz हीलियो P70 ऑक्टा-कोर 64bit प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

5. यूलेफोन पावर 5


इस स्मार्टफोन में 13000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 6.0-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें 21+5MP मेगापिक्सल का रियर और 8+5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.0GHz मीडियाटेक 6763 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7000mah battery smartphone in india on online store

यूजर्स को मिलेगा एक्सपायरिंग मीडिया फीचर, इसमें फोटो-वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे; ऐसे काम करेगा ये फीचर September 25, 2020 at 06:42PM

वॉट्सऐप यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए अपडेट करता रहता है। आने वाले दिनों में इसमें कई काम के फीचर्स एड होने वाले हैं। इस बीच कंपनी ने एक और नए 'एक्सपायरिंग मीडिया' (Expiring Media) फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर की खास बात है कि जैसे ही यूजर किसी मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो, जिफ या अन्य को देख लेगा वो फोन से गायब हो जाएगी।

वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के माध्यम से भेजी गई मीडिया फाइल प्राप्तकर्ता द्वारा चैट विंडो से हटते ही गायब हो जाएगी।

ऐसे काम करेगा ये फीचर

  • इस देखने से ये पता चलता है कि इस फीचर को एक डेडिकेटेड टाइमर बटन (timer button) के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। चैट में मीडिया फाइल को जोड़ने के लिए यूजर को उस बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सलेक्टेड मीडिया फाइल्स एक्सपायर हो जाएंगे।
  • वॉट्सऐप ऐसी मीडिया फाइलों को टाइमर आइकन के जरिए हाइलाइट करेगा, जिससे यूजर को यह पता चल सके कि चैट छोड़ने के बाद साझा की गई फाइलें गायब हो जाएंगी।
  • WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। शुरुआत में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया जा सकता है, बाद में इसे आईफोन के लिए भी जारी किया जा सकता है।

स्नैपचैट, इंस्टाग्राम पर मौजूद है ये फीचर
वॉट्सऐप का एक्सपायरिंग मीडिया फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह है, जहां इंस्टाग्राम यूजर को डायरेक्ट मैसेज के जरिए डिसअपियरिंग फोटो और वीडियोज भेजने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम ग्रुप में भी यूजर को गायब हो जानी वाली मीडिया फाइलों को भेजने की सुविधा देता है। हालांकि वॉट्सऐप पर ग्रुप यूजर के लिए इस तरह का कोई फीचर फिलहाल मौजूद नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने नए 'एक्सपायरिंग मीडिया' फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है

स्मार्टफोन-टीवी खरीदना हो या फिर नई कार, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें इस हफ्ते इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स पर क्या है बेस्ट डील September 25, 2020 at 05:02PM

फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई ऑटो और टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नई गाड़ी या गैजेट खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं ऑटो सेगमेंट की...

1. 40 हजार रुपए सस्ती हुई टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज

अल्ट्रोज ​​डीजल के एंट्री-लेवल XE वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पहले की तरह ही 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में बेचा जा रहा है। हालांकि, XM, XT, XZ और XZ (O) सभी ट्रिम्स की कीमतों में 40 हजार रुपए की कटौती की गई है।
XM वैरिएंट अब 7.90 लाख रुपए की जगह 7.50 लाख रुपए में मिलेगा। जबकि, टॉप XZ (O) ट्रिम कटौती के बाद 9.35 लाख रुपए की बजाए 8.95 लाख रुपए में मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने अगस्त में ही बेस XE ट्रिम को छोड़कर अल्ट्रोज रेंज की कीमतों में 16 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की थी। नीचे टेबल में देखें नई प्राइस लिस्ट...

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
1. XE 6.99 लाख रु. 6.99 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
2. XM 7.90 लाख रु. 7.50 लाख रु. -40 हजार
3. XT 8.59 लाख रु. 8.19 लाख रु. -40 हजार
4. XZ 9.19 लाख रु. 8.79 लाख रु. -40 हजार
5. XZ (O) 9.35 लाख रु. 8.95 लाख रु. -40 हजार

2. इन 7 सेडान पर मिल रहा है 1.95 लाख रु. तक का डिस्काउंट

मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. फॉक्सवैगन वेंटो 8.94 लाख रु 1.95 लाख रुपए तक
2. टोयोटा यारिस 8.86 लाख रु. 60 हजार रुपए तक
3. टाटा टिगोर 5.39 लाख रु. 37 हजार रुपए तक
4. सुजुकी डिजायर 5.89 लाख रु. 55 हजार रुपए तक
5. सुजुकी सियाज 8.32 लाख रु. 35 हजार रुपए तक
6. होंडा अमेज 6.17 लाख रु. 27 हजार रुपए तक
7. हुंडई ऑरा 5.80 लाख रु. 20 हजार रुपए तक

3. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. हुंडई ग्रैंड आई10 5.90 लाख रु. 60 हजार रु. तक
2. हुंडई एलीट i20 6.50 लाख रु. 60 हजार रु. तक
3. फॉक्सवैगन पोलो 5.87 लाख रु. 53,500 रु. तक
4. मारुति सुजुकी इग्निस 4.89 लाख रु. 45 हजार रु. तक
5. मारुति सुजुकी सेलेरियो 4.41 लाख रु. 50 हजार रु. तक
6. डटसन गो 3.99 लाख रु. 47 हजार रु. तक
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 3.70 लाख रु. 45 हजार रु. तक
8. मारुति सुजुकी अल्टो 2.94 लाख रु. 38 हजार रु. तक
9. टोयोटा ग्लैंजा 7.01 लाख रु. 35 हजार रु. तक
10. टाटा टियागो 4.69 लाख रु. 32 हजार रु. तक

4. टोयोटा की इन 5 कारों पर मिल रहा है 60 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल
1. ग्लैंजा 15 हजार 15 हजार+5 हजार 35 हजार
2. यारिस 20 हजार 20 हजार+20 हजार 60 हजार
3. इनोवा क्रिस्टा - 20 हजार 20 हजार
4. फॉर्च्युनर - डीलर लेवल
5. वेलफायर - डीलर लेवल
नोट- मौजूदा टोयोटा कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस के बराबर ही लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा

5. मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर इन 5 कारों पर 45 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. इग्निस 4,89,320 रु. 45 हजार रु.
2. सियाज 8,31,974 रु. 40 हजार रु.
3. बलेनो 5,63,602 रु. 35 हजार रु.
4. XL6 9,84,689 रु. 30 हजार रु.
5. एस-क्रॉस 8,39,000 रु. 10 हजार रु.
नोट-सभी कीमतें एक्स-शोरूम

6.मारुति की इन 12 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. अल्टो 800 (पेट्रोल & सीएनजी) 18 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु.
2. एस-प्रेसो (पेट्रोल & सीएनजी) 20 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
3. ईको (पेट्रोल & सीएनजी) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
4. वैगन-आर (पेट्रोल) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
5. वैगन-आर (सीएनजी) 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
6. सेलेरियो (पेट्रोल & सीएनजी) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
7. सेलेरियो X 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
8. स्विफ्ट 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
9. डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) 25 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
10. डिजायर (फेसलिफ्ट) 10 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
11. विटारा ब्रेजा - 20 हजार रु. + 0
12. अर्टिगा (पेट्रोल & सीएनजी) - 0 + 5 हजार रु.

7. हुंडई की इन 6 कारों पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल
सेंट्रो (Era को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 25 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 45 हजार रु.
सेंट्रो (Era) 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 35 हजार रु.
ग्रैंड i10 40 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
ग्रैंड i10 निओस 10 हजार रु 10 हजार रु. + 5 हजार रु. 25 हजार रु.
एलीट i20 (मैग्ना+ को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 35 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
एक्सेंट प्राइम 30 हजार रु. - 30 हजार रु.
एलांट्रा पेट्रोल 30 हजार रु. सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस 60 हजार रु.
एलांट्रा डीजल - सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस 30 हजार रु.
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स 5 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर अतिरिक्त 3 हजार का डिस्काउंट छूट यानी कुल 8 हजार रु. की छूट

अब बात करते हैं टेक सेगमेंट की...


1. रेडमी नोट 7 प्रो (6GB+128GB): 6500 रुपए का कैश डिस्काउंट

  • ऑफिशियल साइट पर रेडमी नोट 7 प्रो का 6GB+128GB वैरिएंट 11499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। साइट पर इसकी वास्तविक कीमत 17999 रुपए है, यानी आधिकारिक साइट से खरीदने पर पूरे 6500 रुपए का फायदा होगा।
  • फोन बाजार में लंबे समय से मौजूद है और मून व्हाइट, नेबुला रेड, नेप्च्यून ब्लू और स्पेस ब्लैक जैसे चार कलर ऑप्शन उपलब्ध है। सबसे ज्यादा ऑफर व्हाइट और रेड कलर पर मिल रहा है। फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा।

2. सैमसंग गैलेक्सी A50 (6GB+64GB): 5001 रुपए का कैश डिस्काउंट

  • आधिकारिक साइट पर यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ऑफर के तहत इसका 6GB+64GB वैरिएंट 18999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 24 हजार रुपए है, यानी इस पर सीधे 5001 रुपए की बचत हो रही है। साइट पर अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी मिलती है।

3. वीवो Z1 प्रो (6GB+128GB): 3 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट

  • यह पहला फोन था, जिसमें इन-डिस्प्ले कैमरा आया था। फोन लंबे समय से बाजार में मौजूद है। फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट से इसके 6GB+128GB वैरिएंट को 17990 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि इस वैरिएंट की वास्तविक कीमत 20990 रुपए है, यानी इस पर 3 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
  • आधिकारिक साइट पर 12 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फोन एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन में 6.53 इंच का पंच-होल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी, 16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

4. एमआई 4A Pro (32"): 11 हजार तक का कैशबैक

  • यह एमआई का किफायती स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी है। फ्लिपकार्ट पर इसमें 13499 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 14999 रुपए है यानी 10% का कैश डिस्काउंट। खास बात यह है कि इस पर 11 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है, जो पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर मिलेगा। (एक्सचेंज ऑफर की राशि पुराने टीवी की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी) इसके अलावा भी अलग-अलग बैंक के कार्ड पर कैशबैक दिया जा रहा है।
  • इसके 43 इंच मॉडल पर 13% का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी 43 इंच मॉडल की वास्तविक कीमत 25999 रुपए है लेकिन साइट पर यह 22499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. डेढ़ लाख रुपए से कम बजट की है ये 5 दमदार मोटरसाइकिल, फीचर्स के मामले में महंगी बाइक्स को देती हैं टक्कर, सबसे सस्ती 1.12 लाख की

2. धूप में खड़ी-खड़ी गर्म हो जाती है कार, तो बड़े काम आएगा 200 रु. से भी कम का ये प्रोडक्ट; केबिन गर्म नहीं होने देगा, इंटीरियर भी सेफ रहेगा

3. अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक, पॉप-अप कैमरे वाले डेस्कटॉप और दो स्क्रीन वाले लैपटॉप समेत भारत में लॉन्च हुए 5 नए प्रोडक्ट, जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Deal on Cars and Smartphone This Week| Are you going to Buy Smartphone-TV or a New car, Before Going to Shopping, Read What's the Best Deal on Electronics and Automobiles this week
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...