Saturday, May 2, 2020

चीनी स्टार्टअप ने बनाया स्मार्ट गॉगल्स, 3 मीटर के दायरे में ढूंढ लेगा कोरोना संक्रमित; लाइव रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी May 02, 2020 at 01:44AM

कोरोनावायरस ने संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, इससे मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आई है। ऐसे में चीनी स्टार्टअप कंपनी रोकिड ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक खास थर्मल इमेजिंग गॉगल्स बनाया है। इसकी मदद से कोरोना संक्रमित लोगों को स्कैन किया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक इस थर्मल ग्लास में एक इन्फ्रारेड सेंसर लगा है, जो दो से तीन मीटर के दायरे में मौजूद किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ढूंढ लेता है। ये दो मिनट के अंदर 200 लोगों के तापमान का पता लगा सकता है। गॉगल्स में क्वालकॉम प्रोसेसर और 12 मेगापिक्सल कैमरा है। ये कैमरा ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर्स से लैस है। साथ ही, इसमें हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, लाइव फोटो और वीडियो रिकॉर्डिँग की सुविधा भी है। इसमें कंपनी का लेटेस्ट ओएस दिया है, जो फेस रिकग्निशन का भी काम करता है।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,412 हो गई है। इनमें 26,115 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 10,063 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,230 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,417,609 हो चुकी है। इनमें 239,900 की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 1,088,223 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 65,782 हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smart Glasses: Hangzhou Based Startup Rokid Developed Pair of Glasses To Help Screen For COVID Symptoms
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...