Saturday, July 11, 2020

13 जुलाई को होगा गूगल फोर इंडिया इवेंट, देश में किए गए गूगल के प्रयासों और फ्यूचर इनिशिएटिव पर रहेगा फोकस July 11, 2020 at 01:38AM

टेक कंपनी गूगल अपना गूगर फोर इंडिया 2020 एनुअल एडिशन आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने इवेंट के छठे एनुअल एडिशन के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस बार वर्चुअल इवेंट आयोजित करेगी जिसकी स्ट्रीमिंग गूगल इंडिया के यूट्यूब इंडिया के यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। इवेंट सोमवार 13 जुलाई को दोपहर 2:00PM से देखा जा सकेगा।
गूगल इंडिया ने कहा- हम सोमवार, 13 जुलाई, 2020 को गूगल फोर इंडिया के छठे वार्षिक संस्करण में आपको आमंत्रित करने के लिए उत्साहित हैं। पिछले छह वर्षों में हमने लगातार उपयोगी उत्पादों और सेवाओं के निर्माण में निवेश किया है, जो इंटरनेट की पूरी क्षमता का विस्तार करते हैं, और यह भारत में सभी के लिए वास्तव में उपयोगी है। विशेष रूप से इन असाधारण समय में हम इस गति पर निर्माण करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं, और भारत के नए अवसरों को नए डिजिटल-फर्स्ट फ्यूचर में बदल रहे हैं।

इवेंट देश में गूगल के प्रयासों को प्रदर्शित करेगा
यह इवेंट देश में गूगल के प्रयासों को प्रदर्शित करती है, और भविष्य की पहल पर एक झलक भी देती है। गूगल ने बताया कि इस वर्ष इस इवेंट में सुंदर पिचाई (सीईओ, गूगल और अल्फाबेट) और भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल होंगे।

पिछले सालAI लैब औरBSNL पार्टनरशिप की जानकारी साझा की गई थीं
पिछले साल, गूगल फोर इंडिया 2019 में कंपनी ने बेंगलुरु में गूगल की AI लैब, BSNL पार्टनरशिप और व्यापारियों के लिए गूगल पे फोर बिजनेस ऐप के बारे में जानकारी साझा की थी। इसने कहा कि बेंगलुरु में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब फंडामेंटल कंप्यूटर विज्ञान और AI रिसर्च को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। तब यह स्वास्थ्य सेवा, कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए इस शोध को लागू करेगा।

यूजर्स के लिए लॉन्च किया थाटोकन कार्ड

कंपनी ने पूरे भारत में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए टोकन कार्ड भी लॉन्च किए। इसने गूगल पे के लिए "स्पॉट" प्लेटफॉर्म पेश किया। यह व्यापारियों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन वर्ल्ड के बीच ब्रांडेड कमर्शियल एक्सपीरियंस बनाने के लिए था। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स जैसे असिस्टेंट, डिस्कवर, लेंस और बोलो ऐप में अधिक भारतीय भाषा जोड़ने के बारे में भी बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने पिछले साल अपने प्रोडक्ट्स जैसे असिस्टेंट, डिस्कवर, लेंस और बोलो ऐप में अधिक भारतीय भाषा जोड़ने के बारे में भी बताया था

शाओमी 14 जुलाई को लॉन्च करेगी पोर्टेलबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर, इससे कार-बाइक के टायर में हवा भर पाएंगे July 11, 2020 at 01:10AM

देश भर में चीनी प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है। भारतीय टेक बाजार में मजबूत जड़ें जमा चुकी चीनी कंपनी शाओमी के प्रोडक्ट्स भी इसमें शामिल है। इसमें मी टीवी के साथ ट्रिमर, फिटनेस बैंड, स्पीकर, ईयरफोन, पावरबैंक समेत कई आइटम शामिल हैं। ऐसे हालात में भी ये कंपनी भारत में अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। शाओमी 14 जुलाई को अपना पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर लॉन्च करने वाली है।

शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। 23 सेकंड के वीडियो में इस कम्प्रेसर का लुक दिखाया गया है। कम्प्रेसर का डिजाइन ताले के जैसा है। इससे बाइक, साइकिल यहां तक की कार के टायर में भी हवा भर पाएंगे।

पार्टेबल एयर कम्प्रेसर के स्पेसिफिकेशन


ये पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर है, ऐसे में इसे अपने साथ लेकर चल सकते हैं। बिना पाइप के इसका डायमेंशन 124x71x45.3mm है। ये टायर इलेक्ट्रिक इंफ्लेटर पंप माइक्रो-USB चार्जिंग इंटरफेस के साथ आता है। इसके इंफ्लेशन प्रेशर की रेंज 0.2-10.3bar/3-150psi है। इससे बाइक, साइकिल, फुटबॉल और कार के टायर में हवा भर पाएंगे।

इसमें 2000mAh की बैटरी है, जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। आपके व्हीकल में हवा कम हो जाती है और आसपास कोई शॉप नहीं है, तब ये कम्प्रेसर काफी काम आएगा। इस डिवाइस में एक स्क्रीन भी दी है, जिसमें हवा के प्रेशर को भी चेक कर पाएंगे।

पार्टेबल एयर कम्प्रेसर की कीमत


शाओमी के इस प्रोडक्ट की यूके में कीमत 39.99 यूरो (करीब 3,400 रुपए) है। ऐसे में भारत में इसकी कीमत 3 से 3.5 हजार रुपए तक हो सकती है। कंपनी इस प्रोडक्ट को डिजिटल प्रेशर सेंसिग डिस्प्ले, प्री-सेट प्रेशर कंट्रोल सिस्टम, कॉम्पेक्ट और ड्यूरेबल डिजाइन के साथ पेश करेगी।

शाओमी प्रोडक्ट की नहीं हो रही डिलिवरी

शाओमी भारत में स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करती है। ऐसे में अब कंपनी इकोसिस्टम प्रॉडक्ट्स की तरफ ज्यादा फोकस कर रही है। दूसरी तरफ, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन या अन्य शाओमी के प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है

14 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन रियलमी 6i, म्यांमार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 13 हजार रुपए July 11, 2020 at 12:04AM

हाल ही में रियलमी 6i को म्यांमार में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में टिप्सटर सुधांशु ने फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ट्विटर पर शेयर की, जिसमें फोन की लॉन्चिंग डेट का पता चला है। टिप्सटर के मुताबिक, रियलमी 6i को भारत में 14 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।

टिप्सटर सुधांशु का ट्विट

14 जुलाई को ही कंपनी रियलमी C11 स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जैसा कि रियलमी 6i म्यांमार में पहले से ही उपलब्ध है, ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी मिल चुकी हैं।

रियलमी 6i: भारत में संभावित कीमत
म्यांमार में रियलमी 6i की कीमत MMK 249,900 से शुरू होती है, जो भारत में लगभग 13,000 रुपए है। यह फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत म्यांमार में MMK 299,900 है जो भारत में लगभग 15,600 रुपए होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी। भारत में इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।

रियलमी 6i: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी 6i मीडियाटेक हेलियो G80 चिपसेट से लैस है, जिसे माली G52 GPU के साथ जोड़ा गया है।
  • नए चिपसेट में दो Cortex-A75 कोर और छह Cortex-A55 कोर हैं।
  • डिवाइस रियलमी UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
  • इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन दो मॉडल में आता है, जिसमें 3GB+64GB और 4GB+128GB शामिल हैं।
  • डिस्प्ले पर वॉटरड्ऱॉप नॉज डिजाइन देखने को मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक सेंसर और एक मैक्रो लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। फोन का वजन लगभग 195 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिप्सटर सुधांशु ने फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ट्विटर पर शेयर की, जिसमें फोन की लॉन्चिंग डेट का पता चला है

दिवाली 2020 से पहले लॉन्च होगी सेकंड जनरेशन फोर्स गोरखा, अपकमिंग नई महिंद्रा थार को चुनौती देगी July 10, 2020 at 10:57PM

फोर्स मोटर्स इस साल के अंत में भारतीय बाजार में अपनी सेकंड जनरेशन गोरखा एसयूवी पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने पहली बार इस मॉडल को फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

2020 फोर्स गोरखा का कीमतों का ऐलान कब होगा?
नई गोरखा इस साल अप्रैल में शोरूम में उतारने के लिए तैयार थी लेकिन वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी की वजह से फोर्स सहित कई कार निर्माताओं के लॉन्च प्लान पर पानी फिर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब प्लांट में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन्स शुरू कर दिया है, तो ऐसे में अब नई गोरखा का प्रोडक्शन शुरू होना बाकी है। नई एसयूवी को बाजार में अब अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा यानी दिवाली से पहले।

2020 गोरखा में क्या नया मिलेगा?

  • साल की शुरुआत में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में नई गोरखा को पेश किया गया था। एसयूवी आउटगोइंग मॉडल से काफी मिलती-जुलती दिख रही है, बावजूद इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। क्लोजर लुक से पता चलता है कि एसयूवी का स्टाइल बिल्कुल नया है और केबिन को भी पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है।
  • इसे अंदर एक नया डुअल-टोन डैशबोर्ड, एक टचस्क्रीन सिस्टम और पावर विंडो दी गई है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक टिल्ट और टेलिस्कोपिक एजडस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस भी है।
  • नई एसयूवी का सेटअप लेडर-फ्रेम पर किया गया है, जिसे बेहतर क्रैश प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए अपडेट किया गया है और सरकार के नए नियमों के अनुसार तैयार किया गया है।
  • ​​इंजन की बात करें तो नई गोरखा में मर्सिडीज-बेंज OM616 ड्राइव्ड 2.6-लीटर डीजल इंजन का हैविली अपडेटेड बीएस 6 वर्जन मिलेगा जो कि 90hp और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स यूनिट दिया जाएगा।

बाजार में किसे चुनौती देगी नई गोरखा?
लॉन्च के समय नई गोरखा का सीधा मुकाबला नई महिंद्रा थार से होगा, जो उसी दौरान शोरूम से आएगी। महिंद्रा की तरह फोर्स मोटर्स भी अपने सेकंड जनरेशन ऑफ-रोडर की बिक्री को आगे बढ़ाने के लिए गोरखा के कस्टमाइजेशन ऑप्शन की लंबी लिस्ट तैयार कर रहा है।

देखें ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई नई फोर्स गोरखा का वॉक अराउंड वीडियो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई गोरखा में मर्सिडीज-बेंज OM616 ड्राइव्ड 2.6-लीटर डीजल इंजन का हैविली अपडेटेड बीएस 6 वर्जन मिलेगा जो कि 90hp और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

महिंद्रा की 6 SUV पर मिल रही है 3.05 लाख रुपए तक की छूट, Alturas G41. पर 2.4 लाख रु. का कैश डिस्काउंट July 10, 2020 at 09:00PM

महिंद्रा जुलाई महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एसयूवी लाइन-अप पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। लॉकडाउन के बाद लगभग सभी डीलरशिप में दोबारा कामकाज शुरू हो चुका है, ऐसे में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों पर 3.05 लाख रुपए कर का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, हालांकि वास्तविक बेनेफिट मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा कौनसी एसयूवी पर कितना डिस्काउंट दे रही है....

1. महिंद्रा अल्टुरस G4, 3.05 लाख रुपए तक का बेनेफिट


महिंद्रा की बड़ी 7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी अल्टुरस G4 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से कम है। जुलाई के लिए यह एसयूवी पर 3.05 लाख रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 2.4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
जब बीएस 6 महिंद्रा अल्टुरस G4 के लिए कीमतों की घोषणा की गई थी, तो यह केवल फोर-व्हील ड्राइव वैरिएंट में उपलब्ध थी। अब ग्राहकों के पास इसका अधिक किफायती टू-व्हील ड्राइव वैरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध है।

2. महिंद्रा XUV300, 65 हजार रुपए तक का बेनेफिट


पिछले साल के अंत में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट को अपग्रेड किए जाने के बाद महिंद्रा XUV300 (सब-फोर मीटर एसयूवी) बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करने वाली पहली मॉडल थी। XUV300 एक दमदार पैकेज के साथ आती है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और विभिन्न प्रकार के इक्विपमेंट्स हैं, जो सभी वैरिएंट में उपलब्ध हैं हालांकि हाई वैरिएंट थोड़ा महंगा है। जबकि दोनों इंजनों पर 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड मिलता है, हालांकि डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
XUV300 डीजल मॉडल 42,500 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। वैरिएंट के हिसाब से पेट्रोल मॉडल पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. महिंद्रा KUV100 NXT, 62 हजार रुपए तक का बेनेफिट


महिंद्रा का एंट्री-लेवल मॉडल अपने अनोखे 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन की बदौलत भीड़ से अलग है। यह अब पूरी तरह से बीएस 6 कंप्लेंट पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल है, KUV पर 33,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। अपने पुराने व्हीकल बदलने पर खरीदारों को एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपए का अतिरिक्त ऑफर दिया जा रहा है।

4. महिंद्रा XUV500, 39 हजार रुपए तक का बेनेफिट


महिंद्रा XUV500 भी BS6 इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसकी लाइनअप में काफी फेरबदल किया गया है। एसयूवी अब केवल महिंद्रा के 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव वाले वैरिएंट लाइन-अप से हटा दिए गए हैं। एसयूवी पर ग्राहकों को 39,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है।

5. महिंद्रा स्कोर्पियो, 30 हजार रुपए तक का बेनेफिट


XUV500 के साथ स्कॉर्पियो लाइन-अप को भी बीएस 6 कंप्लेंट होने के साथ बदल दिया गया है। पुराना 2.5-लीटर डीजल अब उपलब्ध नहीं है और 2.2-लीटर डीजल अब सिंगल स्टेट में उपलब्ध है और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में भी नहीं है। स्कॉर्पियो पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक का बेनेफिट ऑफर किया जा रहा है। अगले साला तक एक नया मॉडल आने की भी उम्मीद है।

6. महिंद्रा बोलेरो, 13500 रुपए तक का बेनेफिट


बोलेरो महिंद्रा के पुराने मॉडल में से एक है, जो लंबे समय से बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसे भी बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है। अब केवल सब-फोर-मीटर फॉर्म में उपलब्ध है, बोलेरो 1.5 लीटर mHawk75 डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बीएस 6 बोलेरो पर इस महीने 13,500 रुपए तक का बेनेफिट दिए जा रहा है।

Disclaimer: छूट शहर दर शहर अलग और स्टॉक की उपलब्धता के अधीन होती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छूट शहर दर शहर अलग हो सकता है ऐसे में सटीक छूट की जानकारी के लिए लोकर डीलपशिप पर संपर्क करें

टेलीकॉम इटालिया ने चीनी कंपनी हुवावे को दिखाया बाहर का रास्ता, ब्राजील और इटली में नेटवर्क बनाने की थी तैयारी July 10, 2020 at 07:51PM

इटली की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी टिम (TIM) ने इसी महीने शुरू हुए 5G इक्युपमेंट के टेंडर से चीनी कंपनी हुवावे टेक्नोलॉजीज को बाहर कर दिया है। ये दोनों कंपनियां इटली और ब्राजील में कोर नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रही थीं। बता दें कि टिम को टेलीकॉम इटालिया के नाम से भी जाना जाता है।

इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब सप्यालर की लिस्ट में सिस्को, एरिक्सन, नोकिया, मावेनीर और एफर्म्ड नेटवर्क शामिल हैं। एफर्म्ड नेटवर्क का हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिग्रहण किया गया है।

सप्लायर्स का डाइवर्सिफिकेशन पॉलिसी का हिस्सा
टेलीकॉम इटालिया का एक सोर्स ने टेंडर से हुवावे को हटाने के बारे में बताया कि हमारे सप्लायर्स का डाइवर्सिफिकेशन पॉलिसी का हिस्सा है। हालांकि, इटली और ब्राजील में हुवावे के रिप्रेजेंटेटिव ने इस मामले में अभी कुछ बोलने से इनकार कर दिया है।

टिम कंपनी से जुड़े ब्राजील के एक सोर्स ने बताया, हुवावे को इटालियन नेटवर्क के लिए बोली लगाने से रोकने के निर्णय से चीनी कंपनी को कोई सहारा नहीं देगा। लेकिन हुवावे या अन्य सप्लायर्स को बाद की तारीख में ब्राजील में फिर से प्रक्रिया शुरू करने के लिए इनवाइट किया जा सकता है।

क्वालिटी और कम्पेटिटिव प्राइसिंग का ध्यान दिया जाएगा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के जवाब में इटालियन कंपनी की ब्राजील यूनिट ने कहा कि उसने अभी तक अपने 5G इक्युपमेंट सप्लायर्स को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है टेलीकॉम इटालिया ने कहा कि कंपनी 5G इक्युमेंट खरीदने की प्रोसेस के दौरान क्वालिटी और कम्पेटिटिव प्राइसिंग के क्राइटेरिया का ध्यान रखेगी। कंपनी से जुड़े सोर्स के मुताबिक 5G गियर खरीदने का दूसरा टेंडर ब्राजील में हो आयोजित हो सकता है।

चीन को जासूसी से रोकना है
इटालियन समाचार पत्र ला रिपब्लिका ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इटली इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या हुवावे को अपना 5G नेटवर्क बनाने से रोका जाए, ताकि वह चीन के लिए जासूसी करने का रास्ता नहीं खोल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी से जुड़े सोर्स के मुताबिक 5G गियर खरीदने का दूसरा टेंडर ब्राजील में हो आयोजित हो सकता है

13 जुलाई को रियलमी X50 प्रो 5G की पहली सेल, फरवरी में हुई लॉन्चिंग से लेकर अब तक 3 हजार रुपए तक महंगा हुआ July 10, 2020 at 06:59PM

रियलमी X50 प्रो 5G स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में बिक्री के लिए तैयार है। इसे फरवरी में लॉन्च किया गया था और तब से इसे फ्लैश सेल के माध्यम से ही बेचा जा रहा था। इसकी आखिरी फ्लैश सेल मार्च में आयोजित की गई थी। उपलब्धता ने होने के कारण चार महीने से अधिक समय के बाद अब कंपनी इसकी पहली रेगुलर सेल आयोजित कर रही है। बाजार से इसकी अनुपस्थिति के दौरान, रियलमी X50 प्रो 5G में भी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक स्मार्टफोन पर जीएसटी दर में बढ़ने के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

रियलमी X50 प्रो 5G: भारत में कीमत और सेल डेट

  • नई कीमत की बात करें तो रियलमी X50 प्रो 5G के बेस 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट 41,999 रुपए में और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट 47,999 रुपए में बेचा जाएगा।
  • फोन 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शन- मॉस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध होगा।
  • रियलमी X50 प्रो की कीमत में 3,000 रुपए तक भी बढ़ोतरी हुई है। लॉन्चिंग के समय 6GB+128GB वैरिएंट 37,999 रुपए का था जबकि 8GB+128GB वैरिएंट 39,999 रुपए और टॉप-स्पेक 12GB+256GB वैरिएंट 44,999 रुपए का था।

रियलमी X50 प्रो 5G: नई कीमत और अंतर

वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
6GB+128GB 39,999 रु. 37,999 रु. 2,000 रु.
8GB+128GB 41,999 रु. 39,999 रु. 2,000 रु.
12GB+256GB 47,999 रु. 44,999 रु. 3,000 रु.

रियलमी X50 प्रो 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। इसका ऑनटूटू स्कोर करीब 6 लाख है, यानी यह अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। यह स्नैपड्रैगन 855+ से 25% ज्यादा एफिशिएंट है।
  • फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दो पंच होल कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर हैं। यह स्मार्टफोन 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा नाइटस्केप मोड मिलेगा।
  • फोन वाई-फाई 6 सपोर्ट करेगा। इसमें UFS3.0 स्टोरेज मिलेगा। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4200 एमएएच बैटरी मिलेगा वहीं बॉक्स में 65 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज करेगा।
  • फोन रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें डुअल म्यूजिक मोड मिलेगा, जिसकी बदौलत इसमें एक साथ वायर्ड हेडफोन और ब्लूटूथ हेडफोन पर गाने सुन सकेंगे।
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 6 जीबी/ 8जीबी/ 12जीबी
स्टोरेज 128 जीबी/ 256 जीबी
रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+12MP(टेलीफोटो)+8MP(वाइड0-एंगल)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP+8MP(वाइड-एंगल)
बैटरी 4200mAh सपोर्ट 65W फास्ट चार्जर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टफोन पर जीएसटी रेट 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक बढ़ने के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है

इंडियन ब्रांड बोट ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टबैंड, 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा; बारिश में भी कर पाएंगे इस्तेमाल July 10, 2020 at 05:37PM

चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट के विरोध के बीच इयरवियर प्रोडक्ट बनाने वाली भारतीय कंपनी बोट ने बाजार में अपना पहला स्मार्टबैंड बोट प्रोगियर B20 लॉन्च कर दिया है। इसमें रियल टाइम हार्ड रेट मॉनीटर, एक्टिविटी ट्रैकर, नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। साथ ही इसे IP68 रेटिंग दी है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस बैंड है।

कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 15 दिन का है। स्मार्टबैंड की स्क्रीन थोड़ी सी बाहर की तरफ निकली है।

बोट प्रोगियर B20 की कीमत

कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,799 रुपए है। इसे बैज, ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। यूजर्स इस बैंड को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

बोट प्रोगियर B20 के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टबैंड में 0.96-इंच का टच इनेबल कलर डिस्प्ले दिया है। इसे ब्लूटूथ की मदद से कंपनी के प्रोगियर ऐप के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है। इसे IP68 रेटिंग दी है, यानी बारिश की बूंदों, पसीना से कुछ नहीं होगा।
  • बैंड में 90mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फुल चार्ज करने के बाद 7 से 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे डायरेक्टर UBS पोर्ट में लगाकर चार्ज किया जा सकता है। बैंड को फुल चार्ज होने में करीब 1.5 घंटे का वक्त लगता है।
  • इसमें एक्टिविटी ट्रैकर दिया है, जो रनिंग, हाइकिंग, बाइकिंग, ट्रेडमिल जैसे 14 स्मार्टमोड के साथ है। बैंड की मदद से यूजर डेली स्टेप्स, कैलोरीज बर्न, स्पील क्वालिटी जैसी एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकता है।
  • स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद इसमें कॉलिंग, मैसेज की डिटेल भी मिलेगी। कॉलिंग के दौरान ये वाइब्रेट होता है, जिससे यूजर को फोन कॉल का पता चल जाता है। इससे स्मार्टफोन के म्यूजिक और कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • स्मार्टबैंड में स्टाइलिश वॉच फेस भी दिए हैं, जिसमें जरूरी इनफॉर्मेशन जैसे डेट, टाइम, स्टेप्स, कैलोरीज और अन्य की डिटेल मिलती है। इसकी मदद से फोन को ढूंढ सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टबैंड से स्मार्टफोन के म्यूजिक और कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...