Monday, May 18, 2020

अब उबर ऐप पर राइडर-ड्राइवर दोनों को मिलेंगे नए एडिशन्स, गो आनलाइन चेकलिस्ट से लेकर मास्क वैरिफिकेशन और नई सीट लिमिट तय May 18, 2020 at 04:03AM

ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण जारी प्रकोप के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसने यात्रियों और चालकों के लिए मास्क अनिवार्य करने समेत कई उपाय किए हैं। बता दें कि सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न श्रेणियों में क्षेत्रों को बांटने पर निर्णय लेने की शक्ति दी गई है। राज्यों के फैसले के आधार पर, उबर और ओला जैसी कंपनियां विभिन्न स्थानों में सेवाएं फिर से शुरू कर सकेंगी।

ड्राइवर और राइडर के लिए मास्क अनिवार्य हुआ
उबर के ग्लोबल सीनियर डाइरेक्टर (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) सचिन कंसल ने कहा कि आज यानी सोमवार से भारत में जहां भी उबर का संचालन शुरू होता है राइडर और ड्राइवर को अनिवार्य तौर पर फेस मास्क पहनना होगा। उन्होंने कहा कि यह ड्राइवरों और सवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की जा रही खास सुरक्षा सुविधाओं और नीतियों का हिस्सा है। बता दें कि देशभर में 25 मार्च से लागू लाॅकडाउन में कैब व टैक्सियों के परिचालन पर पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि चार मई से शुरू हुए तीसरे चरण के लॉकडाउन में पाबंदियों में कुछ ढील दी गयी थी, तब कैब व टैक्सियों को कुछ इलाकों में परिचालन की अनुमति मिली थी। उबर ने तीसरे चरण में जमशेदपुर, कोच्चि, कटक और गुवाहाटी (ग्रीन जोन) के साथ-साथ अमृतसर, रोहतक, गुरुग्राम और विशाखापत्तनम (ऑरेंज जोन) सहित 25 शहरों में परिचालन शुरू करने की घोषणा की थी।

आज से राइडर और ड्राइवर दोनों को ऐप पर ऐसे कई नए एडिशन्स मिलेंगे, जैसे :-

गो आनलाइन चेकलिस्ट

इससे पहले कि एक ड्राइवर ऑनलाइन आए, उनसे नए गो ऑनलाइन चेकलिस्ट के जरिए यह पूछ कर पुष्टि की जाएगी कि क्या उन्होंने सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए हैं और क्या उन्होंने फेस मास्क पहना है। इसी तरह की चेकलिस्ट राइडर्स के लिए भी बनाई गई है। हर ट्रिप से पहले राइडर्स को पुष्टि करनी होगी कि उन्होंने जरूरी ऐहतियात बरते हैं या नहीं, जैसे फेस मास्क पहनना और अपने हाथों को धोना या सैनिटाइज करना।

मास्क वैरिफिकेशन
ड्राइवर कोई ट्रिप स्वीकार करें, उनसे मास्क पहने हुए सेल्फी लेने के लिए कहा जाएगा। उबर की नई टेक्नोलॉजी इस बात को स्पष्ट करेगी कि ड्राइवर ने मास्क पहना है। सभी के लिए जवाबदेहीः हम फीडबैक के लिए नए विकल्प लेकर आए हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि राइडर या ड्राइवर ने फेस मास्क या फेस कवर पहना था या नहीं।

अपडेटेड कैन्सिलेशन पॉलिसी
ड्राइवर और राइडर को ही यदि लगता है कि ट्रिप सुरिक्षत नहीं है तो वह ट्रिप को कैंसिल कर सकते हैं। इसमें उपयोगकर्ता ने मास्क या फेस कवर न पहना हो या सुरक्षा के किसी और उपायों का पालन नहीं किया जाना शामिल है। ऐसे में राइड कैंसिल करने का जो 50 रुपए काटा जाता है, वह इश्यू रेज करने पर 48 घंटे के अंदर लौटा दिया जाएगा।

नई सीट लिमिट
उबर राइड के दौरान ड्राइवर और राइडर के बीच उचित दूरी को सुनिश्चित करने के लिए अब अगली सीट पर सवारी को नहीं बिठाया जाएगा। यदि कोई राइडर ऐसा करने पर जोर देता है तो ड्राइवर ट्रिप कैंसिल कर सकता है। इसके साथ ही, एक कार में सिर्फ दो राइडर्स को बैठने की अनुमति दी जाएगी, और उन्हें पिछली सीट पर ही बैठना होगा।

इन 100 शहरों में ओला की सर्विस हुई शुरू
हाल ही में ओला ने अपनी वेबसाइट पर देश के 100 शहरों की एक लिस्ट पोस्ट की है जहां कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू की है। ओला ने दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, अंबाला, शिमला, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, मंडी, मैंगलोर, कोच्चि समेत 100 शहरों में कंपनी ने संचालन शुरू कर दिया है। इन सभी शहरों में आज से ओला कैब्स, ओला ऑटो और ओला बाइक की सर्विस मिलेंगी। हालांकि, कंपनी द्वारा जारी पोस्ट में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि फिलहाल शेयर कैब सर्विस बंद रहेंगी। साथ ही आउटस्टेशन सवारी यानी एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावा कैब में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक यात्री को ही बैठने की अनुमति होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्यों के फैसले के आधार पर, उबर और ओला जैसी कंपनियां विभिन्न स्थानों में सेवाएं फिर से शुरू कर सकेंगी

रेनो की ऑटोमैटिक ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.18 लाख रुपए; मैनुअल वर्जन से 40 हजार रुपए ज्यादा महंगी May 18, 2020 at 03:10AM

रेनो इंडिया ने अपकमिंग ऑटोमैटिक टाइबर की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इसे रेनो टाइबर ईजी-आर नाम दिया गया है। इसके RXL वैरिएंट की कीमत 6.18 लाख रुपए है। देखा जाए तो यह मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन से 40 हजार रुपए ज्यादा महंगा है।

ट्राइबर AMT: ऑनलाइन और अथॉराइज्ड डीलरशिप पर बुकिंग शुरू
इसे माय रेनो ऐप से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, साथ ही इसे अथॉराइज्ड डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक किया जा सकता है। डीलरशिप ने इसकी बुकिंग्स और टेस्ट ड्राइव सेशन शुरू कर दिए हैं। डिलीवरी आने वाले हफ्तों में शुरू की जाएगी।

ट्राइबर AMT: तीन वैरिएंट में अवेलेबल है
ट्राइबर ऑटोमैटिक तीन वैरिएंट RXL, RXT और RXZ में अवेलेबल है। RXT वर्जन की कीमत 6.68 लाख तो RXZ वर्जन की कीमत 7.22 लाख रुपए है। यह एक्स-शोरूम कीमतें हैं। ट्राइबर के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ईजी फिक्स थर्ड-रो सीटिंग, स्लाइडिंग-फोल्डिंग सेकंड-रो सीटिंग, थर्ज-रो ए.सी, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

वैरिएंट वाइस कीमत (एक्स-शोरूम)
वर्जन मैनुअल ऑटोमैटिक
RXE 4.99 लाख -
RXL 5.78 लाख 6.18 लाख
RXZ 6.28 लाख 6.68 लाख
RXT 6.82 लाख 7.22 लाख

ट्राइबर AMT: फ्रेंच-इंडिया टीम ने मिलकर भारत के लिए बनाया
यह CMF-A प्लेटफार्म पर बेस्ड है। फ्रेंच और इंडिया टीम ने मिलकर खासतौर से इसे भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया है। यह 3990 एमएम लंबी, 1739 एमएम चौड़ी और 1643 एमएम ऊंची है। इसमें 2636 व्हीलबेस और 182 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें 84 लीटर से 625 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है। यह पांच कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

ट्राइबर AMT: इंजन और माइलेज
इसमें 999 सीसी का इंजन है, जो 6250 आरपीएम पर 72 पीएस और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। क्विड की तरह इसमें भी ईजी-आर 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक ट्राइबर में 20.51 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेनो इंडिया ने अपकमिंग ऑटोमैटिक टाइबर की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसे रेनो टाइबर ईजी-आर नाम दिया गया है

डुअल सिम वाले 5G फोन के लिए मीडियाटेक ला रही नया प्रोसेसर, शाओमी-ओप्पो के फोन में हो सकता है इस्तेमाल May 18, 2020 at 02:42AM

ताइवान कंपनी मीडियाटेक ने नए ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर का अनाउंस किया है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर होगा, जिसे डुअल सिम वाले 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो क्षेत्र में 5G नेटवर्क कवरेज को बेहतर करने का काम करेगी, ताकि यूजर को फास्ट डाउनलोड स्पीड मिल सके।

ये प्रोसेसर वॉयस ओवर न्यू रेडिया (VoNR) पर VoLTE तकनीक के समतुल्य 5G (VoNR) प्रदान करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो कंपनी के पास एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के लिए सब-6Ghz 5G सबसे एडवांसतकनीक है, जो एक मिड-टू-हाई-एंड प्रोसेसर के रूप में तैयार की जा रही है।

डायमेंसिटी 1000 से थोड़ा नीचे
मीडियाटेक का नया ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 1000 प्रोसेसर से थोड़ा नीचे है। इसमें आर्म कोरटेक्स-A76 कोर दिया है, जिसकी स्पीड 2.6 Ghz के साथ फोर 2.0 Ghz कोरटेक्स-A55 कोर और फाइव-कोर आर्म माली-G57 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी है।

80MP कैमरा को सपोर्ट करेगा
इसमें फेसियल रिकॉग्नाइजेशन और अन्य फंक्शन के लिए मीडियाटेक APU 3.0 AI भी दिया है। ये 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR10+ मीडिया प्लेबैक को सपोर्ट करता है। साथ ही, 80-मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस को इम्प्रूव करने के लिए कंपनी का ही हाईपरइंजन 2.0 भी दिया है।

शाओमी, ओप्पो फोन में आ सकता है प्रोसेसर
5G टेक्नोलॉजी वाला डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर 5G काफी पावरफुल प्रोसेसर है। ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765 चिपसट की तरह दिखाई देता है। मीडियाटेक ने अभी इस प्रोसेसर की रिलीज डेट का बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे शाओमी, ओप्पो और मोटोरोल जैसी कंपनियां अपनी 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के पास एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के लिए सब-6Ghz 5G सबसे एडवांस तकनीक है, जो एक मिड-टू-हाई-एंड प्रोसेसर के रूप में तैयार की जा रही है

BS6 निसान किक्स SUV लॉन्च, नए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस, शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए; कंपनी ने लाइनअप से हटाया 1.5 लीटर डीजल इंजन May 18, 2020 at 01:45AM

निसान इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में किक्स एसयूवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम 9.49 लाख रुपए है। डिजाइन और फीचर्स पुराने मॉडल की तरह ही है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। नई बीएस6 किक्स में नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस कर दिया है। इसी नए इंजन के साथ कंपनी ने ऑटो एक्सपो में डस्टर को शोकेस किया था। कार के बेस XL और XV वैरिएंट बीएस6 वर्जन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होंगे। एसयूवी 7 वैरिएंट में मिलेगा, जिनमे दो ऑटोमैटिक वैरिएंट्स हैं।
BS6 निसान किक्स: वैरिएंट वाइस कीमत
1.3 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस XV वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.84 लाख रुपए है जबकि CVT यूनिट की शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपए है।

नई निसान किक्स 2020 एक्स-शोरूम कीमत
1.5

1.5 XL

1.5 XV

9,49,990 रुपए

9,99,990 रुपए

1.3 टर्बो MT

1.3 टर्बो XV

1.3 टर्बो XV प्रीमियम

1.3 टर्बो XV प्रीमियम (O)

1.3 टर्बो XV प्रीमियम (O) डुअल टोन

11,84,990 रुपए

12,64,990 रुपए

13,69,990 रुपए

13,89,990 रुपए

1.3 टर्बो CVT

1.3 टर्बो XV CVT

1.3 टर्बो XV प्रीमियम CVT

13,44,990 रुपए

14,14,990 रुपए

BS6 निसान किक्स: इंजन में कितना है दम

नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस का पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा
  • 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस का पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा।

  • कंपनी का दावा किया है कि सुपीरियर परफॉर्मेंस और हाई फ्यूल एफिशियंसी के लिए इसमें पेट्रोल इंजन में निसान GTR से सिलेंडर कोटिंग टेक्नोलॉजी ली गई है। कंपनी का बताया कि इसका डुअव वैरिएबल टाइमिंग सिस्टम उत्सर्जन कम करता है और कम आरपीएम पर भी हाई टॉर्क प्रदान करता है, जबकि एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी, वर्तमान सीवीटी से 40 फीसदी अधिक एफिशियंट है।
  • इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो XL और XV वैरिएंट में अवेलेबल है, 106पीएस और 142एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

BS6 निसान किक्स: कलर ऑप्शन

  • इसका डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 2020 किक्स में विकल्पों में ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल शामिल हैं; और 3 डुअल टोन कलर में एम्बर ऑरेंज के साथ ब्रॉन्ज ग्रे, ऑनिक्स ब्लैक विद फायर रेड कलर और पर्ल व्हाइट विद ऑनिक्स ब्लैक कलर शामिल हैं।

BS6 निसान किक्स: ऑफर्स डिटेल्स

  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी नई किक्स के साथ स्टैंडर्ड 2 साल/ 50000 किमी. वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/ एक लाख किमी. तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कंपनी 1500 से ज्यादा शहरों में दो साल के लिए रोड-साइड असिस्टेंट सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
  • कंपनी प्री-पैड सर्विस मेंटनेंस सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,099 रुपए सालाना है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी नई किक्स के साथ स्टैंडर्ड 2 साल/ 50000 किमी. वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/ एक लाख किमी. तक बढ़ाया जा सकता है

जून में लॉन्च होगा ट्रायम्फ बॉनविल T100 और T120 ब्लैक एडिशन; इंजन, मिरर, इंडिकेटर्स से लेकर एग्जॉस्ट तक सब कुछ ब्लैक May 18, 2020 at 12:28AM

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के जनरल मैनेजर शोएब फारूख ने बताया कि भारतीय बाजार में बॉनविल T100 और T120 के ब्लैक एडिशन जून में लॉन्च किए जाएंगे। ब्लैक एडिशन से सभी तरह के क्रोम एलीमेंट्स नहीं मिलेगा, जो स्टैंडर्ड वर्जन में देखने को मिलते हैं, इसके अलावा बाइक के इंजन, मिरर्स, इंडिकेटर्स, एग्जॉस्ट और व्हील्स जैसे सभी एलीमेंट्स ब्लैक कलर में मिलेंगे।

स्टैंडर्ज वर्जन की तरह ही होगा इंजन
ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही इंजन मिलेगा, वहीं इसके पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बॉनविल T100 990 सीसी का पैरैलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, यह 55 पीएस का पावर और 77 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
वहीं बॉनविल T120 में 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें 80पीएस और 105 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

दो ड्राइव मोड मिलेंगे
बाइक्स न सिर्फ क्लासिक लुक मिलेगा, बल्कि आधुनिक समय के हिसाब से इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क-असिस्ट क्लच और डुअल-चैनल ABS मिलता है। T120 में हिटेड ग्रिप, डीआरएल हेडलाइट्स और दो सवारी मोड - रोड और रेन मिलते हैं।

8.87 लाख रुपए के लगभग हो सकती है कीमत
स्टैंडर्ड बॉनविल T100 की कीमत 8.87 लाख रुपए है, जबकि T120 की कीमत 9.97 लाख रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि ब्लैक एडिशन की कीमत भी लगभग इसके आसपास ही होगी। वर्तमान में ट्रायम्फ की बीएस6 लाइनअप में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, रॉकेट 3, बॉनविल T120, बॉनविल T100, स्पीड ट्विन और स्पीडमास्टर शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइक्स न सिर्फ क्लासिक लुक मिलेगा, बल्कि आधुनिक समय के हिसाब से इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे

रॉयल एनफील्ड, बजाज, केटीएम, हीरो ने बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, 5100 रुपए तक महंगे हुए ये 16 से ज्यादा मॉडल May 17, 2020 at 09:42PM

देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद टूव्हीलर्स कंपनियां दोबारा अपना काम काजशुरू कर रही है। रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प, बजाजा और केटीएम कई कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल बिक्री शुरू कर दी। बिक्री शुरू होने के साथ ही कंपनियों ने अपनी कुछ बाइक्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, हालांकिं कंपनी ने इसकी वजह तो नहीं बताई लेकिन अनुमान है कि बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट, कोविड19 महामारी की वजह से पैदा हुई प्रतिकूल बाजार स्थिति और रेवेन्यू में कमी इस कदम की वजहों में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 16 बाइक्स के बारे में, जिनके दाम 5100 रुपए तक बढ़ गए हैं…

BS6 बुलेट 350

हिमालयन के बाद रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। बुलेट 350 के सभी कलर और वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने 2755 रुपए बढ़ा दिए हैं। बुलेट 350 EFi ब्लैक और बुलेट 350 EFi फॉरेस्ट ग्रीन की कीमतें 1,27,750 रुपए से बढ़कर 1,30,505 रुपए हो गई हैं। वहीं, बुलेट X 350 EFi सिल्वर व बुलेट X 350 EFi ऑनिक्स ब्लैक की कीमत 1,21,583 रुपए से बढ़कर 1,24,338 रुपए हो गई है। इसी तरह बुलेट X 350 ES जेट ब्लैक, बुलेट X 350 ES रिगल रेड और बुलेट X 350 ES रॉयल ब्लू अब डीलरशिप पर 1,39,949 रुपए की कीमत पर मौजूद हैं, जबकि पहले इनकी कीमत 1,37,194 रुपए थी।

BS6 क्लासिक 350

क्लासिक 350 BS6 की एक्स शोरूम कीमत अब 1.59 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 1.57 लाख रुपए थी। क्लासिक ब्लैक कलर और डुअल चैनल एबीएस वाली क्लासिक 350 बाइक की एक्स शोरूम कीमत अब 1.67 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 1.65 लाख रुपए थी। अन्य कलर ऑप्शंस जैसे ब्लू, स्टॉर्म राइडर, ग्रे और ब्लैक रंग वाली क्लासिक 350 की कीमतें अब 1.77 लाख से 1.84 लाख रुपए तक हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमायलन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 मॉडल जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। लेकिन लॉन्चिंग से चार महीनों के अंदर कंपनी ने इसके सभी 6 कलर ​ऑप्शंस के कीमत में लगभग 2750 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS6 के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस की मौजूदा कीमत 189565 रुपए हो गई है, जो लॉन्चिंग के समय 186811 रुपए थी। इसी तरह बाइक के स्लीट ग्रे और ग्रैवल ग्रे कलर ऑप्शंस की कीमत अब 192318 रुपए हैं, जो लॉन्चिंग के वक्त 189565 रुपए थी। हिमालयन BS6 के लेक ब्लू और रॉक रेड कलर ऑप्शंस की कीमत अब 194154 रुपयए है, जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 191401 रुपए थी।

ऑटो / महंगी हुई BS6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बढ़ोतरी के बाद 1.89 लाख रुपए हुई शुरुआती कीमत, जानें वैरिएंट वाइस कीमत

केटीएम के 8 मॉडल्स मंहगे हुए

केटीएम ने अपनी 8 मॉडल्स की कीमतों में 5100 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कुछ डीलरशिप पर कामकाज दोबारा शुरू किया है। कंपनी ने ड्यूक 125 मॉडल की कीमत में 4223 रुपए, ड्यूक 200 और RC200 सीसी मॉडल की कीमत में 4096 रुपए, ड्यूक 250 की कीमत में 4736 रुपए जबकि आरसी 390 और 390 एडवेंचर प्लेटफार्म में 5109 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

ऑटो / 5100 रुपए तक महंगी हुई केटीएम की 8 मोटरसाइकिल, 200cc मॉडल्स की कीमत में 4096 रुपए की बढ़ोतरी की गई

बजाज एवेंजर क्रूज 220

बजाज ऑटो ने एवेंजर क्रूज 220 के बीएस6 मॉडल पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत पुराने मॉडल से 8000 रुपए अधिक थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2000 रुपए का इजाफा कर दिया है। बजाज एवेंजर क्रूज 220 BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 1.19 लाख रुपए हो गई है।

BS6 बजाज पल्सर 150 और पल्सर 220F

बजाज पल्सर 150 का BS6 मॉडल इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस बाइक के फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 96,960 रुपए और रियर डिस्क मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए हो गई है। पहले इन मॉडल की कीमत क्रमश: 94,956 रुपए और 98,835 रुपए थीं। बजाज पल्सर 220F BS6 की कीमत 3000 रुपए बढ़ चुकी है, अब यह बाइक 1.19 लाख रुपए में मिलेगी, जो कि पहले 1.16 लाख रुपए में उपलब्ध थी।

यामाहा FZ-Fi और FZS-Fi

यामाहा FZ-Fi की कीमत पहले 99,200 रुपए थी, जो बढ़ोतरी के बाद 99,700 रुपए हो गई है। यामाहा FZS-Fi बाइक की कीमत 1,01,200 रुपए से बढ़कर 1,01,700 रुपए हो गई है। इसी तरह डार्क नाइट एडिशन की कीमत भी बढ़कर 1,03,200 रुपयए हो गई है, जो पहले 1,027,00 रुपए थी।

यामाहा MT-15 और YZF-R15 V3.0

यामाहा MT-15 बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1,39,400 रुपए से बढ़कर 1,39,900 रुपए हो गई है। यामाहा YZF-R15 V3.0 बाइक के तीनों कलर ऑप्शंस के दाम 500 से 1000 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। यामाहा YZF-R15 V3.0 के थंडर ग्रे कलर मॉडल की कीमत 1,45,300 रुपए से बढ़कर 1,45,800 रुपए कर, दी गई है। डार्क नाइट कलर मॉडल की कीमत 1,47,300 रुपए से बढ़ाकर 147900 रुपए कर दी गई है। इसी तरह रेसिंग ब्लू कलर मॉडल की कीमत पहले 1,45,900 रुपए थी, जो बढ़ोतरी के बाद अब 1,46,900 रुपए हो चुकी है। ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

हीरो ग्लैमर BS6

हीरो ग्लैमर एक बिल्कुल नई बाइक है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह बाइक अभी तक शोरूम में भी नहीं पहुंच पाई है और कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी रक दी है। अब हीरो ग्लैमर BS6 850 रुपए बढ़ी हुई कीमत के साथ उपलब्ध होगी। लॉन्चिंग के समय इसकी एक्स शोरूम कीमत ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 68,900 रुपए और फ्रंट डिस्क ​ब्रेक वैरिएंट के लिए 72,400 रुपए रखी गई थी। अब इन दोनों वैरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 69,750 रुपए और 73,250 रुपए हो गई है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर और पैशन प्रो BS6

हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमतों में 850 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके सेल्फ ड्रम वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 67,300 रुपए से बढ़कर 68,150 रुपए और सेल्फ डिस्क वर्जन की कीमत 70,800 रुपए से बढ़कर 71,650 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने नई पैशन प्रो बाइक को 64,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह एक्स शोरूम कीमत इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए थी, जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,190 रुपए थी। अब यह कीमत बढ़कर ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 65,740 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए 67,940 रुपए हो गई है। दोनों बाइक लॉन्चिंग के बाद अभी शोरूम में नहीं पहुंच पाई हैं।

HF डिलक्स और स्प्लेंडर+ BS6

हीरो HF डिलक्स का BS6 मॉडल दिसंबर 2019 में लॉन्च हुआ था। उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपए थी। यह बाइक तीन वैरिएंट अलॉय व्हील, i3S और ब्लैक वैरिएंट में अवेलेबल है। कंपनी ने इन तीनों वैरिएंट की कीमतें बढ़ा दी है, जो बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 56,675 रुपए, 58,000 रुपए और 56,800 रुपए हो गई हैं। यानी 1,325 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
हीरो स्प्लेंडर+ BS6 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। उस वक्त बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,600 रुपए थी। अब इसकी कीमत में 750 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद स्प्लेंडर+ BS6 की शुरुआती कीमत 60,350 रुपए हो गई है। स्प्लेंडर+ तीन वैरिएंट- किक, सेल्फ और सेल्फ विद i3S में अवेलेबल है। तीनों वैरिएंट की नई एक्स शोरूम दिल्ली कीमत इस तरह है…

  • किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI: 60,350 रुपए
  • सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI: 62,650 रुपए
  • सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI i3s: 63,860 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद टूव्हीलर्स कंपनियां दोबारा अपना कामकाज शुरू कर चुकी है

नई 800 से लेकर 5-डोर जिम्नी तक, इन पांच बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है मारुति सुजुकी May 17, 2020 at 06:34PM

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी आगे भी नंबर वन पोजीशन पर बने रहने के लिए और मास मार्केट सेगमेंट के लिए कंपनी पांच नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी डीजल इंजन पर काम न करना का फैसला ले चुकी है, ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए मारुति ने नए सेगमेंट की ओर बढ़ती नजर आ रही है। ये हैं वे पांच कारें जिनपर कंपनी फिलहाल काम कर रही है।

न्यू जनरेशन सेलेरियो

2014 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो पिछले 6 सालों से मार्केट में बनी हुई है। पिछले 6 साल से कंपनी ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया। अब कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को उतारने की तैयारी में है, जिसमें अपडेट डिजाइन, री-डिजाइन केबिन और कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।
नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को YNC कोडनेम दिया गया है। इसे साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें पहले की तरह ही 1.0 लीटर का थ्री-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

वैगन-आर इलेक्ट्रिक

कंपनी पिछले लंबे समय से वैगन आर के फुली-इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। अक्टूबर 2018 में कंपनी ने गुरुग्राम यूनिट से लगभग 50 जापानीज स्पेसिफिकेशन वैगन-आर ईवी को देशभर में अलग-अलग मौसम और रास्तों पर टेस्टिंग के लिए भेजा।
यह वर्तमान में भारत में बेची जा रही वैगन-आर से मिलती-जुलती ही होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 10 लाख के अंदर होगी, जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। भारतीय बाजार में यह महिंद्रा ई-केयूवी100 को टक्कर देगी।

नई 800 सीसी कार

मारुति अब अल्टो को नई एंट्री लेवल कार से रिप्लेस करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे क्रॉसओवर की तर्ज पर शोकेस किया जाएगा। इस नई 800 सीसी कार को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिस पर एस-प्रेसो, वैगन-आर, स्विफ्ट और बलेनो भी बनी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पहले की तरह ही 796 सीसी थ्री-सिलेंडर नेचुरली-एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 48PS/69Nm का पावर जनरेट करेगा, जो नेक्स्ट जनरेशन अल्टो में भी मिलता है। नई 800 सीसी कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा।

हुंडई क्रेटा राइवल मिड-साइज एसयूवी

इस समय भारत में मिड-साइज एसयूवी को काफी पंसद किया जा रहा है, और ऐसे में मारुति पीछे नहीं रहना चाहती। इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई केटा, किआ सेल्टॉस मौजूद हैं। जल्द ही मारुति भी सेगमेंट में एंट्री करने वाला है। इसे मारुति के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा, जो क्रेटा, सेल्टॉस, कैप्चर जैसे मिड साइज-एसयूवी को टक्कर देगी। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

जिम्नी एसयूवी

जिम्नी सुजुकी की कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है और इंटरनेशनल मार्केट में इसका 4th जनरेशन मॉडल अवेलेबल है। इसके सेकंड जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लगभग 30 सालों तक मारुति जिप्सी नाम से बेचा गया। लेकिन सेल्स के गिरते आंकड़ों के बाद इसे बीएस6 में अपग्रेड ने करते हुए डिस्कंटीन्यू कर दिया गया।
कंपनी ने नई जिम्नी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि इसे जल्द ही भारत में उतारा जाएगा। लेकिन यह मॉडल 3-डोर जिम्नी सिएरा का था जिसे विदेशी बाजार में बेचा जा रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में खासतौर से इसका 5-डोर वर्जन उतारेगी। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेलेरियो के नेक्स्ट- जनरेशन वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में मारुति, सेलेरियो पिछले 6 सालों से मार्केट में बनी हुई है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...