Thursday, February 6, 2020

शुभारंभ करने पहुंचे गडकरी ने कहा - भारत सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला देश होगा February 06, 2020 at 04:47AM

ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार कोकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीने किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि,आने वाले दिनों में भारत दुनिया का सबसेबड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला देश होगा।

गडकरी ने कहा कि सभी गाड़ियों मेंBS6 इंजन का मिशन किसी चैलेंजसे कम नहीं था, लेकिन सभी कंपनियों ने इसमें काफी मदद की और इसीलिए यह सपना पूरा हुआ। गडकरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम दिल्ली से मुम्बई नया हाइवे बन रहे हैंजो 280 km की दूरी कम कर देगा और दिल्ली से मुम्बई कार से 10 घंटे में जा पाएंगे।

ऑटो एक्सपो 2020 के मीडिया इवेंट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को इवेंट में भीड़ उमड़ी। आज दिनभर में करीब करीब 40 नए व्हीकल्स की लॉन्चिंग हुई जिसमें सबसे ज्यादा जोर टू-व्हीलर्स और लग्जरी व्हीकल्स पर रहा। आज एक्सपो में मर्सीडीज बेंज, फॉक्सवैगन, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉल पर रौनक ज्यादा रही। कल से एक्सपो सभी लोगों के लिए 12 जनवरी तक खुली रहेगी।

एक्सप्लोर द व‌र्ल्ड ऑफ मोबिलिटी की थीम पर आधारित ऑटो एक्सपो में लॉन्चिंग कीशुरुआत मारुति सुजुकी ने अपनी फ्यूचुरो-ई के साथकी। इसके बादकंपनियों ने ऑटो एक्सपो में भविष्य के वाहनों की झलक (कांसेप्ट) पेश की। ऑटो एक्सपो में इसबार 100 से अधिक कंपनियां शिरकत कर रही हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार पेश किए गए वाहनों में सेफ्टी, क्लीन व कनेक्टिविटी पर खास फोकस है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gadkari formally inaugurates the expo, saying- India will be the largest electric vehicle making country

प्रीमियम श्रेणी में OnePlus का जलवा बरकरार, वर्ष 2019 में प्रीमियम श्रेणी के 33 फीसदी भारतीय बाजार पर OnePlus का कब्जा February 06, 2020 at 02:32AM

'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus का जलवा एक बार फिर भारतीय बाजार में बरकरार रहा है। काउंटरपॉइंट की हाल ही जारी वर्ष 2019 की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि एक वर्ष में प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी के 33 प्रतिशत फोन अकेले OnePlus ने बेचे हैं। इसके अलावा OnePlus के खाते में इस वर्ष एक और उपलब्धि आई है। वर्ष 2019 में OnePlus भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में 20 लाख फोन बेचने वाले इकलौते ब्रांड के रूप में उभरा है। इससे पहले यह उपलब्धि कोई भी और ब्रांड हासिल नहीं कर सका है।

इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए OnePlus के फाउंडर और सीइओ पीट लाउ कहते हैं, 'OnePlus
के लिए वर्ष 2019 बहुत उल्लेखनीय रहा है। इस तरह की हर उपलब्धि तकनीक में सर्वश्रेष्ठ रहने की हमारे संकल्प को और मजबूत करती है। हमारा ध्यान प्रॉडक्ट इनोवेशन और कम्यूनिटी निर्माण पर है और हम बेस्ट—इन—क्लास यूजर एक्सपीरियंस के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखेंगे।'

OnePlus 7 रहा 2019 का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल
यदि आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2019 का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल OnePlus 7 रहा है। साथ ही OnePlus 7 Pro अपनी परफॉर्मेंस की वजह से अल्ट्रा—प्रीमियम सेगमेंट में अव्वल रहने में कामयाब रहा है। OnePlus के पोर्टफोलियो में अल्ट्रा—प्रीमियम के जुड़ने से वर्ष 2019 में जबरदस्त 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि वर्ष 2018 में यह आंकड़ा महज 2 प्रतिशत था।

प्रभावी मूल्य के साथ प्रोडक्ट इनोवेशन
काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिसट कर्ण चौहान कहते हैं कि OnePlus की बिक्री में बढ़ोतरी की एक वजह ब्रांड का भारत में रिटेल विस्तार है। OnePlus ने हाल ही मशहूर रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ पार्टनरशिप की है, साथ ही नवाचार के रूप में OnePlus एक्सपीरियसं सेंटर्स भी खोले हैं। इस वजह से ब्रांड ने बिक्री के उल्लेखनीय आंकड़े हासिल किए हैं। साथ ही प्रभावी मूल्य के साथ प्रोडक्ट इनोवेशन की वजह से भी ब्रांड की बिक्री में इजाफा हुआ है। साथ ही एक यूजर से दूसरे तक स्मार्टफोन की तारीफ पहुंचने की वजह से भी ब्रांड भारत में 50 लाख स्मार्टफोन तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल कर चुका है।

6 फरवरी से मिलेंगे विशेष ऑफर

यदि आप OnePlus का कोई भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई ऑफर उपलब्ध हैं। आप यदि अमेजन, रिटेल और डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से फोन खरीद रहे हैं तो नीचे दिए गए ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं—

अमेजन चैनल के लिए 6 फरवरी को लाइव ऑफर:
एसबीआई कैशबैक: एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपए तक का कैशबैक, 29 फरवरी तक वैध
एक्सचेंज स्वीटनर: एक्सचेंज पर 3000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट
एक्सचेंज स्वीटनर: एक्सचेंज पर 5000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट (7 फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक वैध)
नो कॉस्ट ईएमआई: सभी वेरिएंट पर 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई

रिटेल चैनल के ऑफर्स
ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपए तक का एसबीआई कैशबैक (केवल 7T, 7Pro और 7T Pro पर), 29 फरवरी तक वैध
2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (7Pro और 7T Pro पर)
OnePlus 7 Pro की खरीद पर 3990 का गिफ्ट वाउचर
OnePlus 7 Pro की खरीद पर मुफ्त बुलेट वायरलेस 2

डिस्ट्रीब्यूटर (GT/ MT)
एसबीआई कैशबैक: एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपए तक का कैशबैक, 29 फरवरी 2020 तक वैध



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus continues to thrive in premium category, OnePlus captures 33% of Indian market in premium category in 2019
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...