Sunday, April 26, 2020

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई श्याओमी के सस्ते 5G फोन एमआई 10 यूथ एडिशन की कीमत, 25 हजार रुपए का हो सकता है बेस वैरिएंट April 26, 2020 at 03:00AM

पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुए श्याओमी के मोस्ट अवेटेड अफॉर्डेबल 5G एमआई 10 लाइट सोमवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का पहला फोन है जो MIUI 12 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, चीन में एमआई 10 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 24800 रुपए होगी। हालांकि वास्तविक कीमत और वैरिएंट की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन और नई रेडमी बुक 13 राइजन नोटबुक लॉन्च की जा सकती है।

एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन- बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉज डिजाइन दिया गया है।
  • फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा। यूरोप में यह 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट उपलब्ध है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी तीन लेंस की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में दी जाएगी। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन में 4060 एमएएच की बैटरी है लेकिन फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
  • फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी और 7.98 एमएम पतला है। यह श्याओमी का पहला फोन है, जो MIUI 12 अपडेट के साथ आता है।

चीन में कितनी होगी वैरिएंट वाइस कीमत

कीमत की बात करें तो एमआई 10 यूथ एडिशन चीन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। बेस वैरिएंट 6GB+64GB की कीमत 24800 रुपए के लगभग होगी। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 27 हजार रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपए और टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 32300 रुपए के लगभग होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 Youth Edition Price| Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G price leaked ahead of April 27 launch; check price details, features and specifications

भारत में लॉन्च होंगी डुकाटी, होंडा और अप्रिलिया की ये 6 स्पोर्ट बाइक्स, 1.6 लाख से 28 लाख रुपए तक है इनकी कीमत April 26, 2020 at 12:54AM

लॉकडाउन की वजह से देश थम गया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी लॉन्चिंग टाल दी है। ज्यादातर कंपनियों ने प्रोडक्शन बंद कर रखा है। सभी मिलकर उम्मीद कर रही हैं कि स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो, ताकि अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा सके। स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो यह कुछ ऐसे मॉडल्स हैं, जिन्हें साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है....

अप्रिलिया RS 150
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 1.6 लाख से 1.9 लाख रुपए

इटेलियन मोटरसाइकिल कंपनी जल्द ही RSV4 का सस्ता वर्जन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसे अप्रिलिया RS 150 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें मैक्सिमम 18.25PS का पावर और 14Nm टॉर्क मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा R15 V3 से होगा।

अप्रिलिया RS 660
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए

पहली बार इसे EICMA 2019 के दौरान शोकेस किया था और भारत में इसे फेस्टिव सीजन के दौरान उतारा जा सकता है। बाइक में डबल फेयरिंग डिजाइन दिया गया है, जो हाई स्पीड में भी बाइक को स्टेबिलिटी प्रदान करती है। इसमें 660 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 101PS का पावर जनरेट करेगा। यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्निग एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें पांच ड्राइविंग मोड-कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल , चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं।

होंडा CBR500R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 5 लाख से 6 लाख रुपए

भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल 500 सीसी सेगमेंट बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है और CBR500R उसी प्लानिंग का हिस्सा है। इसे CB500X और CB500F के साथ EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। CBR500R में 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 47PS का पावर और 43Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में LED हेडलैंप, टेललैंप और इंडीकेटर्स के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। यह डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबिलाइजर से लैस होगी।

होंडा CBR 650R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 8 लाख से 10 लाख रुपए

बाइक को 2019 में लॉन्च किया जा चुका है और अब 2020 मॉडल को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस बीएस6 कंप्लेंट 649 सीसी लिक्विड-कूल्ड, फोर सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए बीएस 6 इंजन में पावर में बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान मॉडल में 88PS का पावर और 60.1Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में डुअल एलईडी हेडलाइट्स और एलसीडी डैशबोर्ड मिलेगा।

डुकाटी पाणिगले V2
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए

जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। दिखने में ये V4 सी दिखती है लेकिन इसके फेयरिंग, एग्जॉस्ट डिजाइन और साइड माउंटेड मोनोशॉक इसे अलग लुक देते हैं। इसमें वी शेप डीआरएल मिलेंगे, जिसमें 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा। 200 किलो वजनी यह बाइक 955 सीसी वी-ट्विन इंजन से लैस होगी, इसमें 155PS का पावर और 104Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें कॉर्निंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और बाई-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, थ्री राइडिंग मोड (रेस, स्पोर्ट्स और स्ट्रीट) समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड
लॉन्चिंग: 2020 की चौथी तिमाही
कीमत: 24 लाख से 28 लाख रुपए

सबसे पहले इसे EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। इसे इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमे 999 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 216PS का पावर और 113Nm का टॉर्क मिलेगा। 201 किलो वजनी इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस और 5.5 इंच टीएफटी डैशबोर्ड समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming Sport Bikes In India| These 6 sports bikes of Ducati, Honda and Aprilia can be launched by the end of the year, Price Upto 28 lakh rupees

30 अप्रैल को रेडमी नोट 9 सीरीज का नया फोन लॉन्च होगा, कंपनी चीन में ऑर्गनाइज करेगी ऑनलाइन इवेंट April 25, 2020 at 10:30PM

30 अप्रैल को श्याओमी ऑनलाइन इवेंट में रेडमी नोट 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। उम्मीद की जा रही है कि यह रेडमी नोट 9 हो सकता है, जिसे पिछले महीने लॉन्च हुई रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स के साथ लॉन्च किया जाना था। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रेडमी नोट 9 को चीन में रेडमी 10X के नाम से उतारा जा सकता है।

कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी
कंपनी ने ट्विटर पर पोस्टर इमेज जारी कर लॉन्चिंग इवेंट की जानकारी दी। टीजर इमेज में कंपनी ने बताया कि नया रेडमी नोट 9 सीरीज फोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसे ट्विटर और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि ऑफिशियल टीजर इमेज में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

पंच होल डिजाइन मिल सकता है
फिलहाल अभी रेडमी नोट 9 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में इसे रेडमी 10X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसे पिछले हफ्ते TENAA डेटाबेस में मॉडल नंबर M2003J15SC नाम से स्पॉट किया गया था। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा।

रेडमी नोट 9 कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, चीन में रेडमी 10X की कीमत 16200 रुपए तक होगी। ग्लोबल मार्केट में भी इसे इतनी ही कीमत के साथ उतारा जा सकता है। साइट के मुताबिक, इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 6 जीबी तक की रैम मिलेगी और यह मीडियाटेक हीलियो जी85 और एंड्ऱॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5020 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 10X and Redmi Note 9 price|Redmi Note 9 Series to Get a New Phone on April 30, Could Be Redmi Note 9

जूम को चुनौती देने फेसबुक ने पेश किया मैसेंजर रूम्स फीचर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग April 25, 2020 at 09:23PM

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर जोड़ा है। कंपनी ने इसे मैसेंजर रूम्स नाम दिया गया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। मैसेंजर रूम्स से एक साथ 50 लोग से असीमित समय के लिए वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। मैसेंजर रूम्स का मुकाबला जूम ऐप से होगा। हालांकि जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 लोगों को एक साथ अधिकतम 40 मिनट तक वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है।

मैसेंजर रूम्स के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है। मैसेंजर रूम्स वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, मैसेंजर रूम्स में भी जूम की तरह फीचर्स दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर या रूम्स का बैकग्राउंड अच्छा नहीं है, तो आप एक वर्चुअल बैकग्राउंड बना सकते हैं। इसमें यूजर को बैकग्राउंड सिलेक्ट करने के लिए कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इसका इस्तेमाल काफी आसाना है। बता दें कि जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं, उसी तरह आप रूम्स भी बना सकेंगे।

जूम ऐप की प्राइवेसी पर उठे सवाल

  • बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप वीडियो कॉलिगं के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन भारत समेत दुनियाभर की कई सरकारों ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए सलाह दी है। दरअसल जूम ऐप पर लोगों के प्राइवेट डेटा को बेचने के आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल तक जूम ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया था। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ इरिक यूआन ने दी थी।
  • पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों ने जूम ऐप का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे ज्यादातर यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जूम ऐप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मार्च के अंत में यह एपल और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप की लिस्ट में शामिल थी। ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।
  • कंपनी ने कहा- जल्द लॉन्च होगा पहले से सुरक्षित वर्जन
  • ऐप उस समय अधिक सुर्खियों में आई जब ऐप पर यूजर्स की मर्जी के बगैर उनकी मीटिंग डेटा हाइजैक कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोप लगे। इस प्राइवेसी स्कैंडल में फंसने के बाद ऐप को लेकर काफी विवाद भी हुआ। बुधवार को जूम ने ऐलान किया कि वे ऐप के नए वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसमें सुरक्षा और प्राइवेसी से संबंधित सभी खामियों को सही किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook Messenger Rooms| Facebook introduced messenger room feature to challenge zoom, 50 people will be able to do video calling simultaneously

हुवावे ने भारत में लॉन्च किया VoWiFi फीचर, बिना नेटवर्क एचडी वीडियो और वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी April 25, 2020 at 08:48PM

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारतीय यूजर्स के लिए वॉयस ओवर वाईफाई (VoWiFi) फीचर लॉन्च किया है। VoWiFi सर्विस जिसे Wi-Fi कॉलिंग भी कहा जाता है, इसमें यूजर वाई-फाई कनेक्शन से अन्य VoWiFi सपोर्ट स्मार्टफोन यूजर से वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकेंगे। खासबात यह है कि इस फीचर के जरिए एरोप्लेन मोड समेत सेलुलर नेटवर्क उपलब्ध न होने पर भी VoWiFi कॉलिंग की जा सकेगी। यह खराब और कमजोर नेटवर्क वाली जगहों पर भी काम करेगा ताकि यूजर्स बेझिझक आपस में बातचीत कर सकें।

एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी

  • VoWiFi सर्विस उन सब्सक्राइबर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें घर या ऑफिस में कमजोर नेटवर्क की शिकायत रहती है। सब्सक्राइबर्स वाई-फाई हॉटस्पॉट के अंदर नेटवर्क एक्सेस कर सकेंगे और एचडी वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकेंगे।
  • हुवावे की VoWiFi सॉल्यूशन से कोई भी यूजर आईएमएस नेटवर्क एक्सेस कर सकेगा। यह वाई-फाई हॉटस्पॉट के इस्तेमाल से एचडी वॉयस और वीडियो सर्विसेस इस्तेमाल करता है। हुवावे का यह फीचर सभी सेलुलर टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलोजी कवर करता है जिसमें रेडिया एक्सेस, कोर नेटवर्क शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei VoWiFi| Huawei launches VoWiFi feature Indian Users, able to do HD video and voice calling without network
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...