Wednesday, July 22, 2020

इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू iMT, गियर मैनुअली बदलना पड़ेगा लेकिन नहीं पड़ेगी क्लच पेडल की जरूरत July 22, 2020 at 01:55AM

हुंडई ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया 'क्लचलेस मैनुअल' गियरबॉक्स मॉडल लॉन्च किया है। इसे कंपनी iMT यानी 'इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन' भी कह रही है। इसके अलावा वेन्यू के लिए स्पोर्ट्स पैकेज भी लॉन्च किया है, जो SX और उससे ऊपर के सभी वैरिएंट में अवेलेबल होगा, जिसमें बेस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस नया S+ वैरिएंट भी शामिल है।

हुंडई वेन्य iMT: भारत में कीमत
कंपनी ने वेन्यू iMT की घोषणा कुछ सप्ताह पहले की थी। यह केवल 120 हॉर्स पावर वाले 1.0-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। एंट्री-लेवल SX वैरिएंट के लिए इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए और नए स्पोर्ट पैक के साथ SX(O) वैरिएंट के लिए 11.21 लाख रुपए तक जाती हैं।

iMT गियरबॉक्स क्या है?
यह एक 'टू-पेडल, क्लचलेस सिस्टम' है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सेटअप का हाइब्रिड है। इस सिस्टम में, ड्राइवर को अभी भी गियर को मैन्युअली शिफ्ट करना होगा, जैसे कि एक पारंपरिक मैनुअल गियरबॉक्स में होता है, लेकिन अब गियर शिफ्ट करने के लिए क्लच पेडल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

हुंडई के अनुसार, iMT गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी में गियर लीवर के साथ एक 'इनटेंशन सेंसर' का उपयोग किया गया है, जो ड्राइवर के गियर बदलने के बारे में एक ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (TCU) को सूचित करती है। TCU तब एक हाइड्रोलिक एक्ट्यूएटर को संकेत देता है ताकि क्लच प्लेट को संलग्न और डिस्चार्ज किया जा सके, जब भी ड्राइवर गियर बदलता है।
वेन्यू पर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पहले से ही 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ उपलब्ध है, इसलिए कॉम्पैक्ट एसयूवी में इस इंजन के लिए iMT तीसरा ट्रांसमिशन विकल्प बन गया है।

हुंडई वेन्य स्पोर्ट्स पैकेज: कीमत और डिटेल्स

  • IMT पेश करने के साथ, हुंडई ने वेन्यू एसयूवी के इंडिया लाइन-अप में एक स्पोर्ट कॉस्मेटिक पैकेज भी जोड़ा है। हुंडई वेन्यू स्पोर्ट पैक SX, SX+ और SX(O)) वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जो कि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस होगा।
  • स्पोर्ट पैकेज में एक नया डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, लाल रंग की इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डार्क ग्रे रूफ रेल्स और फ्रंट बम्पर के साथ-साथ इनटेक सराउंड के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स और बाहर की तरफ अन्य रेड एक्सेंट मिलते हैं।
  • अंदर, वेन्यू स्पोर्ट पैक के लिए लाल सिलाई के साथ ऑल-न्यू स्टीयरिंग व्हील है, जो क्रेटा में समान है, लाल पाइपिंग के साथ डार्क ग्रे अपहोल्स्ट्री, और केबिन के चारों ओर लाल एक्सेंट मिलते हैं। वेन्यू 1.0 टर्बो के DCT से लैस वर्जन भी अब पैडल शिफ्टर्स मिलेंगे।
  • SX स्पोर्ट 1.0 टर्बो iMT के लिए हुंडई वेन्यू स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 10.20 लाख रुपए और SX+ स्पोर्ट 1.0 टर्बो डीसीटी के लिए एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपए है।
  • इसके अलावा, हुंडई ने वेन्यू में अपने बेस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के लिए विशेष रूप से एक नया S+ वैरिएंट जोड़ा है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, बेसिक मॉडल की तुलना नें इसमें कई इक्विपमेंट जोड़े गए हैं।

हुंडई वेन्य iMT: बाजार में किसे चुनौती देगी?
हालांकि ना ही यह दुनिया का ना ही भारत का पहला iMT मॉडल है, हां इसे सेगमेंट में पहला कहा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि किआ ने पहली बार घोषणा की थी कि वह इस तकनीक को अपने सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ लाएगी, जो 7 अगस्त, 2020 को अपना ग्लोबल प्रीमियर करेगी। हालांकि वेन्यू iMT के आज लॉन्च कर किआ को चुनौती दे दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Venue iMT Price List| Hyundai Venue iMT Launched with Intelligent Manual Transmission at starting Price 9.99 lakh rupees, know variant wise Price

अब अपनी लोकल भाषाओं में भी कर सकेंगे इंटरनेट एक्सेस, फूड-एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे कंटेंट अपनी भाषा में देखने का विकल्प July 22, 2020 at 01:41AM

इस साल के अंत तक भारत में करीबन 70 प्रतिशत यूजर्स अपनी लोकल भाषा में इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं। यह देश में डिजिटल कंटेंट खपत के आधार पर होगा। यह एक्सेस लोकल और क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा सकता है। यह जानकारी वैट कंसल्ट की एक रिपोर्ट में दी गई है।

इंटरनेट के उपयोग करने की आदत में काफी तेजी से बदलाव आया है
वैट कंसल्ट ने डिजिटल, डाइवर्स एंड मल्टीलिंगुअल इंडिया नामक एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ सालों से इंटरनेट के उपयोग करने की आदत में काफी तेजी से बदलाव आया है। ज्यादातर यूजर्स अपनी भाषा में इंटरनेट का उपयोग करते हैं। ज्यादातर भारतीय कम से कम दो भाषाओं की जानकारी रखते हैं।यह देखा गया है कि वे अपनी लोकल भाषा में सूचनाओं को पाने में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं।

हाल में इंटरनेट एप्लीकेशंस भी लोकल भाषाओं में लांच हुए हैं

इसी तरह डिजिटल सोल्यूशंस की वेराइटी के साथ मोबाइल फोन और इंटरनेट एप्लीकेशंस भी हाल में लोकल भाषाओं में लांच हुए हैं। इसका मकसद यह है कि इस तरह के लोकल भाषा वाले ग्राहकों की मांग तक पहुंच बनाई जाए। रिपोर्ट के मुताबिक देश में सभी कैटेगरी जैसे म्युजिक, वीडियो और शॉर्ट एंड लांग फॉर्मेट कंटेंट में लोकल भाषा में ज्यादा खपत होती है। यूजर्स को ज्यादा समझने के लिए रिपोर्ट ने इसे कई कैटेगरी जैसे फंक्शनल यूजर्स, कैजुअल यूजर्स, छात्र व अन्य में बांटा है।

गैजेट्स, फैशन-स्पोर्टस सबसे ज्यादा इंग्लिश भाषा में देखे जाते हैं

रिपोर्ट के अलावा ज्यादातर भारतीय यूजर्स फूड, एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे कंटेंट को अपनी लोकल भाषा में देखना चाहते हैं। टेक्नोलॉजी में वीडियो कंटेंट, गैजेट्स, फैशन और स्पोर्टस सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं जो इंग्लिश भाषा में देखे जाते हैं। 57 प्रतिशत जवाब देनेवालों ने कहा कि वे एक दिन में वीडियो को कई बार देखते हैं। ऑनलाइन वीडियो कंटेंट में यूट्यूब सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके बाद हॉट स्टार और जियो टीवी है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में भाषा का ऑप्शन काफी कम है

रिपोर्ट कहती है कि वैश्विक कंपनियों जैसे स्पोटिफाई, यूट्यूब म्युजिक और अन्य में काफी ट्रांजीशन देखा गया है। यूजर्स म्युजिक को सबसे ज्यादा अपनी लोकल भाषा में सुनना पसंद करते हैं। यह इमोशनल कंटेंट है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 40 प्रतिशत यूजर्स मीम्स, वीडियो, इमेजेस आदि को लोकल भाषा में पसंद करते हैं। एक चौथाई यूजर्स यह मानते हैं कि लोकल भाषा में जो सर्च से कंटेंट मिलता है वह गलत होता है। 43 प्रतिशत हाउस वाइफ मानती हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में भाषा का ऑप्शन काफी कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूजर्स अपनी लोकल भाषा में सूचनाओं को पाने में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं। 

गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट करने से तेज हो जाएगी ऐप की सर्चिंग परफॉर्मेंस, फॉलो करना होगा 4 ईजी स्टेप्स July 22, 2020 at 12:29AM

गूगल प्ले स्टोर की यह खूबी होती है कि वह यह याद रखता है कि यूजर किन ऐप्स को सर्च कर रहा है, इसका फायदा यह होता है कि ऐप्स के लिए अपडेट सर्च करने या उन्हें लॉन्च करते समय तेजी से उस ऐप के बारे में बता देता है।


लेकिन लगातार ऐप्स के बारे में सर्चिंग कर रहे हैं, तो गूगल प्ले स्टोर एक लंबी हिस्ट्री इकट्ठा कर लेता है, जो परेशानी का कारण बन जाती है, क्योंकि इस कारण सर्चिंग स्लो हो जाती है। यदि फोन एक दम नया नहीं है, तो परेशानी बढ़ सकती है। यूजर सर्च को प्राइवेट भी रख सकता है, जो सेव सर्च फीचर काम नहीं करता। लेकिन अगल गूगल प्ले हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो यह काफी आसान सी प्रक्रिया है, ठीक वैसे ही जैसे इंटरनेट ब्राउजर पर हिस्ट्री डिलीट की जाती है। देखें, इसे कैसे करना है....

गूगल प्ले हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाती है...

1. एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।


2. ऊपर लेफ्ट कॉर्नर पर दिए मीनू बटन पर टैप करें।


3. साइड बार लिस्ट खुलेगी, जिसमें नीचे की तरफ दिए गए सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।


4. जनरल में, नीचे की तरफ 'क्लियर लोकल सर्च हिस्ट्री' पर टैप करें। हालांकि, टैप करने पर कोई कंफर्मेशन स्क्रीन नहीं खुलेगी, लेकिन सर्च हिस्ट्री जरूर क्लियर हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल प्ले स्टोर की यह खूबी होती है कि वह यूजर द्वारा सर्च की गई ऐप्स को लंबे समय तक याद रखता है, लगातार ऐप्स के बारे में सर्चिंग कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर एक लंबी हिस्ट्री इकट्ठा हो जाती है।

वनप्लस ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 10 पॉइंट में जानें कीमत, ऑफर और सेल डेट की पूरी डिटेल July 21, 2020 at 10:38PM

कई सारे लीक्स, टीजर और अफवाहों के बाद आखिरकार चीनी कंपनी वनप्लस ने मंगलवार रात वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च किया। कंपनी ने ऑग्मेंटेड रियलिटी प्रेजेंटेशन के जरिए फोन लॉन्चिंग की। कंपनी अपने महंगे फोन्स के जानी जाती है। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन और अच्छी क्वालिटी वाला नॉर्ड बाजार में उतारा है। यह नॉर्ड सीरीज का पहला फोन है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सालों में कुछ अन्य मॉडल्स भी देखने को मिलेंगे।

वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन के बारे में 10 खास बातें...

1. भारत में फोन की शुरुआती कीमत 24999 रुपए है, जो इसके 6 जीबी रैम वाले बेस वैरिएंट की कीमत है। फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 27999 रुपए और 29999 रुपए है।

2. 6 जीबी रैम मॉडल में 64 जीबी स्टोरेज मिलता है, और इसे विशेषतौर से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। इस वैरिएंट की बिक्री किस तारीख से होगी इस पर फिलहाल कंपनी ने को सफाई नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसके 8 जीबी रैम वैरिएंट में 128 जीबी का स्टोरेज और 12 जीबी रैम वैरिएंट में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इन दोनों वैरिएंट की बिक्री भारतीय बाजार में 4 अगस्त से शुरू होगी।

3. स्मार्टफोन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट वनप्लस डॉट इन से खरीदा जा सकेगा, साथ ही यह वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अमेजन डॉट इन पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी इनके दो कलर ऑफर कर रही है, जिसमें ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स शामिल है। हालांकि 6 जीबी रैम वैरिएंट में सिर्फ ग्रे कलर ही मिलेगी, इसमें ब्लू वर्जन नहीं मिलेगा।

4. वनप्लस नॉर्ड के प्री-ऑर्डर वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से किए जा सकते हैं जबकि अमेजन 28 जुलाई से प्री-ऑर्डर लेना शुरू करेगी। इसके अलावा रेड केबल मेंबर्स को वनप्लस नॉर्ड सबसे पहले खरीदने का मौका भी दे रही है, मेंबर्स 3 अगस्त को इसे वनप्लस डॉट इन और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से अन्य ग्राहकों से पहले खरीद सकेंगे। इसके अलावा वनप्लस रेड क्लब मेंबर्स को नॉर्ड की खरीदी पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

5. रेगुलर कस्टमर्स को ऑफर के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स से खरीदी करने पर 2000 रुपए का डिस्काउंट और रिलायंस जियो की तरफ से 6000 रुपए के बेनेफिट्स दिए जाएंगे। अमेजन से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

6. भारत के अलावा, वनप्लस नॉर्ड केवल हॉन्ग कॉन्ग, मलेशिया और 28 यूरोपीय बाजारों में बेचा जाएगा। इसके अलावा कुछ प्रमुख यूरोपीय बाजार जैसे ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, रूस, स्पेन, स्वीडन और यूके में भी वनप्लस नॉर्ड की बिक्री का जाएगी। वनप्लस कनाडा और अमेरिका में 50 लोगों को नॉर्ड को बीटा प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में अनुभव करने का मौका देगा, हालांकि फोन आधिकारिक रूप से उत्तरी अमेरिकी बाजारों में लॉन्च नहीं होगा।

7. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, वनप्लस नॉर्ड में 6.44-इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जो इन-बिल्ट मॉडम की बदौलत 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है। सामने की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कवर है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

8. बैटरी की बात करें तो इसमें 4115mAh की बैटरी है जो Warp Charge 30T टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। यह फास्ट चार्जिंग तकनीक केवल आधे घंटे में फोन को 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

9. वनप्लस 8 से भी कंपनी ने काफी कुछ फीचर्स वनप्लस नॉर्ड में लिए हैं। जिसमें सबसे खास है इसका मेन कैमरा है जिसमें सोनी IMX586 इमेज सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल शूटर और f/1.75 लेंस है। वनप्लस नॉर्ड पर क्वाड कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा, होल-पंच डिज़ाइन में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जिसमें 32-मेगापिक्सल का मेन शूटर और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है।

10. वनप्लस नॉर्ड एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 10.5 पर काम करता है और पहले से ही ऑक्सीजनओएस 10.5.1 के रूप में अपना पहला सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त कर चुका है। कंपनी ने कंपनी के अन्य फ्लैगशिप फोन्स की तरह वनप्लस नॉर्ड पर भी दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल कर सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस नॉर्ड को ऑफिशियल वेबसाइट वनप्लस डॉट इन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकेगा

BSNL ने लॉन्च किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें रोजाना 22GB हाई स्पीड डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा July 21, 2020 at 09:16PM

BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा।इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।


पूरे साल के एक साथ रीचार्ज पर मिलेगा फायदा
इस प्लान को चुनने के लिए यूजर्स को 4 ऑप्शन मिलते हैं। पहला ऑप्शन है कि आप इसके लिए हर महीने 1,299 रुपए दें। दूसरा ऑप्शन है इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने का। प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए 12,990 रुपए देने होंगे।BSNL के इस प्लान को 2या 3साल के लिए भी अडवांस पेमेंट देकर लियाजा सकता है। 2साल के लिए यूजर्स को 24,681 रुपए और 3साल के लिए 36,372 रुपए देने होंगे।


1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा
इस प्लान के साथ यूजर्स को एक ईमेल अड्रेस के साथ 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। इसके साथ ही यूजर अगर चाहें तो साल के लिए 2 हजार रुपए देकर एक स्टेटिक IP अड्रेस भी खरीद सकते हैं। इसके लिए एक महीने का रेंट सिक्यॉरिटी के तौर पर देना होगा।


BSNL का 499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने कुछ ही दिन पहले 499 रुपए कीमत वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी।


BSNL का 599 रुपए का प्लान
BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रहा है, इसमें रोजाना 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5 जीबी हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5 जीबी डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है

टिकटॉक में निवेश करने की तैयारी में अमेरिकी निवेशक, यूएस कंपनी के हाथ में कंट्रोल जाने से हट सकते हैं ऐप पर लगे बैन, दोबारा कामकाज शुरू कर सकेगी कंपनी July 21, 2020 at 08:56PM

भारत में बैन होने के बाद भी टिकटॉक की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइसडांस के कुछ अमेरिकी निवेशक सहायक कंपनी टिकटॉक का नियंत्रण खरीदना चाहते हैं।

बिक्री का विरोध नहीं करेंगे- बाइटडांस के संस्थापक और सीईओ झांग यिमिंग
रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों का छोटा समूह, बाइटडांस के शीर्ष अधिकारियों के साथ इसके लिए चर्चा कर रहे हैं। सौदे में शामिल अमेरिकी निवेशकों में जनरल अटलांटिक और सिकोइया कैपिटल शामिल हो सकते हैं, जो पहले एपल, गूगल और पेपाल में भी निवेश कर चुके हैं। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, बाइटडांस के संस्थापक और सीईओ झांग यिमिंग ने कहा है कि वह इस तरह की बिक्री का विरोध नहीं करेंगे।
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी अल्ट्रा-पॉपुलर ऐप की सुरक्षा मुद्दों को कैसे संभालती है फिलहाल इस बात से जूझना जारी है, क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच संबंध तेजी से बिगड़ रहे हैं। अमेरिका में चीन के स्वामित्व वाले टिकटॉक ऐप ने सांसदों को परेशान कर दिया है और सवाल किया है कि चीनी सरकार के लिए यूजर्स का डेटा कितना सुलभ है।

ट्रम्प सरकार के सांसदों ने बैन करने के लिए वोट किया

  • संसदों ने संघ द्वारा जारी किए गए डिवाइस से ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया है। राष्ट्रपति ट्रम्प और अन्य सरकारी अधिकारियों ने भी अमेरिका में ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के विचार में है, जैसा कि भारत ने किया है।
  • सांसदों के मुताबिक, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इन ऐप्स के जरिए अमेरिका में घुसपैठ कर रही है। इन ऐप्स के जरिए टिकटॉक जैसे मशहूर ऐप्स डाटा कलेक्शन करते हैं और बाद में इनका इस्तेमाल अपने हितों को साधने में किया जाता है। सांसदों ने देश की सायबर सिक्योरिटी मजबूत बनाने की भी मांग की है। इसके लिए कानून में बदलाव की अपील की गई है।

टिकटॉक का अलग फर्म बनाया जाए- व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो
फिर भी एक अन्य विकल्प, जैसा कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने पिछले गुरुवार को सुझाव दिया था, टिकटॉक को बाइटडांस से अलग कर दिया जाए और कंपनी के चीनी संबंधों को खत्म करते हुए एक स्वतंत्र अमेरिकी फर्म के रूप में स्थापित किया जा सकता है।

यूएस वर्कफोर्स में 10 हजार कर्मचारी शामिल करेगी टिकटॉक
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, बाइटडांस एक अमेरिकी फर्म को टिकटॉक बेच सकती है, हालांकि इसकी बिक्री के बाद अन्य बड़ी तकनीक कंपनियों (जैसे कि स्नैप) के लिए अतिरिक्त अविश्वास संबंधी चिंताओं को बढ़ा सकती है। मंगलवार को आई एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक अगले तीन वर्षों में अपने अमेरिकी वर्कफोर्स में 10,000 कर्मचारियों को शामिल करने की योजना बना रहा है।

पाकिस्तान में भी बैन हो सकता है टिकटॉक
पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने चीन के लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन किया जा सकता है। यह जानकारी पीटीए ने दी है। आरोप है कि इन दोनों ऐप्स के जरिए मुल्क में अश्लीलता फैलाई जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने चीन के कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद करने की धमकी दी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Some US investors of Bytedance, including Sequoia Capital, are reportedly considering buying a majority stake in TikTok
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...