Thursday, May 14, 2020

पांच वजहें, जो AppGallery को बनाती हैं गूगल का बेहतरीन विकल्प May 14, 2020 at 05:59AM

स्मार्टफोन मार्केट में नवाचार को काफी पसंद किया जाता है। ऐसा ही एक नवाचार इन दिनों AppGallery के रूप में सामने आया है। Huawei AppGallery दरअसल गूगल के प्लेस्टोर का एक शानदार विकल्प है जो आपको HONOR 9X Pro में देखने को मिलेगा। बहुत कम समय में तैयार AppGallery को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और इसके 40 करोड़ से अधिक एक्टिव मंथली यूजर्स हैं। पूरी तरह सुरक्षित फीचर्स वाला AppGallery क्विक ऐप तथा दूसरे यूनीक फीचर्स की वजह से सबसे अलग और शानदार है।

AppGallery अपनी शुरुआत से ही सभी उपयोगकर्ताओं को बेहद पसंद आया है और यही वजह है कि काफी कम समय में ही यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऐप्स मार्केटप्लेस बन गया है। यहां आपको सभी पॉपुलर ग्लोबल और क्वालिटी लोकेलाइज्ड ऐप्स मिल जाएंगे।

AppGallery Huawei और HONOR का ऑफिशियल ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जिसे पहली बार चीन में 2011 में लॉन्च किया गया था। इसका ग्लोबल वर्शन अप्रेल 2018 में लॉन्च हुआ और इसके बाद अब यह भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें तीन प्रमुख बिन्दुओं का समावेश किया गया है— क्वालिटी, इनोवेशन और सिक्योरिटी। इसमें दुनिया की लगभग सभी गुणवत्तायुक्त ऐप्लीकेशंस शामिल हैं। नवाचार की बात की जाए तो उपयोगकर्ताओं को Huawei के यूनीक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को अलग तरीके से आजमाने का मौका मिलता है और सुरक्षा की बात की जाए, तो यहां से हर एप्लीकेशन सुरक्षित तरीके से डाउनलोड की जा सकती है। जानते हैं वे पांच वजहें, जिनकी वजह से AppGallery प्रशंसकों के दिलों में अलग जगह बना पा रही है—

1.सुरक्षा
AppGallery में आपको सुरक्षा के साथ सभी ऐप्स एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। यहां आपके फोन के लिए 360 डिग्री प्रोटेक्शन के सभी इंतजाम किए गए हैं। ऐप्स को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए यहां रॉक—सॉलिड प्रोटेक्शन दी गई है। AppGallery में यूजर प्राइवेसी की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। 3 रीजनल सेंटर और 15 डेटा सेंटर्स को 20 से अधिक कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। कंपलीट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आर्किटेक्चर से एंड—टु—एंड जीडीपीआर कंप्लायंस से उपयोगकर्ता की निजी सूचनाओं की पूरी तरह से सुरक्षा होती है। इसके अलावा AppGallery में मौजूद सभी एप्लीकेशंस चार बड़ी जांचों से होकर गुजरती हैं। ऐप रजिस्ट्रेशन, बैकएंड सिक्योरिटी और डाउनलोड सिक्योरिटी के चरणों में AppGallery अपने SafetyDetect के माध्यम से रन टाइम प्रोटेक्शन पर काम करती है। आज के दौर में ऐप्स सुरक्षा के लिहाज से बहुत संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में SafetyDetect के माध्यम से इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।

2.विकास के चरण
AppGallery को लोकप्रिय वैश्विक और स्थानीय गुणवत्तापूर्ण ऐप्लिकेशंस के एग्रिगेशन और डिस्ट्रीब्यूशन का नौ साल का अनुभव हो चुका है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। अप्रेल, 2018 में इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया और अब यह 170 से अधिक देशों/क्षेत्रों में उपलब्ध है और इसके 40 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इसमें 18 श्रेणियों में विविध ऐप्लिकेशन आपको मिलती हैं। इन श्रेणियों में लाइफस्टाइल, ट्रेवल, एंटरटेनमेंट आदि प्रमुख है। भारत की बात की जाए, तो यहां टॉप 150 में से 95 प्रतिशत ऐप्स पहले ही AppGallery में उपलब्ध हैं।

3. भारत में लोकप्रिय लगभग सभी ऐप्स मौजूद
AppGallery की भारतीय रणनीति पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुए Huawei Developer Days के पहले भारतीय संस्करण के साथ शुरू हुई थी। इसके चंद महीने बाद ही ऐप्लीकेशंस और डेवलपर्स का विशाल नेटवर्क तैयार कर लिया गया है।कंपनी ने अभी तक भारत में 2000 से भी अधिक लोकल ऐप्स को AppGallery में शामिल किया है। कंपनी का जल्द ही इसमें 5000 ऐप्स शामिल करने का लक्ष्य है।AppGallery में मौजूद कुछ लोकप्रिय ऐप्स—

कम्यूनिकेशन एंड टेलीकॉम— एक्स्प्लोरी, एयरटेल, ट्रूकॉलर, हाइक और जिओ ब्राउजर।
मैप एंड हैल्थ— मैपमायइंडिया और आरोग्य सेतु।
एंटरटेनमेंट— हंगामा प्ले, हंगामा म्यूजिक, वूट, जी5, सन नेक्स्ट, शेमारू मी और एमएक्स प्लेयर।
न्यूज एंड एजुकेशन— आज तक, टीओआइ, जी न्यूज, हिंदुस्तान, हिंदू, डेली इंट, बायजूस, इनशॉर्ट्स, एबीपी न्यूज, वर्क इंडिया और जियो न्यूज।
ई—कॉमर्स और बैंकिंग— पेटीएम, जोमाटो, ग्रोफर्स, नाइका, फ्लिपकार्ट, जारा, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ और एसबीआइ।
हॉस्पिटिलीटी एंड ट्रेवल— ओयो, रेड बस, इंडिगो, यात्रा, एयर एशिया, बुकिंग डॉट कॉम, रेलयात्री, क्लियरट्रिप, एगोडा।

4. क्विक ऐप इकोसिस्टम
AppGallery में आपको क्विक ऐप इकोसिस्टम मिलता है, जिससे आप नए तरह के इंस्टॉलेशन—फ्री ऐप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्विक ऐप की मदद से अच्छा यूजर एक्सपीरियंस, पावरफुल फंक्शन और एचटीएमएल5 पेजेज के आॅटोमेटिक अपडेट्स आपको मिलते हैं। यह उपयोगकर्ताओं को नेटिव ऐप जैसा ही अनुभव देता है, लेकिन इस काम के लिए बहुत ही कम मेमोरी स्पेस को घेरता है। यदि इनकी तुलना एंड्राइड ऐप्स से की जाए, तो इनके कोड सिर्फ 1/5 मात्रा में ही लिखे गए हैं और इसी वजह से क्विक ऐप्स बहुत कम मेमोरी स्पेस को घेरते हैं। 1 जीबी स्पेस में जहां सिर्फ 20 नेटिव ऐप्स का उपयोग किया जा सकता है, वहीं इतने ही स्पेस में आप 2000 क्विक ऐप्स को आराम से चला सकते हैं। उपयोगकर्ता अपने पंसदीददा क्विक ऐप्स को अपने डेस्कटॉप पर जोड़ सकते हैं या फिर उन्हें क्विक ऐप सेंटर से भी एक्सेस कर सकते हैं।

5. कैसे करें AppGallery युक्त फोन में दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल
AppGallery में आपको फोन क्लोन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुराने फोन के सभी ऐप्स को AppGallery युक्त HONOR फोन में ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने दोनों फोन्स में फोन क्लोन इंस्टॉल करना होता है। इसके बाद आप दिए गए फीचर्स का उपयोग कर आसानी से किसी भी ऐप को अपने HONOR फोन में चला सकते हैं। यानी इस तरह से आप अपनी पसंद के उन सभी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फिलहाल AppGallery में उपलब्ध नहीं है।

भारत में पहली बार AppGallery का इस्तेमाल आप HONOR 9x Pro में कर सकते हैं। हाल ही AppGallery के साथ HONOR 9X Pro फोन भारत में लॉन्च किया गया है

HONOR 9X Pro हुआ लॉन्च

HONOR 9X Pro X सीरीज का सबसे दमदार फोन है जो किरीन 810 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो 7nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अपने समान कीमत वाले दूसरे मौजूदा फोन्स से बहुत आगे है। यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए HONOR 9X Pro सबसे बेहतर विकल्प है।

इस शानदार फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में Flipkart पर बेचा जाएगा। फोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लैक रंग में मिलेगा।

इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 391 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है। GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी भी इस फोन का हिस्सा है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
HONOR 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

4000 एमएएच की बैटरी
बैटरी 4000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के किनारे पर दिया गया पावर बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

3 हजार रुपए की छूट
21 मई और 22 मई को होने वाली Special Early Access Sale के लिए ग्राहकों को Flipkart पर 19 मई तक रजिस्टर करना होगा। कंपनी इस सेल में ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट देगी और बिना ब्याज वाली ईएमआई का विकल्प भी देगी। नियम एवं शर्तें लागू है।

HONOR 9X Pro को खरीदने के लिए क्लिक करें.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five reasons that make AppGallery a great alternative to Google

29 मई से शुरू होगी वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री, 18 मई को अमेजन पर स्पेशल सेल; SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रु. तक का डिस्काउंट May 14, 2020 at 12:26AM

भारत में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी। भारतीय बाजार में सबसे पहले इस फोन को उतारा गया था लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। अब कंपनी ने रेड केबल क्लब कम्युनिटी प्रोग्राम का ऐलान किया है, जिसकी तहत इसकी बिक्री की घोषणा की गई है। अमेजन इसकी प्री-बुकिंग्स लेना पहले ही शुरू कर चुका है। रेड केबल क्लब से जुड़ने वाले ग्राहकों को वनप्लस 7 और उससे ऊपर के मॉडल्स पर भी कई स्पेशल बेनेफिट्स मिलेंगे। जिसमें एक साल की अतिरिक्त वारंटी और बैटरी रिप्लेसमेंट पर 50% डिस्काउंट शामिल है।

वनप्लस 8 सीरीज: सेल डिटेल्स

  • वनप्लस रेड केबल क्लब मेंबर्स सेक्शन पर कंपनी ने एक घोषणा करते हुए बताया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो सभी चैनलों पर 29 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा वनप्लस ने यह बभी बताया कि कंपनी 18 मई को दोपहर 2 बजे एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल की मेजबानी करेगी, जिसमें वनप्लस 8 5G को लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध कराया जाएगा।

वनप्लस 8 सीरीज लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडर कीमत और सेल डेट:

  • रेड केबल क्लब के 'डिस्कवर' सेक्शन में, वनप्लस ने यह भी साझा किया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के लिए लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडल की कीमत रिटेल कीमत से 1,000 रुपए अधिक होगी, लेकिन इसमें वनप्लस बुलेट वायरलेस Z (ब्लैक) इयरफोन, Cyan बम्पर केस और कार्बन बम्पर केस शामिल होंगे।
  • पॉप-अप बंडल 28 मई को रेड केबल क्लब के सदस्यों के लिए एक स्पेशल सेल के तहत उपलब्ध होगा।
  • वनप्लस 8 (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) के पॉप-अप बंडल की कीमत 45,999 रुपए है, जबकि वनप्लस 8 प्रो (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) के पॉप-अप बंडल की कीमत 60,999 रुपए है।

वनप्लस 8 सीरीज ऑफर

  • कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी साझा किए हैं, जिसमें वनप्लस 8 प्रो पर 3,000 रुपए की इंस्टेंट डिस्काउंट और वनप्लस 8 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट शामिल है।
  • एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहक अमेजन और oneplus.in पर 12 महीने तक बिना ब्याज़ की किस्त का फायदा भी उठा सकेंगे।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकेंगे।
  • इसके अलावा ग्राहक 6,000 रुपए के बेनेफिट्स भी मिलेंगे, जिसमें जियो के 349 रुपए वाले 40 प्रीपेड रिचार्ज पर 150 रुपए की छूट शामिल है।
  • बजाज फाइनेंस के जरिए फोन को कुल कीमत के एक तिहाई कीमत पर खरीदा जा सकता है और बकाया राशि को 12 महीनों के दौरान कम मासिक किस्तों में बदला जा सकता है।

वनप्लस 8 सीरीज: भारत में कीमत

  • वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 41,999 रुपए में मिलेगा। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। प्रीमियम वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है।
  • वनप्लस 8 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी 18 मई को दोपहर 2 बजे एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल की मेजबानी करेगी, जिसमें वनप्लस 8 5G को लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध कराया जाएगा

20 मई से शुरू होगी नए आईफोन SE की बिक्री, HDFC दे रहा 3600 रुपए का कैशबैक, ऑफर के बाद 64GB मॉडल की कीमत 38900 रु. May 13, 2020 at 10:58PM

भारतीय बाजार में नए आईफोन SE की बिक्री 20 मई से शुरू होगी। इस फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे पिछले महीने ही अफॉर्डेबल आईफोन के तौर लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 42500 रुपए है। हाल में एपल-एचडीएफसी ने पार्टनरशिप की है, जिसके तहत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 3600 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यानी इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 38900 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

आईफोन SE(2020): सेल डेट
फ्लिपकार्ट में वेबसाइट पर सेल डेट के बारे में जानकारी दी। साइट के मुताबिक, इसकी बिक्री 20 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
सरकार के आदेशानुसार, इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा गैर-जरूरी सामानों की बिक्री और डिलीवरी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही की जा रही है। इस स्थिति में रेड जोन में रहने वाला ग्राहक फिलहाल फोन को ऑर्डर नहीं कर सकेंगे।

आईफोन SE (2020): HDFC कैशबैक ऑफर डिटेल
नए आईफोन SE के बेस 64 जीबी मॉडल की कीमत 42500 रुपए है। एपल के पार्टनर एचडीएफसी बैंक इस पर कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसके बाद नए आईफोन SE की कीमत 38900 रुपए रह जाएगी।
एचडीएफसी इस पर पूरे 3600 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जो एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिलेगा। फिलहाल ही उसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।

आईफोन SE (2020): भारत में वैरिएंट वाइस कीमत
भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47800 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 58300 रुपए है। भारत में यह ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में उपलब्ध होगा।

आईफोन SE (2020): अमेरिका की तुलना में भारत में 39% तक महंगा मिलेगा
यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है।

वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है।
  • यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडी बटन दिया गया है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
  • हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए

भारत में लॉन्च हुवावे फ्रीबड्स 3, कंपनी का दावा है- यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन से लैस एकलौता ओपन-फिट ट्रू वायरलेस ईयरफोन May 13, 2020 at 09:39PM

चीनी कंपनी हुवावे ने अपने नए फ्रीबड्स 3 ईयरफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस ये एकलौता ओपन-फिट ट्रू वायरलेस ईयरफोन है। भारत में इसकी कीमत 12990 रुपए है। इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी, इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा, इक्छुक ग्राहक नोटिफाई-मी का बटन दबाकर इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स ले सकते हैं।

फ्रीबड्स 3 ईयरफोन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी का कहना है कि फ्रीबड्स 3 ईयरफोन खरीदने वाले ग्राहकों को साथ में हुवावे CP61 वायरलेस ईयरफोन भी मिलेगा, जो वायरलेस चार्जिंग के लिए केस के साथ ही लगा हुआ है।
  • ईयरफोन किरिन A1 चिप और ब्लूटूथ 5.1 से लैस है और इसके दोनों ईयरफोन में 14 एमएम के ड्राइवर्स लगे हुए हैं।
  • इसका मुकाबला एपल के एयरपोड्स प्रो और एयरपोड्स (2nd जनरेशन) से देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है कि बाजार में अवेलेबल इकलौता ओपन-फिट ट्रूली वायरलेस ईयरफोन है, जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है।
  • अमेजन पर दी जानकारी के मुताबिक, यह बोन सेंसर से लैस है। इसकी मदद मे फ्रीबड्स 3 बोन वाइब्रेशन के लिए स्पष्ट आवाज पिकअप करता है, और जरूरत के हिसाब से उसे बेहतर करता है ताकि फोन कॉल्स के समय आवाज क्लियर रहे।
  • इसमें वायरलेस चार्जिंग केस मिलता है। फुली चार्ज्ड केस के ईयरफोन को चार बार चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में ईयरफोन से चार घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ इसमें 20 घंटे गाने सुने जा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने सबसे पहले इसे पिछले साल सितंबर में हुई IFA 2019 में शोकेस किया था

भारतीय मैसेंजिग सर्विस कंपनी ने जीती एक लाख डॉलर की चुनौती, फीचर फोन के लिए पेमेंट सॉल्यूशन तैयार करेगी May 13, 2020 at 08:36PM

स्मार्टफोन में तमाम तरह के पेमेंट गेटवे मिल जाते हैं लेकिन फीचर फोन में पेमेंट सर्विस मिलना कुछ हद तक असंभव सा लगता है। इसी को संभव बनाने के लिए एक भारतीय मैसेजिंग प्लेटफार्म ने एक लाख डॉलर का चैलेंज जीता। चैलेंज के तहत उन्हें देश के फीचर फोन के लिए एक पेमेंट सॉल्यूशन तैयार करना होगा।
कहा जा रहा है कि ये उन 50 करोड़ यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा, जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में इस नए फीचर के जरिए वे भी आसान और सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। बिल पे एसएमएस, क्यूआर कोड और कॉन्टैक्ट्स से यूपीआई पेमेंट करने के लिए यह सॉल्यूशन एपीआई और इन्क्रिप्टेड एसएमएस का इस्तेमाल करेगा।

कई बैंक्स, टेलीकॉम और स्टार्टअप्स मे मिले थे आवेदन

  • नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और सेंटर फॉर इनोवेशन इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को कई बैंक्स, टेलीकॉम कंपनीज और स्टार्टअप्स से एप्लीकेशन्स मिलीं, लेकिन चैलेंज की विजेता भारतीय मैसेजिंग सर्विस कंपनी 'गपशप' रहीं। गपशप का कारोबार भारत समेत यूएस और यूके में भी फैला है।

  • विजेताओं को एनपीसीआई से भारत में पायलट सपोर्ट प्राप्त होगा। इसके अलावा उन्हें CIIE.CO 'की भारत समावेश पहल से भी समर्थन प्राप्त होगा, जो समावेशी व्यवसायों के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले इनोवेटरों को इन्क्यूबेशन, एक्सीलेरेशन और सीड-फंडिंग में निरंतरता प्रदान करता है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि एक बार फीचर फोन भुगतान के लिए नई टेक्नोलॉजी से लैस हो जाएंगे, तो देश डिजिटल भुगतान के प्रति ग्राहकों के व्यवहार को नए सिरे से देखेगा।

एक्सपर्ट्स ने कहा-

  • CIIE की सीओओ प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "सभी क्षेत्रों के उपयोगकर्ताओं के लिए लचीले और आसानी से उपयोग किए जाने वाले संपर्क रहित भुगतान समाधानों की आवश्यकता आज के परिवेश में और भी अधिक संवेदनशील हो गई है। समाधानों की विविधता और सरलता को देखकर बहुत खुशी हुई और हम इसे समस्या से निपटने के लिए देख रहे हैं। "
  • इसके अलावा, मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पवन बख्शी (फाइनेंशियल सर्विस इंडिया लीड) ने कहा, "यह चुनौती नींव के सतत प्रयास का समर्थन करती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गरीबों के पास प्रासंगिक औपचारिक वित्तीय उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच हो, जिसका उपयोग वे अपने और अपने समुदायों के लिए अधिक समृद्ध और सुरक्षित जीवन बनाने के लिए कर सकते हैं।"


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय मैसेजिंग सर्विस कंपनी 'गपशप' का कारोबार भारत समेत यूएस और यूके में भी फैला है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...