Sunday, September 6, 2020

सस्ती हैचबैक सेंट्रो से लेकर प्रीमियम सेडान एलांट्रा तक इन 6 कारों पर मिल रहा है 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, मेडिकल वकर्स के लिए स्पेशल छूट September 06, 2020 at 12:53AM

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान में रिकवरी की राह पर है, और निर्माता अपने वाहनों पर आकर्षक छूट देकर अपनी बिक्री में सुधार करना चाहते हैं। बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई भी अपनी कारों पर शानदार डील्स और डिस्काउंट देकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
हुंडई अपनी वेन्यू, क्रेटा, वर्ना, टूसॉन और कोना ईवी जैसी कारों पर कोई भी डील नहीं दे रही है। ऑफर सिर्फ सेंट्रो, ग्रैंड i10, ग्रैंड i10 निओस, एलीट i20,ऑरा, एलांट्रा और एक्सेंट प्राइम पर उपलब्ध हैं।

1. हुंडई सेंट्रो: कुल 45 हजार रु. तक का डिस्काउंट
हुंडई की सबसे सस्ती कार, सैंट्रो पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो इसके 'Era' वैरिएंट पर मिलेगा जबकि अन्य सभी ट्रिम पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यानी सेंट्रो के 'Era' वैरिएंट पर कुल 35 हजार जबकि अन्य सभी वैरिएंट्स पर 45 हजार रुपए तक की बचत हो रही है।

2. हुंडई ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 निओस: कुल 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट
ग्रैंड i10 निओस पर वर्तमान में 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यानी ग्रैंड i10 निओस पर कुल 25हजार रु. रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पिछली जनरेशन मॉडल ग्रैंड i10 भी बेहतर ऑफर के साथ उपलब्ध है। हुंडई इस पर 40 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5हजार रु. रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी इस पर कुल 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. हुंडई एलीट i20: कुल 60 हजार रु. का डिस्काउंट
हुंडई जल्द ही i20 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल उतारने की तैयारी में है। ऐसे में कंपनी वर्तमान-जनरेशन (आउटगोइंग) मॉडल पर कुछ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एलीट i20 पर 35हजार रु. रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी एलीट i20 पर कुल 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर एलीट i20 के 'मैग्ना+' मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट्स पर उपलब्ध है।

4. हुंडई एक्सेंट प्राइम: कुल 30 हजार रु. का डिस्काउंट
हुंडई एक्सेंट प्राइम केवल फ्लीट ऑपरेशन और कमर्शियल यूज (जैसे टैक्सी) के लिए उपलब्ध है। एक्सेंट प्राइम फैक्ट्री फिटेड CNG किट और स्पीड लिमिटिंग फंक्शन (SLF) के साथ भी आता है, जो कि फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपयोगी हैं। कंपनी इस पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इस पर किसी भी प्रकार का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है।

5. हुंडई ऑरा: कुल 20 हजार रु. का डिस्काउंट
हुंडई ऑरा को एक्सेंट सेडान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। ऑरा न्यू-जनरेशन i10 (ग्रैंड i10 निओस) पर आधारित है, जबकि एक्सेंट पुराने-जनरेशन i10 (ग्रैंड i10) पर आधारित थी। ऑरा पर कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी इस महीने ऑरा पर कुल 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

6. हुंडई एलांट्रा: कुल 65 हजार रु. तक का डिस्काउंट
पिछले साल, हुंडई ने भारत में एलांट्रा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था, जिसमें 1.6-लीटर डीजल इंजन को बंद किया गया था। वर्तमान मॉडल अब 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर और एक नई 1.5-लीटर डीजल इंजन (क्रेटा से प्राप्त) के साथ उपलब्ध है। एलांट्रा पेट्रोल पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
एलांट्रा डीजल वैरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है, हालांकि इस पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यानी हुंडई एलांट्रा पेट्रोल पर कुल 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि डीजल वैरिएंट पर कुल 35 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।

मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए हुंडई 3 हजार रुपए का अतिरिक्त ऑफर दे रही है जिसमें डॉक्टर (आईएमए, आईडीए, राज्य स्तर), रजिस्टर्ड नर्स और दवा कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं

वैरिएंट वाइस डिस्काउंट लिस्ट
मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल
सेंट्रो (Era को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 25 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 45 हजार रु.
सेंट्रो (Era) 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 35 हजार रु.
ग्रैंड i10 40 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
ग्रैंड i10 निओस 10 हजार रु 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 30 हजार रु.
एलीट i20 (मैग्ना+ को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 35 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
एक्सेंट प्राइम 30 हजार रु. - 30 हजार रु.
एलांट्रा पेट्रोल 30 हजार रु. 30 हजार रु. + 5 हजार रु. 65 हजार रु.
एलांट्रा डीजल - 30 हजार रु. + 5 हजार रु. 35 हजार रु.
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स 3 हजार रु.

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एस-प्रेसो से लेकर 7-सीटर अर्टिगा तक, मारुति की इन 16 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें ऑफर की पूरी लिस्ट

2. क्रेटा, सेल्टोस और डस्टर को चुनौती देने आ रही हैं महिंद्रा की पांच SUV/MUV, इसमें कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी भी शामिल

3. फॉक्सवैगन प्रीमियम सेडान वेंटो और हैचबैक पोलो पर दे रही 1.09 लाख रुपए तक की छूट, चेक करें ऑफर की पूरी लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए हुंडई कॉर्पोरेट डिस्काउंट (5 हजार) पर अतिरिक्त 3 हजार रुपए डिस्काउं​​​​​​​ट यानी कुल 8 हजार रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

69 हजार पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग कियोस्क लगाना चाहती है सरकार, जल्द जारी हो सकता है आदेश September 05, 2020 at 11:11PM

देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 69 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग कियोस्क लगाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों के कंपनी ओन्ड, कंपनी ऑपरेटिड (सीओसीओ) पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग कियोस्क को आवश्यक रूप से लगाने पर विचार चल रहा है।

तेल कंपनियों को जल्द जारी हो सकता है आदेश

हाल ही में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में बैठक में बिजली मंत्री आरके सिंह ने तेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिया कि सीओसीओ पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग कियोस्क लगाने के लिए आदेश जारी किया जा सकता है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स को कम से कम एक चार्जिंग कियोस्क लगाने की सलाह दी जा सकती है। एक सूत्र का कहना है कि इस कदम से देश के सभी पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी।

पेट्रोल पंप पर वैकल्पिक फ्यूल उपलब्ध कराना जरूरी

कुछ महीनों पहले तेल मंत्रालय ने पेट्रोल पंपों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी। इन गाइडलाइंस के तहत नए पेट्रोल पंप पर कम से कम एक वैकल्पिक फ्यूल उपलब्ध होना जरूरी है। सूत्र के मुताबिक, गाइडलाइंस के तहत नए पेट्रोल पंप वैकल्पिक फ्यूल के तौर पर व्हीकल चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जब मौजूदा पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग कियोस्क लग जाएंगे तो इससे बड़ा बदलाव आएगा।

ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुमान के मुताबिक, देश में करीब 69 हजार पेट्रोल पंप हैं। सभी पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा मिलने से ई-मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा। अभी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से बचते हैं।

बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग इंफ्रा बनाने की योजना

इसके अलावा बिजली मंत्रालय हाईवे के साथ दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, वडोदरा और भोपाल में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की योजना बना रहा है। इससे लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सूत्र के मुताबिक, मंत्रालय का मानना है कि किसी शहर में दो या तीन चार्जिंग स्टेशन लगाना फंड को बेकार करना है। इसके अलावा सरकार दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक करना चाहती है। बाद में यही व्यवस्था दूसरे शहरों में अपनाई जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से बचते हैं।

क्रेटा, सेल्टोस और डस्टर को चुनौती देने आ रही हैं महिंद्रा की पांच SUV/MUV, इसमें कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी भी शामिल September 05, 2020 at 10:20PM

महिंद्रा ने पिछले कुछ वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है, और निश्चित रूप से अपनी नई पेशकश के साथ लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रही है। अगस्त 2020 में, महिंद्रा देश का चौथा सबसे अधिक बिकने वाला निर्माता बन गया, जिसकी बाजार में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भविष्य में संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है कि ऐसे में कंपनी अपनी लाइन-अप जल्दी ही नई कारों को जोड़ने की तैयारी कर रही है।
महिंद्रा हमेशा से ही यूटिलिटी व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस करता आ रहा है और आगे भी कंपनी से ऐसा ही करने की उम्मीद है। अगर आप नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, हमने महिंद्रा की पांच ऐसे यूटिलिटी व्हीकल्स की लिस्ट तैयार की है, जिसपर कंपनी काम कर रही है और जल्दी ही लॉन्च भी कर सकती है....

1. महिंद्रा थार

फोटो क्रेडिट- Twitter
  • कई महीनों तक इसकी रोड-टेस्टिंग करने के बाद, महिंद्रा ने आखिरकार इस साल स्वतंत्रता दिवस पर थार के नए-जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया। कंपनी 2 अक्टूबर, 2020 के लिए इसे लॉन्च करेगी। अपडेट एसयूवी का लक्ष्य थार को और अधिक सफलता दिलाना है। महिंद्रा ने निश्चित रूप से इसे हासिल करने के लिए कार पर सख्ती से काम किया है।
  • पिछले मॉडल की तुलना में, नेक्स्ट-जनरेशन थार न केवल एक बेहतर ऑफ-रोडर है, बल्कि महिंद्रा ने भी इसे पहले की तुलना में अधिक अपमार्केट बना दिया है। एसयूवी की फीचर्स लिस्ट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, एक TFT MID, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स, रूफ-माउंटेड स्पीकर, ऊंचाई एडजस्टमेंट फोर ड्राइवर सीट्स, टिल्ट एडजस्टमेंट फोर स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs शामिल हैं।

2. नेक्स्ट-जनरेशन XUV500

फोटो क्रेडिट- MotorBeam
  • मौजूदा-जनरेशन XUV500 बिना किसी जनरेशनल अपडेट के 2011 से बिक्री पर है, लेकिन मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा महिंद्रा को XUV500 के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को पेश करने के लिए मजबूर कर रही है ताकि एसयूवी को मार्केट के अनुसार बनाया रखा जा सके।
  • अपडेट की गई कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिससे लॉन्चिंग से पहले ही इसके कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं, जैसे फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल एमआईडी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बेहतर सीट कुशनिंग के साथ-साथ फ्लश-टाइप होर हैंडल्स।
  • उम्मीद की जा रही है कि कार को पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 190 पीएस पावर और 380 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जिसमें अधिकतम 180 पीएस का पावर आउटपुट मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में भारत में नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 लॉन्च कर सकती है और यह कार एमजी हेक्टर प्लस के साथ-साथ अपकमिंग टाटा ग्रेविटास को भी चुनौती देगी।

3. नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो

फोटो क्रेडिट- IndianAutos Blog
  • XUV500 की तरह ही, महिंद्रा स्कॉर्पियो भी एक प्रमुख जनरेशनल अपडेट प्राप्त करने वाला है, और पहले की तरह, बाद वाले मॉडल को भी एक न्यू-जनरेशन मॉडल के साथ 2021 के मध्य में बदलने की तैयारी की जा रही है। कॉस्मेटिक अपग्रेड के अलावा नेक्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियों में बाहर और अंदर दोनों तरफ से प्रीमियम लुक मिलने की उम्मीद है साथ ही साथ इसमें कई नए फीचर्स भी देखने होंगे।
  • उम्मीद की जा रही है कि कार को पॉवर देना इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन का एक सेट होगा जो मैनुअल और साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। अगले साल लॉन्च होने पर नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो, बाजार में पहले से मौजूद किआ सेल्टोस और नई हुंडई क्रेटा को चुनौती देगी।

4. माइक्रो एसयूवी (टाटा HBX की कॉम्पीटीटर)

फोटो क्रेडिट- Twitter
  • अपकमिंग महिंद्रा थार के प्रोमो वीडियो में एक मिस्टीरियस माइक्रो एसयूवी प्रोटोटाइप भी देखने को मिला। जिससे यह पता चलता है कि यह वास्तव में KUV100 NXT का सक्सेसर हो सकता है। अगर लॉन्च किया जाता है, तो यह माइक्रो एसयूवी महिंद्रा की सबसे किफायती कार बन जाएगी।
  • उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा माइक्रो एसयूवी में संभवतः 1.2-लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन (82 पीएस/115 एनएम) द्वारा संचालित होगी जो वर्तमान में KUV100 NXT में मिलता है। करती है। कार को डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा माइक्रो एसयूवी की 2021 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है, और यह अपकमिंग टाटा HBX को चुनौती देगी।

5. महिंद्रा XUV400 (हुंडई क्रेटा की कॉम्पीटीटर)

फोटो क्रेडिट- gaadiwaadi
  • महिंद्रा XUV300 के साथ-साथ 7 सीटर XUV500 के बीच के गैप को खत्म करने के लिए एक नई एसयूवी को पेश करने पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पांच सीटों वाली मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे XUV400 नाम दिया जा सकता है। इसे 2021 के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है।
  • मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है और महिंद्रा ग्राहकों की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। XUV400 में XUV500 का इंजन शेयर किया जा सकता है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स के साथ-साथ रेनो डस्टर को चुनौती देगी। महिंद्रा मिड-साइज एसयूवी के प्लेटफोर्म का उपयोग फोर्ड भी अपनी कारों में करेगा, जो दोनों ब्रांडों के बीच समझौते का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. इनोवेशन:अब खुद-ब-खुद रंग बदलेगा स्मार्टफोन; वीवो ने डेवलप की नई तकनीक, बैक पैनल पर लगाया खास किस्म का ग्लास

2. PUBG की जगह लेगा अक्षय कुमार का FAU-G, तो इंस्ट्राग्राम ऐप में रील्स को मिली नई जगह, कोविड-19 से बचने के लिए गूगल और एपल ने बनाया नया एक्सपोजर नोटिफिकेशन सिस्टम

3. सस्ते 20000mAh पावरबैंक से स्मार्टफोन तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्ट गैजेट्स, वेस्पा की प्रीमियम स्कूटर और टाटा-महिंद्रा के नए मॉडल भी बाजार में



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा XUV300 और XUV500 के बीच के गैप को खत्म करने के लिए कंपनी एक नई एसयूवी XUV400 को पेश करने पर भी काम कर रही है। इसे 2021 के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है।

PUBG की जगह लेगा अक्षय कुमार का FAU-G, तो इंस्ट्राग्राम ऐप में रील्स को मिली नई जगह, कोविड-19 से बचने के लिए गूगल और एपल ने बनाया नया एक्सपोजर नोटिफिकेशन सिस्टम September 05, 2020 at 07:59PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. इंस्टाग्राम रील्स अपडेट: रील्स वीडियो देखने के लिए डेडिकेटेड टैब

  • टिकटॉक पर बैन लगने के बाद वीडियो क्रिएटर्स का रुझान इंस्टाग्राम रील्स की तरफ बढ़ा। ऐसे में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए फेसबुक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम रील्स का नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत अब नेविगेशन बार में एक्सप्लोर टैब (मैग्निफाइन ग्लास आइकन) की जगह डेडिकेटेड रील्स टैब दिखाई देगा।
  • कंपनी ने बताया कि इस टैब से यूजर सिंगल क्लिक से ही ऑटो-प्लेइंग रील्स वीडियो पर पहुंच जाएंगे। इस टैब में सिर्फ रील्स वीडियो ही दिखाई देंगे। इससे यूजर्स को नए क्रिएटर ढूंढने में आसानी होगी। भारत पहला देश है जहां सबसे पहले इस नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। टिकटॉक की तरह इंस्टाग्राम रील्स भी एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है।

2. फेसबुक अपडेट: अब मैसेंजर पर भी 5 मैसेज ही फॉरवर्ड कर पाएंगे

  • फेसबुक ने भी गलत जानकारी देने वाले मैसेज पर रोक लगाने के लिए मैसेंजर चैट में बदलाव किए हैं। अब वॉट्सऐप की तरह फेसबुक मैसेंजर पर भी फॉरवर्ड होने वाले मैसेज की लिमिट तय कर दी गई है। यानी एक बार में फॉरवर्ड मैसेज को 5 यूजर या ग्रुप में ही भेज पाएंगे।
  • फेसबुक के मुताबिक, इस कदम को उठाने के पीछे फॉरवर्ड मैसेज की फर्जी खबरों पर रोक लगाना है, इसीलिए इसकी अधिकतम सीमा तय की गई है। इससे गलत इन्फॉर्मेशन देने वाले मैसेज को तेजी से फैलने से रोका जा सकेगा। ऐसे में अब आप भी किसी मैसेज को एक बारे में लिमिटेड यूजर्स से ही शेयर कर पाएंगे।
  • फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग मार्च से ही शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल ये फीचर कुछ देशों तक सीमित है, लेकिन इसे 24 सितंबर से ग्लोबली रोल आउट कर दिया जाएगा।

3. गूगल और एपल ने कोविड-19 से बचने नया एक्सपोजर नोटिफिकेशन सिस्टम बनाया

  • कोविड-19 महामारी के लिए दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियां गूगल और एपल ने नए सिस्टम की घोषणा की है। इस सिस्टम को एक्सपोजर नोटिफिकेशन एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। ये सिस्टम पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को ऐप के बिना संपर्क ट्रेसिंग में मदद के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।
  • एक्सपोजर नोटिफिकेशन एक्सप्रेस के इस नए सिस्टम में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एपल और गूगल के लिए एक छोटी कॉन्फिगरेशन फाइल सबमिट करने की अनुमति देगी। इसके बाद दोनों टेक कंपनियां सिस्टम को सेट करने के लिए फाइल का उपयोग करेंगी, ताकि फोन ऑनर यह तय कर सकें कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के पास हैं, जिन्होंने कोरोनवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।
  • आईफोन के मामले में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का एक नया अपडेट यूजर्स को इस बात का अलर्ट करेगा कि क्या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से एक्सपोजर नोटिफिकेशन सिस्टम उपलब्ध है और यूजर्स को बिना किसी नए ऐप को डाउनलोड किए इसे सेट करने की अनुमति देता है। एंड्रॉयड डिवाइसों पर यूजर्स को फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से एक संकेत मिलेगा, लेकिन फिर भी ऑटोमैटिकली जनरेटेड ऐप को डाउनलोड करना होगा।

4. चीनी ऐप पर फिर सरकार का एक्शन: पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन

  • 15 जून की रात गलवान में हुई झड़प के 78 दिनों के भीतर सरकार ने तीसरी बार चीन के मोबाइल ऐप्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। केंद्र ने बुधवार (2 सितंबर) को मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। अकेले भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
  • बैन की जानकारी देते हुए केंद्र ने कहा कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। गलवान में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद ही पहली बार सरकार ने 29 जून को यही कारण बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। इस बार भी सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा है और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। यह तब हुआ, जब दोनों देशों के कमांडर हालात नॉर्मल करने के लिए बातचीत कर रहे थे।अब इन्हें एपल के ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टर से हटा दिया गया है।
  • पबजी के दुनियाभर में 50 करोड़ डाउनलोड्स हुए हैं। 5 करोड़ डेली एक्टिव यूजर हैं, जो रोज ही यह गेम खेलते हैं। माइनक्राफ्ट, फोर्टनाइट, काउंटर-स्ट्राइक, वर्ल्ड ऑफ वारक्राफ्ट और क्लैश ऑफ क्लैन्स है भी लोकप्रिय गेम्स हैं, लेकिन पबजी जैसा कोई और नहीं है।

5. PUBG की जगह अक्षय का FAU-G

  • चीन में बने पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी पर बैन के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने FAU-G यानी फौजी गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है।
  • अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुए गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के बलिदान को जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।
  • फौजी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। यह गेम तब लॉन्च किया जा रहा है, जब पबजी पर बैन लगा दिया है। पबजी भारत में बेहद पॉपुलर था। इसे देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. सस्ते 20000mAh पावरबैंक से स्मार्टफोन तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्ट गैजेट्स, वेस्पा की प्रीमियम स्कूटर और टाटा-महिंद्रा के नए मॉडल भी बाजार में​​​​​​​

2. अब खुद-ब-खुद रंग बदलेगा स्मार्टफोन; वीवो ने डेवलप की नई तकनीक, बैक पैनल पर लगाया खास किस्म का ग्लास

3. बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पबजी पर बैन के बाद अक्षय कुमार ने FAU-G यानी फौजी गेम लॉन्च करने का ऐलान किया, इस गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...